मनोज कुमार

मनोज कुमार मनोज कुमार पासी

06/09/2025

बुरा लगता है तो लगने दो
जब बात तुम्हारे स्वाभिमान पर आये तो तुरंत जवाब दो। वरना लोग हदें पार कर देंगे।

🌺 माता सावित्रीबाई फुले 🌺जिन्होंने 1848 में महिलाओं के लिए पहला विद्यालय खोलकर समाज में शिक्षा की ज्योति प्रज्ज्वलित की ...
05/09/2025

🌺 माता सावित्रीबाई फुले 🌺
जिन्होंने 1848 में महिलाओं के लिए पहला विद्यालय खोलकर समाज में शिक्षा की ज्योति प्रज्ज्वलित की और महिलाओं को ज्ञान का अधिकार दिलाने के लिए अपना जीवन समर्पित कर दिया।

🌺 महात्मा ज्योतिबा फुले 🌺
जिन्होंने समाज सुधार और शिक्षा के प्रसार में अभूतपूर्व योगदान दिया तथा स्त्री-शिक्षा और समानता की राह को प्रशस्त किया।

🙏 ऐसे महापुरुष और महापुरुषा को शत-शत नमन।
💐 आप सभी को शिक्षक दिवस की हार्दिक शुभकामनाएँ!

Happy Teacher's Day 🌹🌹

जो भी सम्मानित साथी लखनऊ एवं अयोध्या में Commercial अथवा Residential निर्माण (दुकान, मकान, प्लॉट, ऑफिस आदि) कराने की योज...
04/09/2025

जो भी सम्मानित साथी लखनऊ एवं अयोध्या में Commercial अथवा Residential निर्माण (दुकान, मकान, प्लॉट, ऑफिस आदि) कराने की योजना बना रहे हैं, उनसे विनम्र अनुरोध है कि नीचे दिए गए नंबरों पर एक बार अवश्य संपर्क करें।

📞 9451282102
📞 8400080036

हम आपके सपनों को साकार करने के लिए गुणवत्तापूर्ण और विश्वसनीय सेवाएँ प्रदान करने के लिए सदैव तत्पर हैं।

धन्यवाद! 🙏

 #प्रधान का मतलब होता है गांव का मुखिया...और मुखिया चुनने का अवसर हर 5 साल में एक बार आता हैजब आप  #जानबूझकर_शराबी_जुआरि...
03/09/2025

#प्रधान का मतलब होता है गांव का मुखिया...
और मुखिया चुनने का अवसर हर 5 साल में एक बार आता है
जब आप #जानबूझकर_शराबी_जुआरि_चोर_चरित्र_का_गंदा_दलाल_गलत_आचरण वाले व्यक्ति को चुनेगे फिर उससे आप उम्मीद करेंगे गांव में अच्छे माहौल की और विकास की😁😁 . वह असंभव
#युवा_नेता_कट्टर_नेता

03/09/2025

इंसान खुद की गलती पर अच्छा वकील बन जाता है, और दूसरों की गलती पर सीधा जज बन जाता है..

🙏 ललई सिंह यादव जी की जयंती पर शत-शत नमन 🙏दलित, पिछड़े और वंचित समाज की आवाज़ को बुलंद करने वाले, सामाजिक न्याय और बराबर...
01/09/2025

🙏 ललई सिंह यादव जी की जयंती पर शत-शत नमन 🙏

दलित, पिछड़े और वंचित समाज की आवाज़ को बुलंद करने वाले, सामाजिक न्याय और बराबरी के प्रखर योद्धा ललई सिंह यादव जी की जयंती पर कोटि-कोटि नमन।

उन्होंने अपना संपूर्ण जीवन शोषित-पीड़ित समाज के अधिकारों के लिए समर्पित किया।
ललई सिंह यादव जी ने न केवल ज़मीनी संघर्ष किया बल्कि अपनी लेखनी से भी चेतना जगाई।

✍️ उनकी प्रसिद्ध रचनाएँ “सांची आडबर” और मनुस्मृति दहन आंदोलन आज भी सामाजिक चेतना की मशाल हैं।
📖 साथ ही उन्होंने पेरियार ई.वी. रामास्वामी नायकर जी द्वारा लिखित “सच्ची रामायण” का हिंदी अनुवाद किया। इस अनुवाद को रोकने की कोशिशों के ख़िलाफ़ उन्होंने अदालत में लंबी लड़ाई लड़ी और अंततः इसे समाज तक पहुँचाया।

आज उनकी जयंती पर हम यह संकल्प लेते हैं—
✊ अन्याय और भेदभाव के ख़िलाफ़ संघर्ष को आगे बढ़ाएँगे।
📖 संविधान और सामाजिक न्याय की मशाल को जलाए रखेंगे।

जय भीम ✊✊

िंह_यादव

31/08/2025

उत्तर प्रदेश के अमेठी जिले में दबंग दरोगा का चेकिंग के दौरान गालीबाज और जूताबाज अंदाज़ में वीडियो आया सामने!!

पूछताछ करते समय दरोगा का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल।

जामो थाना क्षेत्र गोरियाबाद पुलिस चौकी का बताया जा रहा है वायरल वीडियो!!

लोगों में दरोगा की दबंगई और भाषा को लेकर आक्रोश

राह चलते राहगीरों से ऐसे बर्ताव कर रहे हैं जैसे कोई

आतंकवादी हो !!

📢 रायबरेली पुलिस की बड़ी कार्यवाहीथाना सलोन, जनपद रायबरेली पुलिस ने सोशल मीडिया पर आपत्तिजनक वीडियो/पोस्ट डालकर जातिगत ट...
31/08/2025

📢 रायबरेली पुलिस की बड़ी कार्यवाही

थाना सलोन, जनपद रायबरेली पुलिस ने सोशल मीडिया पर आपत्तिजनक वीडियो/पोस्ट डालकर जातिगत टिप्पणी फैलाने के मामले में त्वरित कार्रवाई करते हुए आरोपी आशिष तिवारी पुत्र बृजेश तिवारी, निवासी मटका थाना सलोन को गिरफ्तार कर न्यायालय भेज दिया है।

इस संबंध में थाना सलोन पर मु.अ.सं. 354/2025, धारा-196(1)/352/351(3) बीपीएमएस के तहत अभियोग पंजीकृत किया गया था। पुलिस टीम ने तत्परता दिखाते हुए आरोपी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया।

इसी प्रकार थाना कोतवाली नगर पुलिस द्वारा भी सोशल मीडिया पर वीडियो अपलोड कर जातिगत विवाद को उकसाने वाले आरोपी विनोद कुमार मौर्य पुत्र अज्ञात व अन्य व्यक्ति (नाम अज्ञात) के विरुद्ध मु.अ.सं. 387/2025, धारा-196(2)/299 बीपीएमएस व 67(A) आईटी एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज कर कार्यवाही प्रारंभ की गई है।

👉 रायबरेली पुलिस की अपील
सभी से निवेदन है कि सोशल मीडिया पर किसी भी प्रकार की जातिगत या साम्प्रदायिक टिप्पणी/पोस्ट न करें। ऐसी गतिविधि सामाजिक सौहार्द बिगाड़ने के साथ-साथ दंडनीय अपराध है। यदि कोई व्यक्ति इस प्रकार की आपत्तिजनक पोस्ट/टिप्पणी करता है तो उसके विरुद्ध कठोर कानूनी कार्रवाई की जाएगी।

✍️ मीडिया सेल रायबरेली

31 अगस्त – जरायम पेशा एक्ट मुक्ति दिवस( )ब्रिटिश हुकूमत ने 1871 में Criminal Tribes Act (काला कानून) लागू कर 200 से अधिक...
31/08/2025

31 अगस्त – जरायम पेशा एक्ट मुक्ति दिवस
( )

ब्रिटिश हुकूमत ने 1871 में Criminal Tribes Act (काला कानून) लागू कर 200 से अधिक जातियों को अपराधी घोषित कर दिया था। इस कानून ने इन जातियों की ज़मीनें छीन लीं, उन पर कठोर सज़ाएँ और यातनाएँ थोप दीं।

मशहूर क्रांतिकारी मसूरियदीन पासी जी ने इस अन्यायपूर्ण काले कानून के खिलाफ निर्णायक लड़ाई लड़ी। उनकी अथक मेहनत और संघर्ष के परिणामस्वरूप 1952 में यह कानून समाप्त कर दिया गया। इसके बाद उन सभी जातियों को आज़ादी और सम्मानजनक जीवन जीने का अधिकार मिला।

मसूरियदीन पासी जी का योगदान भारतीय समाज की समानता और स्वतंत्रता के इतिहास में अमिट है। उन्होंने वंचितों, शोषितों और उत्पीड़ितों को न्याय दिलाने की दिशा में एक नई राह दिखाई।

आज 31 अगस्त के दिन हम उन्हें नमन करते हैं और इस मुक्ति दिवस को याद कर उनके बलिदान और संघर्ष को श्रद्धांजलि अर्पित करते हैं।

Address

पूर्वांचल एक्सप्रेस
Lucknow
229304

Telephone

+919140776599

Website

Alerts

Be the first to know and let us send you an email when मनोज कुमार posts news and promotions. Your email address will not be used for any other purpose, and you can unsubscribe at any time.

Contact The Business

Send a message to मनोज कुमार:

Share