03/08/2025
पीड़ितों से मिले पूर्व मंत्री,जाना दुख दर्द।
अयोध्या।पूर्व मंत्री तेज नारायण पांडेय पवन ने रविवार को रेल मंत्रालय द्वारा गद्दोपुर बनवीरपुर एवं अबू सराय के घनी आबादी वाले क्षेत्र में रेलवे लाइन बिछाने के लिए सरकार द्वारा प्रस्तावित जमीन लिए जाने का विरोध किया।श्री पांडेय ने कहा कि रेलवे लाइन को घनी आबादी वाली जमीन से न ले जाकर,जहां खाली जमीन हो उस पर लाइन बिछाने का काम करें।उन्होंने कहा कि घनी आबादी मे रेलवे लाइन ले जाने से सैकड़ो मकान टूट जाएंगे और इससे हजारों लोग आहत होंगे।लोग अपने मकान को बनाने के लिए जीवन भर की गाढ़ी कमाई लगा देते हैं, सरकार को चाहिए आबादी वालें क्षेत्र को बचाकर लाइन बिछाए जिससे गरीबों का मकान बच सके।उन्होंने रेल मंत्रालय से मांग किया कि ऐसे में जो पहले तय की गई रेल लाइन थी,या तो वो या फिर अन्यत्र कोई रेल लाइन ले जाने का स्थान सुनिश्चित करें जिससे इन सब परिवारों के नुकसान को बचाया जा सके। उन्होंने कहा कि समाजवादी पार्टी क्षेत्र वासियों के इस लड़ाई के लिए पूरी तरह उनके साथ खड़ी रहेगी।प्रवक्ता राकेश यादव एडवोकेट ने बताया कि इस मौके पर अमित सिंह राना,नीलम पांडेय,गुड़िया पाठक,राम उजैर सिंह,शत्रोहन सिंह,जगदीश यादव,सूरज यादव,राजेश यादव कमालू,मुकेश यादव,राजकुमार कन्नौजिया,बच्चूलाल कन्नौजिया, रामदीन यादव,अनुपम यादव, अखिलेश यादव,उदयराज सिंह, सीमा भारती,शशि प्रकाश सिंह, सूर्या सिंह,अजीत सिंह,मुन्ना यादव,स्वाति सिंह,आशुतोष सिंह पार्षद सूफियान,कुलभूषण सिंह, आलोक सिंह,हृदय राम यादव, एस.एन मिश्रा,नवनीत शर्मा, एस.पी सिंह,अनिल राय तथा आर.पी सिंह आदि मौजूद थे।