31/08/2024
मधेपुरा में छोटे भाई ने दो भाइयों को मारी गोली, एक की मौत
मधेपुरा : कांग्रेस सदर प्रखंड अध्यक्ष बालेश्वर भगत के पुत्रों के बीच हुए घरेलू विवाद में मंझले बेटे ने अपने दो बड़े भाइयों को गोली मार दी। इलाज के दौरान एक भाई की मौत हो गई है। जबकि दूसरे का इलाज चल रहा है। घटना शुक्रवार देर संध्या की है।
बताया गया कि शहर के वार्ड 25 का निवासी बालेश्वर भगत को चार पुत्र हैं। शुक्रवार को उनके बीच किसी बात को लेकर विवाद बढ़ गया।' तीसरे नंबर के मंझले पुत्र राहुल कुमार ने बड़े भाई बालू-गिट्टी का थोक विक्रेता है। रमण कुमार व स्टांप वेंडर सिंकू कुमार को गोली मार दी। दोनों भाइयों को दो-दो गोली लगी है। इलाज के लिए दोनों को सदर अस्पताल लाया गया, जहां से रमन कुमार की हालत
गंभीर देख चिकित्सक ने उसे पटना रेफर कर दिया। दूसरे जख्मी पुत्र स्टांप वेंडर सिंकु कुमार की मेडिकल कालेज ले जाने के दौरान रास्ते में मौत हो गई। सदर थानाध्यक्ष विमलेंदुव कुमार ने बताया कि आरोपित पुत्र राहुल कुमार को गिरफ्तार कर लिया प्रथम दृष्टया घरेलू विवाद में गोली चलाने की बात सामने आई है।