02/01/2025
अनोखी चुनौतियाँ | anokhi chunautiyan | cartoon kahaniyan | moral story | hindi kahani |
------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------
कहानी मे आने वाले मेन करैक्टर :-
भोला ( लकड़हारा )
देवदत्त ( महाराज )
मंत्री
राजवीर ( मंत्री पुत्र )
नागराज
तोता
चिड़िया रानी
राक्षस
सर्प
डायन
मुसक
इस कहानी के बारे में :-
यह कहानी एक महारज की है , एक बार महाराज और उनके मंत्री जंगल जाते है तभी उन्हे प्यास लगी और पानी के तलाश करते करते जंगल के भीतर एक तालाब के पास पहुंचे । वही पर एक चिल एक सर्प को नोच नोच कर घायल कर दिया था , उसे देख महाराज ने उस चिल को भगाकर उस सर्प के जख्मो पर औषधी लगाया तभी वह सर्प एक इन्शानी रूप धारण कर लेता है । महाराज के मदत के बदले मे नागराज उन्हे एक नागमनी का टुकडा दिया जिससे महाराज काफी धनवान हो गये । इसे देख मंत्री और उनके पुत्र महाराज से जलने लगे । फिए एक रोज मंत्री और उसका पुत्र मिलकर राजकुमार को मार देते है और नागमनी को प्राप्त करने के लिए महारज को बंदी बनाकर...