28/08/2022
28 अगस्त 2022 रविवार को जिले के सभी मतदान केंद्रों पर वोटर आई कार्ड को आधार से जोड़ने का चलेगा अभियान
सभी मतदान केंद्रों पर उपस्थित रहेंगे बीएलओ।
जिलाधिकारी सह जिला निर्वाचन पदाधिकारी, मधुबनी अरविन्द कुमार वर्मा के निर्देश के आलोक में 28 अगस्त 2022 रविवार को जिले के सभी मतदान केंद्रों पर संबंधित बीएलओ के द्वारा वोटर कार्ड (ईपिक) को आधार के साथ लिंक करने का कार्य किया जाएगा। इससे निर्वाचक सूची की त्रुटियों को दूर किया जा सकेगा। जिलाधिकारी ने उक्त अवसर पर जिले के मतदाताओं से अपील की है कि वे अपने वोटर कार्ड को आधार से लिंक कराएं और जागरूक मतदाता होने का परिचय दें।
जिला उप निर्वाचन पदाधिकारी प्रशांत शेखर ने जानकारी दी है कि उक्त अवसर पर संबंधित बीएलओ के द्वारा गरुड़ा एप के माध्यम से वोटर कार्ड को आधार से लिंक किया जाएगा। इस दौरान किसी मतदाता को वोटर कार्ड की त्रुटि में यदि सुधार करवाना है तो ऑन द स्पॉट फॉर्म 8 भरकर जमा कर दें। उन्होंने बताया कि बीएलओ के अतिरिक्त इसे आम लोगों के द्वारा गूगल प्ले स्टोर से वोटर हेल्पलाइन एप डाउनलोड कर स्वयं से भी टैग किया जा सकता है। साथ ही nvsp.in के मध्यम से या वोटर पोर्टल से भी वोटर कार्ड को आधार से लिंक किया जा सकता है।