G.k.

G.k. Entertainment private

City' and village same rain weather no change
27/08/2025

City' and village same rain weather no change

27/08/2025

खुद का साथ दो
तुमसे अच्छा तुम्हारा कोई साथी नहीं ...🍂💫.K.

With Rajput Jayram 9999 – I just got recognized as one of their top fans! 🎉
15/08/2025

With Rajput Jayram 9999 – I just got recognized as one of their top fans! 🎉

17/07/2025

Celebrating my 3rd year on Facebook. Thank you for your continuing support. I could never have made it without you. 🙏🤗🎉

इंजीनियरों ने हवाई जहाज़ के इंजन के लिए एक नया "शंकु डिज़ाइन" तैयार किया है, जो पेरेग्रीन फ़्लैकन की चोंच से प्रेरित है।...
16/05/2025

इंजीनियरों ने हवाई जहाज़ के इंजन के लिए एक नया "शंकु डिज़ाइन" तैयार किया है, जो पेरेग्रीन फ़्लैकन की चोंच से प्रेरित है। यह शंकु डिज़ाइन उच्च गति पर हवा के प्रवेश को धीमा कर देता है, जिससे इंजन को होने वाले नुकसान से बचाया जा सकता है। ठीक उसी तरह, जैसे पेरेग्रीन फ़्लैकन की चोंच का शंकु उसकी उच्च गति के गोते के दौरान उसके फेफड़ों की रक्षा करता है।

यह डिज़ाइन हमें प्रकृति से मिलने वाली प्राकृतिक संरचनाओं और उनके कार्यात्मक पहलुओं से प्रेरणा लेने का अद्भुत उदाहरण दिखाता है, जो इंजीनियरिंग और तकनीकी विकास में सहायक साबित हो सकता है।

With Asha Yadav – I just made it onto their weekly engagement list by being one of their top engagers! 🎉
11/04/2025

With Asha Yadav – I just made it onto their weekly engagement list by being one of their top engagers! 🎉

30/03/2025

#पैसा कमाना बड़ी बात नहीं सही खर्च करना #कला है
#ज़िंदगी इतनी बुरी नहीं होती लेकिन व्यक्ति स्वयं बदत्तर बना लेता है। #जमीन पे लेटा हुआ #इंसान उतने #रुपये दिन में कमा लेता है जितने रुपये एक समय मेरे पिता जी मजदूरी से कमाते थे। हमारी स्थिति आज बदली क्योंकि उनके अंदर कला थी पैसे निवेश करने की। मेरे पिता जी और जमीन पर लेटे हुए 3 बेटों के इस पिता की कमाई में कोई अंतर नहीं लेकिन फर्क यह है कि ये शख्स मजदूरी का आधा रुपया दारू में उड़ा देता है और आधा रुपया राशन पानी में जो विशुद्ध खर्चा है कभी वापस नहीं लौटता जबकि हमारे पिता जी आधा रुपया कॉपी कलम किताब व कोचिंग में निवेश करते थे शेष रुपया जरूरतों में खर्च करते थे जिसकी बदौलत आज अनपढ़ होने के बाद भी एक सफल पिता सिद्ध हुए हैं। मुझसे जो सम्भव हुआ मदद की और वो मेरी मदद से बेहद खुश हैं क्योंकि कभी रात के 12 बजे गश्त करते हुए उनके पास पहुँच जाता हूँ कभी दोपहर में लेकिन उनमें सुधार कम परिलक्षित हो रहा है। मैंने निवेदन किया कि शराब छोड़ दीजिए आपके आसपास की सभी बुराइयाँ छूट जाएंगी। नशा नाश की जड़ है उनको शायरी सुनाकर समझाया कि
पैग पे पैग पीने से क्या फायदा शाम को पिओगे सुबह उतर जाएगी,
वर्णमाला गिनती पहाड़ा घोलकर पीओ सारी ज़िंदगी सुधर जाएगी।
इसके पीछे का सबसे बड़ा कारण अशिक्षा है। जुलाई माह आने वाला है अपने बच्चों को स्कूल के लिए अभी से सजाना शुरू करें ताकि स्कूल के प्रति उनके मन में उत्साह चरम पर हो, स्कूल एक ऐसी फेक्ट्री है जहां नादान भेजो और वो महान बनकर निकलता है। #स्कूल चले #हम
#स्कूल #पढ़ाई #शराब #दारू #पीना #बन्द #करो #आदिवासी #सहरिया

28/03/2025

लोग कहते हैं हमसे तुम बहुत बदल गए हो !
तो अब क्या टूटे हुए पत्ते रंग भी न बदलें !!
💘🥰❣️

 #दिल और दलदल  #दोनों एक जैसे  #होते है,🤩🥰  #दलदल में पाँव   #फस जाए तो 🤩🥰 बाहर  #आना मुश्किल है 🤩🥰  #दिल में अगर  #कोई ...
24/03/2025

#दिल और दलदल #दोनों एक जैसे #होते है,🤩🥰
#दलदल में पाँव #फस जाए तो 🤩🥰
बाहर #आना मुश्किल है 🤩🥰
#दिल में अगर #कोई बस जाए,🥰🤩
तो दिल से #निकालना मुश्किल...🥰🥰



़रअंदाज़ िसी ौन

24/03/2025

शांति से बेइज्जती सहन करने वाले लोग वक्त आने पर धज्जियां भी उड़ा देते हैं! 🔥❤️🙏

24/03/2025

बहुत प्यार से रखेंगे तुमको,
एक बार हमारे हो कर तो देखो..

जिन छोटे बच्चों को में उछाल उछाल कर खेलती थीअब वो बड़े होकर मुझे उछाल उछाल कर खेलने का सोचते हैं..
24/03/2025

जिन छोटे बच्चों को में उछाल उछाल कर खेलती थी
अब वो बड़े होकर मुझे उछाल उछाल कर खेलने का सोचते हैं..

Address


Opening Hours

06:00 - 06:00

Telephone

+919125049179

Alerts

Be the first to know and let us send you an email when G.k. posts news and promotions. Your email address will not be used for any other purpose, and you can unsubscribe at any time.

  • Want your business to be the top-listed Media Company?

Share