Rupesh Mahajan

Rupesh Mahajan Evidence-Based Thinking. Bold Voice. No Bias. Only Bharat.
| RSS | Advocate | Political Analyst |

अपना वो ही है जो अस्पताल और जेल केगेट पर मिलता है बाकी सब एक्टर है !
29/09/2025

अपना वो ही है जो अस्पताल और जेल के
गेट पर मिलता है बाकी सब एक्टर है !

प्रेम का अर्थ है, अंत तक उन वादो को निभाना.! जो हमने अनुकूल परिस्थिति में किए थे.!!
26/09/2025

प्रेम का अर्थ है,
अंत तक उन वादो को निभाना.!
जो हमने अनुकूल परिस्थिति में किए थे.!!

*अधिवक्ता बनाम दरोगा प्रकरण: एडीसीपी समेत कई पुलिसकर्मीयो के खिलाफ़ पड़ी याचिका, अगली सुनवाई कल*वाराणसी। वकील पुलिस विवा...
19/09/2025

*अधिवक्ता बनाम दरोगा प्रकरण: एडीसीपी समेत कई पुलिसकर्मीयो के खिलाफ़ पड़ी याचिका, अगली सुनवाई कल*

वाराणसी। वकील पुलिस विवाद थमने का नाम नहीं ले रहा है। इस मामले में शुक्रवार को मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट की अदालत में एडीसीपी नीतू कात्यान, एसीपी क्राइम विदुष सक्सेना पुलिस अधिकारी नितिन तनेजा, थाना प्रभारी कैंट शिवाकांत मिश्र समेत 50 अज्ञात दरोगा व 50 अज्ञात सिपाही के खिफ़ाफ मुकदमा दर्ज करने का आदेश के लिए अर्जी दी गई है। अदालत ने इस मामले में अगली सुनवाई के लिए कल यानी 20 सितंबर 2025 की तिथि तय कर दी है।

प्रकरण के अनुसार अधिवक्ता राघवेंद्र नारायण दुबे ने बीएनएसएस की धारा 173 (4) के तहत कोर्ट में प्रार्थनापत्र दिया है। प्रार्थनापत्र में कहा गया है कि 16 सितम्बर 2025 को शाम 3 बजे कुछ अधिवक्ताओं ने उन्हें सूचना दी कि थाना प्रभारी कैंट, पुलिस चौकी प्रभारी कचहरी गेट नंबर दो के अंदर आकर वरिष्ठ अधिवक्ताओ को गालियां देते हुए लाठी डंडे से मारपीट रहे है। इसकी सूचना जिला जज को देने के बाद मौके पर पहुंचा तो देखा, कि गेट पर एडीसीपी नीतू कात्यान व कैंट थाना प्रभारी शिवाकांत मिश्र गेट का ताला बंद कर दिए। पुलिस कमिश्नर से वार्ता पर लगभग 40 मिनट के बाद गेट खोला गया। इस दौरान चौकी प्रभारी व थाना प्रभारी मिलकर वकीलों पर ईट पत्थर चला रहे थे। साथ ही अधिवक्ताओं व न्यायिक अधिकारियों को भद्दी-भद्दी गालियां दे रहे थे। उसी समय पुलिस अधिकारी नितिन तनेजा, एसीपी क्राइम विदुल सक्सेना, एडीसीपी नीतू कात्यान सहित 50 अज्ञात दरोगा और 50 अज्ञात सिपाही मिलकर अधिवक्ताओं व न्यायिक अधिकारियों को गालियां दे रहे थे। इस मामले की लिखित सूचना अगले दिन 17 सितंबर को पुलिस कमिश्नर को दी गई, जब वहा से कोई कार्यवाही नहीं हुई तो अधिवक्ता ने न्यायालय की शरण ली।

ग़लत रास्ते, ग़लत लोग, ग़लत परिस्थितियाँऔर ग़लत अनुभव ज़रूरी है,यही हमे सिखाते हैकि हमारे लिए क्या सही है।
18/09/2025

ग़लत रास्ते, ग़लत लोग, ग़लत परिस्थितियाँ
और ग़लत अनुभव ज़रूरी है,
यही हमे सिखाते है
कि हमारे लिए क्या सही है।

अपनी अहमियत को जब कम होते देखो,तो तोड़ दो हर रिश्ता चाहे कितना भी खास हो…।
14/09/2025

अपनी अहमियत को जब कम होते देखो,
तो तोड़ दो हर रिश्ता चाहे कितना भी खास हो…।

“मुद्दतों से लापता थे हम,ज़िंदगी के कारवाँ में,आज फ़ुर्सत से बैठे तोख़ुद से मुलाक़ात हुई”
12/09/2025

“मुद्दतों से लापता थे हम,
ज़िंदगी के कारवाँ में,
आज फ़ुर्सत से बैठे तो
ख़ुद से मुलाक़ात हुई”

Picture of the Day 🇷🇺🇮🇳Prime Minister   and Russian President Vladimir Putin travel in the same car to the destination o...
01/09/2025

Picture of the Day 🇷🇺🇮🇳

Prime Minister and Russian President Vladimir Putin travel in the same car to the destination of their bilateral meeting in Tianjin, China.

एक फ्रेम में PM मोदी, जिनपिंग और पुतिन।इस तस्वीर पर क्या होगी आपकी टिप्पणी?कमेंट कर जरूर बताएं।
01/09/2025

एक फ्रेम में PM मोदी, जिनपिंग और पुतिन।

इस तस्वीर पर क्या होगी आपकी टिप्पणी?

कमेंट कर जरूर बताएं।

27/08/2025

"ऋषियों ने युग लगा दिए सनातन को समझने में, और मीडिया वाले सोचते हैं उनकी प्राइम टाइम की बकबक से इसका फैसला हो जाएगा!"

पूर्व प्रधानमंत्री 'भारत रत्न' श्रद्धेय श्री अटल बिहारी वाजपेई जी की पुण्यतिथि पर उन्हें विनम्र श्रद्धांजलि🙏💐
16/08/2025

पूर्व प्रधानमंत्री 'भारत रत्न' श्रद्धेय श्री अटल बिहारी वाजपेई जी की पुण्यतिथि पर उन्हें विनम्र श्रद्धांजलि🙏💐

श्रीकृष्ण जन्माष्टमी की हार्दिक शुभकामनाएं 🎉
16/08/2025

श्रीकृष्ण जन्माष्टमी की हार्दिक शुभकामनाएं 🎉

Address

Kanpur

Alerts

Be the first to know and let us send you an email when Rupesh Mahajan posts news and promotions. Your email address will not be used for any other purpose, and you can unsubscribe at any time.

Contact The Business

Send a message to Rupesh Mahajan:

Share