PDA परिवार

PDA परिवार PDA परिवार जिंदाबाद

26/10/2025

ठाकुर योगी आदित्यनाथ के बिरादरी के जातिवादी ठाकुर गुंडे अब यूपी में बेलगाम हो चुके है
उत्तर प्रदेश में ठाकुर वाद अपने चरम पर है
कुर्मी बिरादरी पर किस तरह इनका कहर है इस वीडियो से अंदाजा लगा लीजिये




06/10/2025

25/09/2025

"जाति हमारा पहला इमोशनल कनेक्ट है। बाबा साहब ने जो आरक्षण दिया है संविधान में वो जाति के हिसाब से दिया है। भारतीय जनता पार्टी के लोग PDA और बहुजन समाज की एकता से घबराए हुए हैं।"

- माननीय राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री अखिलेश यादव जी

यूपी में ठाकुर राज अब अपने चरम पर पहुंच चुका है
19/09/2025

यूपी में ठाकुर राज अब अपने चरम पर पहुंच चुका है

नियुक्तियों में गूँजी नाइंसाफ़ी की ‘सिंहनाद’
90% पीडीए समाज की उपेक्षा व तिरस्कार

भाजपा जाए तो अवसर की समानता आए!

ठाकुर योगी आदित्यनाथ की ठाकुर सरकार में PDA की स्थित
01/09/2025

ठाकुर योगी आदित्यनाथ की ठाकुर सरकार में PDA की स्थित

पुलिस की नियुक्ति में ही पीडीए के साथ नाइंसाफ़ी होगी तो पीडीए समाज के साथ इंसाफ़ कैसे होगा।

भाजपा जाए तो पीडीए इंसाफ़ पाए!

16/08/2025
01/08/2025

"आखिरकार सीजफायर किसके दबाव में किया गया? और सीजफायर क्यों किया गया, जब हमारी फौज pok को भी ले लेती।"

- माननीय राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री अखिलेश यादव जी

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जी!इस वाहिनी के नेता और इस वाहिनी के सरगना की तस्वीर भी बीच चौराहे पर अवश्य लगवाइए।लोगों को व...
14/05/2025

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जी!

इस वाहिनी के नेता और इस वाहिनी के सरगना की तस्वीर भी बीच चौराहे पर अवश्य लगवाइए।
लोगों को वाहिनी और वाहिनी के सरगना की असलियत भी तो पता चलनी चाहिए।

पिसी हुई धनिया में गधे की लीद की मिलावट कर रहा था ये हिंदू युवा वाहिनी का नेता, अखबार की खबर है, पढ़ लीजिए। और शर्म कीजिए। कि आपके संरक्षण में ये सब कर रहे हैं आपके चेले

उत्तर प्रदेश में ठाकुर योगी आदित्यनाथ की सरकार में ठाकुरों का आतंक है .बहुजन महापुरुषों की प्रतिमा खंडित करना बहुजनों पर...
06/05/2025

उत्तर प्रदेश में ठाकुर योगी आदित्यनाथ की सरकार में ठाकुरों का आतंक है .
बहुजन महापुरुषों की प्रतिमा खंडित करना बहुजनों पर अत्याचार करने की ठाकुरों को खुली छूट मिली हुई है।

यहां से निकालना समाजवादियों की सबसे बड़ी भूल थी।आज कुंडा का समाजवादी परिवार उसी एक गलती की सजा भोग रहा है।
05/05/2025

यहां से निकालना समाजवादियों की सबसे बड़ी भूल थी।

आज कुंडा का समाजवादी परिवार उसी एक गलती की सजा भोग रहा है।

20/04/2025

ये ठाकुर योगी आदित्यनाथ का बदतमीज ठाकुर दरोगा है जो रात 2 बजे घर मे घुसकर औरतों को उठाकर ले जाने और बेज्जत करने की धमकी दे रहा है
ठाकुर योगी और उनके गुंडो ने ऐसी बना दी है उत्तर प्रदेश की हालत

10/04/2025

मेरठ में बीजेपी पार्षद रविंद्र सिंह ने मामूली बात पर सफाईकर्मी हेमंत मौर्या को गोली मारी। योगी राज में ठाकुरों की गुंडई चरम पर छोटी सी बात पर दलित पिछड़ों की जान ले ले रहे हैं ..

Address

Lucknow
226001

Website

Alerts

Be the first to know and let us send you an email when PDA परिवार posts news and promotions. Your email address will not be used for any other purpose, and you can unsubscribe at any time.

Share