
10/02/2023
हरियाणा सरकार ने साफ कर दिया है कि सीईटी के तहत ग्रुप सी और डी की भर्तियों में 17 साल के युवक भर्ती नहीं हो सकेंगे। इसके लिए 18 साल की आयु अनिवार्य है। प्रदेश के मुख्य सचिव संजीव कौशल ने इस संबंध में सभी प्रशासनिक सचिवों को निर्देश जारी किए हैं।
इसके तहत सरकारी सेवा में प्रवेश के लिए आयु सीमा न्यूनतम 18 वर्ष और ऊपरी आयु सीमा 42 वर्ष होगी। अब सरकार के संज्ञान में आया है कि कई विभागों, बोर्डों व निगमों आदि ने हरियाणा कर्मचारी चयन आयोग को ग्रुप सी एवं डी पदों की मांग भेजी है, जिसमें सरकारी सेवा में प्रवेश के लिए आयु 17 वर्ष है। इसलिए सभी को निर्देश दिए हैं कि आयु सीमा 18 साल के अनुसार ही दोबारा से एचएसएससी को मांग भेजें।