06/06/2025
सेवा में,
श्रीमान
राजस्व एवं भूमि सुधार विभाग बिहार सरकार पटना।
विषय:- केस (Case) बंद करवाने के संबंध में।
महाशय,
सविनय निवेदन है कि मैं सोनू साह पिता हरिशंकर साह ग्राम – बिशुनपुर महुआरी, थाना – महाराजगंज, जिला - सिवान के निवासी हूं। मेरे दादा स्व. ब्रिजबिहारी साह जी के तीन पुत्र (1) सत्यनारायण साह (मोबाइल संख्या ######6923) (2) हरिशंकर साह (मोबाइल संख्या ######9726) (3) बिनोद साह (मोबाइल संख्या ######1311) है। श्रीमान भूमि खाता संख्या 149 एवं प्लाट संख्या 1086 मेरे स्व. दादा ब्रिजबिहारी साह जी के नाम से जमाबंदी हैं। सबसे पहले इसका जांच किया जाए की मेरे स्व. दादा जी किसी को जमींन लिखे हैं या नहीं। यदि किसी को लिखें हैं तो इस पर केस चल रहा है। बंद हुआ है कि नहीं। क्यों कि आयुक्त न्यायालय सारण, प्रमंडल छपरा से नोटिस आया था। उसके बाद दिनांक 06-11-2025 को आयुक्त न्यायालय सारण, प्रमंडल,छपरा में पैरवी दिया गया। जिसमें जूनियर अधिवक्ता मंजय कुमार सिंह जी हैं मोबाइल संख्या ######4300 है।
उसके बाद 19-03-2025 को जवाब लिखकर दिया गया। जिसमें सिनियर अधिवक्ता संतोष कुमार सिंह जी हैं।
मोबाइल संख्या ######8719 है।
4 महिना से ज्यादा हो गया है काफी रू. लग गया है। जिसके चलते हमलोग काफी परेशान हैं। मंजय कुमार सिंह अधिवक्ता बार-बार अगला तारीख बता रहे हैं। अतः श्रीमान से नम्र निवेदन है कि इसका जांच करवाया जाए यदि केस (Case) चल रहा हो तो बंद करवाया जाए। धन्यवाद।
आपका अभिभावक
नाम – सोनू साह
पिता – हरिशंकर साह
ग्राम – बिशुनपुर महुआरी
थाना - महाराजगंज
जिला – सिवान
पोस्ट ऑफिस – देवरिया
पिन कोड – 841238
मो. नं.+919523239726