Kaisar Jamal

Kaisar Jamal Digital creator ��

पहलगाम की इस तस्वीर ने सबको झककोर दिया है !
25/04/2025

पहलगाम की इस तस्वीर ने सबको झककोर दिया है !

24/04/2025
09/10/2024

07/10/2024

📢 यूपी में जंगलराज

ग्रेटर नोएडा में एक सरकारी पॉलिटेक्निक कॉलेज में पढ़ने वाली 172 लड़कियों ने अपना हॉस्टल छोड़ दिया है, क्योंकि बदमाशों का एक गुट रात में हॉस्टल में घुसकर उनके दरवाजे खटखटाता था।

हॉस्टल में रहने वाली लड़कियों का कहना है:

🔉 हॉस्टल में 25 से 40 साल के बदमाश खिड़कियों से अंदर झांकते हैं

🔉 दरवाजा खटखटाते हैं

🔉कैंपस में ड्रोन भी देखे गए

🔉 लड़कियां जासूसी के डर से रात में वाशरूम जाने से डरती हैं

🔉कई बार मदद के लिए चिल्लाने पर भी कोई नहीं सुनता

ये घटना साफ बताती है कि महिला सुरक्षा के नाम पर BJP सरकार फ्लॉप साबित हुई है।

आज बदमाशों में जरा भी भय नहीं है, वो खुलेआम लड़कियों के साथ छेड़खानी कर रहे हैं, अभद्र व्यवहार कर रहे हैं और कोई रोकने वाला तक नहीं है।

अपने PR में मस्त मोदी-योगी को इस बात से कोई फर्क नहीं पड़ता कि देश की बहन-बेटियां सुरक्षित हैं या नहीं। वो अपनी दुनिया में मस्त हैं।

👉 क्या यही बेटी पढ़ाओ बेटी बेटी बचाओ का सच है..??

👉 इसका मतलब बेटी पढ़ानी हैं तो ऐसे सत्ता के संरक्षित गुंडों से खुद ही बचानी भी हैं ..??

28/09/2024

सुधीर चौधरी की पत्रकारिता का क्या कहना, मसलमानो की तारीफ कर रहा है

आज हमारे देश में इसलाम और तिरंगे की हर जगह बात हो रही है 👏

आज तक इस विडियो को डिलीट कर दे इसके पहले इसे जरूर देखे

28/09/2024

भारत मैं मुसलमानो का मस्जिदों को, कब्रिस्तान को तोड़ना आम बात हो चुकी है ।।

मस्जिद ,कब्रस्तान,दरगाह पर चलाया बुलडोजर सुप्रीम कोर्ट के आदेशों की उड़ाई धज्जियां।

सुबह 4 बजे से प्रभास पाटन वेरावल में 500 साल पुराने क़ब्रस्तान दरगाह और मस्जिद को शहीद कर दिया गया।

28/09/2024

मिलावटी दवा कंपनियों ने कितने करोड़ के इलेक्ट्रॉल बॉन्ड खरीदे और किस पार्टी को दिए ,

पहली बार तिहारी चौधरी, BJP का नाड़ा खोल रहा है। लेकिन अब -

सूत्रों के अनुसार,
बीजेपी ने आजतक वालो को ये वीडियो हटाने का आदेश दिया है।

26/09/2024

सुधीर चौधरी की पत्रकारिता का क्या कहना👏

सुधीर 100% पत्रकारिता के साथ मिर्जा गालिब का मशहूर शेर भी सुना रहा है⚡👇

इस देश को हुआ क्या है, आखिर इस मिलावट की दवा क्या है? देश में मिलावटी घी के बाद अब मिलावटी दवाइयां खा रहें हैं आप!

25/09/2024

अगर आपके अंदर थोड़ा सा भी जमीर बचा हुआ है तो हिमाचल के मुस्लिमो के लिए आवाज उठाओ,

वीडियो को RT करो और मेरे साथ लिखो


वक़्फ़ बिल के खिलाफ देश में सबसे बड़ा आंदोलन होगा।
22/09/2024

वक़्फ़ बिल के खिलाफ देश में सबसे बड़ा आंदोलन होगा।

Address

Madhubani

Website

Alerts

Be the first to know and let us send you an email when Kaisar Jamal posts news and promotions. Your email address will not be used for any other purpose, and you can unsubscribe at any time.

Share