Bharat Kesari News

Bharat Kesari News चैनल से जुड़ने के लिए पेज को फॉलो करें और पाएं हर छोटी बड़ी खबरें!! विज्ञापन चलवाने के लिए संपर्क करें 9129705108 पर !! सच के तह तक हर खबर आप तक

3 अगस्त को विधायक निवास दारुल साफा मैं ऑल इंडिया आशा अधिकार मंच की बैठक राष्ट्रीय अध्यक्ष संतोष कुमार पांडे की अध्यक्षता...
03/08/2025

3 अगस्त को विधायक निवास दारुल साफा मैं ऑल इंडिया आशा अधिकार मंच की बैठक राष्ट्रीय अध्यक्ष संतोष कुमार पांडे की अध्यक्षता में संपन्न हुई जिसमें अपना मोर्चा के वरिष्ठ नेता तथा अखिल भारतीय छत्रपति शिवाजी महाराज वेलफेयर फाउंडेशन के राष्ट्रीय अध्यक्ष बौद्ध अरविंद सिंह पटेल को राष्ट्रीय उपाध्यक्ष विमला गुप्ता को प्रदेश उपाध्यक्ष आरपी निषाद प्रदेश मंत्री कमलेश तिवारी को मंडल अध्यक्ष लखनऊ सुभाष्टनी गौतम को जिला अध्यक्ष लखनऊ सर्व समस्या मनोनीत किया गया

पीड़ितों से मिले पूर्व मंत्री,जाना दुख दर्द।अयोध्या।पूर्व मंत्री तेज नारायण पांडेय पवन ने रविवार को रेल मंत्रालय द्वारा ...
03/08/2025

पीड़ितों से मिले पूर्व मंत्री,जाना दुख दर्द।
अयोध्या।पूर्व मंत्री तेज नारायण पांडेय पवन ने रविवार को रेल मंत्रालय द्वारा गद्दोपुर बनवीरपुर एवं अबू सराय के घनी आबादी वाले क्षेत्र में रेलवे लाइन बिछाने के लिए सरकार द्वारा प्रस्तावित जमीन लिए जाने का विरोध किया।श्री पांडेय ने कहा कि रेलवे लाइन को घनी आबादी वाली जमीन से न ले जाकर,जहां खाली जमीन हो उस पर लाइन बिछाने का काम करें।उन्होंने कहा कि घनी आबादी मे रेलवे लाइन ले जाने से सैकड़ो मकान टूट जाएंगे और इससे हजारों लोग आहत होंगे।लोग अपने मकान को बनाने के लिए जीवन भर की गाढ़ी कमाई लगा देते हैं, सरकार को चाहिए आबादी वालें क्षेत्र को बचाकर लाइन बिछाए जिससे गरीबों का मकान बच सके।उन्होंने रेल मंत्रालय से मांग किया कि ऐसे में जो पहले तय की गई रेल लाइन थी,या तो वो या फिर अन्यत्र कोई रेल लाइन ले जाने का स्थान सुनिश्चित करें जिससे इन सब परिवारों के नुकसान को बचाया जा सके। उन्होंने कहा कि समाजवादी पार्टी क्षेत्र वासियों के इस लड़ाई के लिए पूरी तरह उनके साथ खड़ी रहेगी।प्रवक्ता राकेश यादव एडवोकेट ने बताया कि इस मौके पर अमित सिंह राना,नीलम पांडेय,गुड़िया पाठक,राम उजैर सिंह,शत्रोहन सिंह,जगदीश यादव,सूरज यादव,राजेश यादव कमालू,मुकेश यादव,राजकुमार कन्नौजिया,बच्चूलाल कन्नौजिया, रामदीन यादव,अनुपम यादव, अखिलेश यादव,उदयराज सिंह, सीमा भारती,शशि प्रकाश सिंह, सूर्या सिंह,अजीत सिंह,मुन्ना यादव,स्वाति सिंह,आशुतोष सिंह पार्षद सूफियान,कुलभूषण सिंह, आलोक सिंह,हृदय राम यादव, एस.एन मिश्रा,नवनीत शर्मा, एस.पी सिंह,अनिल राय तथा आर.पी सिंह आदि मौजूद थे।

आगामी पर्व आयोजनों से पूर्व पूर्ण करा लिए जाएं निर्माण कार्य-मंडलायुक्त।                  -जिलाधिकारी सहित अन्य अधिकारिय...
03/08/2025

आगामी पर्व आयोजनों से पूर्व पूर्ण करा लिए जाएं निर्माण कार्य-मंडलायुक्त। -जिलाधिकारी सहित अन्य अधिकारियों के साथ मंडलायुक्त ने किया निर्माणाधीन कार्यों का स्थलीय निरीक्षण,दिए निर्देश। अमिताभ श्रीवास्तव। अयोध्या।मंडलायुक्त राजेश कुमार ने शनिवार की देर शाम जिलाधिकारी निखिल टीकाराम फुंडे के साथ निर्माणाधीन चौदह कोसी व पंचकोसी परिक्रमा मार्ग के निर्माण कार्य में भूमि/भवन अधिग्रहण से सम्बन्धित बाधाओं के निस्तारण एवं मार्ग निर्माण कार्य की प्रगति की समीक्षा हेतु स्थलीय निरीक्षण किया।निरीक्षण के दौरान नगर आयुक्त जयेंद्र कुमार,अपर जिलाधिकारी (वित्त/राजस्व) महेंद्र कुमार सिंह, अपर जिलाधिकारी (नगर) योगानंद पांडेय तथा उप जिलाधिकारी (सदर) राम प्रसाद त्रिपाठी सहित कार्यदायी संस्था के अधिशासी अभियन्ता, सहायक अभियन्ता,निर्माण खण्ड-तीन,लोक निर्माण विभाग, तथा अन्य अधिकारी व कर्मचारी उपस्थित रहें।अधिशासी अभियन्ता,निर्माण खंड-तीन द्वारा मार्ग के संरेखण में भूमि/भवन से सम्बन्धित विभिन्न बाधाओं से अवगत कराया गया। अधिशासी अभियन्ता,निर्माण खंड-तीन,लोक निर्माण विभाग व उपजिलाधिकारी (सदर) को निर्देशित किया गया कि मार्ग के संरेखण में आ रहे भवन,बाउंड्री वाल इत्यादि हेतु जहां जहां बैनामे हो चुके है एवं ध्वस्तीकरण शेष है,को लोक निर्माण विभाग एवं राजस्व विभाग की संयुक्त टीम द्वारा एनाउन्समेन्ट कराते नियमानुसार उक्त भवनों / बाउन्ड्रीवाल इत्यादि का ध्वस्तीकरण का कार्य कराना सुनिश्चित करें।परिक्रमा मार्ग के निर्माण कार्य में मैन पावर बढ़ाने एवं पर्याप्त मशीनरी आदि की व्यवस्था करते हुए निर्माण की गति को बढ़ाने एवं मार्ग पर डिवाइडर निर्माण के कार्य को अविलम्ब प्रारम्भ करने हेतु निर्देशित किया गया।जल निगम को जनौरा अण्डरपास से उदया तिराहा तक मार्ग के भाग में सीवर लाइन एवं वाटर सप्लाई लाइन के शेष कार्यों को अविलम्ब पूर्ण कराते हुए मार्ग को लोक निर्माण विभाग को उपलब्ध कराने हेतु निर्देशित किया गया।लोक निर्माण विभाग, जल निगम एवं अन्य सम्बन्धित विभागो को आपस में समन्वय / संवाद स्थापित करते हुए परिक्रमा मार्ग के निर्माण कार्य को मानक एवं विशिष्टयों के अनुरूप गुणवत्तापरक पूर्ण कराने हेतु निर्देशित किया गया ।
यह भी स्पष्ट किया गया कि परिक्रमा मार्ग के निर्माण कार्य को आगामी माह अक्टूबर में प्रान्तीयकृत दीपोत्सव,चौदह कोसी व पंचकोसी परिक्रमा मेले के आयोजन से पूर्व पूर्ण करा लिया जाये,ताकि समय से उक्त प्रान्तीयकृत मेलो का ससमय आयोजन किया जा सके।

जूट फॉर लाइफ की महिलाओं ने श्री रामलला के लिए बनाई पवित्र राखी।अमिताभ श्रीवास्तव।      अयोध्या।श्रावण मास की पवित्रता और...
03/08/2025

जूट फॉर लाइफ की महिलाओं ने श्री रामलला के लिए बनाई पवित्र राखी।
अमिताभ श्रीवास्तव। अयोध्या।श्रावण मास की पवित्रता और रक्षाबंधन के पर्व के अवसर पर,जूट फॉर लाइफ की महिला कारीगरों ने रामलला के लिए विशेष रूप से पवित्र राखियाँ तैयार की हैं।यह राखियाँ न केवल रक्षाबंधन के सांस्कृतिक भाव को दर्शाती हैं,बल्कि उनमें भक्ति,समर्पण और भारतीय परंपरा की आत्मा भी बसती है।
इन राखियों को बनाने में कलावा,रेशम,जूट,मोती,तुलसी बीज,सिल्क और नाग आदि प्राकृतिक व आध्यात्मिक सामग्री का उपयोग किया गया है।प्रत्येक धागा और मोती श्रद्धा और प्रेम से गूंथा गया है,जो रामलला के चरणों में एक पावन अर्पण के रूप में समर्पित किया जाएगा।
जूट फॉर लाइफ एक महिला केंद्रित संस्था है,जो जूट जैसे पर्यावरण अनुकूल उत्पादों के माध्यम से ग्रामीण और शहरी महिलाओं को आत्मनिर्भरता और स्वावलंबन की दिशा में प्रोत्साहित कर रही है।संस्था का उद्देश्य जूट के माध्यम से पर्यावरण की रक्षा और महिला सशक्तिकरण करना है।यह पवित्र पहल न केवल रामलला के प्रति भक्ति भाव का प्रतीक है,बल्कि यह भी दर्शाती है कि जब महिलाएं अपने कौशल और संस्कृति को जोड़ती हैं,तो वे समाज और अध्यात्म दोनों को समृद्ध कर सकती हैं।जूट फॉर लाइफ सचिव अंजलि सिंह ने बताया कि विगत वर्षों की भांति इस बार भी भगवान राम लला की राखी शुद्धता और पवित्रता को ध्यान में रखते हुए बनाई गई है।श्री श्रृंगी ऋषि बाबा संस्थान के संरक्षक उदयभान गुप्ता ने तीन माह पूर्व ही हमें बात कही थी और इसका पूरा आध्यात्मिक व प्राकृतिक मिश्रण की ये रखी भगवान का भजन करते हुए तैयार की जाए।इस विशेष प्रयास में जूट फॉर लाइफ की समर्पित महिला कारीगर श्रीमती किरण, शबनम परवीन (संस्था अध्यक्ष), प्राची,ज्योति,पूजा और पिंकी ने मुख्य भूमिका निभाई है।इन महिलाओं ने न केवल अपने हाथों से यह सुंदर राखियाँ तैयार की हैं,बल्कि उनमें अपनी आस्था और श्रद्धा भी समाहित की है। ....................................
भगवान राम को समर्पित की जाएगी बहन शांता की राखी। अयोध्या।श्रीराम मंदिर में द्वितीय प्राण प्रतिष्ठा के बाद राजा राम के साथ माता सीता और तीनों भाई के लिए पहले रक्षाबंधन का त्योहार अति विशिष्ट और ऐतिहासिक होने जा रहा है। श्रावण शुक्ल पूर्णिमा के शुभ मुहूर्त पर सभी विग्रहों को बड़ी बहन शांता की ओर से मधुबनी की शैली पर बनी जरी और मोतियों की राखियां बांधी जाएंगी जिले में श्रृंगी ऋषि आश्रम से 6वें श्री रामलला रक्षाबंधन महोत्सव के तहत चार दिवसीय आयोजन संपन्न किए जाएंगे।इस आयोजन में श्री रामलला के साथ राजाराम,भरत,लक्ष्मण और शत्रुघ्न की कलाई पर शोभायमान किये जाने वाली 11 राखी के साथ फल और मिष्ठान का उपहार बाजे गाजे के साथ आठ अगस्त को शोभा यात्रा के माध्यम से अयोध्या पहुंचेगी। इसके पूर्व श्रृंगी ऋषि आश्रम में तीन दिवसीय आयोजन सम्पन्न होगा,जिसमें रक्षाबंधन का विधि विधान पूर्वक पूजन अर्चन और सांस्कृतिक कार्यक्रम भी संपन्न किए जाएंगे।श्रृंगी बाबा सेवा संस्थान के पदाधिकारी ने बताया कि श्रावण शुक्ल पूर्णिमा आठ अगस्त को भाई बहनों का पवित्र त्योहार रक्षाबंधन मनाया जाएगा।उन्होंने बताया कि पौराणिक मान्यताओं के अनुसार पुत्रेष्टि यज्ञ के मूर्धन्य आचार्य श्री श्रृंगी ऋऋषि जी का विवाह चक्रवर्ती महाराज दशरथ की पुत्री देवी शांता के साथ हुआ था। इस कारण से रक्षाबंधन के पर्व पर देवी शांता की ससुराल से प्रभु श्रीराम व उनके अनुजों के लिए रक्षासूत्र कारसेवकपुरम पहुंचेगा जो श्रीराम मंदिर ट्रस्ट के पदाधिकारी को समर्पित की जाएगी।इस पूरे आयोजन को लेकर आज श्रृंगी ऋषि आश्रम पर एक बड़ी बैठक भी पदाधिकारी के द्वारा की जाएगी।

लखनऊ-रायबरेली में गूंजी हरियाली की पुकार।-राज्यपाल की प्रेरणा से राजभवन से शुरू की गई जनपद लखनऊ और रायबरेली हेतु ‘एक पेड...
02/08/2025

लखनऊ-रायबरेली में गूंजी हरियाली की पुकार।
-राज्यपाल की प्रेरणा से राजभवन से शुरू की गई जनपद लखनऊ और रायबरेली हेतु ‘एक पेड़ माँ के नाम 2.0’ दो दिवसीय साइकिल रैली आज राजभवन में आकर हुई समाप्त।
अमिताभ श्रीवास्तव।
लखनऊ।उत्तर प्रदेश की राज्यपाल आनंदीबेन पटेल की प्रेरणा से एक अगस्त को राजभवन से लखनऊ एवं रायबरेली जनपदों के कस्तूरबा गांधी आवासीय बालिका विद्यालय के लिए प्रारंभ हुई दो दिवसीय ‘एक पेड़ मां के नाम 2.0’ साइकिल रैली शनिवार को राजभवन आकर समाप्त हो गई, जिसका राजभवन में पुष्प वर्षा कर स्वागत किया गया।
राज्यपाल के परिसहाय आभास शेजवलकर के नेतृत्व में रैली के द्वितीय दिवस प्रतिभागी रायबरेली जनपद पहुँचे,जहाँ विभिन्न स्थलों पर उनका भव्य स्वागत किया गया।बछरावां नगर पंचायत में रैली का स्वागत नगर पंचायत अध्यक्ष शिवेंद्र सिंह (राम जी),अपर जिलाधिकारी सिद्धार्थ तथा उप पुलिस अधीक्षक प्रदीप कुमार सहित अन्य प्रशासनिक अधिकारियों द्वारा पुष्प गुच्छ एवं माला पहनाकर स्वागत किया गया।प्रतिभागी इस अवसर पर रायबरेली जनपद के कस्तूरबा गांधी आवासीय बालिका विद्यालय गोझवा बछरावां,बाला हरचंदपुर तथा चंदापुर शिवगढ़ पहुँचे,जहाँ छात्राओं,शिक्षा विभाग एवं प्रशासन के अधिकारियों द्वारा पुष्प वर्षा, पुष्प गुच्छ एवं मालाओं के साथ उत्साहपूर्ण स्वागत किया गया।
इन विद्यालय परिसरों में नीम, जामुन,मौलश्री,सहजन,छितवन, बॉटल ब्रश,सीता अशोक, अमरूद तथा शीशम आदि के कुल 112 पौधों का सामूहिक वृक्षारोपण किया गया।इस अवसर पर राजभवन के अधिकारियों एवं कर्मचारियों ने छात्राओं के साथ मिलकर पौधे रोपे तथा स्वच्छता,पर्यावरण संरक्षण एवं वृक्षों के संरक्षण के प्रति जागरूकता बढ़ाने का संदेश दिया।राजभवन के अधिकारियों द्वारा विद्यालय की कक्षाओं का निरीक्षण कर छात्राओं से संवाद स्थापित किया गया एवं उन्हें अध्ययन के प्रति प्रेरित किया गया।बच्चों में दिखे उत्साह और ऊर्जा की सराहना की गई तथा उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की गई।विद्यालय की आधारभूत सुविधाओं जैसे रसोईघर,सोलर प्लांट,अध्ययन कक्ष,कंप्यूटर कक्ष,स्मार्ट क्लास, छात्रावास आदि का निरीक्षण कर संबंधित अधिकारियों को व्यवस्थाओं में सुधार हेतु कहा गया।साथ ही विद्यालय समय में निर्बाध विद्युत आपूर्ति सुनिश्चित करने एवं खेल मैदान की उपलब्धता की जानकारी भी प्राप्त की गई।राजभवन के कार्मिकों ने बच्चों को पढ़ाई के साथ साथ खेलकूद में भी सक्रिय भागीदारी की प्रेरणा दी।
उल्लेखनीय है कि रैली के प्रथम दिवस लखनऊ जनपद के मोहनलालगंज ब्लॉक स्थित कस्तूरबा गांधी आवासीय बालिका विद्यालय खुजौली एवं शिवलर में वृक्षारोपण एवं स्वच्छता अभियान संचालित किया गया था।दो दिवसीय इस साइकिल रैली के अंतर्गत कुल 212 पौधों का सामूहिक वृक्षारोपण पाँच कस्तूरबा गांधी आवासीय विद्यालयों में किया गया।रैली का मुख्य उद्देश्य पर्यावरण संरक्षण,स्वच्छता तथा शिक्षा के प्रति जन-जागरूकता का राज्यपाल का संदेश विद्यार्थियों एवं जन जन तक पहुंचाना था।साइकिल रैली प्रभारी जमाल सिद्दीकी सहित राजभवन के सभी प्रतिभागी अधिकारी एवं कर्मचारीगण की सक्रिय सहभागिता रही।इस अवसर पर विभिन्न विद्यालयों में प्रभारी बीएसए/डीआईओएस संजीव सिंह,उपजिलाधिकारी अभिषेक वर्मा,परियोजना निदेशक सतीश प्रसाद मिश्रा, डीपीआरओ सौम्यशील सिंह और अन्य अधिकारी व कर्मचारी भी मौजूद रहे।

प्राधिकरण सचिव ने किया निःशुल्क विधिक सेवा केन्द्र का शुभारम्भ।                      अमिताभ श्रीवास्तव।    अयोध्या।जिला ...
02/08/2025

प्राधिकरण सचिव ने किया निःशुल्क विधिक सेवा केन्द्र का शुभारम्भ। अमिताभ श्रीवास्तव। अयोध्या।जिला विधिक सेवा प्राधिकरण द्वारा सैनिकों तथा पूर्व सैनिकों व उनके परिवारों को सक्रिय कानूनी सहायता प्रदान करने हेतु "वीर परिवार सहायता योजना-2025" के अन्तर्गत शनिवार को जिला सैनिक कल्याण एवं पुनर्वास कार्यालय परिसर में "निःशुल्क विधिक सेवा केन्द्र" का शुभारम्भ किया गया।यह शुभारंभ अपर जिला जज/प्राधिकरण सचिव अनिल कुमार वर्मा के कर कमलों द्वारा जिला सैनिक कल्याण एवं पुनर्वास अधिकारी ले. कर्नल संजीव कुमार एवं डोगरा रेजीमेंट के सेवारत सैनिकों तथा भारी संख्या में मौजूद पूर्व सैनिकों की उपस्थिति में किया गया।इस योजना का मुख्य उद्देश्य देश की सीमाओं तथा दुर्गम क्षेत्रों में सेवा के दौरान सैनिकों को घरेलू कानूनी बोझ से मुक्त करने तथा पूर्व सैनिकों एवं उनके परिवारों को संपत्ति विवाद,वित्तीय लेनदेन के मामलों तथा अन्य कानूनी मुद्दों में मुफ्त कानूनी सलाह और विधिक सहायता प्रदान करना है। अपने संबोधन में अपर जिला जज श्री वर्मा ने उपस्थित सैनिकों व उनके परिजनों को योजना से संबंधित विस्तृत जानकारी प्रदान करते हुए बताया कि इस केन्द्र पर सप्ताह में दो दिन विधि विशेषज्ञ तथा पराविधिक स्वयसेवकों द्वारा सैनिकों को निःशुल्क विधिक सहायता प्रदान की जायेगी।इस अवसर पर डिप्टी चीफ,लीगल ऐड डिफेन्स काउंसलिंग सिस्टम,कुल शेखर सिंह,पराविधिक स्वयंसेवक/अधिकार मित्र डॉ प्रियंका चतुर्वेदी एवं सैनिक कल्याण विभाग के वरिष्ठ सहायक जगदीश प्रसाद सहित सभी कर्मचारी मौजूद रहे।

पी.जी पाठ्यक्रमों में प्रवेश के लिए काउंसिलिंग दो से।अयोध्या।डॉ. राममनोहर लोहिया अवध विश्वविद्यालय आवासीय परिसर के 39 पी...
01/08/2025

पी.जी पाठ्यक्रमों में प्रवेश के लिए काउंसिलिंग दो से।
अयोध्या।डॉ. राममनोहर लोहिया अवध विश्वविद्यालय आवासीय परिसर के 39 पीजी व 03 यूजी पाठ्यक्रमों की काउंसिलिंग दो अगस्त से शुरु हो कर 30 अगस्त तक संबंधित विभागों में चलेगी। इस संबंध में छात्र छात्राओं को काउंसिलिंग के लिए ईमेल के माध्यम से सूचित किया जा चुका है।यह सूचना विश्वविद्यालय की आधिकारिक वेबसाइट पर अपलोड कर दी गई।प्रवेश समन्वयक प्रो शैलेंद्र कुमार ने बताया कि कुलपति कर्नल डॉ. बिजेंद्र सिंह के निर्देश पर सत्र 2025-26 के 39 पीजी पाठ्यक्रमों व 03 यूजी पाठ्यक्रमों की प्रवेश काउंसलिंग की तिथि घोषित की जा चुकी है। 02 अगस्त से 20 अगस्त तक विभिन्न पाठ्यक्रमों की प्रवेश काउंसिलिंग समर्थ पोर्टल के माध्यम से होगी।इस संबंध में आवासीय परिसर के विभागाध्यक्षों,निदेशकों, समन्वयकों को सूचित किया जा चुका है।वही परिसर में संचालित यूजी पाठ्यक्रमों में रिक्त सीटो पर सीधे प्रवेश प्रक्रिया शुरु की गई है।इस संबंध में विश्वविद्यालय की साइट पर जाकर छात्र समर्थ पोर्टल पर पंजीकरण की उपरांत संबंधित विभाग से संपर्क कर काउंसलिंग प्रक्रिया पूरी कर प्रवेश ले सकते हैं।यूजी पाठ्यक्रमों में रिक्त सीटो पर प्रवेश की अंतिम तिथि 14 अगस्त निर्धारित गई।

सीड चेन बनाए रखने और जलवायु परिवर्तन के अनुरूप बीज उत्पादन पर दें जोर- कुलपति।                           -कृषि विश्वविद्...
01/08/2025

सीड चेन बनाए रखने और जलवायु परिवर्तन के अनुरूप बीज उत्पादन पर दें जोर- कुलपति। -कृषि विश्वविद्यालय में तीन दिवसीय अधिकारी-वैज्ञानिक संवाद शुरू।
अमिताभ श्रीवास्तव
अयोध्या।आचार्य नरेंद्र देव कृषि एवं प्रौद्योगिक विश्वविद्यालय के हाईटेक हॉल में तीन दिवसीय अधिकारी-वैज्ञानिक संवाद का शुभारंभ हुआ।कार्यक्रम की अध्यक्षता कुलपति डॉ. बिजेंद्र सिंह ने की।कुलपति ने उद्घाटन सत्र में वैज्ञानिकों को सीड चेन बनाए रखने की आवश्यकता पर जोर दिया।उन्होंने कहा कि पुरानी प्रजातियों को जलवायु परिवर्तन के अनुरूप जीन सुधार या अन्य जैविक परिवर्तन कर पुनः बीज उत्पादन में लाना जरूरी है।साथ ही राज्य स्तर पर अनुमोदित प्रजातियों को केंद्र स्तर पर अनुमोदित कराकर पूरे देश में उपलब्ध कराने की बात कही।उन्होंने फार्मों पर बाउंड्री निर्माण की आवश्यकता भी बताई।अपर निदेशक कृषि विस्तार ने बताया कि प्रदेश 725 लाख मैट्रिक टन खाद्यान्न उत्पादित कर रहा है।उन्होंने पोषण सुधार के लिए बायो फोर्टीफाइड प्रजातियों को बढ़ावा देने पर जोर दिया।निदेशक बीज प्रमाणीकरण उत्तर प्रदेश ने बीज प्रमाणीकरण की प्रक्रिया की जानकारी दी।उन्होंने बताया कि क्यूआर कोड के माध्यम से पोर्टल पर बीज की पूर्ण जानकारी उपलब्ध हो रही है। इससे किसान बीजों के उत्पादन से लेकर परीक्षण तक की जानकारी प्राप्त कर सकते हैं। निदेशक प्रसार डॉ. राम बटुक सिंह ने बताया कि विश्वविद्यालय के अधीन संचालित सभी कृषि विज्ञान केंद्रों पर नवीन प्रजातियों के बीज उत्पादित कर जिलों के किसानों को दिए जा रहे हैं। इससे बीज दर रिप्लेसमेंट बढ़ रहा है।कृषि विभाग से आए कृषि उप निदेशक डॉ. पी.के. कनौजिया और जिला कृषि अधिकारी ओ.पी. मिश्रा ने अन्य अधिकारियों के साथ विश्वविद्यालय की विभिन्न इकाइयों का भ्रमण किया।इनमें सूक्ष्म जीव फर्टिलाइजर प्रयोगशाला,मशरूम एवं स्पान उत्पादन इकाई,पशु न्यूट्रिशन प्रयोगशाला,डेरी,प्राकृतिक खेती उत्पादन फार्म और मछली उत्पादन फार्म शामिल थे। कार्यक्रम में विश्वविद्यालय के सभी अधिष्ठाता,निदेशक, परियोजनाओं के मुख्य अन्वेषक एवं अन्य वैज्ञानिक उपस्थित रहे।

सीएमओ ने किया निरीक्षण, फार्मासिस्टों पर कार्रवाई का आदेश।                        अमिताभ श्रीवास्तव।     अयोध्या।मुख्य च...
01/08/2025

सीएमओ ने किया निरीक्षण, फार्मासिस्टों पर कार्रवाई का आदेश। अमिताभ श्रीवास्तव। अयोध्या।मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ सुशील कुमार बानियान ने प्रधानमंत्री सुरक्षित मातृत्व अभियान के अंतर्गत शुक्रवार को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र मिल्कीपुर एवं सोहावल का निरीक्षण किया।आज के दिन इस अभियान के अंतर्गत गर्भवती महिलाओं की निःशुल्क सभी जांचे की जाती है एवं आवश्यकतानुसार निःशुल्क अल्ट्रा साउंड कराया जाता है। इसके साथ ही जिन महिलाओं में खून की कमी होती है उनको आयरन सुक्रोज इन्फ्यूशन किया जाता है एवं सभी गर्भवती महिलाओं को जलपान की व्यवस्था की जाती है।आज के दिन सभी गर्भवती महिलाओं को पूरी एवं सब्जी दी गई।
सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र, मिल्कीपुर में मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ बानियान ने दवा वितरण व स्टॉक रजिस्टर आदि को गहनता से देखा।इस दौरान स्टॉक रजिस्टर में भिन्नता पाई गई।फार्मासिस्टों पर कार्रवाई करने का आदेश दिया गया।इसके साथ ही वहां पर आए लाभार्थियों से मिलने वाली स्वास्थ्य सुविधाओं के विषय में जाना।इसके अतिरिक्त मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ बानियान के निर्देशन में काशीराम कालोनी में वृहद टीकाकरण का कार्यक्रम किया गया।कांशीराम कालोनी को 100 ब्लॉकों में विभाजित कर 15 टीम बनकर टीकाकरण का कार्य किया गया। आज के दिन कुल 258 को वैक्सीन लगाई गई।

Address

Maharajganj

Alerts

Be the first to know and let us send you an email when Bharat Kesari News posts news and promotions. Your email address will not be used for any other purpose, and you can unsubscribe at any time.

Contact The Business

Send a message to Bharat Kesari News:

Share