Press Wala

Press Wala Aanu news outbreaks the conventional news reading and brings to you the real face of every information at one click! ! Keep watching.

Hello Friends aanu news This channel shows you the facts history and trading videos, you will all support me, because the facts videos will continue to be available to you, we must follow for interested facts and history

वो बस भौंका और पूरा गांव बच गया... डॉगी की चेतावनी से टली हिमाचल में बड़ी त्रासदी !डॉगी रॉकी की सतर्कता और ललित की तत्पर...
11/07/2025

वो बस भौंका और पूरा गांव बच गया...

डॉगी की चेतावनी से टली हिमाचल में बड़ी त्रासदी !

डॉगी रॉकी की सतर्कता और ललित की तत्परता ने पूरे गाव को बचाया

हिमाचल प्रदेश में मंडी ज़िले के सियाथी गांव में ने 63 लोगों की कुत्ते 'रॉकी' की समय रहते दी गई चेतावनी ने 6 जान बचा ली। 29 जून की रात करीब 12:30 बजे, मूसलधार बारिश के बीच भूस्खलन शुरू हुआ, तभी रॉकी ने असामान्य ढंग से भौंकना शुरू कर दिया।

उसके मालिक ललित कुमार ने नीचे आकर देखा कि दीवार में बड़ी दरार पड़ चुकी थी और पानी घर में घुस रहा था।

उन्होंने तुरंत परिवार को जगाया और आसपास के 22 घरों में जाकर लोगों को सतर्क किया। सभी लोग समय रहते सुरक्षित स्थानों पर पहुंच गए।

08/07/2025

बदायूं : सांडों ने लड़ते हुए किनारे खड़े लोगों को रौंदा

07/07/2025

इंडिया गठबंधन ने 9 जुलाई को वोटर लिस्ट की नई प्रक्रिया के खिलाफ बिहार बंद बुलाया है।

राहुल गांधी और तेजस्वी यादव भी बिहार बंद प्रदर्शन में शामिल होंगे।

स्मृति ईरानी जी ने वापसी कर ली, अमेठी में नहीं TV पर 😁
07/07/2025

स्मृति ईरानी जी ने वापसी कर ली, अमेठी में नहीं TV पर 😁

धरती अब ज्यादा दिन नहीं चलेगी,
07/07/2025

धरती अब ज्यादा दिन नहीं चलेगी,

04/07/2025

छत्तीसगढ़: इस आशा बहू ने गर्भवती महिला को पीठ पर लादकर नदी पार कराई और फिर सड़क किनारे ही सुरक्षित प्रसव कराया.

इस आशा बहू ने हिम्मत और मानवता की मिसाल कायम की है

पंडित धीरेन्द्र साष्ट्री  ने कहा 👉👉👉👉 जो राजनेता वर्तमान में जाति के आधार पर अपनी रोटियां सेंक रहे हैं, उनको मुंहतोड़ जव...
28/06/2025

पंडित धीरेन्द्र साष्ट्री ने कहा 👉👉👉👉 जो राजनेता वर्तमान में जाति के आधार
पर अपनी रोटियां सेंक रहे हैं, उनको
मुंहतोड़ जवाब मिलना चाहिए. ♥️🙏 💐🙏 🙏🙏🙏❤️❤️ 🙏🙏🙏❤️❤️love

प्राकृतिक आपदा से हर साल लाखों लोगों की जान जाती है. बहुत से लोग बेघर हो जाते हैं. बहुत लोगों के घर उजड़ जाते हैं लेकिन ...
26/06/2025

प्राकृतिक आपदा से हर साल लाखों लोगों की जान जाती है. बहुत से लोग बेघर हो जाते हैं. बहुत लोगों के घर उजड़ जाते हैं

लेकिन मजाल है कि सरकार ने इसका कोई स्थाई समाधान ढूंढा हो. बस टीवी चैनल में हम "विश्व गुरु" बने फिर रहे हैं.
प्रकृति के इस प्रकोप में सब सुरक्षित रहें, ईश्वर सब पर कृपा करें और हालात जल्द सामान्य हों।🙏

मौसम ने कहर मचाया है प्रदेश में भारी बारिश से कुल्लू, मंडी और कांगड़ा में जनजीवन अस्त व्यस्त हैप्रदेश में औट-बजार-सैंज ए...
26/06/2025

मौसम ने कहर मचाया है

प्रदेश में भारी बारिश से कुल्लू, मंडी और कांगड़ा में जनजीवन अस्त व्यस्त है

प्रदेश में औट-बजार-सैंज एनएच-305 समेत 171 सड़कें और 550 बिजली ट्रांसफार्मर ठप हो गए

कोई भी जाने से पहले मौसम और खबरे दोनों अच्छे से देख कर जाए .

भगवान सब पर कृपा करे और जल्द राहत दे 👏

मामला उत्तर प्रदेश के गोंडा जिले का है,करिश्मा एक शादीशुदा महिला है, उसके पास दो बच्चे भी हैं मगर अब उसका मन चंचल हो गया...
20/06/2025

मामला उत्तर प्रदेश के गोंडा जिले का है,

करिश्मा एक शादीशुदा महिला है, उसके पास दो बच्चे भी हैं मगर

अब उसका मन चंचल हो गया है, उसके अंदर प्रेम की चाहत होने लगी है और प्रेम की तलाश में करिश्मा को शिवराज चौहान मिलता है,

अब शिवराज चौहान और करिश्मा प्रेम के क्षणों को आपस में बिताने लगते हैं तभी करिश्मा के पति हरिश्चंद को यह मामला पता चलता है,

हरिश्चंद अपनी पत्नी करिश्मा और उसके प्रेम प्रिय शिवराज चौहान को प्रेम की क्रियाएं करते हुए पकड़ लेता है, तभी

हरिश्चंद करिश्मा की शादी शिवराज चौहान से करवा देता है और दोनों को विदा कर देता है।

Address

Kora Jahanabad

Alerts

Be the first to know and let us send you an email when Press Wala posts news and promotions. Your email address will not be used for any other purpose, and you can unsubscribe at any time.

Contact The Business

Send a message to Press Wala:

Share