मनोज कुमार

मनोज कुमार Contact information, map and directions, contact form, opening hours, services, ratings, photos, videos and announcements from मनोज कुमार, Digital creator, पूर्वांचल एक्सप्रेस, Lucknow.

भाई Mohd Musslim   जी के जन्मदिवस पर भाई Sk Indra   जी के सौजन्य सेरक्तदान महादान शिविर कैंप 27/11/2025 | मोहनगंज  तिलोई...
09/11/2025

भाई Mohd Musslim जी के जन्मदिवस पर
भाई Sk Indra जी के सौजन्य से
रक्तदान महादान शिविर कैंप
27/11/2025 | मोहनगंज तिलोई विधानसभा, अमेठी

कैंसर पीड़ित गरीब मरीजों के लिए निःशुल्क रक्तदान।
आइए, मानवता के इस पुनीत कार्य में सहभागी बनें।

#रक्तदान_महादान #मानवता_की_सेवा #अमेठी

03/11/2025

कभी किसी के शब्दों को हल्के में मत लो.. वो उसकी सोच का असली आईना होते हैं।

अत्याचार की पराकाष्ठा! न्याय की मांग! गांव चक दहीरामऊ, ब्लॉक बहादुरपुर, थाना फुरसतगंज मेंहौंसला पासी को दबंग शुभम सिंह न...
01/11/2025

अत्याचार की पराकाष्ठा! न्याय की मांग!

गांव चक दहीरामऊ, ब्लॉक बहादुरपुर, थाना फुरसतगंज में
हौंसला पासी को दबंग शुभम सिंह निवासी रामबरी ने
बेहरमी से पीट-पीट कर अधमरा कर घर में फेंक दिया,
जिसे गंभीर अवस्था में लखनऊ ट्रॉमा सेंटर में भर्ती कराया गया था।
जहां इलाज के दौरान उसकी दर्दनाक मौत हो गई।

⚖️ समाज आक्रोशित है!
👉 प्रशासन तत्काल संज्ञान ले
👉 हत्यारे शुभम सिंह को गिरफ्तार कर जेल भेजा जाए
👉 पीड़ित परिवार को न्याय और सुरक्षा दी जाए

✊ संगठन पीड़ित परिवार के साथ खड़ा है
हर संभव सहायता दी जाएगी,
और तब तक लड़ाई जारी रहेगी —
जब तक हौंसला पासी को न्याय नहीं मिलता!


27/10/2025

त्याग वहीं करें जहां उसकी कद्र हो,
दोपहर में दीया जलाने से अंधकार नहीं,
दीये का वजूद ख़त्म होता है!

 े_उठी_पुकार —  #राजकुमार_भीमराज_पहली_बार!”भावी जिला पंचायत सदस्य  #राजकुमार_भीमराजवार्ड नंबर 22 जामों! !!
26/10/2025

े_उठी_पुकार — #राजकुमार_भीमराज_पहली_बार!”
भावी जिला पंचायत सदस्य #राजकुमार_भीमराज
वार्ड नंबर 22 जामों! !!

25/10/2025

---

#क्राइम_स्टेट_उत्तर_प्रदेश
जहाँ जंगलराज कायम है —
क़ानून और बुलडोज़र एक्शन सिर्फ दिखावे में है!

पासी समाज के लोगों पर लगातार हो रहे अत्याचारों से पूरा प्रदेश दहल उठा है।
लखनऊ में आए दिन दबंगों द्वारा पासी समाज के युवाओं पर जानलेवा हमले किए जा रहे हैं, और प्रशासन मौन है!

नवीनतम मामला — थाना बक्शी का तालाब क्षेत्र के गोहना कला गांव का है,
जहाँ गांव के ही अजय सिंह और दीपक सिंह ने अमित रावत पर जानलेवा हमला किया!
रंजिश के नाम पर गुंडागर्दी की सारी हदें पार की गईं।

लेकिन इससे भी शर्मनाक —
प्रशासन ने दबाव बनाकर दबंगों के पक्ष में सुलह करवा दी!
क्या यही है “क़ानून का राज”?
क्या दलित समाज को न्याय मिलना अब अपराध है?

अब वक्त है अन्याय के खिलाफ आवाज़ उठाने का!
#दलित_न्याय_की_मांग
#पासी_समाज_पर_अत्याचार_बंद_हो
#उत्तरप्रदेश_में_जंगलराज

19/10/2025

बन्दूक से ज्यादा क्रान्ति
विचारों से होती है! !

जिनको जवानी में "चमचागिरी" की लत लग जाती है !! उनकी पूरी उम्र "दलाली" में गुजर जाती है !!
19/10/2025

जिनको जवानी में "चमचागिरी" की लत लग जाती है !! उनकी पूरी उम्र "दलाली" में गुजर जाती है !!

अगर कोई शिक्षा दे रहा है तो उसे जरूर ग्रहण कीजिए…क्योंकि ज्ञान कभी व्यर्थ नहीं जाता!चाहे वह बूढ़ा दे, जवान दे या कोई छोट...
16/10/2025

अगर कोई शिक्षा दे रहा है तो उसे जरूर ग्रहण कीजिए…
क्योंकि ज्ञान कभी व्यर्थ नहीं जाता!
चाहे वह बूढ़ा दे, जवान दे या कोई छोटा बच्चा ही क्यों न दे —
सीखने वाला ही जीवन में आगे बढ़ता है!!

सदस्य, बीडीसी या प्रधान से प्रश्न ज़रूर करें,क्योंकि प्रश्न ही बदलाव की शुरुआत है..!लेकिन याद रखिए —प्रश्न अपने हक़ के ल...
16/10/2025

सदस्य, बीडीसी या प्रधान से प्रश्न ज़रूर करें,
क्योंकि प्रश्न ही बदलाव की शुरुआत है..!

लेकिन याद रखिए —
प्रश्न अपने हक़ के लिए करें,
गरीब, शोषित और वंचितों की आवाज़ बनें!

तभी आपकी बात आगे जाएगी,
तभी समाज में सच्चा परिवर्तन आएगा।

ीम
#संविधान_की_आवाज़
#हक़_की_बात

Address

पूर्वांचल एक्सप्रेस
Lucknow
229304

Telephone

+919140776599

Website

Alerts

Be the first to know and let us send you an email when मनोज कुमार posts news and promotions. Your email address will not be used for any other purpose, and you can unsubscribe at any time.

Contact The Business

Send a message to मनोज कुमार:

Share