Madhepura Sanchar News

Madhepura Sanchar News निष्पक्षता ही पहचान
(1)

14/07/2025

सावन की पहली सोमवारी को लेकर मधेपुरा के प्रसिद्ध बाबा सिंहेश्वर नाथ स्थान में महादेव की भक्तों की भीड़ उमड़ पड़ी। सुबह ड...
14/07/2025

सावन की पहली सोमवारी को लेकर मधेपुरा के प्रसिद्ध बाबा सिंहेश्वर नाथ स्थान में महादेव की भक्तों की भीड़ उमड़ पड़ी। सुबह डेढ़ बजे सरकारी पूजा में कोसी रेंज के डीआईजी मनोज कुमार, मधेपुरा डीएम तरनजोत सिंह, डीडीसी अनिल बसाक सहित बड़ी संख्या में मौजूद अधिकारियों ने बाबा की पूजा अर्चना की।

वही भारी भीड़ को देखते हुए जिला प्रशासन द्वारा सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किया गया है। बड़ी संख्या में मजिस्ट्रेट और पुलिस...
14/07/2025

वही भारी भीड़ को देखते हुए जिला प्रशासन द्वारा सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किया गया है। बड़ी संख्या में मजिस्ट्रेट और पुलिस बल चप्पे चप्पे पर तैनात दिखे। पूरे मन्दिर कैंपस में सीसीटीवी कैमरा लगाया गया है और नियंत्रण कक्ष से हर कोने की निगरानी की जा रही है। मधेपुरा एसडीएम संतोष कुमार, एएसपी प्रवेंद्र भारती, हेडक्वाटर डीएसपी मनोज मोहन खुद व्यवस्था का जायजा लेते दिखे। वहीं बाबा को जल चढ़ाने पहुंचे श्रद्धालुओं ने कहा कि महादेव की लीला अपरंपार है, बाबा अंतर्यामी हैं। बाबा सिंहेश्वरनाथ को जल चढ़ाने से हमारी हर मनोकामना पूर्ण होती है।

यूँ तो तूझें हर दिन पूजना मेरा काम हैलेकिन सावन का पवित्र महिना,,महादेव,,तेरे नाम हैसावन मास के पहले सोमवारी की हार्दिक ...
14/07/2025

यूँ तो तूझें हर दिन पूजना मेरा काम है
लेकिन सावन का पवित्र महिना,,महादेव,,तेरे नाम है
सावन मास के पहले सोमवारी की हार्दिक शुभकामनाएं🙏🙏

13/07/2025
11/07/2025
  जिला के लिए आज का दिन ऐतिहासिक रहा, मधेपुरा एसपी के द्वारा नवनियुक्त पुलिस कर्मियों को नियुक्ति पत्र वितरण एवं शपथ ग्र...
01/07/2025

जिला के लिए आज का दिन ऐतिहासिक रहा, मधेपुरा एसपी के द्वारा नवनियुक्त पुलिस कर्मियों को नियुक्ति पत्र वितरण एवं शपथ ग्रहण समारोह का आयोजन किया गया...

14/06/2025

छात्र जाप (विलय) के क्रांतिकारी एवं संघर्षशील छात्र नेता सह युवा समाजसेवी कट्टर पप्पू वादी आनंद शंकर जिनका जन्म दिन 12 जून गुरुवार को था । जिन्होंने अपने 18वीं जन्म दिन पर एक मिशाल कायम किया । उसने अपने जन्म दिन पर सदर अस्पताल मधेपुरा जाकर अपना रक्त दान किया । रक्त दान के समय छात्र जाप (विलय) मधेपुरा के जिलाध्यक्ष रौशन कुमार बिट्टू तथा उनके अभिन्न मित्र छात्र नेता सह युवा समाज सेवी राजा बाबु मौजूद थे। साथ ही उन्होंने कहा जब तक हमारे शरीर में खून का एक-एक कतरा रहेगा, सांस का एक-एक क्षण रहेगा, मैं तन मन और सेवा के द्वारा हर जरूरतमंद इंसान के साथ खड़ा रहूंगा । हम आपको केवल इंसान मानते है और इंसानियत को अपना धर्म मानता हूँ । इंसान और इंसानियत के लिए जीवन पर्यंत संघर्ष करता रहूँगा । इतना कम उम्र में ऐसी ऊंची सोच उन्हें ऊंची से ऊंची मुकाम हासिल करने में उनकी मदद करें । आप में विशेष गुण है । इसी तरह माता पिता और राष्ट्र के नाम को रौशन करते रहें। बहुत-बहुत बधाई ll

कोमल कुमारी नालन्दा ज़िला की रहने वाली थी। पटना अटल पथ पर रात्रि वाहन चेकिंग के दौरान तेज़ स्कॉर्पियो ने तीन पुलिस कर्मी...
12/06/2025

कोमल कुमारी नालन्दा ज़िला की रहने वाली थी। पटना अटल पथ पर रात्रि वाहन चेकिंग के दौरान तेज़ स्कॉर्पियो ने तीन पुलिस कर्मी पर वाहन चढ़ा दिया गया। दो पुलिस कर्मी पुरी तरह घायल हैं। और एक बहन कोमल कुमारी की मृत्य घोषित कर दिया गया है। इस दुःख कि घड़ी में कोमल कुमारी के परिवार को भगवान दुःख सहने की सक्ति प्रदान करे। इस दुःख कि घड़ी में पूरा पुलिस परिवार आपके साथ है।
विन्रम श्रद्धांजलि 💐💐🙏🙏
कोमल कुमारी अमर रहें।

Address

Bhagalpur

Alerts

Be the first to know and let us send you an email when Madhepura Sanchar News posts news and promotions. Your email address will not be used for any other purpose, and you can unsubscribe at any time.

Contact The Business

Send a message to Madhepura Sanchar News:

Share