Anand Singh

Anand Singh Humanity is my religion,Yoga lover and practice meditation. By birth I am Hindu and " humanity " is My religion.
(1)

01/03/2025

परेशान करने वाले Facts जो सच है।

゚viral

13/06/2024
04/06/2024

मोदी हटाओ प्रतियोगिता में सभी असफल,सब मिल कर भी कुछ नहीं उखाड़ पाए 😂😂😂🔥🔥

25/10/2023

दिनांक 22 जनवरी 2024 को अयोध्या में श्री राम जन्मभूमि मंदिर में भगवान श्री रामलला सरकार के नूतन विग्रह की प्राण प्रतिष्ठा के ऐतिहासिक अवसर पर देश के 4000 संत- महात्मा एवं समाज के 2500 प्रतिष्ठित महानुभाव उपस्थित रहेंगे।

09/10/2023

बस हो, ट्रेन हो या हो मेट्रो,
सफ़र करते वक्त महिलाओं में एक बड़ी कॉमन चीज़ देखने को मिलती है।

अगर कोई पुरुष सीट पर बैठा होता है तो वो उम्मीद करती हैं कि उन्हें देखते ही सीट से उठ जाए। आमतौर पर पुरुष उठ जाते हैं और महिलाओं को बैठने की जगह भी देते हैं।

लेकिन अगर वो सीट पर बैठी हैं और कोई पुरुष आता है जिसे बैठने की ज़्यादा ज़रूरत है या कोई बहुत सामान लेकर खड़ा है या दिव्यांग हैं….. तो वो अपनी सीट से नहीं उठती।

सभी महिलाएं ऐसा नहीं करतीं। पर ज्यादातर यही करती हैं। तो बस उनसे यही कहना है कि दोस्त हम बराबरी की बातें करते हैं। तो हर जगह होना चाहिए। ऐसा नहीं होता कि हम जब चाहें तब पुरुषों पर निर्भर हो जाएं और बाकी वक्त बराबरी की बात करें।

Nadir Shah of Iran In 1739 A.D Nadir Shah Invaded Delhi and Killed 20000 Indians . He Also Took Away Takht-e-Taus and Ko...
08/10/2023

Nadir Shah of Iran

In 1739 A.D Nadir Shah Invaded Delhi and Killed 20000 Indians . He Also Took Away Takht-e-Taus and Koh-i-Noor Diamond .

The Looted Wealth From Delhi Invasion Was So Much That Nadir Shah Stopped Taxation In Iran For 3 Years

महादेव की तीसरी आंख जल्द खुलने वाली है 😊
07/10/2023

महादेव की तीसरी आंख जल्द खुलने वाली है 😊

यह है रफीक हुसैन भटूक  ये गोधरा में नेता, दो पेट्रोल पंप थे और इसी ने साबरमती ट्रेन को जलाने के लिए पेट्रोल की व्यवस्था ...
05/10/2023

यह है रफीक हुसैन भटूक ये गोधरा में नेता, दो पेट्रोल पंप थे और इसी ने साबरमती ट्रेन को जलाने के लिए पेट्रोल की व्यवस्था की थी यह 14 साल तक फरार रहा गुजरात आईबी की नजर इसके रिश्तेदारों और उसके परिवार वालों पर भी सबके फोन सर्विलांस पर थे और 1 दिन इसने अपने बेटे को फोन किया क्योंकि इसका पोता हुआ था सर्विलांस में इसका लोकेशन दिल्ली बताया फिर इसने अपने बेटे से कहा कि मैं फलाने तारीख को चुपके से गोधरा आ रहा हूं मुझे अपने पोते का मुंह देखना है फिर पुलिस ने सोचा दिल्ली में गिरफ्तार करने से अच्छा है कि इसे गोधरा ही आने दो, और यह गोधरा आया स्टेशन पर सादे कपड़े में पुलिस तैनात थी और उसे गिरफ्तार कर लिया गया कल इसका पूरा कुकर्म अदालत में साबित हो गया और इसे आजीवन कारावास की सजा सुना दी गई याद करिए जब लालू यादव कहते थे कि गोधरा में साबरमती एक्सप्रेस में आग तो यूं ही लग गई थी किसी ने आग नहीं लगाई.. सब कुबूल करके पुलिस को इस ने बताया कि यह 14 साल तक पुरानी दिल्ली के लाजपत राय मार्केट में रहता था ! सोचिए कितना बड़ा इको सिस्टम है इन मजहबी आतंकवादियों का, क्या कोई पत्रकार यह न्यूज दिखाया? 🤔🤔

Credit:- Twitter ()

Address

Lucknow
110###

Alerts

Be the first to know and let us send you an email when Anand Singh posts news and promotions. Your email address will not be used for any other purpose, and you can unsubscribe at any time.

Contact The Business

Send a message to Anand Singh:

Share