मधेपुरा टाइम्स Madhepura Times

मधेपुरा टाइम्स Madhepura Times 1st regional News portal of Bihar since 2010...
(455)

भारतीय दार्शनिक अनुसंधान परिषद् (आईसीपीआर), नई दिल्ली के स्टडी सर्किल योजनान्तर्गत आयोजित इस संवाद के मुख्य वक्ता दर्शनश...
18/07/2025

भारतीय दार्शनिक अनुसंधान परिषद् (आईसीपीआर), नई दिल्ली के स्टडी सर्किल योजनान्तर्गत आयोजित इस संवाद के मुख्य वक्ता दर्शनशास्त्र विभाग, मगध विश्वविद्यालय, बोधगया की पूर्व अध्यक्ष प्रो. (डॉ.) नीलिमा सिन्हा होंगी।

दर्शनशास्त्र विभाग, ठाकुर प्रसाद महाविद्यालय, मधेपुरा के तत्वावधान में 24 जुलाई, 2025 को अ. 12 : 30 बजे से वर्ण, जाति और भारत....

चिल्ड्रेन्स फ्यूचर एकेडमी स्कूल परिसर में उस समय हड़कंप मच गया जब विद्यालय निदेशक रंजीत कुमार सिंह के आवास पर बीती रात अ...
18/07/2025

चिल्ड्रेन्स फ्यूचर एकेडमी स्कूल परिसर में उस समय हड़कंप मच गया जब विद्यालय निदेशक रंजीत कुमार सिंह के आवास पर बीती रात अज्ञात चोरों ने धावा बोलते हुए लाखों की संपत्ति पर हाथ साफ कर दिया।

मुरलीगंज । नगर पंचायत क्षेत्र के वार्ड संख्या-14 स्थित चिल्ड्रेन्स फ्यूचर एकेडमी स्कूल परिसर में उस समय हड़कंप मच .....

टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि किया कार सड़क से कई फीट दूर जाकर खेत में गिर गई और बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई। कार में सवार चाल...
18/07/2025

टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि किया कार सड़क से कई फीट दूर जाकर खेत में गिर गई और बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई। कार में सवार चालक समेत दो लोग गंभीर रूप से घायल हो गए।

मुरलीगंज सहरसा–पूर्णिया स्टेट हाईवे-91 पर शुक्रवार की दोपहर करीब 3:00 बजे मुरलीगंज प्रखंड अंतर्गत पड़वा नवटोल चौक के...

17/07/2025

:;आजाद रहटा चौक पर बालू-गिट्टी का कारोबार करता था। परिजनों के अनुसार घटना के समय आजाद घर में अकेले सोया हुआ था। सुबह जब उसके पिता उसे जगाने पहुंचे, तो देखा कि कमरे में खून फैला हुआ है और बेटे के सिर में गोली मारी गई है।
📽️ Murari Singh मधेपुरा टाइम्स Madhepura Times

अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद मधेपुरा के द्वारा भूपेंद्र नारायण मंडल विश्वविद्यालय में पढ़ाई कर रहे छात्र छात्राओं के प्र...
17/07/2025

अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद मधेपुरा के द्वारा भूपेंद्र नारायण मंडल विश्वविद्यालय में पढ़ाई कर रहे छात्र छात्राओं के प्रशासनिक एवं शैक्षणिक समस्याओं को लेकर कुलपति का ध्यान आकृष्ट कराया गया.

अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद मधेपुरा के द्वारा भूपेंद्र नारायण मंडल विश्वविद्यालय में पढ़ाई कर रहे छात्र छात्र.....

बेल्ट्रॉन से जुड़े कर्मचारियों ने बताया कि हमलोग वर्षों से राज्य के विभिन्न जिला समाहरणालय समेत अन्य विभागों में वर्षों ...
17/07/2025

बेल्ट्रॉन से जुड़े कर्मचारियों ने बताया कि हमलोग वर्षों से राज्य के विभिन्न जिला समाहरणालय समेत अन्य विभागों में वर्षों से कार्यरत हैं लेकिन हमलोगों का समायोजन राज्य सरकार नहीं की है जिससे हमलोगों का भविष्य अंधकारमय हो गया है।

बिहार राज्य अराजपत्रित कर्मचारी महासंघ (गोप गुट) एवं राज्य स्तरीय डाटा एंट्री ऑपरेटर एकता मंच पटना के आह्वान पर गु...

वर्ग 6, 7, 8 के छात्र-छात्राओं ने कोर्ट की कार्यवाही, कटघरा, अभियुक्त बॉक्स, वकील, वहां के सुरक्षा कर्मी तथा अन्य सहयोगी...
17/07/2025

वर्ग 6, 7, 8 के छात्र-छात्राओं ने कोर्ट की कार्यवाही, कटघरा, अभियुक्त बॉक्स, वकील, वहां के सुरक्षा कर्मी तथा अन्य सहयोगी कर्मियों के कार्यों को देखा और उनकी जिम्मेदारी को समझा. बच्चों के मन में भारतीय न्याय प्रक्रिया तथा अंतरराष्ट्रीय न्याय प्रक्रिया से तरह-तरह के सवाल थे जिनके जवाब उन्हें मिले.

अंतरराष्ट्रीय आपराधिक न्याय दिवस पर आज स्थानीय होली क्रॉस बालिका विद्यालय में पेंटिंग प्रतियोगिता तथा भाषण प्र.....

भ्रमण के क्रम में उन्होंने करीब एक दर्जन ऐसे कैदियों की पहचान की, जिनकी उम्र प्रथम दृष्टया 18 वर्ष से कम प्रतीत हो रही थ...
17/07/2025

भ्रमण के क्रम में उन्होंने करीब एक दर्जन ऐसे कैदियों की पहचान की, जिनकी उम्र प्रथम दृष्टया 18 वर्ष से कम प्रतीत हो रही थी। उन्होंने कहा कि ऐसे मामलों में किशोर न्याय अधिनियम के तहत उचित कार्रवाई के लिए कैदियों की सही उम्र का निर्धारण जरूरी है।

लीगल एड डिफेंस काउंसिल के प्रमुख सीपी चंदन ने बुधवार को मधेपुरा मंडल कारा का भ्रमण किया। इस दौरान उन्होंने जेल में...

17/07/2025

युवक की सोए अवस्था में गोली मारकर ह'त्या
🔗👇

उन्होंने बताया कि इसके साथ ही युवाओं के स्वरोजगार पर जोर दिया जायेगा। पंचायत स्तर पर छोटे-छोटे उद्योग लगाकर पलायन को रोक...
17/07/2025

उन्होंने बताया कि इसके साथ ही युवाओं के स्वरोजगार पर जोर दिया जायेगा। पंचायत स्तर पर छोटे-छोटे उद्योग लगाकर पलायन को रोका जाएगा।

मधेपुरा विधानसभा अंतर्गत धुरगांव पंचायत के वार्ड नं.-09, गिद्धा टोला स्थित दीना-भद्री ब्रह्म स्थान एवं महादेव स्था.....

कहा कि हम बिहार को संघी ताकतों से बचाना चाहते हैं। हमारा विरोध बीजेपी और आरएसएस से है। जो उनके साथ जाएगा, हम उसका भी विर...
16/07/2025

कहा कि हम बिहार को संघी ताकतों से बचाना चाहते हैं। हमारा विरोध बीजेपी और आरएसएस से है। जो उनके साथ जाएगा, हम उसका भी विरोध करेंगे। इसी कारण हम महागठबंधन के साथ खड़े हैं।

महात्मा गांधी के प्रपौत्र तुषार गांधी इन दिनों बिहार दौरे पर हैं। वे बदलो बिहार, लाओ नई सरकार अभियान के तहत 12 जुलाई ....

वगठित क्लब में सुभाष चंद्र को अध्यक्ष, रूपक कुमार रंजन को सचिव और अखिलेश कुमार अकेला को कोषाध्यक्ष चुना गया। गठन के बाद ...
16/07/2025

वगठित क्लब में सुभाष चंद्र को अध्यक्ष, रूपक कुमार रंजन को सचिव और अखिलेश कुमार अकेला को कोषाध्यक्ष चुना गया। गठन के बाद सभी सदस्यों से अपील की गई कि वे पंचायत में खेलों के विकास के लिए हर संभव प्रयास करें, ताकि भविष्य में यहां के बच्चे भी राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय प्रतियोगिताओं में भाग ले सकें।

मधेपुरा जिला के घैलाढ भतरंधा परमानपुर पंचायत में खेल क्लब का गठन किया गया। यह गठन घैलाढ प्रखंड के सभागार में हुआ। .....

Address

Madhepura

Alerts

Be the first to know and let us send you an email when मधेपुरा टाइम्स Madhepura Times posts news and promotions. Your email address will not be used for any other purpose, and you can unsubscribe at any time.

Contact The Business

Send a message to मधेपुरा टाइम्स Madhepura Times:

Share