18/11/2024
"नानक नाम चढ़दी कला, तेरे भाणे सरबत दा भला।"
अनुवाद: "नानक कहते हैं, ईश्वर के नाम से सदा ऊर्जा और उत्साह बना रहे, और तेरी इच्छा से सबका भला हो।"
यह पंक्ति सिख धर्म की शिक्षा को दर्शाती है, जो सकारात्मकता, ईश्वर में आस्था, और सबके कल्याण की कामना पर आधारित है।