Muslim Express

Muslim Express ख़बर क्या है क्या आपको ख़बर है! Public Figure

मुरादाबाद: बुर्क़ा पहनी महिला से सड़क पर अश्लील हरकत, आरोपी कैमरे में कैद – अभी तक गिरफ़्तार नहीं!📍 स्थान: मुरादाबाद, उत...
04/08/2025

मुरादाबाद: बुर्क़ा पहनी महिला से सड़क पर अश्लील हरकत, आरोपी कैमरे में कैद – अभी तक गिरफ़्तार नहीं!

📍 स्थान: मुरादाबाद, उत्तर प्रदेश
👩‍🦰 पीड़िता: बुर्क़ा पहनी मुस्लिम महिला
📸 CCTV फुटेज: वायरल

एक बुर्क़ा पहनी महिला रास्ते से गुजर रही थी, तभी पीछे से आए एक युवक ने उसके प्राइवेट पार्ट को जबरन छूने की कोशिश की और तुरंत भाग गया।

महिला की चीख और विरोध के बाद आरोपी मौके से फरार हो गया।

❗ ये घटना सिर्फ एक महिला पर हमला नहीं, पूरे समाज की चुप्पी पर सवाल है।

📢 सोशल मीडिया पर लोग पूछ रहे हैं:

क्या अब पर्दा करने वाली औरतें भी महफूज़ नहीं?
CCTV में चेहरा साफ़ है, फिर गिरफ़्तारी में देरी क्यों?
महिला सुरक्षा सिर्फ भाषणों तक सीमित क्यों है?

🎤 Express Media Network is hiring!Are you ready to be the next voice from the ground?📷 Cameraman, 🎥 Reels Maker, ✍️ Stor...
04/08/2025

🎤 Express Media Network is hiring!
Are you ready to be the next voice from the ground?
📷 Cameraman, 🎥 Reels Maker, ✍️ Story Creator — WE NEED YOU!

📲 Fill the form now to become a part of our powerful storytelling team:
👉 https://forms.gle/gnnzkjkaohkJdNT87

🗣️ काम का स्टाइल: Full-time | Part-time | Freelance
🎯 प्लेटफॉर्म्स: *Muslim Express | Azamgarh Express | Youth Express*
🔊 अपनी आवाज़ को हक दिलाइए – ज़मीनी हक़ीक़त बताइए!

Abbas Ansari का बड़ा बयान — छोटे भाई उमर अंसारी को पुलिस ने देर रात उनके निवास से उठाया🕙 समय: रात 10:40 बजे📍 स्थान: दारु...
03/08/2025

Abbas Ansari का बड़ा बयान — छोटे भाई उमर अंसारी को पुलिस ने देर रात उनके निवास से उठाया

🕙 समय: रात 10:40 बजे
📍 स्थान: दारुल शिफा स्थित आवास, उत्तर प्रदेश
📢 Abbas Ansari का दावा: "कुछ पुलिसकर्मी बिना स्पष्ट जानकारी दिए मेरे छोटे भाई उमर अंसारी को अपने साथ ले गए हैं।"

यह जानकारी खुद अब्बास अंसारी ने अपने Verified Facebook Account पर साझा की है, जिसमें उन्होंने साफ़ कहा कि पुलिस ने कोई पूर्व सूचना या कानूनी दस्तावेज़ सार्वजनिक नहीं किया और इस पूरी कार्रवाई पर गंभीर सवाल खड़े हो रहे हैं।

🤐 क्या क़ानून अब रात के अंधेरे में चलता है?

मामला जितना संवेदनशील है, उतना ही साफ़ है कि पारदर्शिता और संविधान की प्रक्रिया का पालन ज़रूरी है।

02/08/2025

#मस्जिद_की_मीनार_पर_फहराया_गया_भगवा_झंडा, यावत गांव, दौड़ तालुका, ज़िला पुणे, महाराष्ट्र

महाराष्ट्र के पुणे ज़िले के यावत गांव में हालात उस वक़्त तनावपूर्ण हो गए जब कुछ हिंदुत्वादी तत्वों ने योजनाबद्ध तरीक़े से एक मस्जिद पर हमला कर दिया और उसकी मीनारों पर भगवा झंडा फहरा दिया।

यह पूरी घटना सोशल मीडिया पर वायरल एक कथित आपत्तिजनक पोस्ट के बाद सामने आई, जिसके बाद भीड़ ने मस्जिद को निशाना बनाया।

स्थानीय लोगों के मुताबिक़, यह कोई अचानक की गई हरकत नहीं थी बल्कि एक सोची-समझी साज़िश थी, जिससे गांव का अमन व सुकून तबाह किया गया।

🔴 अब तक की स्थिति:
इलाक़े में भारी पुलिस बल तैनात

🛑 हम पूछते हैं:
क्या भारत में मस्जिदें अब सुरक्षित नहीं रहीं?
क्या भगवा झंडा अब धार्मिक स्थलों पर कब्ज़े का प्रतीक बन चुका है?
प्रशासन ऐसे तत्वों पर नकेल कब कसेगा?

📢 Muslim Express का संदेश
हम मज़लूमों के साथ हैं। नफ़रत के इस दौर में हमारी क़लम मोहब्बत, इंसाफ़ और सच्चाई के लिए चलती है।

🚀  #हिजाब में छुपा हुनर, बोतल से उड़ता सपना! #अलीगढ़_मुस्लिम_यूनिवर्सिटी की बेटियाँ बनीं मिसाल —प्लास्टिक की बोतल से रॉक...
29/07/2025

🚀 #हिजाब में छुपा हुनर, बोतल से उड़ता सपना!
#अलीगढ़_मुस्लिम_यूनिवर्सिटी की बेटियाँ बनीं मिसाल —
प्लास्टिक की बोतल से रॉकेट बना कर सबको कर दिया हैरान! 🧕💡

ना कोई लेबोरेटरी, ना कोई हाईटेक सुविधा —
बस इल्म का जुनून, यक़ीन की उड़ान और हुनर की ताक़त!
यही है हमारी बेटियाँ, जो हिजाब ओढ़कर भी आसमान छूने का हौसला रखती हैं।

📍 की इन बेटियों ने दिखा दिया —
साइंस सिर्फ़ किताबों में नहीं, सोच और सब्र में होती है।
और अगर हौसला हो, तो बोतल से भी रॉकेट उड़ता है!

Muslim Express की तरफ़ से सलाम है इन बेटियों को —
जो क़ौम का फ़ख्र हैं, और आने वाले कल की रोशनी भी। 🌟

👇 अपने अल्फ़ाज़ में इन बेटियों को मुबारकबाद ज़रूर दीजिए!

जब समंदर भी राहत का रास्ता बन जाए…मिस्र के बहादुर लोगों ने इंसानियत की एक बेमिसाल मिसाल पेश समंदर के रास्ते खाना और मदद ...
29/07/2025

जब समंदर भी राहत का रास्ता बन जाए…
मिस्र के बहादुर लोगों ने इंसानियत की एक बेमिसाल मिसाल पेश
समंदर के रास्ते खाना और मदद भेजी गई फ़िलिस्तीन के लिए, और अलहम्दुलिल्लाह, वो राहत ग़ज़ा के लोगों तक पहुँच गई। 🇵🇸❤️

जब रास्ते बंद होते हैं,
तो ईमान, इरादा और इंसानियत नए रास्ते बना लेते हैं।

ये सिर्फ़ राहत नहीं थी,
बल्कि उम्मत की मोहब्बत थी जो लहरों पर सवार होकर पहुँची थी।

Muslim Express की जानिब से दिल से सलाम है उन मुसलमानों को, जो चुप नहीं बैठे,
बल्कि दुआओं के साथ-साथ अमल भी करते रहे।

🤲 अल्लाह तआला हर मदद करने वाले को अज्र अता फरमाए
और फ़िलिस्तीन को आज़ादी और अम्न से नवाज़े।
आमीन.

🏴󠁧󠁢󠁥󠁮󠁧󠁿इंग्लैंड में इस्लाम तेज़ी से बढ़ने वाला मज़हब है, लंदन में मौजूदा वक्त में 400 मस्जिदे🕌 और पूरे इंग्लैंड में लगभग 8...
29/07/2025

🏴󠁧󠁢󠁥󠁮󠁧󠁿इंग्लैंड में इस्लाम तेज़ी से बढ़ने वाला मज़हब है, लंदन में मौजूदा वक्त में 400 मस्जिदे🕌 और पूरे इंग्लैंड में लगभग 85 शरिया अदालतें चल रही हैं, इसी तरह स्पेन फ्रांस और जर्मनी में भी इस्लाम सबसे ज़्यादा तेज़ी से बढ़ने वाला धर्म बन गया है: सर्वे

ईरान ने आज सुबह एक और सैटेलाइट अंतरिक्ष में स्थापित किया है. यह सैटेलाइट (नाहिद-2) को रूस के सोयूज़ रॉकेट से भेजा गया है...
28/07/2025

ईरान ने आज सुबह एक और सैटेलाइट अंतरिक्ष में स्थापित किया है. यह सैटेलाइट (नाहिद-2) को रूस के सोयूज़ रॉकेट से भेजा गया है. ईरानी उपग्रह के साथ-साथ रूस ने अपने दो सैटेलाइट और विभिन्न देशों के 18 उपग्रहों को भी अंतरिक्ष में भेजा है.

सोयूज़ से पहले भी अनेक ईरानी उपग्रह भेजे जा चुके हैं. इन उपग्रहों को ईरानी स्पेस एजेंसी द्वारा विकसित किया गया है. नाहिद-2 की लीथियम बैटरियाँ और अन्य उपकरण ईरान में ही बने हैं. यह एयरो-स्पेस के क्षेत्र में ईरान की बढ़ती क्षमता को इंगित करता है. 🚀

फ़िलिस्तीनी पत्रकार खलील अबू इलियास, लिखते हैं:"इस बदसूरत तस्वीर के लिए मैं माफ़ी चाहता हूँ लेकिन मेरा शरीर — कंकाल — बन...
28/07/2025

फ़िलिस्तीनी पत्रकार खलील अबू इलियास, लिखते हैं:
"इस बदसूरत तस्वीर के लिए मैं माफ़ी चाहता हूँ
लेकिन मेरा शरीर — कंकाल — बनता जा रहा है,
क्योंकि खाने को कुछ नहीं है... भूख मुझे हर पल खा रही है 💔
मैं तुमसे भूख की भीख नहीं माँग रहा हूँ...
मैं बस उसे दिखा रहा हूँ,
ताकि क़यामत के दिन तुम सबके ख़िलाफ़ सबूत पूरे हो जाएँ!"

28/07/2025

बीजेपी वाले बम्ब भी लेकर आए थे ! ये पुलिस वाले का कहना हैं तो अब UP पुलिस क्या करेगी ???

अभी तो रुको ज़रा, सब्र करो, बिल्ली का भी बनेगा।
28/07/2025

अभी तो रुको ज़रा, सब्र करो, बिल्ली का भी बनेगा।

एक मुस्‍ल‍िम लड़का और ह‍िंदू लड़की ने अमेर‍िका में शादी की. फ‍िर उन्‍होंने प्‍लान क‍िया क‍ि अपने शहर यूपी के अलीगढ़ में ...
14/12/2024

एक मुस्‍ल‍िम लड़का और ह‍िंदू लड़की ने अमेर‍िका में शादी की. फ‍िर उन्‍होंने प्‍लान क‍िया क‍ि अपने शहर यूपी के अलीगढ़ में फंक्‍शन करेंगे.

लड़का-लड़की अलीगढ़ आए. 21 द‍िसंबर को फंक्‍शन की डेट तय हुई. गेस्‍ट हाउस बुक हुआ, लोगों को बुलाया दे द‍िया गया.

तभी इस फंक्‍शन का कार्ड BJP वालों के हाथ लग गया. इसके बाद BJP के नेता इस फंक्‍शन का व‍िरोध करने लगे.

गेस्‍ट हाउस के माल‍िक को धमकी म‍िली, कहा गया- ये फंक्‍शन नहीं होना चाह‍िए. प्रशासन को ल‍िख‍ित में श‍िकायत की गई.

आख‍िरकार शादी का ये कार्यक्रम रद्द करना पड़ा।

✍🏻 X पोस्ट Ranvijay Singh

Address

Lucknow

Website

Alerts

Be the first to know and let us send you an email when Muslim Express posts news and promotions. Your email address will not be used for any other purpose, and you can unsubscribe at any time.

Share