Love Medicine

Love Medicine जिसे आपका परिश्रम नहीं दिखता उसे आपकी सफलता हमेशा परेशान करेगी।।

25/09/2024

एक रचना प्रभु के नाम।

25/09/2024
22/09/2024

पता नहीं क्यों जब मर्द बाहर निकलते हैं तो अपनी उम्र घर पर ही भूल आते हैं।

ये जो गुमान है तुम्हे अपनी दौलत पर,तुम भूल गए तुम्हे ये खैरात में मिली है।मेरे हिस्से में हराम का कुछ भी नहीं है,तुम्हें...
02/04/2024

ये जो गुमान है तुम्हे अपनी दौलत पर,
तुम भूल गए तुम्हे ये खैरात में मिली है।
मेरे हिस्से में हराम का कुछ भी नहीं है,
तुम्हें ये हिस्सेदारी एक रात में मिली है।

13/03/2024

11/03/2024

#परेशान_लोग

परेशान लोगों की जिंदगी में बहुत हलचल है।उनके मन का शोर कोई सुनना नहीं चाहता। ऐसे चहरों में हंसी के बीच उदासी छुपी होती है। इनकी आंखों में देखकर सब कुछ समझा जा सकता है। पर कोई झांकना नहीं चाहता किसी परेशान इंसान की आंखों में। इनके साथ कोई चल भले रहा होता है पर वह इनके परेशान मन और कमजोर कंधों को कभी सम्हालना नहीं चाहता। इसके पीछे का एक बड़ा कारण यही है की हर कोई अपने लिए जी रहा है। जो खुद परेशान है वह आपकी परेशानी से और परेशान नहीं होना चाहता। जो खुश है वह किसी परेशान व्यक्ति के दुख से अपने जीवन के खुशनुमा पल को व्यर्थ नहीं करना। इसलिए ज्यादातर लोग परेशान लोगों के साथ रहते हुए भी बहुत फासला बनाए रखते हैं।

11/03/2024

मुझे घूर करके अब देखते हैं लोग,
तेरे इश्क में इतना बदनाम हो गई,
बंदिशों में जकड़ गई आजादी मेरी,
घर की दीवारें मेरी पहचान हो गई।

कैसे बीतेंगे विरह के एक एक दिन,
यह सोचकर मैं बहुत परेशान हो गई,
जबसे तस्वीर देखी है तेरी गैर के साथ,
ऐसा लगता है जैसे मैं शमशान हो गई।

11/03/2024

प्रेम से भरा आलिंगन, गहरे से गहरे दुख को सम्हालने की छमता रखता है।

11/03/2024

अपनों से मिले दर्द की बहुत मार झेला हूं मैं,
न दोस्त न प्यार, इस दुनिया में अकेला हूं मैं,
दिन व दोपहर, रात के इंतजार में बिताता हूं,
उजालों से ऐसे करताता हूं, जैसे अंधेरा हूं मैं।

11/03/2024

मेरे ही फैसलों ने मुझे बरबाद किया है,
किसी और पर इसकी तोहबत न लगा,
वो शक्श जो कभी मेरे साथ चलता था,
उसकी अच्छाइयों का सोहबत न लगा।

Address

Lucknow

Website

https://youtube.com/@Love_Medicine143?si=3IJlUz47_nI7AjwO, https://instagram.c

Alerts

Be the first to know and let us send you an email when Love Medicine posts news and promotions. Your email address will not be used for any other purpose, and you can unsubscribe at any time.

Contact The Business

Send a message to Love Medicine:

Share

Category