मनोज कुमार

मनोज कुमार मोटिवेशन

28/12/2025

अपनी अच्छाई साबित
मत कीजिए
अगर आपके किरदार में दम होगा
तो वक्त खुद आपकी कीमत
लोगों को बता देगा…!!

26/12/2025

@टॉप फ़ैन Amar Jeet Pasi Rk Rawat Manoj kumar BHIM ARMY Uday Raj प्रमोद पासी डेला डीह Pradeep Kumar

मनुस्मृति दहन दिवस : 25 दिसंबर 1927 को बाबा साहब डॉ आंबेडकर ने मनुस्मृति का सार्वजनिक दहन किया था। डॉ आंबेडकर ने मनुस्मृ...
25/12/2025

मनुस्मृति दहन दिवस : 25 दिसंबर 1927 को बाबा साहब डॉ आंबेडकर ने मनुस्मृति का सार्वजनिक दहन किया था।

डॉ आंबेडकर ने मनुस्मृति को असमानता, गुलामी और अमानवीयता का प्रतीक माना था। जाति-भेद व सामाजिक भेदभाव का विरोध करने के लिए 1927 में महाड़ में इसे सार्वजनिक रूप से जलाया था।

⚔️ 12वीं शताब्दी के वीर, पराक्रमी और अदम्य साहस के प्रतीक ⚔️अवध सम्राट, गांजर युद्ध के विजेता 12 किलों के अधिपति, वीर शि...
25/12/2025

⚔️ 12वीं शताब्दी के वीर, पराक्रमी और अदम्य साहस के प्रतीक ⚔️
अवध सम्राट, गांजर युद्ध के विजेता
12 किलों के अधिपति, वीर शिरोमणि
महान योद्धा महाराजा बिजली पासी जी
जिन्होंने अन्याय, अत्याचार और विदेशी आक्रमणकारियों के विरुद्ध शौर्य, स्वाभिमान और पराक्रम का परचम लहराया।
उनका जीवन संघर्ष, बलिदान और स्वाभिमान की अमर गाथा है, जो सदैव आने वाली पीढ़ियों को प्रेरणा देता रहेगा।
🙏 महाराजा बिजली पासी जी की जयंती पर शत-शत नमन एवं कोटि-कोटि श्रद्धांजलि। 🙏
वीर महाराजा बिजली पासी अमर रहें!
जय वीर शिरोमणि महाराजा बिजली पासी!

24/12/2025

जहां विरोध करने की आवश्यकता हो..
वहां मौन रहने वाले विद्वान भी मूर्खों की श्रेणी में आते हैं 🙏

अवध सम्राट, वीर शिरोमणि, गंजेर युद्ध विजेतामहाराजा बिजली पासी जीके जन्मोत्सव समारोह के पावन अवसर पर एक भव्य एवं गरिमामयी...
24/12/2025

अवध सम्राट, वीर शिरोमणि, गंजेर युद्ध विजेता
महाराजा बिजली पासी जी
के जन्मोत्सव समारोह के पावन अवसर पर एक भव्य एवं गरिमामयी कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा है।
इस अवसर पर समाज के प्रबुद्धजन, गणमान्य अतिथि, सामाजिक कार्यकर्ता एवं युवाओं की उपस्थिति से सामाजिक चेतना, एकता एवं गौरवशाली इतिहास पर सार्थक विमर्श किया जाएगा।
कार्यक्रम विवरण :
📍 स्थान : डाक बंगला, जगदीशपुर, जनपद – अमेठी
📅 दिनांक : 28 दिसम्बर 2025 (रविवार)
⏰ समय : प्रातः 10:00 बजे से सायं 5:00 बजे तक

22/12/2025

पिछले हफ़्ते मुझे अपनी पोस्ट्स पर 6,000 से ज़्यादा रिएक्शन मिले! मुझे सपोर्ट करने के लिए आप सभी का धन्यवाद! 🎉

मोहनगंज ग्राम सभा चेतरा से एक प्रेरणादायक उदाहरण सामने आया है।11 वर्षीय मोहम्मद इम्तियाज जो इस समय 200 बेड तिलोई में भर्...
20/12/2025

मोहनगंज ग्राम सभा चेतरा से एक प्रेरणादायक उदाहरण सामने आया है।
11 वर्षीय मोहम्मद इम्तियाज जो इस समय 200 बेड तिलोई में भर्ती हैं, उनके ऑपरेशन हेतु सचिन पासी भाई ने आगे बढ़कर रक्तदान किया।
सचिन भाई का यह कदम न केवल एक बच्चे की जान बचाने की उम्मीद है, बल्कि यह साबित करता है कि
इंसानियत जाति–धर्म से ऊपर होती है।
आप जैसे दोस्त ही समाज में मानवता को जीवित रखते हैं।
रक्तदान महादान है।
सचिन पासी भाई को दिल से बहुत-बहुत धन्यवाद व आभार।
🙏🙏

Address

पूर्वांचल एक्सप्रेस
Lucknow
229304

Telephone

+919140776599

Website

Alerts

Be the first to know and let us send you an email when मनोज कुमार posts news and promotions. Your email address will not be used for any other purpose, and you can unsubscribe at any time.

Contact The Business

Send a message to मनोज कुमार:

Share