Renu Lucknow

Renu Lucknow Contact information, map and directions, contact form, opening hours, services, ratings, photos, videos and announcements from Renu Lucknow, Digital creator, Lucknow.

एक नाचती औरत पर पैसे बरसाना बहुत आसान है मेरे भाई,,लेकिन एक भूखी और लाचार औरत की मदद करना उतना ही मुश्किल,,ये सोचने वाली...
15/09/2025

एक नाचती औरत पर पैसे बरसाना बहुत आसान है मेरे भाई,,
लेकिन एक भूखी और लाचार औरत की मदद करना उतना ही मुश्किल,,ये सोचने वाली बात है की जिस्म को ढकने के लिए कोई एक चादर तक नहीं देता,,लेकिन उसी जिस्म को देखने के लिए लोग लाखो करोड़ो लुटा देते हैं,,क्यों की इस समाज को भूख और मजबूरी नहीं बल्कि तमासा देखना पसंद है,,

मैं तो सब लड़कों को एक ही बात बोलना चाहूंगी अच्छी पढ़ाई करो अच्छा काम करो अच्छे सक्षम हो जाओ फिर शादी करो यह करने से होग...
12/09/2025

मैं तो सब लड़कों को एक ही बात बोलना चाहूंगी अच्छी पढ़ाई करो अच्छा काम करो अच्छे सक्षम हो जाओ फिर शादी करो यह करने से होगा क्या बताएं आपके माता-पिता भी दुखी नहीं रहेंगे आपके बीवी बच्चे भी दुखी नहीं रहेंगे और सबसे जरूरी आप को कभी यह नहीं सोचना पड़ेगा कि आज मेरे बच्चे क्या #खाकर सोएंगे 🙏

आजकल लोग अक्सर Sticker Comment डालकर निकल जाते हैं, पर सच मानो तो ये किसी मेहनत करने वाले क्रिएटर के लिए सबसे बड़ा धोखा ...
11/09/2025

आजकल लोग अक्सर Sticker Comment डालकर निकल जाते हैं, पर सच मानो तो ये किसी मेहनत करने वाले क्रिएटर के लिए सबसे बड़ा धोखा होता है। Sticker में न तो कोई बात होती है, न कोई जज़्बात, बस एक चुप सा इशारा। सोचो ज़रा, एक इंसान पूरी रात मेहनत करके, अपनी क्रिएटिविटी, अपना दर्द, अपनी खुशी, अपनी सोच शेयर करता है और सामने से सिर्फ़ एक Sticker आता है। क्या उस मेहनत की कीमत इतनी ही है?

Sticker Comment से सबसे बड़ा नुक़सान ये है कि आपकी Reach और Growth रुक जाती है। क्योंकि Algorithm समझता है कि लोग बस Timepass कर रहे हैं, असली जुड़ाव नहीं है। और जब Reach घटती है तो मेहनती क्रिएटर का हौसला भी टूटता है।

दूसरा, Sticker कभी रिश्ते नहीं बनाते। असली Comment ही दिल को छूते हैं, कनेक्शन बनाते हैं, और एक Community खड़ी करते हैं। एक अच्छा सा लिखा हुआ Comment किसी का दिन बना सकता है, उसकी हिम्मत बढ़ा सकता है, और उसको अगले कदम पर ले जा सकता है।

इसलिए अगर सच में किसी को Support करना है, तो Sticker से नहीं, शब्दों से करो। कुछ लाइनें लिख दो, अपनी Feelings ज़ाहिर कर दो। क्योंकि असली Comment ही वो ताक़त है जो Algorithm से लेकर दिल तक असर करती है।

---

👉 याद रखो:
Sticker से सिर्फ़ स्क्रीन भरती है, लेकिन दिल और Growth सिर्फ़ असली Comment से भरती है।

क्या आप जानते हैं कि सूर्य दिन में ही क्यों निकलता हैं? नहीं जानते है कोई बात नहीं मै किस लिए हूँ मै बताती हूँ सूर्य दिन...
10/09/2025

क्या आप जानते हैं कि सूर्य दिन में ही क्यों निकलता हैं?
नहीं जानते है कोई बात नहीं मै किस लिए हूँ मै बताती हूँ
सूर्य दिन में आपको देखने के लिए निकलता हैं क्योंकि रात को तो आप घर में बन्द ही रहते हैं
अब तो पता चल गया होगा सूर्य दिन में क्यों निकलता हैं 😝
आज का ज्ञान समाप्त हुआ 😝

ऊपर वाले ने बेशक मुझे लड़की बनाया है लेकिन मेरी मम्मी पापा ने मुझे बेटा बना कर पाला हैमैं अपने पापा के लिए बेटी नहीं बेट...
09/09/2025

ऊपर वाले ने बेशक मुझे लड़की बनाया है
लेकिन मेरी मम्मी पापा ने मुझे बेटा बना कर पाला है
मैं अपने पापा के लिए बेटी नहीं बेटा हूं 🧑‍⚖️⚖️📚✍️🙏🧑‍🎓📖💯😎🥰💪

ससुराल में कुछ लोग ऐसे ज़रूर होते हैं जो किसी भी जोड़े को साथ देखना पसंद ही नहीं करते…. पति-पत्नी को अलग करने के कारण ढु...
08/09/2025

ससुराल में कुछ लोग ऐसे ज़रूर होते हैं जो किसी भी जोड़े को साथ देखना पसंद ही नहीं करते…. पति-पत्नी को अलग करने के कारण ढुड़ते रहते है ऐसा क्यों?

मैं आपको Facebook Payout सेट करने का तरीका समझाता हूँ 👇---📌 Facebook Payout (पैसे निकालने) का सेटअप कैसे करें1. प्रोफेशन...
07/09/2025

मैं आपको Facebook Payout सेट करने का तरीका समझाता हूँ 👇
---

📌 Facebook Payout (पैसे निकालने) का सेटअप कैसे करें

1. प्रोफेशनल डैशबोर्ड खोलें

अपने फेसबुक पेज पर जाएँ।

वहाँ पर आपको Professional Dashboard / Monetization का ऑप्शन मिलेगा।

2. Monetization Eligibility चेक करें

सबसे पहले ये देखें कि आप Stars, Ads, Reels Bonus या अन्य टूल्स के लिए योग्य (eligible) हैं या नहीं।

3. Payout Setup शुरू करें

Monetization सेक्शन में जाएँ और Payouts वाले ऑप्शन पर क्लिक करें।

4. बिज़नेस डिटेल्स भरें

आपको एक Meta Business Account बनाना होगा।

इसमें नाम, पता, PAN कार्ड (भारत के लिए जरूरी), और पहचान से जुड़ी जानकारी भरें।

5. बैंक अकाउंट जोड़ें

अपना Bank Account Number और IFSC Code डालें।

चाहें तो PayPal भी जोड़ सकते हैं (लेकिन भारत में बैंक अकाउंट बेहतर है)।

6. टैक्स डिटेल्स सबमिट करें

फेसबुक आपसे PAN Card और टैक्स से जुड़ी जानकारी मांगेगा।

7. सबमिट करके रिव्यू करें

सारी जानकारी सही-सही भरकर सबमिट कर दें।

अब आपका Payout अकाउंट लिंक हो जाएगा।

8. पेमेंट कब मिलेगा

जब आपकी कमाई $100 (लगभग ₹8,000) से ज्यादा हो जाती है,

तब फेसबुक हर महीने की 21 तारीख के बाद आपके बैंक में पैसे भेज देता है।
जानकारी पसंद आए तो आगे शेयर करदो
Renu Sharma

Attitude Renu Sharma  का भी किसी से कम नहीं है नज़र उठाओगे तो आंखे निकाल लूंगी,बत्तमीजी करोगे तो मां बहन एक कर दूंगी ।जि...
05/09/2025

Attitude Renu Sharma का भी किसी से कम नहीं है
नज़र उठाओगे तो आंखे निकाल लूंगी,
बत्तमीजी करोगे तो मां बहन एक कर दूंगी ।
जितना सम्मान किसी को देती हु वापस उतना ही सम्मान कि उम्मीद करती हु ।

ातन

तुम निचे गिरके देखो कोई नहीं आएगा उठाने,तुम जरा उड़कर तो देखो सब आएंगे गिराने 🕊️💯
03/09/2025

तुम निचे गिरके देखो कोई नहीं आएगा उठाने,तुम जरा उड़कर तो देखो सब आएंगे गिराने 🕊️💯

धन्यवाद, दोस्त! 😊✨ *आपको भी 1 सितंबर की हार्दिक शुभकामनाएं!* 🥳🌸नया महीना, नई शुरुआत! 💪जो भी सपने हैं, इस महीने पूरे हों ...
31/08/2025

धन्यवाद, दोस्त! 😊✨ *आपको भी 1 सितंबर की हार्दिक शुभकामनाएं!* 🥳🌸

नया महीना, नई शुरुआत! 💪
जो भी सपने हैं, इस महीने पूरे हों और ज़िंदगी में खुशियों की बरसात हो। 🌟💖

Facebook पर पोस्ट करने का सही समय आपकी ऑडियंस और उनके एक्टिव रहने के टाइम पर निर्भर करता है, लेकिन रिसर्च और ज्यादातर पे...
31/08/2025

Facebook पर पोस्ट करने का सही समय आपकी ऑडियंस और उनके एक्टिव रहने के टाइम पर निर्भर करता है, लेकिन रिसर्च और ज्यादातर पेजों के डाटा के हिसाब से कुछ बेस्ट टाइम ये माने जाते हैं 👇

✅ सुबह – 7 AM से 9 AM (लोग उठते ही मोबाइल चेक करते हैं)
✅ दोपहर – 12 PM से 2 PM (लंच ब्रेक में लोग एक्टिव रहते हैं)
✅ शाम – 6 PM से 8 PM (ऑफिस/काम से फ्री होकर Facebook पर आते हैं)
✅ रात – 9 PM से 11 PM (सोने से पहले लोग ज्यादा समय सोशल मीडिया पर देते हैं)

जानते हो.... तुम कमज़ोर कब बनते हो...?  जब कोई तुम्हारे साथ ग़लत कर रहा हैं,    ये जानते हुए भी,तुम उस शख़्स को,बर्दाश्त कर...
30/08/2025

जानते हो....
तुम कमज़ोर कब बनते हो...?
जब कोई तुम्हारे साथ ग़लत कर रहा हैं,
ये जानते हुए भी,तुम उस शख़्स को,बर्दाश्त करते हो,
सिर्फ़ इसलिए कि,तुम्हें उससे मोहब्बत है

Radhe radhe 🙏

Address

Lucknow

Website

Alerts

Be the first to know and let us send you an email when Renu Lucknow posts news and promotions. Your email address will not be used for any other purpose, and you can unsubscribe at any time.

Share