Maharajganj Today

  • Home
  • Maharajganj Today

Maharajganj Today Welcome to the Official Page of Maharajganj today News. A social reforming digital platform to fight.

Maharajganj Today प्रेस क्लब ऑफ महराजगंज के नेतृत्व में पत्रकारों का एक प्रतिनिधिमंडल केंद्रीय वित्त राज्य मंत्री को सौं...
19/09/2025

Maharajganj Today
प्रेस क्लब ऑफ महराजगंज के नेतृत्व में पत्रकारों का एक प्रतिनिधिमंडल केंद्रीय वित्त राज्य मंत्री को सौंपा ज्ञापन.......

महराजगंज। प्रेस क्लब ऑफ महराजगंज के अध्यक्ष अमित त्रिपाठी के नेतृत्व में पत्रकारों का एक प्रतिनिधिमंडल शुक्रवार को केंद्रीय वित्त राज्य मंत्री पंकज चौधरी से मुलाकात कर मान्यता प्राप्त पत्रकारों को रेल मंत्रालय द्वारा पूर्व में दी जा रही सुविधाओं को पुनः बहाल करने की मांग की है।
केंद्रीय वित्त राज्य मंत्री पंकज चौधरी को दिए गए ज्ञापन में पत्रकारों की मांग थी कि कोरोना लॉकडाउन से पहले रेल मंत्रालय द्वारा मान्यता प्राप्त पत्रकारों को ट्रेनों में 50% किराए में छूट मिलती थी। जिस पर कोरोना लॉकडाउन के बाद मंत्रालय द्वारा रोक लगा दी गई थी। पत्रकारों की मांग थी कि रेल मंत्री से वार्ता कर पत्रकार हित में पत्रकारों को पूर्व में मिलने वाली सुविधाओं को फिर से बहाल कराने की मांग की है। वहीं केंद्रीय वित्त राज्यमंत्री पंकज चौधरी ने कहा कि इस संबंध में जल्द से जल्द रेल मंत्री से मुलाकात कर उनकी मांगों को रखा जाएगा और पत्रकारों को पूर्व में मिलने वाली सुविधाओं को फिर से बहाल कराने का पूरा प्रयास किया जाएगा। अमितेश त्रिपाठी, आशीष शुक्ला, राहुल त्रिपाठी, आशीष सोनी, बृजेश कुमार पांडे, अनुज शुक्ला, मनोज चतुर्वेदी, शत्रुंजय सिंह, अंगद शर्मा, अभिषेक श्रीवास्तव, जेडी खान भारी संख्या में पत्रकार मौजूद है।

Maharajganj Today बढ़ते जलस्तर और संभावित बाढ़ के दृष्टिगत जिलाधिकारी ने जनपद के विभिन्न क्षेत्रों का किया निरिक्षण..महर...
19/09/2025

Maharajganj Today
बढ़ते जलस्तर और संभावित बाढ़ के दृष्टिगत जिलाधिकारी ने जनपद के विभिन्न क्षेत्रों का किया निरिक्षण..

महराजगंज जिलाधिकारी संतोष कुमार शर्मा द्वारा जनपद में नदियों के बढ़ते जलस्तर और संभावित बाढ़ के दृष्टिगत आज बृजमनगंज क्षेत्र और त्रिमुहानी, रोहिन नदी का निरीक्षण कर हालात का जायजा लिया गया।
जिलाधिकारी ने बृजमनगंज क्षेत्र में सौरहा और राजपुर–दौलतपुर क्षेत्र का स्थलीय निरीक्षण किया। जिलाधिकारी ने एसडीएम फरेंदा से हालात की जानकारी ली। उपजिलाधिकारी अधिकारी ने बताया कि भारी बारिश के कारण क्षेत्र के कुछ हिस्सों में पानी आया है लेकिन हालात नियंत्रण में हैं। जिलाधिकारी ने वर्तमान हालात और भारी वर्षा के दृष्टिगत तटबंधों की निगरानी बढ़ाने हेतु तहसील प्रशासन और सिंचाई विभाग को निर्देशित किया। जिलाधिकारी ने संभावित बाढ़ के दृष्टिगत समस्त विभागों को अपनी तैयारी को अद्यतन रखने का निर्देश दिया और कहा कि इसमें किसी प्रकार की शिथिलता न हो इसको संबंधित कार्यालयाध्यक्ष सुनिश्चित करें। उन्होंने किसानों को ससमय और उचित मुआवजा सुनिश्चित करने हेतु फसल सर्वे कराने का निर्देश देते हुए कहा कि सर्वे का कार्य जल्द से जल्द पूर्ण कराएं। उन्होंने बाढ़ चौकियों और राहत शिविरों की पुनः जांच कर सभी आवश्यक इंतजामों को सुनिश्चित कराने का निर्देश दिया।
सिंचाई विभाग द्वारा बताया गया कि वर्तमान ने जनपद से प्रभावित होने वाली नदियों में राप्ती का जलस्तर बढ़ रहा है, जबकि अन्य सभी नदियां फिलहाल स्थिर हैं। उन्होंने तटबंधों की निगरानी कर संभावित कटान स्थलों की मरम्मत कराने का निर्देश दिया। जिलाधिकारी ने नदियों के बढ़ते जलस्तर को देखते हुए आमजन से अपील है कि नदियों, नहरों और बड़े जलाशयों की ओर जाने से बचें।
निरीक्षण के दौरान उपजिलाधिकारी फरेंदा शैलेन्द्र गौतम सहित अन्य संबंधित अधिकारी उपस्थित रहे।

रिपोर्टर- इरफान अहमद

Maharajganj Today स्काईलार्क पब्लिक स्कूल में धूमधाम से मनाया गया शिक्षक दिवसमहराजगंज जनपद के विकास खण्ड धानी में विभिन्...
05/09/2025

Maharajganj Today
स्काईलार्क पब्लिक स्कूल में धूमधाम से मनाया गया शिक्षक दिवस

महराजगंज जनपद के विकास खण्ड धानी में विभिन्न स्कूलों में शिक्षक दिवस धूमधाम से मनाया गया। स्काईलार्क पब्लिक स्कूल में कार्यक्रम का शुभारंभ उपराष्ट्रपति डॉ. सर्वपल्ली राधाकृष्णन के चित्र के समक्ष पुष्प अर्पित कर किया गया। प्रबंधक अनूप कुमार गुप्ता ने उनके जीवन परिचय पर विचार प्रकट किए।

महराजगंज - विकास खण्ड धानी क्षेत्र के विभिन्न शैक्षणिक संस्थानों में शुक्रवार को शिक्षक दिवस बड़े ही हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। इस अवसर पर महान दार्शनिक एवं भारत के द्वितीय राष्ट्रपति सर्वपल्ली डॉ. राधाकृष्णन की प्रतिमा पर माल्यार्पण, दीप प्रज्वलन और पुष्प अर्पित कर उन्हें याद किया गया। विकास खण्ड धानी स्थित स्काईलार्क पब्लिक स्कूल समेत विभिन्न सरकारी एवं गैर सरकारी शैक्षणिक संस्थानों में विविध कार्यक्रम आयोजित किए गए। उक्त अवसर पर स्कूल में केक काटकर शिक्षक दिवस मनाया गया। कार्यक्रम के दौरान विद्यार्थियों ने अपने शिक्षकों को उपहार भेंट कर उनका आशीर्वाद लिया। वहीं शिक्षकों ने छात्रों को गुरु-शिष्य परंपरा का महत्व समझाया और शिक्षा के वास्तविक उद्देश्यों पर प्रकाश डाला। शिक्षक दिवस को लेकर विद्यालयों और कोचिंग संस्थानों में दिनभर उत्साह का माहौल रहा। सभी शिक्षकों ने छात्र और छात्राओं के उज्जवल भविष्य की कामना की एवं आशीर्वाद दिया।

Maharajganj Today .महराजगंज: महराजगंज जनपद के अंतर्गत निवासी युवा पत्रकार रमेश यादव ने एक बार फिर समाजसेवा का एक अहम मिश...
03/09/2025

Maharajganj Today .
महराजगंज: महराजगंज जनपद के अंतर्गत निवासी युवा पत्रकार रमेश यादव ने एक बार फिर समाजसेवा का एक अहम मिशाल पेश किये हैं...जब फरेंदा के एक अस्पताल में जच्चा-बच्चा के ऑपरेशन के दौरान रक्त की तत्काल आवश्यकता थी तब इस ऑपरेशन में निःस्वार्थ भाव से जच्चा-बच्चा की सुरक्षा हेतु उन्होंने रक्तदान किया और जिस परिवार के लिए उन्होंने रक्त दान किया उन परिवार के सदस्यों से वह बिल्कुल अनजान थे और इस मामले में उनका कोई व्यक्तिगत संबंध नहीं था, फिर भी उन्होंने मानवता दिखाई। फरेंदा के एक हॉस्पिटल में एक गर्भवती महिला और उसके बच्चे की जान को खतरा था। ऑपरेशन के दौरान रक्त की कमी हो गई थी, और अस्पताल ने तुरंत रक्तदान की अपील की...जब रमेश यादव को इस बारे में जानकारी मिली, तो उन्होंने बिना किसी संकोच के अस्पताल पहुंचकर रक्तदान किया... रमेश यादव के इस सराहनीय कार्य की आस पास क्षेत्र के लोगों ने जमकर तारीफ किया।

29/08/2025

आप अपने क्षेत्र के खबरो को सबसे पहले पढ़ना चाहते हैं तो फेसबुक पेज को लाइक और फॉलो करे आप लोग का
अपना फेसबुक पेज महराजगंज टुडे न्यूज।
https://www.facebook.com/MRJTODAY

Maharajganj Today
Gorakhpur, U.P. Azad Khan Bijay Pratap Devendra Samrat Farena

Welcome to the Official Page of Maharajganj today News. A social reforming digital platform to fight.

Maharajganj Today कमाने जा रहे युवक की ट्रेन से गिर कर  मौत प्रमुख प्रतिनिधि ने कराया अंतिम संस्कारमहराजगंज जनपद के विका...
29/08/2025

Maharajganj Today
कमाने जा रहे युवक की ट्रेन से गिर कर मौत प्रमुख प्रतिनिधि ने कराया अंतिम संस्कार

महराजगंज जनपद के विकास खण्ड बृजमनगंज के स्थानीय क्षेत्र के ग्राम सभा लेहड़ा निवासी एक युवक की ट्रेन से गिरकर चेन्नई में मौत हो गई थी जब घर के लोगों को पता चला तो इस गरीब परिवार पर दुखों का पहाड़ टूट पड़ा घटना की जानकारी पाते ही बृजमनगंज के पूर्व ब्लाक प्रमुख हरिश्चंद्र सोनकर मृतक की पत्नी व गांव के कुछ लोगों को साथ लेकर चेन्नई पहुंच गए जहां पर उन्होंने उसके शव का पोस्टमार्टम कराया और वहीं पर शवदाह गृह में उसका अंतिम संस्कार कराया
इस संबंध में भाजपा के जिला मंत्री व पूर्व ब्लाक प्रमुख हरिश्चंद्र सोनकर ने बताया कि ग्राम सभा लेहरा टोला अजायबनगर के रहने वाले राजेश पासवान पुत्र कल्लू पासवान की चेन्नई में ट्रेन से गिरकर मौत हो गई थी जब परिवार के लोगों को जानकारी हुई तो वह अत्यंत ही आहत हो गए और उन्हें भी घटना की जानकारी मिली जिस पर वह मृतक की पत्नी व गांव के अन्य लोगों को लेकर चेन्नई पहुंच गए और वहां पर उन्होंने मृतक के शव को पीएम करते हुए शवदाह गृह में ले जाकर अंतिम संस्कार करवाया गया प्रमुख प्रतिनिधित्व हरिश्चंद्र सोनकर ने बताया कि मृतक का परिवार अत्यंत ही गरीब है और इसीलिए मानवता को देखते हुए उसकी मदद की गई।

सन् 1890 में इस तरह दिखता था बृजमनगंज रेलवे स्टेशन
28/08/2025

सन् 1890 में इस तरह दिखता था बृजमनगंज रेलवे स्टेशन

Maharajganj Today मस्जिद का निर्माण करने के आरोप में 29 लोगों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज  महराजगंज टुडे न्यूज: उत्तर प्रदेश क...
28/08/2025

Maharajganj Today मस्जिद का निर्माण करने के आरोप में 29 लोगों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज

महराजगंज टुडे न्यूज: उत्तर प्रदेश की मुरादाबाद पुलिस ने गांव निर्मलपुर में बिना अनुमति के मस्जिद का निर्माण करने के आरोप में 29 लोगों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज की है। गत दिवस कुछ लोग बिना अनुमति के गांव में मस्जिद का निर्माण कर रहे थे। इस मस्जिद का निर्माण करने का प्रयास करीब 15 वर्ष पहले भी किया गया था। उसे पुलिस ने रुकवा दिया था।अब दोबारा निर्माण शुरू हुआ तो हिंदू समुदाय के लोगों ने एसडीएम को ज्ञापन देकर बिना परमिशन के निर्माण करने वालों के खिलाफ कानूनी कार्रवाई की मांग की। जिस पर एसडीएम ने इसकी जांच तहसीलदार और प्रभारी निरीक्षक को सौंपी थी। पुलिस ने चौकीदार भगवत सिंह की तहरीर पर केस दर्ज किया है। FIR में हनीफ, मेहंदी हसन, अनीस, इकबाल, सायरा, फरहा नाज़, नाजिया, अब्दुल ,मुन्ने, रिफाकत, इंतजार, हुकूमत बाबू खान, छोटे, शहादत, छैला, कलवा, यूनुस ,नासिर ,मोमिना इरफान, बानो, मुन्नी, सकीना, असगरी, शमशेर मोमिन आदि नामजद है।

Maharajganj Today पुलिस ने चोरी का किया खुलासा, सोना चांदी बरामद..नौतनवा पुलिस ने चोरी का किया खुलासा,दो अभियुक्त गिरफ्त...
27/08/2025

Maharajganj Today

पुलिस ने चोरी का किया खुलासा, सोना चांदी बरामद..

नौतनवा पुलिस ने चोरी का किया खुलासा,दो अभियुक्त गिरफ्तार, सोना चांदी बरामद
आई एन न्यूज नौतनवा डेस्क:
पुलिस अधीक्षक महराजगंज सोमेन्द्र मीना के निर्देशन में वांछित अभियुक्तों की गिरफ्तारी हेतु चलाए जा रहे अभियान के अंतर्गत थाना नौतनवा पुलिस को एक बड़ी सफलता हाथ लगी है। थानाध्यक्ष पुरुषोत्तम राव के नेतृत्व में गठित पुलिस टीम ने विगत दिनों घर में चोरी की वारदात को अंजाम देने वाले दो शातिर चोरों को गिरफ्तार कर उनके पास से चोरी गया जेवरात और नगदी बरामद की है।
घटना दिनांक 18 अगस्त 2025 की है, जब श्रीमती कमलावती देवी, पत्नी रामशरन, निवासी ग्राम सिसवां तौफिर, थाना नौतनवा, जनपद महराजगंज अपनी पुत्री सुन्दरी के साथ 8 अगस्त 2025 को राखी बांधने के लिए मायके जनपद सिद्धार्थनगर गई थीं। वापसी पर 18 अगस्त को जब वह अपने घर पहुंची, तो देखा कि घर का पिछला दरवाज़ा टूटा हुआ था और अंदर कमरे में बक्सा और अलमारी का सामान बिखरा पड़ा था। जांच करने पर पाया गया कि सोने की बाली, टप्स, झुमकी, दो कील सहित अन्य कीमती सामान घर से गायब थे।
घटना की सूचना 26 अगस्त 2025 को पीड़िता द्वारा थाना नौतनवा में दी गई, जिस पर मु0अ0सं0 145/2025, धारा 305 (ए), 317(2), 331(4) बीएनएस में मुकदमा पंजीकृत कर जांच प्रारंभ की गई।
थानाध्यक्ष पुरुषोत्तम राव ने बताया कि मुखबिर की सटीक सूचना पर राधा रानी इंडियन गैस सर्विस के पास स्थित पुलिया के पास से दो संदिग्ध व्यक्तियों को पकड़ा गया। पूछताछ एवं तलाशी में उनकी पहचान किशन उर्फ लवीश, पुत्र ओमप्रकाश सिंह (बहेलिया), उम्र लगभग 18 वर्ष, निवासी ग्राम सिसवां तौफिर, थाना नौतनवा के रुप मे हुई और इसके पास से ₹500 के 6 नोट (कुल ₹3000)एक एसबीआई बैंक पासबुक (खाता संख्या: 33033785269)
एक आधार कार्ड (संख्या: 795682446902)एक ज्वेलरी डब्बा जिसमें एक जोड़ी कान का फूल/टप्स (पीली धातु)एक जोड़ी झुमका (पीली धातु) जबकि दूसरे व्यक्ति शैलेन्द्र सिंह उर्फ अरुण सिंह उर्फ पदलाहे, पुत्र रामनिवास (बहेलिया), उम्र लगभग 19 वर्ष, निवासी ग्राम सिसवां तौफिर, थाना नौतनवा के पास से ₹500 के 4 नोट (कुल ₹2000)एक आधार कार्ड (संख्या: 560710203116)
छोटी कान की बाली (पीली धातु) दो अदद कील (पीली धातु)पुलिस ने दोनों अभियुक्तों को गिरफ्तार कर न्यायिक अभिरक्षा में जेल भेज दिया है। मामले में आगे की विधिक कार्रवाई की जा रही है।
महाराजगंज– उत्तर प्रदेश..

Maharajganj Today शांति एवं सौहार्द के साथ मनाएं बारावफात त्यौहार: क्षेत्राधिकारी फरेंदाबारावफात त्यौहार को लेकर बृजमनगं...
27/08/2025

Maharajganj Today
शांति एवं सौहार्द के साथ मनाएं बारावफात त्यौहार: क्षेत्राधिकारी फरेंदा

बारावफात त्यौहार को लेकर बृजमनगंज थाने पर हुई पीस कमेटी की बैठक

बारावफात त्यौहार को लेकर आज बुधवार को बृजमनगंज थाने पर पीस कमेटी की बैठक बुलाई गई बैठक की अध्यक्षता फरेंदा क्षेत्राधिकारी अनिरुद्ध कुमार ने किया
बैठक में बृजमनगंज क्षेत्र के हिंदू व मुस्लिम समुदाय के लोग मौजूद रहे क्षेत्राधिकारी ने कहा कि त्योहार को शांति और सौहार्द के साथ मिलजुल कर मनाएं ऐसा कोई भी कार्य न करें जिससे किसी भी समुदाय की भावनाओं को ठेस पहुंचे l हमारा भारत विविध धर्म को मानने वाला देश है सभी धर्म का सम्मान करते हुए डीजे पर एक से दो साउंड से अधिक नहीं होने चाहिए जो भी गाने बजे उसमें कोई आपत्तिजनक भाषण अश्लील गाने न हो आपत्तिजनक झंडे का प्रयोग न करें किसी भी धर्म समुदाय को ठेस पहुंचाने वाले भाषण अथवा पोस्टर का उपयोग न करें l
इस दौरान क्षेत्राधिकार अनुरोध कुमार ने लगातार बढ़ रहे साइबर अपराध को लेकर गंभीर चिंता जताते हुए लोगों से सतर्क रहने की अपील करते हुए जानकारी दी अननोन कॉल अथवा कोई आपको फोन पर बिना नाम बताएं पैसे मांगता है अथवा धमकी देता है यदि आप उसे नहीं जानते हैं तो तत्काल अपने नजदीकी थाना पर जाकर इसकी सूचना दर्ज कराये l
इस दौरान तहसीलदार अंकित अग्रवाल, थानाध्यक्ष सत्य प्रकाश सिंह, एसआई तारकेश्वर वर्मा व समस्त पुलिस स्टाफ, मौलाना सादिक राजा, अब्दुल सलाम, जमाल चौधरी, तबरेज आलम सहित काफी संख्या में लोग मौजूद रहे l

27/08/2025

Maharajganj Today
थानेदार का गुस्सा छलका, बोले– नौकरी छोड़ दूँगा; वीडियो वायरल

महराजगंज। जिले के कोठीभार थाना प्रभारी धर्मेंद्र सिंह का गुस्सा इन दिनों सोशल मीडिया पर चर्चा का विषय बना हुआ है। बजरंग दल कार्यकर्ताओं के साथ नोकझोंक के दौरान उनका एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें वे कह रहे हैं– “ऐसी नौकरी की ऐसी की तैसी करता हूँ, इस्तीफा देकर चला जाऊँगा। दो मिनट लगेगा सबको सही करने में।”
जानकारी के अनुसार, मामला ग्राम बिसोखोर के एक मंदिर से जुड़ा है, जहां हर तीन वर्ष में धार्मिक कथा और पूजा-पाठ का आयोजन होता है। मंगलवार को आयोजन के लिए चंदा एकत्र करने के दौरान गांव में विवाद हुआ। इसी को लेकर बजरंग दल के कार्यकर्ता थाने पहुंचे और ईसाई मिशनरियों पर हस्तक्षेप का आरोप लगाते हुए हंगामा करने लगे।

इस दौरान कार्यकर्ताओं और थानेदार धर्मेंद्र सिंह के बीच तीखी बहस हो गई। विवाद बढ़ने पर थानेदार का पारा चढ़ गया और उन्होंने नौकरी छोड़ने तक की बात कह डाली। वीडियो में पुलिसकर्मी कार्यकर्ताओं को थाने से बाहर निकालते हुए भी नजर आ रहे हैं।

घटना के बाद वीडियो वायरल हो गया है और इलाके में खूब चर्चा का विषय बना हुआ है। वहीं, ग्रामीणों ने भी इस मामले में तहरीर देकर पूजा-पाठ में बाधा डालने वालों पर कार्रवाई की मांग की है।

Maharajganj Today नशे की हालत में वाहन चलाने वालों व नियम तोड़ने वालों पर प्रशासन की ताबड़तोड़ कार्रवाई..महराजगंज। पुलिस...
27/08/2025

Maharajganj Today
नशे की हालत में वाहन चलाने वालों व नियम तोड़ने वालों पर प्रशासन की ताबड़तोड़ कार्रवाई..

महराजगंज। पुलिस अधीक्षक सोमेंद्र मीणा के निर्देशन में यातायात जागरुकता बढ़ाने हेतु यातायात पुलिस द्वारा जनपद महराजगंज में जागरूकता अभियान कर लोगों को जागरुक किया गया।
प्रभारी यातायात अरूणेन्द्र सिंह एवं टीम द्वारा जनपद महराजगंज में लोगों को यातायात जागरूकता के नियमों के बारें में जागरूक किया गया।

इस दौरान ऑपरेशन कार-ओ-बार के क्रम में सड़क दुर्घटनाओं में कमी लाने हेतु थाना कोतवाली अंतर्गत पकड़ी चौराहे पर यातायात पुलिस और आरटीओ की संयुक्त टीम द्वारा ब्रिथ एनालाइजर लगाकर शराब पीकर वाहन चलाने वालों की चेकिंग की गयी और दोषी पाए गए वाहन चालकों के विरुद्ध नियमानुसार कार्यवाही की गई।
इस दौरान कुल 3 वाहनों का चालान कर 30000 का जुर्माना किया गया। बातचीत के दौरान यातायात प्रभारी अरूणेन्द्र सिंह ने बताया कि महराजगंज पुलिस ने एसपी सोमेंद्र मीणा के नेतृत्व में “ऑपरेशन कार-ओ-बार” नाम का एक अभियान चलाया है, जिसका उद्देश्य सार्वजनिक स्थानों और कार के अंदर शराब पीने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई करना है।
यह अभियान सड़क सुरक्षा को बढ़ाने और नशेबाजी को नियंत्रित करने के लिए चलाया जा रहा है। पुलिस का यह अभियान आगे भी जारी रहेगा।

Address


Alerts

Be the first to know and let us send you an email when Maharajganj Today posts news and promotions. Your email address will not be used for any other purpose, and you can unsubscribe at any time.

Contact The Business

Send a message to Maharajganj Today:

  • Want your business to be the top-listed Media Company?

Share