PDA परिवार

  • Home
  • PDA परिवार

PDA परिवार PDA परिवार जिंदाबाद

01/08/2025

"आखिरकार सीजफायर किसके दबाव में किया गया? और सीजफायर क्यों किया गया, जब हमारी फौज pok को भी ले लेती।"

- माननीय राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री अखिलेश यादव जी

23/07/2025

सत्ता में बैठे निंस्तान बहन बेटियों की अस्मिता से खेल रहे है

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जी!इस वाहिनी के नेता और इस वाहिनी के सरगना की तस्वीर भी बीच चौराहे पर अवश्य लगवाइए।लोगों को व...
14/05/2025

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जी!

इस वाहिनी के नेता और इस वाहिनी के सरगना की तस्वीर भी बीच चौराहे पर अवश्य लगवाइए।
लोगों को वाहिनी और वाहिनी के सरगना की असलियत भी तो पता चलनी चाहिए।

पिसी हुई धनिया में गधे की लीद की मिलावट कर रहा था ये हिंदू युवा वाहिनी का नेता, अखबार की खबर है, पढ़ लीजिए। और शर्म कीजिए। कि आपके संरक्षण में ये सब कर रहे हैं आपके चेले

उत्तर प्रदेश में ठाकुर योगी आदित्यनाथ की सरकार में ठाकुरों का आतंक है .बहुजन महापुरुषों की प्रतिमा खंडित करना बहुजनों पर...
06/05/2025

उत्तर प्रदेश में ठाकुर योगी आदित्यनाथ की सरकार में ठाकुरों का आतंक है .
बहुजन महापुरुषों की प्रतिमा खंडित करना बहुजनों पर अत्याचार करने की ठाकुरों को खुली छूट मिली हुई है।

यहां से निकालना समाजवादियों की सबसे बड़ी भूल थी।आज कुंडा का समाजवादी परिवार उसी एक गलती की सजा भोग रहा है।
05/05/2025

यहां से निकालना समाजवादियों की सबसे बड़ी भूल थी।

आज कुंडा का समाजवादी परिवार उसी एक गलती की सजा भोग रहा है।

20/04/2025

ये ठाकुर योगी आदित्यनाथ का बदतमीज ठाकुर दरोगा है जो रात 2 बजे घर मे घुसकर औरतों को उठाकर ले जाने और बेज्जत करने की धमकी दे रहा है
ठाकुर योगी और उनके गुंडो ने ऐसी बना दी है उत्तर प्रदेश की हालत

10/04/2025

मेरठ में बीजेपी पार्षद रविंद्र सिंह ने मामूली बात पर सफाईकर्मी हेमंत मौर्या को गोली मारी। योगी राज में ठाकुरों की गुंडई चरम पर छोटी सी बात पर दलित पिछड़ों की जान ले ले रहे हैं ..

07/04/2025

यह लड़ाई 80-20 की नहीं है, यह लड़ाई 90-10 की है
एक तरफ प्रदेश में ठाकुर योगी आदित्यनाथ के संरक्षण में आतंक का पर्याय बन चुके ठाकुरवादी सामंतवादी सोच वाले आतंकी है दूसरे तरफ 90% PDA के लोग है

अब ये लड़ाई 90- 10 की है

07/04/2025

अगर रामजीलाल सुमन जी या समाजवादी पार्टी के कोई नेता के साथ कोई घटना होती है तो इसके जिम्मेदार मुख्यमंत्री ठाकुर योगी आदित्यनाथ होंगे, वही उस जातीय संगठन पर हाथ रखे हुए हैं। उनके ही संरक्षण में दलित पिछड़ों पर ठाकुर अत्याचार कर रहे है

- माननीय राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री अखिलेश यादव जी

03/04/2025

जय भवानी का नारा कभी डाकुओं लुटेरों का होता था आजकल ये राजपूत करणी सेना जय भवानी का नारा दलित सांसद का गला जीभ काटने दलितों को मां बहन की गाली देने के लिये लगाया जा रहा है।।
उत्तर प्रदेश में इस समय दलित पिछड़ों पर ठाकुरों का आतंक है
इसके लिये ठाकुर मुख्यमंत्री योगी ने खुली छूट दे रखी है






Address


Website

Alerts

Be the first to know and let us send you an email when PDA परिवार posts news and promotions. Your email address will not be used for any other purpose, and you can unsubscribe at any time.

Shortcuts

  • Address
  • Alerts
  • Claim ownership or report listing
  • Want your business to be the top-listed Media Company?

Share