04/08/2025
बहुत सुंदर पंक्ति, जो मुस्कुरा रहा है, उसे दर्द ने पाला होगा जो चल रहा है उसके पांव में छाला होगा बिना संघर्ष के इंसान चमक नहीं सकता, यारों जो जलेगा उसी दिये में तो, उजाला होगा। !!उदास होने के लिए उम्र पड़ी है नजर उठाओ सामने जिंदगी खड़ी है, अपनी हंसी को होठों से न जाने देना यारों क्योंकि आपकी मुस्कुराहट के पीछे, दुनिया पड़ी है💖😊👏💫