Vande Bharat Live Tv News Uttar Pradesh

Vande Bharat Live Tv News Uttar Pradesh Vande Bharat Live Tv News
visit - www.vandebharatlivetvnews.com

चन्दौली : दलित अस्मिता की दहाड़: भीम आर्मी का 10 वां स्थापना दिवस, पटना में उमड़ेगा जनसैलाब भीम आर्मी (भारत एकता मिशन)चंदौ...
21/07/2025

चन्दौली : दलित अस्मिता की दहाड़: भीम आर्मी का 10 वां स्थापना दिवस, पटना में उमड़ेगा जनसैलाब भीम आर्मी (भारत एकता मिशन)चंदौली के जिलाध्यक्ष उपेन्द्र कुमार ने जिले के सभी सदस्यों और पदाधिकारियों से आगामी 21 जुलाई को पटना में आयोजित होने वाले संगठन के 10वें स्थापना दिवस कार्यक्रम में भारी संख्या में पहुंचने की अपील की है। पटना में भव्य आयोजन...

चन्दौली : दलित अस्मिता की दहाड़: भीम आर्मी का 10 वां स्थापना दिवस, पटना में उमड़ेगा जनसैलाब भीम आर्मी (भारत एकता मिशन)चं.....

■ दूसरी सोमवारी को उपायुक्त एवं पुलिस अधीक्षक द्वारा लगातार किया जा रहा है रुट लाइन का निरीक्षण... सावन माह की दूसरी सोम...
21/07/2025

■ दूसरी सोमवारी को उपायुक्त एवं पुलिस अधीक्षक द्वारा लगातार किया जा रहा है रुट लाइन का निरीक्षण... सावन माह की दूसरी सोमवारी को लेकर बासुकीनाथ धाम में श्रद्धालुओं का जनसैलाब उमड़ पड़ा। श्रद्धालु ‘हर हर महादेव’ के जयघोष के साथ शिवगंगा में आस्था की डुबकी लगाकर बाबा बासुकीनाथ पर जलार्पण हेतु कतारबद्ध दिखाई दिए। श्रद्धालुओं की सुरक्षा, सुविधा और निर्बाध दर्शन व्यवस्था को सुनिश्चित करने के उद्देश्य से उपायुक्त श्री अभिजीत सिन्हा एवं पुलिस अधीक्षक श्री पीताम्बर सिंह खेरवार द्वारा रुट लाइन का निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के क्रम में उन्होंने प्रतिनियुक्त दंडाधिकारियों, पुलिस पदाधिकारियों एवं अन्य संबंधित कर्मियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए।...

■ दूसरी सोमवारी को उपायुक्त एवं पुलिस अधीक्षक द्वारा लगातार किया जा रहा है रुट लाइन का निरीक्षण… सावन माह की दूसरी...

श्रावणी मेला 2025 के पावन अवसर पर लाखों श्रद्धालु कठिन यात्रा कर बाबा बासुकीनाथ का जलार्पण करने पहुँच रहे हैं। श्रद्धालु...
21/07/2025

श्रावणी मेला 2025 के पावन अवसर पर लाखों श्रद्धालु कठिन यात्रा कर बाबा बासुकीनाथ का जलार्पण करने पहुँच रहे हैं। श्रद्धालुओं की बढ़ती भीड़ और उनकी आस्था का सम्मान करते हुए स्वास्थ्य विभाग पूरी तत्परता के साथ सेवा में जुटा हुआ है। सावन की दूसरी सोमवारी को लेकर स्वास्थ्य विभाग की टीम देर रात्रि से ही अपने-अपने कर्तव्य स्थल पर उपस्थित रही, ताकि किसी भी आपात स्थिति से तुरंत निपटा जा सके। कठिन यात्रा कर आने वाले श्रद्धालुओं को अक्सर थकावट, चक्कर आना, डिहाइड्रेशन, बुखार जैसी समस्याओं का सामना करना पड़ता है। ऐसे में स्वास्थ्य विभाग की टीम संवेदनशीलता और सेवा-भाव से उन्हें हर संभव सहायता प्रदान कर रही है।...

श्रावणी मेला 2025 के पावन अवसर पर लाखों श्रद्धालु कठिन यात्रा कर बाबा बासुकीनाथ का जलार्पण करने पहुँच रहे हैं। श्रद्...

सावन की दूसरी सोमवारी के पावन अवसर पर बासुकीनाथ धाम "हर-हर महादेव" के गगनभेदी नारों से गुंजायमान हो उठा। श्रद्धा, भक्ति ...
21/07/2025

सावन की दूसरी सोमवारी के पावन अवसर पर बासुकीनाथ धाम "हर-हर महादेव" के गगनभेदी नारों से गुंजायमान हो उठा। श्रद्धा, भक्ति और अनुशासन का अनुपम संगम देखने को मिला, जब देशभर से आए लाखों श्रद्धालु बाबा बासुकीनाथ पर जलार्पण हेतु कतारबद्ध होकर अपनी बारी की प्रतीक्षा करते रहे। देर रात से ही श्रद्धालुओं का तांता शिवगंगा में आस्था की डुबकी लगाने के लिए लगा रहा। जलार्पण के लिए श्रद्धालु अनुशासित ढंग से कतारबद्ध होकर अर्घा पद्धति के माध्यम से बाबा पर जल अर्पित करते नजर आ रहे हैं। मेला क्षेत्र में अद्भुत धार्मिक उत्साह के साथ-साथ सुरक्षा एवं प्रबंधन की भी प्रशंसा की जा रही है।...

  सावन की दूसरी सोमवारी के पावन अवसर पर बासुकीनाथ धाम “हर-हर महादेव” के गगनभेदी नारों से गुंजायमान हो उठा। श्रद्धा,...

कोरिया 21 जुलाई 2025/ जनजातीय विकास को समर्पित धरती आबा जनजाति ग्राम उत्कर्ष अभियान ने कोरिया जिले के सुदूर अंचलों में स...
21/07/2025

कोरिया 21 जुलाई 2025/ जनजातीय विकास को समर्पित धरती आबा जनजाति ग्राम उत्कर्ष अभियान ने कोरिया जिले के सुदूर अंचलों में सामाजिक परिवर्तन की नई लहर पैदा की है। 15 जून से 15 जुलाई तक चले इस एक माह के विशेष अभियान के दौरान 154 जनजातीय ग्रामों में शिविरों और डोर-टू-डोर सेवाओं के माध्यम से विभिन्न सरकारी योजनाएं और ज़रूरी दस्तावेज़ आमजन तक पहुँचाए गए।...

  कोरिया 21 जुलाई 2025/ जनजातीय विकास को समर्पित धरती आबा जनजाति ग्राम उत्कर्ष अभियान ने कोरिया जिले के सुदूर अंचलों मे...

21/07/2025

फतेहपुर/सीकर. सावन के दूसरे सोमवार पर कस्बे के विभिन्न शिव मंदिर में सुबह 5:00 से ही भक्त जनों का दर्शनो हेतू तांता लगा रहा। कस्बे के बुद्धगिरी मढ़ी, नानू भैरव शिवालय, पीपल का बालाजी मंदिर, लक्ष्मीनाथ मंदिर, गणेश मंदिर सहित सभी मंदिर परिसर में बने शिवालय पर लोग पूजा अर्चना के लिए पहुंचे। वहीं लोहार्गल से कावड़ के माध्यम से पवित्र जल लेकर पहुंच रहे कांवड़ियों ने भी सुबह-सुबह अपने-अपने क्षेत्र के शिवालय मे भगवान भोलेनाथ का पवित्र जल से जलाभिषेक किया। बुद्धगिरी मढ़ी में बने शिव मंदिर में सैंकड़ों भक्तजनों ने कावड़ के रूप में लाए गए पवित्र जल से जलाभिषेक किया। सैकड़ों युवा भी मंत्रोचार के साथ धार्मिक अनुष्ठान में शामिल हुए। शिवालय में चारों तरफ हर हर महादेव के नारे गूंजते सुनाई दिए।

21/07/2025

अजीत मिश्रा (खोजी) प्रेस नोट दिनाँक- 21.07.2025 परिक्षेत्रीय कार्यालय जनपद बस्ती। ◆ श्रावण मास/कांवड़ यात्रा के दृष्टिगत डीआईजी बस्ती द्वारा फुटहिया चौकी से अयोध्या बार्डर तक कावंड़ यात्रा मार्ग का भ्रमण कर लिया गया जायजा। ◆फुटहिया चौराहा स्थित कांवरिया महोत्सव पंडाल का किया गया भ्रमण।* ◆संबंधित को दिये गये आवश्यक दिशा-निर्देश। आज दिनांक 21.07.2025 को पुलिस उप महानिरीक्षक बस्ती परिक्षेत्र बस्ती श्री संजीव त्यागी द्वारा श्रावण मास/कांवड़ यात्रा के दृष्टिगत डीआईजी बस्ती द्वारा फुटहिया चौराहे पर बने कांवरिया महोत्सव पंडाल का भ्रमण किया गया । तत्पश्चात कांवड़ यात्रा के सुगम संचालन, श्रद्धालुओं की सुरक्षा एवं यातायात व्यवस्थाओं के मद्देनजर फुटहिया चौराहा से अयोध्या बार्डर (घघौवा चौकी ) तक भ्रमण कर कांवड़ यात्रा मार्ग का निरीक्षण किया गया । निरीक्षण के दौरान सम्पूर्ण कांवड़ मार्ग पर पड़ने वाले प्रमुख स्थलों, विश्राम स्थलों, जलापूर्ति केन्द्रों, चिकित्सा सहायता बिंदुओं, सुरक्षा चेक पोस्ट एवं यातायात व्यवस्था की स्थिति का जायजा लिया गया तथा ड्यूटी में लगे अधि0/कर्म0गण से विस्तृत जानकारी प्राप्त कर सभी को निरंतर भ्रमणशील रहने, सतर्क दृष्टि रखने हेतु कड़े निर्देश दिये गये । डीआईजी बस्ती द्वारा रुट डायवर्जन,बैरिकेडिंग,पार्किंग व श्रद्धालुओ की भीड़ के दृष्टिगत सभी की समीक्षा कर संबंधित को आवश्यक दिशा-निर्देश दिया गया ताकि श्रद्धालुओं/ कांवड़ यात्रियों को किसी भी प्रकार की असुविधा न हो ।

"सफलता की कहानी" जयपुर प्रथम। 23 जुलाई। हाल ही में ग्राम- दौलतपुरा, ब्लॉक-जालसू निवासी श्रीमती भूरी देवी की उच्च रक्तचाप...
21/07/2025

"सफलता की कहानी" जयपुर प्रथम। 23 जुलाई। हाल ही में ग्राम- दौलतपुरा, ब्लॉक-जालसू निवासी श्रीमती भूरी देवी की उच्च रक्तचाप की बीमारी का सफल निशुल्क उपचार हुआ है। 65 वर्षीया भूरी देवी का दौलतपुरा उपस्वास्थ्य केंद्र पर सफलतापूर्वक ईलाज किया गया है। ब्लॉक मुख्य चिकित्सा अधिकारी, जालसू डॉ. जे. पी. सुंडा ने बताया कि 65 वर्षीया भूरी देवी गत 4 वर्षों से हाईपरटेंशन की बीमारी से परेशान थीं। पहले उन्हें हर महीने दवाइयों के लिए अपने गांव से 8-10 किलोमीटर दूर स्थित प्राइवेट अस्पताल जाना पड़ता था और पैसा भी खर्च हो जाता था। यह यात्रा उनके लिए शारीरिक और आर्थिक रूप से बहुत कठिन थी, खासकर जब तबीयत खराब होती थी या परिवहन की सुविधा उपलब्ध नहीं होती थी।वर्ष 2024 में उनके गांव के उप-स्वास्थ्य केंद्र पर कम्युनिटी हेल्थ ऑफिसर की नियुक्ति हुई। इसके बाद से ही श्रीमती भूरी देवी की जिंदगी में एक बड़ा बदलाव आया। अब उन्हें हर महीने की दवाइयाँ स्थानीय स्तर पर ही उपलब्ध हो रही हैं। उनका नियमित फॉलोअप, बीपी और शुगर की जांच उप-स्वास्थ्य केंद्र पर ही हो जाती है। सीएचओ द्वारा दी गई स्वास्थ्य सलाह, जीवनशैली में बदलाव और नियमित दवाओं के कारण उनकी स्थिति में उल्लेखनीय सुधार हुआ है। अब वह खुद अपने स्वास्थ्य के प्रति जागरूक हैं और समय पर दवा लेती हैं। श्रीमती भूरी देवी कहती हैं कि "पहले तो दवा के लिए पूरा दिन खराब हो जाता था, कई बार तो वे जाना ही छोड़ देती थी। लेकिन अब दवा भी मिलती है और समय-समय पर जांच भी होती है। अब पहले से कहीं ज्यादा अच्छा महसूस होता है।”

"सफलता की कहानी" जयपुर प्रथम। 23 जुलाई। हाल ही में ग्राम- दौलतपुरा, ब्लॉक-जालसू निवासी श्रीमती भूरी देवी की उच्च रक्त....

BHU विश्वनाथ मंदिर में 20 हजार यादव बंधुओं ने किया जलाभिषेक, दशकों से निभा रहे अनूठी परंपरा सावन के दूसरे सोमवार को काशी...
21/07/2025

BHU विश्वनाथ मंदिर में 20 हजार यादव बंधुओं ने किया जलाभिषेक, दशकों से निभा रहे अनूठी परंपरा सावन के दूसरे सोमवार को काशी हिंदू विश्वविद्यालय (BHU) स्थित श्री काशी विश्वनाथ मंदिर एक विशेष धार्मिक आयोजन का साक्षी बना। सीर गोवर्धनपुर के 20,000 यादव बंधुओं ने पारंपरिक रूप से गंगाजल से बाबा भोलेनाथ का जलाभिषेक किया। यह परंपरा पिछले कई दशकों से जारी है, जो आज भी पूरे श्रद्धा और आस्था के साथ निभाई जा रही है।सुबह से ही श्रद्धालुओं की लंबी कतारें मंदिर परिसर के बाहर लग गई थीं। हर-हर महादेव के गगनभेदी उद्घोष से संपूर्ण वातावरण शिवमय हो गया। यादव समाज के सदस्य अस्सी घाट से गंगाजल भरकर केदार घाट होते हुए नंगे पांव मंदिर पहुंचे और विधिवत जलाभिषेक किया।...

BHU विश्वनाथ मंदिर में 20 हजार यादव बंधुओं ने किया जलाभिषेक, दशकों से निभा रहे अनूठी परंपरा   सावन के दूसरे सोमवार को क.....

21/07/2025

वन्दे भारत लाइव टीवी न्यूज़ डिस्ट्रिक्ट हेड चित्रसेन घृतलहरे (पेंड्रावन ) यहां आपकी दी गई जानकारी के आधार पर एक उपयुक्त टाइटल सहित पूरी खबर तैयार की गई है, जो पत्रकारिता के मानकों और शैली के अनुरूप है: फर्सवानी नदी किनारे 110 लीटर कच्ची महुआ शराब बरामद, एक आरोपी गिरफ्तार, दो फरार सारंगढ़ बिलाईगढ़, 21 जुलाई 2025/ पुलिस अधीक्षक आँजनये वाष्र्णेय, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्रीमती निमीषा पाण्डेय तथा एसडीओपी श्रीमती स्नेहिल साहू के मार्गदर्शन में अवैध शराब व्यापार पर अंकुश लगाने हेतु चलाए जा रहे अभियान के तहत सारंगढ़ पुलिस को एक और बड़ी सफलता मिली है।...

वन्दे भारत लाइव टीवी न्यूज़ डिस्ट्रिक्ट हेड चित्रसेन घृतलहरे (पेंड्रावन ) यहां आपकी दी गई जानकारी के आधार पर एक उपय.....

जयपुर । 21 जुलाई। जिले में टीकाकरण से वंचित बच्चों हेतु गत 14 जुलाई से विशेष टीकाकरण अभियान चलाया जा रहा है। इसी कड़ी में...
21/07/2025

जयपुर । 21 जुलाई। जिले में टीकाकरण से वंचित बच्चों हेतु गत 14 जुलाई से विशेष टीकाकरण अभियान चलाया जा रहा है। इसी कड़ी में आगामी 24 जुलाई को जिले के समस्त चिकित्सा संस्थानों व आंगनबाड़ी केंद्रों में विशेष टीकाकरण ड्राइव आयोजित कर टीकाकरण से छूटे बच्चों का टीकाकरण किया जाएगा। जिला कलेक्टर श्रीमान डॉ. जितेन्द्र कुमार सोनी के निर्देशन में आयोजित होने वाली विशेष टीकाकरण ड्राइव में अधिकाधिक वंचित बच्चों के टीकाकरण का लक्ष्य रखा गया है। मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी (प्रथम) डॉ....

जयपुर । 21 जुलाई। जिले में टीकाकरण से वंचित बच्चों हेतु गत 14 जुलाई से विशेष टीकाकरण अभियान चलाया जा रहा है। इसी कड़ी म.....

अजीत मिश्रा (खोजी) ।। प्रधान ने मनरेगा का पैसा हड़पने हेतु अपनाया नायाब तरीका अपने दोनों पुत्रों के नाम जारी किया मनरेगा...
21/07/2025

अजीत मिश्रा (खोजी) ।। प्रधान ने मनरेगा का पैसा हड़पने हेतु अपनाया नायाब तरीका अपने दोनों पुत्रों के नाम जारी किया मनरेगा का जाब कार्ड।। - मनरेगा प्रावधानों में एक परिवार में एक जाब कार्ड जारी किए जाने की है व्यवस्था। - गौर ब्लाक के ग्राम पंचायत मझौआ दूधनाथ के मनरेगा भ्रष्टाचार से जुड़ा मामला। बस्ती ।। गौर ब्लाक की ग्राम पंचायत मझौआ दूधनाथ के ग्राम प्रधान ने मनरेगा में भ्रष्टाचार का नायाब तरीका अपनाते हुए अपने दोनो पुत्रों के नाम मनरेगा जाब कार्ड बना डाला है और उसमें मजदूरी का पैसा भेजकर भ्रष्टाचार को लगातार अंजाम दे रहे हैं । मनरेगा प्रावधानों में एक परिवार में एक ही जाब कार्ड जारी किए जाने की व्यवस्था की गयी है ।...

अजीत मिश्रा (खोजी) ।। प्रधान ने मनरेगा का पैसा हड़पने हेतु अपनाया नायाब तरीका अपने दोनों पुत्रों के नाम जारी किया म....

Address

Kora Jahanabad

Alerts

Be the first to know and let us send you an email when Vande Bharat Live Tv News Uttar Pradesh posts news and promotions. Your email address will not be used for any other purpose, and you can unsubscribe at any time.

Contact The Business

Send a message to Vande Bharat Live Tv News Uttar Pradesh:

Share