
07/09/2025
BJP विधायक का फोन नहीं उठाया, थानेदार वरुण शर्मा को साइबर सेल में उपनिरीक्षक बना दिया!”
बुलंदशहर में हाय-हल्ला मचा था जब थानेदार वरुण शर्मा ने BJP विधायक का कॉल अनदेखा कर दिया।
मामला विधानसभा तक पहुंचा और फिर हुआ सस्पेंस ड्रामा।
2 सितंबर को वरुण शर्मा को थानेदार पद से हटाकर पुलिस लाइन हाजिर कर दिया गया।
अब उन्हें साइबर सेल में उपनिरीक्षक की जिम्मेदारी मिली है।
काका: विधायक भी खुश 😏, थानेदार भी खुश 😬।
यह कैसी न्याय व्यवस्था है?
🏷️