06/06/2024
भगवान ने हिंदुओं को आखिरी मौका दिया है अब सबका साथ सबका विकास का नारा बंद करो , नारा एक ही होना चाहिए देशभक्ति का साथ देशभक्ति का विकास
-सबका साथ सबका विकास का नारा बीजेपी पर भारी पड़ा, जनसंख्या असंतुलन के मुद्दे पर मोदी सरकार के पास अब तक कोई रोड मैप नहीं है जबकि ये हिंदुओं की सबसे बड़ी चिंता है
-यूपी में योगी के चेहरे को पीछे कर दिया गया, योगी क्या बयान देंगे यह भी दिल्ली से तय हो रहा था, यूपी में 35 सीटों पर योगी की सलाह नहीं मानी गई अयोध्या में योगी जी ने लालू सिंह की बजाय किसी यादव जाति के उम्मीदवार को टिकट देने की अपील की थी लेकिन दिल्ली के नेतृत्व ने उनकी बात नहीं मानी और अयोध्या में बहुत बुरी हार हुई
- आरएसएस का साथ ही नहीं मांगा गया और दूसरी पार्टियों से आए नए नेताओं ने बीजेपी के पुराने कार्यकर्ताओं को कई जगहों पर जलील तक किया बीजेपी के कार्यकर्ता 5 सालों में एक बाइक तक थाने से छुड़वा नहीं पाए और चुनाव के दौरान उन्हें बंधुआ मजदूर समझकर उनसे भीड जुटाने के लिए कहा गया
-बीजेपी ने इस लैंप पोस्ट चुनाव समझने की भूल की यानी अगर खंबा भी खड़ा कर देंगे तो वह चुनाव जीत जाएगा इसी भ्रम में रह गए , अयोध्या के लल्लू सिंह कभी किसी की दरवाजे पर नहीं गए उनसे भारी नाराजगी थी आखिरकार पूरी इज्जत डुबो दिए।
-सबका साथ सबका विकास नारे की वजह से मोदी की छवि अब सेकुलर बन चुकी है और उनके चेहरे पर हिंदू वोट गोलबंद नहीं हुआ इसीलिए हिंदू जाति में बिखर गया और उसने अपनी जाति के नेता को वोट दे दिया इस तरह बीजेपी हार गई
-दुख की बात यह है कि प्रधानमंत्री मोदी वाराणसी से सिर्फ डेढ़ लाख वोटो से जीते जबकि शिवराज सिंह चौहान वैशाली सीट पर 8 लाख वोटो से जीते यानी वाराणसी में भी मोदी अपने चेहरे पर हिंदुओं को एकजुट नहीं कर पाए मोदी को मुसलमान का वोट तो मिला नहीं हिंदू भी जाति में टूट गए।
-नेता वही बड़ा होता है जिसे उम्मीद बड़ी होती है लेकिन प्रधानमंत्री मोदी ने हिंदुत्व को लेकर कोई ऐसी उम्मीद देश को नहीं दिखाई आज हिंदुत्व के सारे मुद्दे दरकिनार किए जा चुके हैं काशी मथुरा का केस सदियों से अदालत में घिसट रहा है
-अखिलेश यादव ने मुसलमान को सिर्फ 7 टिकट दिए, यादव को बहुत कम टिकट दिए , अखिलेश और यादव मुसलमान का एक मुस्त वोट मिला और साइकिल पर सवार सवर्ण जाति का वोट मिलने से समाजवादी पार्टी मजबूत हो गई।
-नगीना से चंद्रशेखर रावण का एक लाख 40 हजार वोटो से जितना इस बात का सबूत है कि अब दलितों से बीएसपी का मोहभंग हो चुका है लेकिन बीजेपी के लिए संकट यह है कि बीएसपी का वोटर समाजवादी पार्टी के साथ चला गया।
-कुल मिलाकर कहना होगा कि भगवान ने हिंदुओं को चेतावनी दिया की जात में बढ़कर वोट ना करो मोदी को भी चेतावनी दी है हिंदू धर्म के लिए सोचो पसमांदा के लिए नहीं।