Ghause Azam Foundation Basti Mandal Team

Ghause Azam Foundation Basti Mandal Team Contact information, map and directions, contact form, opening hours, services, ratings, photos, videos and announcements from Ghause Azam Foundation Basti Mandal Team, Video Creator, Lucknow.

Ghause Azam Foundation is an NGO that helps Poor, Widows,and Appointed the M***i ,Qazi,And Social Workers Across the India, Also Work On Educational Fields, and Duty on Namoose Risalat .

गौसे आज़म फाउंडेशन बस्ती मंडल की टीम, गोरखपुर मंडल के *अध्यक्ष जनाब़ समीर अली साहब* और उनकी पूरी *क़ाबिल-ए-तारीफ टीम* का...
29/09/2024

गौसे आज़म फाउंडेशन बस्ती मंडल की टीम, गोरखपुर मंडल के *अध्यक्ष जनाब़ समीर अली साहब* और उनकी पूरी *क़ाबिल-ए-तारीफ टीम* का दिल की अथाह गहराईयों से शुक्रिया अदा और मुबारकबाद पेश करती है।
आपकी मेहमान नवाजी से दिल बाग-बाग हो गया *अल्लाह आपको दुनिया और आख़िरत की हर कामयाबियों* से नवाजे, और अल्लाह हमें भी आपके जैसा जज्बा अता फरमाए...आमीन। Mohammad Saifullah Sameer Ali

गौसे आज़म फाउंडेशन के संस्थापक व राष्ट्रीय अध्यक्ष *पीरे तरीक़त सैफे मिल्लत जनाब़ सूफी सैफुल्लाह क़ादरी उर्फ तलवार मियां...
29/09/2024

गौसे आज़म फाउंडेशन के संस्थापक व राष्ट्रीय अध्यक्ष *पीरे तरीक़त सैफे मिल्लत जनाब़ सूफी सैफुल्लाह क़ादरी उर्फ तलवार मियां* के गोरखपुर में प्रथम आगमन पर एम.एस.आई. इंटर कालेज आडिटोरियम हाल, बक्शीपुर, गोरखपुर में ,*गोरखपुर टीम* के द्वारा सम्मान समारोह आयोजित किया गया, जिसमें हज़रत को *गौसे आज़म अवार्ड* से सम्मानित किया एवं हज़रत के हाथों से *गौसे आज़म फाउंडेशन बस्ती व गोरखपुर मंडल टीम* को सम्मानित किया गया।
Mohammad Saifullah

15/09/2024

* #मिशन_मुस्कराहट_दिन_12_रबीउल_अव्वल #*
कल इंशाअल्लाह हुजूर अक़दस सल्लाहु अलैहे वसल्लम के यौमे पैदाइश की खुशी के मौक़े पर गौसे आज़म फाउंडेशन बस्ती मंडल टीम, मदरसा दारूल उलूम अहले सुन्नत नूरुल उलूम, बंजरिया खलीलाबाद के बच्चों के दिलजोई के लिए उनके दरमियान क़लम,कापी और खाने की चीजों को तक़सीम करेगा।

*अध्यक्ष-गौसे आज़म फाउंडेशन बस्ती मंडल टीम खलीलाबाद*


Mohammad Saifullah

17/07/2024

*अस्सलामु अलैकुम...*
गौसे आज़म फाउंडेशन बस्ती मंडल खलीलाबाद की जानिब से आज लंगर-ए-हुसैनी तकसीम किया जाएगा,अगर आप भी इस नेक काम में हिस्सा लेना चाहते हैं तो आप भी लंगर-ए-हुसैनी में शामिल हो सकते हैं, और लंगर-ए-हुसैनी के बाद इंशाअल्लाह इसी मोहर्रम के मुक़द्दस महीने में वृक्षारोपण का भी नेक काम किया जाएगा।
*अपने हिस्से की रकम भेजने के लिए इस नंबर 7905275441 पर भेज सकते हैं।*
👉🏻मुकाम:- बंजरिया पूर्वी, मरहूम हाजी इद्रीस शाह मंजिल, खलीलाबाद सन्त कबीर नगर उ.प्र.।

*निवेदक-अध्यक्ष, गौसे आज़म फाउंडेशन बस्ती मंडल*

*गौसे आज़म फाउंडेशन करेगा बड़े पैमाने पर वृक्षारोपण*इंशाअल्लाह ! मोहर्रम के मुक़द्दस के महीने में गौसे आज़म बस्ती मंडल क...
11/07/2024

*गौसे आज़म फाउंडेशन करेगा बड़े पैमाने पर वृक्षारोपण*

इंशाअल्लाह ! मोहर्रम के मुक़द्दस के महीने में गौसे आज़म बस्ती मंडल की जानिब से शहर खलीलाबाद में पिछले 2-3 सालों से कड़ी धूप और हीट वेव,लू को मद्देनजर रखते हुए, बड़े पैमाने पर वृक्षारोपण किया जाएगा।
इस विषय पर दिनांक 15-07-2024 दिन सोमवार को गौसे आज़म फाउंडेशन बस्ती मंडल की जानिब से शाम 7 बजे बाद नमाज मगरिब, होटल कबीर, बाईपास पर मीटिंग रखी गई है।
टीम के सभी मेम्बर से गुजारिश है वक्त-ए-मुक़र्रा पर अपनी-अपनी जिम्मेदारियों को समझते हुए पहुंचे।

*अध्यक्ष- गौसे आज़म फाउंडेशन बस्ती मंडल*

25/06/2024

Address

Lucknow

Website

Alerts

Be the first to know and let us send you an email when Ghause Azam Foundation Basti Mandal Team posts news and promotions. Your email address will not be used for any other purpose, and you can unsubscribe at any time.

Share

Category