Sarvesh rai

Sarvesh rai Contact information, map and directions, contact form, opening hours, services, ratings, photos, videos and announcements from Sarvesh rai, Chd Road, Ludhiana.

17/08/2025
17/08/2025

लुधियाना श्री राधा कृष्ण मंदिर में जन्माष्टमी पर भव्य आयोजन संवाददाता सर्वेश राय. लुधियाना। जन्माष्टमी के पावन श...

*लुधियाना: श्री हिन्दू न्याय पीठ ने मनाया दिवान टोडरमल सेवा रसोई का पांचवा स्थापना दिवस..
13/08/2025

*लुधियाना: श्री हिन्दू न्याय पीठ ने मनाया दिवान टोडरमल सेवा रसोई का पांचवा स्थापना दिवस..

लुधियाना....श्री हिन्दू न्याय पीठ ने मनाया दिवान टोडरमल सेवा रसोई का पांचवा स्थापना दिवस. संवाददाता सर्वेश राय: लुध....

बड़ी पवित्र जगह होती है "संघ स्थान"यहां हर कोई बैठकर राष्ट्र के लिए समर्पित हो जाता है।
27/07/2025

बड़ी पवित्र जगह होती है "संघ स्थान"
यहां हर कोई बैठकर राष्ट्र के लिए समर्पित हो जाता है।

25/07/2025

*पंजाब भाजपा में बदलाव की बयार: अश्वनी शर्मा बोले – अब जनता बदलाव चाहती है, AAP ने किया प्रदेश को बर्बाद – Dainik Chakra*

https://dainikchakra.com/ashwani-sharma-the-wind-of-change-in-punjab-bjp/

*सर्वेश राय संवाददाता, लुधियाना*

24/05/2025

तेज आँधी तूफान की वजह से लोग हुए बेहाल ....

12/05/2025

बीवी के डर से सगे भाई से बात ना करने वाले लोग भी पोस्ट डाल रहे हैँ की " मोदी अमेरिका के दबाव मे झुक गए " 😂
दो शब्द इनके लिए 😄😄

भारत-पाकिस्तान के बीच चल रहा तनाव इस समय चरम पर है। ऐसे में मौजूदा समय में जब जरूरत है हर शख्स को अपनी जिम्मेदारी दिखाने...
09/05/2025

भारत-पाकिस्तान के बीच चल रहा तनाव इस समय चरम पर है। ऐसे में मौजूदा समय में जब जरूरत है हर शख्स को अपनी जिम्मेदारी दिखाने का, तो अधिकांश TV चैनल अपनी TRP बढ़ाने की होड़ में जुटे है। TRP के लिए बिना पुष्टि के कुछ भी दिखाया जा रहा है।

कल देर शाम से कई अपुष्ट व सनसनी भरी खबरे दिखाई जा रही है। इससे चैनल न सिर्फ अपनी विश्वनीयता (जो बची खुची है) खो रहे है बल्कि वैश्विक मंच पर भी भारत की साख खराब कर रहे है।

स्वघोषित सबसे तेज चैनल की एंकराईन ने कल रात चिल्ला-चिल्ला कर जम्मू, श्रीनगर और राजौरी में #फिदायीन अटैक होनी की ब्लंडर फेक न्यूज़ दिखाई और बताई। लेकिन बाद में PIB की फैक्ट टीम ने इसे फेक न्यूज़ करार दिया। मैंने दोबारा चैनल के हैंडल पर जाकर देखा तो वो डिलीट कर दिया गया था।

इसी तरह कल रात ही पाकिस्तान पर कब्जा, सेना इस्लामाबाद पहुंच चुकी है न जाने कैसी कैसी अफवाहें चैनलों ने फैलाई। और जनता को गुमराह करने का काम किया। जबकि अभी तक इसकी कोई आधिकारिक पुष्टि नहीं हुई है। मिसाइल, ड्रोन हमले व अन्य विस्फोटों के नाम पर वीडियो गेम्स की क्लिप और गाजा, यूक्रेन सहित अन्य पुराने युद्ध व घटनाओं की वीडियो सोशल मीडिया में वायरल हो रही है। जिसे लोग बिना सोचे समझे शेयर, पोस्ट कर रहे है। कुछ तो जिम्मेदारी दिखाइए हुजूर।

जब सवाल राष्ट्रीय सुरक्षा का हो, तो कोई कैसे इतनी गैर जिम्मेदाराना हरकत कर सकता है ये वाकई में सोचने वाली बात है। मैं एक बार फिर आप सभी से गुजारिश कर रहा हूं फेक न्यूज़ व सनसनी फैला रहे TV चैनलों के TRP वॉर का हिस्सा मत बनिए इस समय जरूरत है एकजुट होने और समझदारी दिखाने की।







बलूचिस्तान में क्वेटा सहित कई शहरों में पाकिस्तानी झंडे उखाड़कर बलूचिस्तान के झंडे फहराए गए हैं। बलूचिस्तान लिबरेशन आर्म...
08/05/2025

बलूचिस्तान में क्वेटा सहित कई शहरों में पाकिस्तानी झंडे उखाड़कर बलूचिस्तान के झंडे फहराए गए हैं। बलूचिस्तान लिबरेशन आर्मी (बीएलए) ने इसकी जिम्मेदारी ली है और यह भी दावा किया है कि उन्होंने कई शहरों पर कब्ज़ा कर लिया है।
हालिया रिपोर्ट्स के अनुसार:
* झंडे फहराए गए: बलूचिस्तान के कई हिस्सों में स्थानीय लोगों ने पाकिस्तानी झंडे हटाकर बलूचिस्तान के झंडे लहराए हैं।
* बीएलए का दावा: बीएलए ने इन कार्रवाइयों की जिम्मेदारी ली है और कहा है कि बलूच लोगों ने अपने झंडे फहराना और पाकिस्तानी झंडे हटाना शुरू कर दिया है।
* तेजी से बढ़ती गतिविधियां: भारत और पाकिस्तान के बीच बढ़ते तनाव के बीच, बीएलए ने अपनी गतिविधियां तेज कर दी हैं और एक अलग राष्ट्र की अपनी पुरानी मांग को फिर से उठा रही है।
* हमले: बीएलए ने हाल ही में पाकिस्तानी सेना पर कई हमले किए हैं, जिसमें 14 सैनिकों के मारे जाने की खबर है।
* शहरों पर कब्ज़े का दावा: कुछ रिपोर्ट्स में यह भी दावा किया गया है कि बीएलए ने मंगूचर और कलात जैसे कुछ शहरों पर कब्ज़ा कर लिया है, सरकारी इमारतों और सैन्य प्रतिष्ठानों पर नियंत्रण कर लिया है। हालांकि, इन दावों की पूरी तरह से पुष्टि होना बाकी है।
* पूर्व प्रधानमंत्री का बयान: पाकिस्तान के पूर्व प्रधानमंत्री ने भी हाल ही में कहा था कि बलूचिस्तान पर सरकार का नियंत्रण कमजोर हो गया है, खासकर रात के समय, और सशस्त्र विद्रोही प्रमुख राजमार्गों पर खुलेआम गश्त करते हैं और शहरी क्षेत्रों पर भी कुछ घंटों के लिए नियंत्रण कर लेते हैं।
यह स्थिति बलूचिस्तान में लंबे समय से चल रहे अलगाववादी आंदोलन की एक गंभीर वृद्धि को दर्शाती है।

भारत ने पाकिस्तान के कई ड्रोन को नष्ट कर दिया है। विभिन्न रिपोर्ट्स के अनुसार, भारत ने पाकिस्तान द्वारा भेजे गए ड्रोन हम...
08/05/2025

भारत ने पाकिस्तान के कई ड्रोन को नष्ट कर दिया है। विभिन्न रिपोर्ट्स के अनुसार, भारत ने पाकिस्तान द्वारा भेजे गए ड्रोन हमलों को नाकाम कर दिया है।
हालांकि, सरगोधा से उड़ने वाले F-16 को जैसलमेर के पास S-400 द्वारा मार गिराने की खबर की पुष्टि अभी तक नहीं हुई है। कुछ रिपोर्ट्स में ज़रूर इस तरह के दावे किए गए हैं, लेकिन आधिकारिक तौर पर इसकी पुष्टि भारत या पाकिस्तान दोनों में से किसी ने नहीं की है।
यह सच है कि भारत और पाकिस्तान के बीच तनाव काफी बढ़ गया है और दोनों तरफ से सैन्य कार्रवाई की खबरें आ रही हैं। भारत ने पाकिस्तान में आतंकी ठिकानों पर हमले किए हैं और पाकिस्तान ने भी जवाबी कार्रवाई की है। इस माहौल में कई तरह की खबरें और दावे सामने आ रहे हैं, जिनकी स्वतंत्र पुष्टि करना मुश्किल हो रहा है।
इसलिए, आपकी जानकारी के लिए बता दूं कि पाकिस्तान के ड्रोन को नष्ट करने की खबर सही है, लेकिन F-16 को मार गिराने की खबर की आधिकारिक पुष्टि का इंतजार करना होगा।
भारत माता की जय! जय हिन्द की सेना! 🇮🇳

Address

Chd Road
Ludhiana
141015

Website

Alerts

Be the first to know and let us send you an email when Sarvesh rai posts news and promotions. Your email address will not be used for any other purpose, and you can unsubscribe at any time.

Contact The Business

Send a message to Sarvesh rai:

Share