Sonu Byahut

Sonu Byahut Good

बिहारसिवान जिला के महाराजगंज प्रखंड के मनोकामना  शिव मंदिर के पास सिहौता बाजार में  स्वर्गीय वरिष्ठ समाजसेवी केदारनाथ जी...
27/07/2025

बिहार
सिवान जिला के महाराजगंज प्रखंड के मनोकामना शिव मंदिर के पास सिहौता बाजार में स्वर्गीय वरिष्ठ समाजसेवी केदारनाथ जी का पांचवीं पुण्यतिथि पर भव्य और विशाल स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया गया है जिसमें फ्री में आंखों का जांच आंखों का चश्मा और ऑपरेशन और दवा और सभी बीमारियों का इलाज और दवा जांच सब फ्री में किया जाएगा इसके लिए बाहर से अलग-अलग बीमारियों का डॉक्टर आ रहे हैं आप सभी सादर आमंत्रित हैं दिनांक 28 जुलाई 2025 को 10:00 बजे दिन में दिन सोमवार को ज्यादा से ज्यादा संख्या में शामिल होकर स्वास्थ्य लाभ उठाएं बिल्कुल फ्री में ज्यादा से ज्यादा लोगों तक पहुंचाएं इस मैसेज को सेवा ही परम धर्म निवेदक-योगी अंगद जी महाराज उर्फ बिहार वाले योगी जी-7033008114

20/07/2025

बिहार:
पूर्वी चंपारण मोतीहारी के गांधी मैदान में दिनांक 18-07-2025 को भारत के यशस्वी प्रधानमंत्री आदरणीय श्री नरेन्द्र मोदी जी के आगमन हुआ 7217 करोड़ रुपए की योजनाओ का शिलान्यास एवं उद्घाटन किए जिसमें 4 वंदे भारत ट्रेन को हरी झंडी दिखाए और प्रधानमंत्री आवास योजना का आवास का चाभी दिए इत्यादि। मैं संवाददाता: सोनू साह। धन्यवाद। #सत्यान्यूज़ #मोतिहारी

13/07/2025

समस्तीपुर जिला में 20 प्रखंड है ।
प्रखंड
1. कल्याणपुर
2. वारिसनगर
3. खानपुर
4. समस्तीपुर
5. पुसा
6. ताजपुर
7. मोरवा
8. सारायरंजन
9. पतोरी
10. मोहनपुर
11. मोहयूदिननगर
12. विदयापतिनगर
13. दक्षिणसाराय
14. उजियारपुर
15. बिभुतिपुर
16. रोसड़ा
17. शिवाजीनगर
18. सिंघिया
19. हसनपुर
20. बिठान

बिहार ।मोदी जी का आगमन।पूर्वी चंपारण, मोतीहारी के गांधी मैदान में भारत के आदरणिय यश्स्वी प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी...
10/07/2025

बिहार ।
मोदी जी का आगमन।
पूर्वी चंपारण, मोतीहारी के गांधी मैदान में भारत के आदरणिय यश्स्वी प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी का आगमन दिनांक 18-07-2025 को होने वाला है।

21/06/2025

बिहार। 20-06-2025
सिवान जिला के जसौली गांव में आए J.D.U. के महासचिव मैनेजर प्रसाद एवं आंगनबाड़ी सेविका क्या कुछ कहें सुनिए।
मैं संवाददाता: सोनू साह
#सत्यान्यूज़

बिहार,सिवान जिला के महाराजगंज में मौनिया बाबा के प्रांगण में महाराजगंज जिला बनावो का दिनांक 18-06-2025 को बैठक होने जा र...
17/06/2025

बिहार,
सिवान जिला के महाराजगंज में मौनिया बाबा के प्रांगण में महाराजगंज जिला बनावो का दिनांक 18-06-2025 को बैठक होने जा रहा है‌। बाबा महेंद्रनाथ सेवा मंच के अध्यक्ष आत्मा सिंह जी के द्वारा कहा गया।

बिहार, सिवान भारत के आदरणिय यश्स्वी प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी का आगमन।सिवान जिला के पचरूखी प्रखंड के जसौली पंचा...
06/06/2025

बिहार,
सिवान
भारत के आदरणिय यश्स्वी प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी का आगमन।
सिवान जिला के पचरूखी प्रखंड के जसौली पंचायत के मैदान में भारत के आदरणिय यशस्वी प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी का आगमन दिनांक 20-06-2025 को होने वाला है।

सेवा में,श्रीमान          राजस्व एवं भूमि सुधार विभाग बिहार सरकार          पटना।विषय:- केस (Case) बंद करवाने के संबंध मे...
06/06/2025

सेवा में,
श्रीमान
राजस्व एवं भूमि सुधार विभाग बिहार सरकार पटना।
विषय:- केस (Case) बंद करवाने के संबंध में।
महाशय,
सविनय निवेदन है कि मैं सोनू साह पिता हरिशंकर साह ग्राम – बिशुनपुर महुआरी, थाना – महाराजगंज, जिला - सिवान के निवासी हूं। मेरे दादा स्व. ब्रिजबिहारी साह जी के तीन पुत्र (1) सत्यनारायण साह (मोबाइल संख्या ######6923) (2) हरिशंकर साह (मोबाइल संख्या ######9726) (3) बिनोद साह (मोबाइल संख्या ######1311) है। श्रीमान भूमि खाता संख्या 149 एवं प्लाट संख्या 1086 मेरे स्व. दादा ब्रिजबिहारी साह जी के नाम से जमाबंदी हैं। सबसे पहले इसका जांच किया जाए‌‌ की मेरे स्व. दादा जी किसी को जमींन लिखे हैं या नहीं। यदि किसी को लिखें हैं तो इस पर केस चल रहा है। बंद हुआ है कि नहीं। क्यों कि आयुक्त न्यायालय सारण, प्रमंडल छपरा से नोटिस आया था। उसके बाद दिनांक 06-11-2025 को आयुक्त न्यायालय सारण, प्रमंडल,छपरा में पैरवी दिया गया। जिसमें जूनियर अधिवक्ता मंजय कुमार सिंह जी हैं मोबाइल संख्या ######4300 है।
उसके बाद 19-03-2025 को जवाब लिखकर दिया गया। जिसमें सिनियर अधिवक्ता संतोष कुमार सिंह जी हैं।
मोबाइल संख्या ######8719 है।
4 महिना से ज्यादा हो गया है काफी रू. लग गया है। जिसके चलते हमलोग काफी परेशान हैं। मंजय कुमार सिंह अधिवक्ता बार-बार अगला तारीख बता रहे हैं। अतः श्रीमान से नम्र निवेदन है कि इसका जांच करवाया जाए यदि केस (Case) चल रहा हो तो बंद करवाया जाए‌‌। धन्यवाद।

आपका अभिभावक
नाम – सोनू साह
पिता – हरिशंकर साह
ग्राम – बिशुनपुर महुआरी
थाना - महाराजगंज
जिला – सिवान
पोस्ट ऑफिस – देवरिया
पिन कोड – 841238
मो. नं.+919523239726

बिहार सिवान
03/05/2025

बिहार
सिवान

01/05/2025

बिहार
सिवान
पंचायत
महाराजगंज प्रखंड में 16 पंचायत है।
पंचायत:-
1 सारंगपुर
2 हजपुरवा
3 शिवदेह
4 माधोपुर
5 तेवथा
6 बलिया
7 पोखरा
8 टेघ्रा
9 कसदेवरा
10 रिसौरा
11 जिगराहवां
12 देवरिया
13 सिकटियां
14 तक्किपुर
15 बलुईं
16 पटेढा़

29/04/2025

Bihar
Block
(Saran Chhapra Comissionery)
Siwan Saran Gopalganj
19 Block 20 Block 14 Block
Jeeradei Baniyapur Bhore
Andar Lahladpur Gopalganj
Siswan Jalalpur Manjha
Guthani Nagra Uchkagaon
Pachrukhi Ekma Kuchaiykot
Darauli Manjhi Kateya
Goreyakothi Rivilganj Vijaipur
Bhagwanpur Chhapra Barauli
Hussainganj Maker Hathua
Mairwa Garkha Baikunthpur
Duraundha Marhourah Fulwariya
Siwan Amnaur Thawe
Barhariya Mashrakh Panchdevri
Raghunathpur Panapur Sidhwaliya
Basantpur Taraiyan
Maharajganj Ishuapur
Lakri Nabiganj Parsa
Hasanpura Dariyapur
Nautan Dighwara
Shonepur

राष्ट्रीय आपदा प्रबंधन।अगले 3 घंटों में बेगूसराय, नालंदा, पटना, पूर्वी चंपारण में कई स्थानों पर 50-60 किमी प्रति घंटे की...
27/04/2025

राष्ट्रीय आपदा प्रबंधन।
अगले 3 घंटों में बेगूसराय, नालंदा, पटना, पूर्वी चंपारण में कई स्थानों पर 50-60 किमी प्रति घंटे की गति से आंधी/ओलावृष्टि और गरज के साथ बारिश होने की संभावना है।

Address

Patedha Pateda Road Basantpur
Maharajganj
841238

Telephone

+919523239726

Website

Alerts

Be the first to know and let us send you an email when Sonu Byahut posts news and promotions. Your email address will not be used for any other purpose, and you can unsubscribe at any time.

Contact The Business

Send a message to Sonu Byahut:

Share