23/10/2025
नगर निगम लुधियाना के हल्का आत्म नगर आम आदमी पार्टी के विधायक कुलवंत सिंह सिद्धू के क्षेत्र में वॉर्ड नंबर-44 के पार्षद सोहन सिंह गोगा वार्ड के सफाई सेवक सिपाही विश्वकर्मा डे छुट्टी के दौरान भी काम पर तैनात
• जब सुबह करीब 6:30 बजे के आसपास सफाई करते हेल्थ ब्रांच नगर निगम लुधियाना के इस सफाई कर्मचारी को देखा तो अब न्यूज़ इंडिया (लोकतंत्र की आवाज) के CEO EDITOR IN CHIEF ✍️ रविंद्र भोगल लुधियाना ने पूछा कि आज तो बाबा विश्वकर्मा दिवस की छुट्टी है पर तुम काम क्यों कर रहे हो तो इस सफाई कर्मचारी ने बताया कि सफाई करना हमारा धर्म है मैंने सोचा कि दीपावली के कारण रात को लोगों ने बेहद पटाखे चलाए हैं जिसके कारण मेरा वार्ड काफी गंदा हो चुका है मैंने अपनी छुट्टी को ना देखते हुए सफाई की जिम्मेदारी को बखूबी निभाया है इससे मुझे गर्व है कि मैं अपने वार्ड को लोगों के उठने से पहले ही साफ कर दूं ताकि वार्ड वासियों को अपना वार्ड साफ सुथरा नजर आए उन्होंने एक मैसेज भी दिया कि आप जब अपना काम पूरी शिद्दत और जिम्मेदारी से करते हो तो सरकार भी आपके बारे में जरूर सोचेगी।
AAB News India Ashok Prashar Pappi Kulwant Singh Sidhu Sohan Singh Goga Page Inderpal Singh Dhunna Vijay Daanav District Public Relations Office Ludhiana Ludhiana Headlines TV 24 Sanjeev Arora Gurdev Sharma Debi ਜਸਦੀਪ ਰਿਪੋਰਟ ਵਰਤਿਆ ਲੁਧਿਆਣਾ Anshu Devgan Vicky Sahota Gurdeep SINGH - NEETU Reporters Assocation Punjab J***y Ludhiana Pardeep Singh Birla Amarinder Singh Raja Warring Anmol Singh Neel Kamal Sharma Ravi Bidlan Mani Birla BJP Punjab Parveen Bansal Harish Kumar Adv Gaurav Arora Press vishal kapoor spokesman tv ludhiana Dainik Dabang Kesri Punjab Aarav Lekhi Moti Ram Moti Ram Naveen Bhogal Pankaj Sharda