मिथिला न्यूज़ एक्सप्रेस

मिथिला न्यूज़ एक्सप्रेस खबरें आपतक सबसे पहले

04/07/2025

मधुबनी, ब्रेकिंग: बेनीपट्टी के तिसियाही में निर्वाचकों अर्थात मतदाताओं के बीच पहुंचे DM आनंद शर्मा...

02/07/2025

मधुबनी में विजिलेंस की बड़ी कार्र'वाई, रहिका CO अभय कुमार 17 हजार और अंचल नाजिर आदित्य ठाकुर 13 हजार रुपया रिश्वत लेते हुए रंगे'हाथ गिर'फ्तार

पीड़ित आवेदक राहुल कुमार ने अपने जमीन की बिक्री पर लगी रोक को हटाने के लिए दिए पैसे, सवा लाख किया गया था डिमांड।

भारत माला सड़क प्रोजेक्ट में सौराठ गांव स्थित जमीन की बिक्री को रोक सूची में डाल दिया गया था। रोक हटाने के लिए भूअर्जन विभाग द्वारा सीओ से रिपोर्ट मांगा गया था।

बाईट:- अधिकारी

02/07/2025

ये जो जमीन पर मतदाताओं के बीच बैठ उन्हें समझा रहे हैं ये कोई आम आदमी नहीं बल्कि स्वयं मधुबनी के DM आनंद शर्मा हैं।

दरअसल, DM आनंद शर्मा मतदाता सूची के गहन पुनरीक्षण कार्यक्रम के तहत स्वयं अधिकारियों के साथ पंचायत स्तर पर पहुंच रहे हैं।

मंगलवार को भी जयनगर और बासोपट्टी के विभिन्न पंचायत में DM पहुंचे थे। उनके साथ ADM मुकेश रंजन झा भी थे।

DM के पहुंचते ही उन्हें बैठने के लिए कुर्सी भी दिया गया, लेकिन उन्होंने कुर्सी पर बैठने से साफ इनकार कर दिया।

साथ ही मतदाताओं के बीच नीचे ही जमीन पर बैठ गए और लोगों को गहन पुनरीक्षण कार्यक्रम को लेकर जागरूक करने लगे।

जिसके बाद से डीएम आनंद शर्मा पुरे सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर खूब वायरल हो रहे हैं।

आप भी यह वीडियो देखिए और आप भी कहेंगे वाह DM आनंद शर्मा वाह।

वीडियो:- सूचना एवं जनसंपर्क विभाग मधुबनी।

मधुबनी: DM आनंद शर्मा एवं SP योगेंद्र कुमार ने नगर भवन में नवनियुक्त सिपाहियों के बीच नियुक्ति पत्र का वितरण किया। दोनों...
01/07/2025

मधुबनी: DM आनंद शर्मा एवं SP योगेंद्र कुमार ने नगर भवन में नवनियुक्त सिपाहियों के बीच नियुक्ति पत्र का वितरण किया। दोनों अधिकारियों ने कुल 465 नवनियुक्त सिपाहियों को नियुक्ति पत्र दिया। साथ ही बधाई भी दीं।

मधुबनी: मतदाता सूची गहन पुनरीक्षण अभियान के तहत DM आनंद शर्मा जयनगर प्रखंड के दुलीपट्टी पंचायत में मतदाताओं के बीच पहुंच...
01/07/2025

मधुबनी: मतदाता सूची गहन पुनरीक्षण अभियान के तहत DM आनंद शर्मा जयनगर प्रखंड के दुलीपट्टी पंचायत में मतदाताओं के बीच पहुंचे। उन्होंने महादलित टोला स्थित मतदान केंद्र पर मतदाताओं को अभियान से संबंधित जानकारी दीं। साथ ही उनसे फीडबैक भी लिया।

01/07/2025

मधुबनी: महज 5 महीनों में बदली बेनीपट्टी अनुमंडलीय अस्पताल की स्थिति, अल्ट्रासाउंड मशीन, ब्लड स्टोरेज, शिशुरोग व नेत्र रोग विशेषज्ञ सहित अन्य सुविधा बहाल

मधुबनी: DM आनंद शर्मा एवं सदर SDM चंदन झा द्वारा मतदाताओं के घर पहुंच कर गणना फॉर्म का वितरण किया गया। इस दौरान DM ने कह...
28/06/2025

मधुबनी: DM आनंद शर्मा एवं सदर SDM चंदन झा द्वारा मतदाताओं के घर पहुंच कर गणना फॉर्म का वितरण किया गया। इस दौरान DM ने कहा कि सभी निर्वाचक अपना एन्यूमरेशन फॉर्म अवश्य भरें और लोकतांत्रिक प्रक्रिया में सक्रिय भागीदारी दें।

मधुबनी जिले के सभी प्रखंडों में मतदाता सूची विशेष गहन पुनरीक्षण अभियान 2025 शुरू"कोई योग्य मतदाता छूटे ना"☑️हर योग्य मतद...
28/06/2025

मधुबनी जिले के सभी प्रखंडों में मतदाता सूची विशेष गहन पुनरीक्षण अभियान 2025 शुरू

"कोई योग्य मतदाता छूटे ना"

☑️हर योग्य मतदाता अपना नाम मतदाता सूची में जरूर जुड़वाएं।

☑️चुनाव आयोग हर योग्य मतदाता को मतदाता सूची में जोड़ने के लिए संकल्पित।

जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह DM मधुबनी

सोर्स: DPRO मधुबनी

विशेष गहन पुनरीक्षण 2025 के अंतर्गत दिनांक 28/06/2025 को निर्वाचक निबंधन पदाधिकारी सह एसडीएम बेनीपट्टी शारंग पाणि पाण्डे...
28/06/2025

विशेष गहन पुनरीक्षण 2025 के अंतर्गत दिनांक 28/06/2025 को निर्वाचक निबंधन पदाधिकारी सह एसडीएम बेनीपट्टी शारंग पाणि पाण्डेय द्वारा स्वयं का एन्यूमरेशन फॉर्म भरते हुए यह संदेश दिया गया कि सभी निर्वाचक अपना एन्यूमरेशन फॉर्म अवश्य भरें और लोकतांत्रिक प्रक्रिया में सक्रिय भागीदारी करें

26/06/2025

अभी अभी : मधुबनी के अड़ेर के धकजरी हाट के समीप ट्रक ने स्कॉर्पियो में मारी ठो'कर, सड़क से नीचे जा प'लटी स्कॉर्पियो, उसमें सवार चार से पांच लोग ज'ख्मी

25/06/2025

ब्रेकिंग, मधुबनी: बिस्फी हनुमान नगर में हुई हत्या'कांड का मुख्य शू'टर मुजफ्फरपुर का चंदन चौधरी गिर'फ्तार, SDPO ने प्रेसवार्ता कर दीं जानकारी।

मधुबनी: सिद्धपीठ उच्चैठ भगवती स्थान से दान पेटी की चो'री, अज्ञा'त चो'रों ने सीसीटीवी के तार को भी का'टा, जांच में जुटी प...
21/06/2025

मधुबनी: सिद्धपीठ उच्चैठ भगवती स्थान से दान पेटी की चो'री, अज्ञा'त चो'रों ने सीसीटीवी के तार को भी का'टा, जांच में जुटी पुलिस

#उच्चैठ

Address

Madhubani

Telephone

+919771800216

Website

https://www.facebook.com/rahulkumarjhapress?mibextid=ZbWKwL

Alerts

Be the first to know and let us send you an email when मिथिला न्यूज़ एक्सप्रेस posts news and promotions. Your email address will not be used for any other purpose, and you can unsubscribe at any time.

Contact The Business

Send a message to मिथिला न्यूज़ एक्सप्रेस:

Share