ABN News

ABN News In This Page News Social Activities Provided

Bihar Weather: बिहार में अगले दो दिन तक होगी तेज बारिश, इन जिलों के लिए ऑरेंज अलर्ट जारी…Bihar Weather: बिहार का मौसम इन...
16/09/2024

Bihar Weather: बिहार में अगले दो दिन तक होगी तेज बारिश, इन जिलों के लिए ऑरेंज अलर्ट जारी…

Bihar Weather: बिहार का मौसम इन दिनों खुशनुमा बना हुआ है. अधिकतर इलाकों में झमाझम बारिश हो रही है. मानसून ट्रफ और दूसरी मौसमी परिस्थितियों की वजह से अगले 48 घंटे बिहार के अधिकतर क्षेत्रों में अच्छी बारिश के आसार हैं. खासतौर पर दक्षिण-मध्य, दक्षिण-पश्चिम और दक्षिण-पूर्व बिहार में अधिकतर स्तर पर सामान्य से भारी बारिश की संभावना है. इस दौरान कुछ एक स्थानों पर ठनका गिरने की भी आशंका है.।

किन जिलों में बारिश के हैं आसार?
आइएमडी पटना के पूर्वानुमान के मुताबिक पटना, गया, नालंदा,शेखपुरा, नवादा, बेगूसराय, लखीसराय, जहानाबाद, बक्सर,भोजपुर, रोहतास, भभुआ, औरंगाबाद,अरवल,भागलपुर , बांका, जमुई, मुंगेर और खगड़िया आदि में व्यापक स्थानों पर बारिश के आसार हैं. इनमें रोहतास, कैमूर और औरंगाबाद में अति भारी बारिश के भी आसार हैं. आइएमडी ने इसको लेकर औरेंज अलर्ट कर प्रशासन को सतर्क किया है.

बिहार में बारिश की स्थिति
राज्य में अभी तक 658 मिलीमीटर बारिश हो चुकी है. यह सामान्य से 26 प्रतिशत कम बारिश है. हालांकि शनिवार से रविवार की सुबह तक राज्य में रोहतास, गया, औरंगाबाद, बेगूसराय, मधेपुरा, मुंगेर, नालंदा, जमुई,बांका,नवादा आदि के कई जगहों पर भारी बारिश दर्ज की गयी है.

पटना का मौसम कैसा रहेगा?
पटना और आसपास के क्षेत्रों में सोमवार को भी मौसम में बदलाव जारी रहेगा. मौसम विज्ञान केंद्र की ओर से जारी पूर्वानुमान के अनुसार हल्की बारिश से लोगों को राहत मिलने की संभावना है. मौसम वैज्ञानिकों ने बताया कि पूरे राज्य में अभी मानसून सक्रिय है. इससे बारिश होने की संभावना बनी है. रविवार को भी शहर में देर शाम हल्की बारिश हुई. इससे शहर के न्यूनतम तापमान में गिरावट दर्ज की गयी. शहर का अधिकतम तापमान 32.8 व न्यूनतम तापमान 26.1 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. वहीं रिपोर्ट के अनुसार राज्य में अभी 26 फीसदी बारिश की कमी है. सामान्य बारिश 892 एमएम के मुकाबले 658.3 एमएम बारिश दर्ज की गयी है. वहीं पटना जिले में 39 फीसदी बारिश की कमी है. सामान्य बारिश 794.7 एमएम के मुकाबले 481.6 एमएम बारिश दर्ज हुई है.

मुजफ्फरपुर का मौसम
मुजफ्फरपुर में बीते दिनों बारिश के कारण सात डिग्री के करीब पारा नीचे चला गया, जबकि रविवार को 24 घंटे में ही फिर से 4 डिग्री के करीब पारा ऊपर चढ़ने से स्थिति बदल गयी. सुबह के समय मौसम साफ होने के बाद दोपहर से शाम में आसमान में बादल घिरे लेकिन बारिश नहीं हुई. मौसम विभाग के रिकॉर्ड के तहत सोमवार को अधिकतम तापमान 32.2 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. वहीं न्यूनतम तापमान 24.5 डिग्री सेल्सियस रहा, जबकि बीते शनिवार को अधिकतम तापमान 28 के करीब था. मौसम विभाग की ओर से एक-दो दिनों तक हल्की बारिश की संभावना जतायी गयी है.।

UP Weather Alert: बंगाल की खाड़ी में बना नया मौसम, यूपी के इन जिलों में होगी भयंकर बारिशUP Weather: यूपी में काले बादलों...
16/09/2024

UP Weather Alert: बंगाल की खाड़ी में बना नया मौसम, यूपी के इन जिलों में होगी भयंकर बारिश
UP Weather: यूपी में काले बादलों ने फिर डेरा डाल लिया है. इसके साथ ही बूंदाबांदी का दौर भी यूपी के कई जिलों में जारी है. मौसम विभाग के अनुसार,16 और 17 सितंबर को यूपी के पूर्वी और पश्चिमी क्षेत्र के कई जिलों में कहीं भारी तो कहीं कम बारिश होगी।

15 लाख करो़ड़ के प्रोजेक्ट, किसानों को लेकर बड़े फैसले; 100 दिनों के अजेंडे में फेल या पास मोदी सरकार?प्रधानमंत्र नरेंद्...
16/09/2024

15 लाख करो़ड़ के प्रोजेक्ट, किसानों को लेकर बड़े फैसले; 100 दिनों के अजेंडे में फेल या पास मोदी सरकार?

प्रधानमंत्र नरेंद्र मोदी के जन्मदिन के मौके पर ही 17 सितंबर को उनके तीसरे कार्यकाल के 100 दिन भी पूरे हो रहे हैं। पीएम मोदी ने आम चुनाव से पहले ही 100 दिनों का रोडमैप तैयार कर लिया था। वहीं कांग्रेस ने 100 दिनें के अजेंडे में विफल होने की बात कही है।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जन्मदिन इस बार बेहद खास होने वाला है। 17 सितंबर यानी मंगलवार को एनडीए सरकार 3.0 के 100 दिन भी पूरे हो रहे हैं। पीएम मोदी ने आम चुनावों के परिणाम से पहले ही शीर्ष अधिकारियों के साथ बैठक करके 100 दिन का रोडमैप तैयार कर लिया था। विपक्ष चुनाव के दौरान और बाद में भी रोजगार को लेकर मोदी सरकार पर हमलावर रहा है। इन 100 दिनों पर गौर करें तो मोदी सरकार ने किसानों को केंद्र में रखा है। इसके अलावा रोजगार वृद्धि के लिए इन्फ्रास्ट्रक्चर को बूस्ट करने की कोशिश की है। वहीं कांग्रेस ने मोदी सरकार से 100 दिनों का हिसाब मांगा है। कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे ने कहा कि एनडीए सरकार अपने 100 दिनों के अजेंडे में फेल रही है।

सरकार बनते ही किसानों को लेकर अहम फैसले
हरियाणा और जम्मू-कश्मीर में विधानसभा चुनाव का ऐलान हो चुका है। इसके अलावा महाराष्ट्र, झारखंड और दिल्ली में भी चुनाव होने हैं। इसे देखते हुए भी मोदी सरकार के 100 दिन बेहद अहम हैं। तीसरी बार प्रधानमंत्री पद की शपथ लेने के बाद सबसे पहले मोदी सरकार ने पीएम किसान निधि की 17वीं किस्त जारी कर दी थी। इसके तहत करीब 9.3 करोड़ किसानों को 20 हजार करोड़ रुपये दिए गए। इसके अलावा एमएसपी वृद्धि को भी कृषि क्षेत्र के लिए अहम फैसला माना जा सकता है। कई फसलों पर 100 से लेकर 550 रुपये तक की एमएसपी वृद्धि का फैसला किया गया। इसके अलावा सोयाबीन और सूरजमुखी के तेल की इंपोर्ट ड्यूटी बढ़ा दी गई है जिसका लाभ भी किसानों को मिल सकता है।

रोजगार के मोर्चे पर फेल या पास सरकार?
लोकसभा चुनाव के दौरान रोजगार को विपक्ष ने बड़ा मुद्दा बनाया था। वहीं मोदी सरकार ने रोजगार में वृद्धि के लिए इन्फ्रास्ट्रक्चर योजनाओं को अहमित दी है। कौशल विकास मिशन को ध्यान में रखते हुए 4.1 करोड़ युवाओं के कौशल सुधार और रोजगार सृजन के लिए दो लाख करोड़ रुपये का पैकेज बजदट में गोषित किया गया है। सरकार ने घोषणा की है कि 1 करोड़ युवाओं 500 कंपनियों में इंटर्नशिप का लाभ मिललेगा।

11 लाख लखपति दीदी
सरकार महिलाओं की आय बढ़ाने को भी अपनी बड़ी सफलता बताती है। दावा है कि 100 दिनों में 11 लाख लखपति दीदी बनी हैं। ये ऐसी महिलाएं हैं जो कि साल में 1 लाख से ज्यादा कमा सकती हैं। सरकार से जब रोजगार को लेकर सवाल किया जाता है तो वह इस सफलता का भी जिक्र करती है।

15 लाख करोड़ के प्रोजेक्ट
सरकार में शामिल लोगों का कहना है कि 100 दिनों में मोदी सरकार ने 15 लाख करोड़ के प्रोजेक्ट्स को मंजूरी दी है। उनका कहना है कि पहली बार ऐसा हुआ है कि प्रोजेक्ट लॉन्च होने के साथ ही उद्घाटन की तारीख का भी ऐलान कर दिया गया। इन प्रोजेक्ट की लॉन्चिंग रोजगार के लिए भी अहम है। उन्होंने कहा, रोजगार से मतलब केवल सरकारी नौकरी नहीं है। कई दीर्घकालिक प्रोज्कट भी रोजगार के लिए लॉन्च किए गए हैं।

एनडीए सरकार ने 100 दिनों के कार्यकाल के दौरान 3 लाख के ऐसे प्रोजेक्ट को मंजूरी दी है जिसमें 25000 गांवों को सड़क नेटवर्क से जोड़ना और वाधवान में मेगा पोर्ट बनाना शामिल है। पहले 100 दिनों में देश में 75 हजार मेडिकल सीटों की बढ़ोतरी को भी सरकार की बड़ी सफलता माना जा रहा है। सरकार ने आपदा प्रबंधन के लिए आपदा प्रबंधन (संशोधन) विधेयक2024 भी पेश किया। राज्यों में बाढ़ से निपटने के लिए 12554 करोड़ रुपये को मंजूरी दी गई। मोदी सरकार ने 70 साल से अधिक आयु के सभी नागरिकों को हर साल 5 लाख रुपये तक का मेडिकल कवर देने का ऐलान किया है।

भारतीय रेल मंत्रालय ने फारबिसगंज-कटिहार-जोगबनी रेलखंड के रेल यात्रियों को पहली बार तीन अलग-अलग रुटों के लिए फेस्टिवल स्प...
16/09/2024

भारतीय रेल मंत्रालय ने फारबिसगंज-कटिहार-जोगबनी रेलखंड के रेल यात्रियों को पहली बार तीन अलग-अलग रुटों के लिए फेस्टिवल स्पेशल ट्रेनो का तोहफा दिया है।

16/09/2024

अम्बेडकरनगर। सीबी सिंह लॉ कॉलेज सोनगांव अकबरपुर में हिंदी दिवस पर व्याख्यान माला का आयोजन हुआ। कार्यक्रम में प्राचार्य डॉ उदय प्रताप सिंह ने कहा कि भारत में अधिकांश क्षेत्रों में हिंदी भाषा बोली जाती है, इसीलिए हिंदी को राजभाषा बनाने का निर्णय लिया गया। डॉ अमित कुमार, डॉ शरद कुमार, डॉ मयंकदेव, डॉ जय प्रकाश, सूर्य शेखर दीपमाला, संतोष कुमार, अशोक कुमार, सुवासिनी कसौधन, शिव शंकर यादव, विवेकानंद मौर्य, आनंद वर्धन, अंशिका, अभिषेक सिंह व अन्य ने विचार व्यक्त किए।

Prayagraj Flood : खतरे के निशान को कभी भी पार कर सकती हैं गंगा और यमुना, जिला प्रशासन ने जारी किया अलर्ट।खास बातेंPrayag...
16/09/2024

Prayagraj Flood : खतरे के निशान को कभी भी पार कर सकती हैं गंगा और यमुना, जिला प्रशासन ने जारी किया अलर्ट।

खास बातें
Prayagraj Flood : रविवार शाम चार बजे तक की बुलेटिन के अनुसार फाफामऊ में गंगा का जलस्तर 83.92 मीटर, छतनाग में 83.14 पर है। बढ़ोत्तरी लगातार जारी है। गंगा करीब दस सेंटीमीटर प्रतिघंटे की रफ्तार से बढ़ रही हैं। इसी तरह यमुना का जलस्तर नैनी में 83.78 मीटर रिकॉर्ड किया गया। चार घंटे में दस सेंटीमीटर की बढ़ोत्तरी दर्ज की गई है। डेंजर लेबर 84.734 मीटर है। गंगा और यमुना खतरे के निशान को कभी भी पार कर सकती हैं।
गंगा और यमुना का जलस्तर शुक्रवार से अचानक बढ़ना शुरू हुआ तो शनिवार तक मुसीबत बन गया। दो दिनों में गंगा का जलस्तर 4.51 मीटर तक पहुंच गया है। गंगा का पानी संगम क्षेत्र में बांध के नीचे तक आ गया है। इसे देखने के लिए देर रात तक लोगों की भीड़ लगी रही। रविवार को भी जलस्तर में वृद्धि जारी रहा। गंगा और यमुना का जलस्तर खतरे के निशान के करीब पहुंच गया है। तटवर्ती कई मुहल्ले जलमग्न हो गए हैं। कई परिवारों को राहत शिविरों में शिफ्ट किया गया है।

इस हफ्ते हरियाणा, पंजाब, दिल्ली, राजस्थान, मध्य प्रदेश, हिमाचल प्रदेश और उत्तराखंड में बारिश हुई तो गंगा और यमुना नदी का जलस्तर बढ़ गया। शुक्रवार सुबह फाफामऊ में गंगा का जलस्तर 79.58 मीटर था, छतनाग में 78.10 मीटर और नैनी में यमुना का जलस्तर 79.35 मीटर था। शनिवार को गंगा उफान पर आ गई। इससे संगम क्षेत्र डूब गया। किला की दीवार से होते हुए बांध के नीचे पानी भर गया। रात आठ बजे तक छतनाग में गंगा का जलस्तर 4.51 मीटर बढ़कर 82.61 मीटर हो गया है।

ऑफिस में बैठे थे डीएम, अचानक आई एक महिला, बोली- सिर्फ एक बात, फिर जो हुआ...AmbedkarNagar यूपी के अंबेडकर नगर के अकबरपुर ...
15/09/2024

ऑफिस में बैठे थे डीएम, अचानक आई एक महिला, बोली- सिर्फ एक बात, फिर जो हुआ...

AmbedkarNagar यूपी के अंबेडकर नगर के अकबरपुर से एक चौंकाने वाला मामला सामने आया है. जहां के जिलाधिकारी अविनाश सिंह के उस समय होश उड़ गए, जब उनके जनता दरबार में एक महिला आई. महिला ने वहां पहुंचते ही जो कहा उसे सुन हर कोई हैरान था. आइए जानते हैं ।

अंबेडकर नगर. यूपी के अंबेडकर नगर में एक वृद्ध महिला अपने आपको कागजों में जिंदा साबित करने के लिए जिलाधिकारी के जनता दरबार में पहुंची. उसने बताया कि उसे फाइलों में मृतक घोषित कर दिया गया है. वृद्ध महिला अब खुद के जिंदा होने का सबूत दे रही है. कलेक्टर के दरबार में पहुंच कर महिला खुद को जिंदा साबित करने का प्रयास कर रही है. गुरुवार को जब डीएम जनता दर्शन में बैठे थे, तभी एक वृद्ध महिला वहां पहुंच गई. कटेहरी विकास खंड के ग्राम पतौना निवासी केवला देवी पत्नी स्व जोखूराम ने डीएम अविनाश सिंह से शिकायत की. शिकायत में वृद्ध महिला ने कहा कि उसे मृतक घोषित कर दिया गया है. फाइलों में केवला देवी को मृतक घोषित कर उसका पेंशन भी बंद कर दिया गया.।

महिला ने डीएम अविनाश सिंह को अपनी आपबीती सुनाई तो डीएम भी सकते में आ गए. उन्होंने फौरन कार्रवाई का निर्देश दे दिया. इस मामले में जिलाधिकारी अविनाश सिंह ने उस समय की ग्राम पंचायत अधिकारी को निलंबित कर दिया और एडीओ पंचायत समाज कल्याण विकास खंड कटेहरी को निलंबित करने के लिए संस्तुति की है. जानकारी के मुताबिक, एक साल से अधिक समय से केवला देवी खुद को जिंदा साबित करने में लगी है. केवला देवी ने डीएम से जब शिकायत की, तो डीएम अविनाश सिंह ने तत्काल इस पर कार्रवाई का निर्णय लिया और जिला समाज कल्याण अधिकारी को जांच अधिकारी नामित करते हुए इस मामले की तुरंत जांच कर रिपोर्ट देने को कहा.

बिहार का दबंग IPS ऑफिसर, अब इस जिले में हुई पॉस्टिंग, नाम सुनते ही छूट जाएंगे गुंडों के पसीने

संबंधित खबरें

संघर्ष कर इस खिलाड़ी ने सॉफ्ट टेनिस में हासिल की सफलता, जीत चुकी है कई मेडल

चुनार की तस्वीर बदलने के लिए कवायद तेज, इतनी राशि खर्च करने का है प्रस्ताव

आप भी बन सकते हैं हुनरमंद, यहां मिलेगा दर्जी और फल शोधन का फ्री ट्रेनिंग

नेपाल के चर्च जा रहे थे यूपी के लोग, बस रोककर महिलाओं के मुंह पर पोती कालिख

समाज कल्याण अधिकारी ने चंद समय में ही अपनी रिपोर्ट डीएम को भेज दी. जांच रिपोर्ट के मुताबिक वर्ष 2022-23 में तत्कालीन ग्राम विकास अधिकारी ने अपने स्त्यापन रिपोर्ट में केवला देवी को मृतक घोषित कर दिया था, जिसकी वजह से उसकी पेंशन बंद हो गई थी. डीएम के निर्देश पर वृद्धावस्था पेंशन पुनः बहल करने के लिए समाज कल्याण उत्तर प्रदेश को भेजा गया.

क्या बोले डीएम?सत्यापन रिपोर्ट में लापरवाही और जिंदा महिला को मृतक घोषित करने वाले तत्कालीन ग्राम पंचायत अधिकारी सरिता शुक्ला के खिलाफ तत्काल निलंबन की कार्रवाई करने और सहायक विकास अधिकारी के निलंबन के लिए पत्र का निर्देश डीएम ने दिया है. डीएम अविनाश कुमार सिंह ने कहा कि इस तरह की लापरवाही कतई बर्दाश्त नहीं की जायेगी. ग्राम पंचायत अधिकारी और सहायक विकास अधिकारी के खिलाफ कार्रवाई का निर्देश दिया गया है. वृद्ध महिला के पेंशन बहाली किए पत्र भेज दिया गया है.

15/09/2024

Prayagraj flood: गंगा यमुना उफान पर, मां गंगा ने फिर श्री बड़े हनुमान मंदिर में क्रिया प्रवेश, गूंजे जयकारे।

सार
संगम तट पर डेढ़ महीने के भीतर गंगा ने दूसरी बार श्री बड़े हनुमान मंदिर के गर्भगृह में प्रवेश किया। इसके पहले सात अगस्त को गंगा जी ने हनुमानजी को स्नान कराया था। शुक्रवार को देर रात दूसरी बार संगम का जल मंदिर में प्रवेश कर गया। महंत बलवीर गिरि ने वैदिक मंत्रोच्चार और विधि विधान से मां गंगा का पूजन किया। हर-हर महादेव, जय बजरंग बली और जय गंगा मैया के जयकारे गूंजते रहे।

विस्तार
मां गंगा शुक्रवार देर रात को श्री बड़े हनुमान मंदिर में फिर प्रवेश कर गईं। लगातार बढ़ रहे जलस्तर के बाद गंगाजी के मंदिर में प्रवेश करते ही हर हर महादेव, जय बजरंग बली और जय मां गंगे के जयकारे गूंजने लगे। महंत बलवीर गिरि ने विधि विधान में मां गंगा की पूजा की और उसके बाद आरती उतारी। यह दृश्य देखने के लिए हजारों की संख्या में लोग मौजूद रहे।

नितिन गडकरी ने किया दावा, प्रधानमंत्री बनने के लिए विपक्ष ने दिया था ऑफर, लेकिन ठुकरा दिया।Nitin Gadkari: केंद्रीय परिवह...
15/09/2024

नितिन गडकरी ने किया दावा, प्रधानमंत्री बनने के लिए विपक्ष ने दिया था ऑफर, लेकिन ठुकरा दिया।

Nitin Gadkari: केंद्रीय परिवहन और राष्ट्रीय राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी ने एक बड़ा दावा किया है। उन्होंने कहा कि लोकसभा चुनाव के समय विपक्ष के एक बड़े नेता ने पीएम बनने का ऑफर दिया था। हालांकि उन्होंने विपक्ष के नेता का नाम नहीं बताया है। गडकरी ने कहा कि मैं अपने मूल्यों और संगठन के प्रति वफादार हूं। मैं किसी पद के लिए समझौता नहीं करता।

Bengal Weather Alert: कोलकाता सहित इन जिलों में होगी भारी बारिश, रेड अलर्ट जारीअलीपुर मौसम विभाग ने शनिवार और रविवार को ...
15/09/2024

Bengal Weather Alert: कोलकाता सहित इन जिलों में होगी भारी बारिश, रेड अलर्ट जारी

अलीपुर मौसम विभाग ने शनिवार और रविवार को दक्षिण बंगाल के कई जिलों में भारी बारिश की चेतावनी दी है. विभाग ने बताया कि मध्य म्यांमार और दक्षिण पूर्व बांग्लादेश पर बने निम्न दबाव पश्चिम और उत्तर-पश्चिम की ओर बढ़ेगा. अगले 24 घंटों में बांग्लादेश तट से सटे बंगाल की खाड़ी क्षेत्र में निम्न दबाव बनेगा.

Vande Bharat Express: 3 दिन, 3 राज्य...वंदे भारत के रूप में PM ने दी बड़ी सौगात; जानें- रूट, टाइमिंग और बाकी डिटेल्स।Van...
15/09/2024

Vande Bharat Express: 3 दिन, 3 राज्य...वंदे भारत के रूप में PM ने दी बड़ी सौगात; जानें- रूट, टाइमिंग और बाकी डिटेल्स।

Vande Bharat Train: देश को आज (15 सितंबर) सात नई वंदे भारत ट्रेन की सौगात मिल गई है. PM नरेंद्र मोदी झारखंड के जमशेदपुर के टाटा नगर रेलवे स्टेशन से टाटा-पटना वंदे भारत ट्रेन को हरी झंडी दिखाई. इसके अलावा उन्होंने वो अन्य छह वंदे भारत ट्रेनों को वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से हरी झंडी दिखाई.

PM नरेंद्र मोदी कई इन्फ्रास्टचर प्रोजेक्ट का शिलान्यास और उद्घाटन भी किया. इसमें महत्वपूर्ण बाइपास लाइन, कोचिंग डिपो का शिलान्यास, दोहरीकरण और सब वे का उद्घाटन शामिल है.

दक्षिण पूर्व रेलवे के जीएम अनिल कुमार मिश्रा ने दी जानकारी

इससे पहले दक्षिण पूर्व रेलवे के जीएम अनिल कुमार ने मिश्रा ने आईएएनएस को बताया था, 'प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी रविवार को टाटानगर रेलवे स्टेशन के प्लेटफार्म नंबर एक से टाटा-पटना वंदे भारत ट्रेन को हरी झंडी दिखाएंगे. इसके अलावा अन्य छह ट्रेनों को भी वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से हरी झंडी दिखाया जाएगा."

15/09/2024

Welcome To My Page

Address

Ambedkar Nagar
Lucknow
224147

Alerts

Be the first to know and let us send you an email when ABN News posts news and promotions. Your email address will not be used for any other purpose, and you can unsubscribe at any time.

Share