Cric Cinema

Cric Cinema watch movie & cricket related post

भारत विकास के मामले में पाकिस्तान से 10 साल पीछे है, अफरीदी के इस बयान से भड़के भारतीय फैंस, सोशल मीडिया पर बुरी तरह धोया...
09/06/2025

भारत विकास के मामले में पाकिस्तान से 10 साल पीछे है, अफरीदी के इस बयान से भड़के भारतीय फैंस, सोशल मीडिया पर बुरी तरह धोया

आम के पेड़ पर अधिक फल लाने के लिए कुछ खास उपाय और देखभाल की जरूरत पड़ती हैं। नीचे कुछ महत्वपूर्ण तरीके दिये गए हैं, जिनक...
08/06/2025

आम के पेड़ पर अधिक फल लाने के लिए कुछ खास उपाय और देखभाल की जरूरत पड़ती हैं। नीचे कुछ महत्वपूर्ण तरीके दिये गए हैं, जिनका पालन करके आप भी अपने आम के पौधे से बम्‍पर पैदावार प्राप्त कर सकते हैं।

1) उचित छंटाई (Pruning) करें:-
हर साल पेड़ की हल्की छंटाई करें ताकि नई शाखाएं निकलें, बहुत घनी शाखाएं हटाएं ताकि धूप और हवा अंदर तक पहुंच सके।

2) उर्वरक (Fertilizer) का सही प्रयोग करें :-
साल में दो बार जैविक खाद (गोबर की खाद, वर्मीकम्पोस्ट) डालें। जनवरी-फरवरी और सितंबर-अक्टूबर में NPK 15:15:15 और बोरॉन, जिंक जैसे सूक्ष्म पोषक तत्व दें।

3) पानी का सही प्रबंधन:-
फूल आने के समय (जनवरी-फरवरी) पेड़ को ज्यादा पानी न दें। फल बनने के समय पर्याप्त पानी देते रहें।

4) मौसम के अनुसार देखभाल:-
आम के फूलों को कीटों और रोगों से बचाने के लिए नीम का अर्क या हल्का कीटनाशक छिड़कें। समय-समय पर फफूंदी, मिली बग और अन्य रोगों की जांच करें।

5) बौर (फूल) को बढ़ावा देना:-
बौर आने से पहले पेड़ के आस-पास साफ सफाई रखें और मिट्टी की हल्की गुड़ाई करें। यदि बौर नहीं आ रहा हैं, तो 'पोटैशियम नाइट्रेट' का 1% घोल छिड़काव करें।

6) अनुवांशिक गुणवत्ता (Variety):-
अगर पेड़ पुराना या कमजोर किस्म का हैं, तो अच्छी उपज देने वाली किस्म जैसे दशहरी, लंगड़ा, आम्रपाली या केसर लगाएं।

दोस्तों, अगर जानकारी पसंद आई हो तो पोस्ट को लाइक करके हमारे फेसबुक पेज को फॉलो जरूर करें, धन्यवाद

#आम

18/02/2025

जरबेरा (Gerbera) खूबसूरत फूलों वाला पौधा हैं, इसकी मिट्टी में कम्पोस्ट, कोकोपीट, नीम खली, रेत और एक चम्मच बोनमील का इस्तेमाल करें, इससे फूल ज्यादा खिलने में मदद मिलती हैं। जब इसके फूल खिलकर सूख जाये तो उन्हें काटकर निकाल दें। इससे पौधा घना बनता हैं और उसमें फूल भी ज्यादा आते हैं।

Address

UP
Lucknow

Website

Alerts

Be the first to know and let us send you an email when Cric Cinema posts news and promotions. Your email address will not be used for any other purpose, and you can unsubscribe at any time.

Share