Bharat Kesari News

Bharat Kesari News चैनल से जुड़ने के लिए पेज को फॉलो करें और पाएं हर छोटी बड़ी खबरें!! विज्ञापन चलवाने के लिए संपर्क करें 9129705108 पर !! सच के तह तक हर खबर आप तक

मत्स्य पालन से जुड़कर महिलाएं बन रहीं सशक्त-डॉ बिजेंद्र।-राष्ट्रीय मत्स्य पालक दिवस के अवसर पर कार्यशाला का आयोजन,पांच प...
10/07/2025

मत्स्य पालन से जुड़कर महिलाएं बन रहीं सशक्त-डॉ बिजेंद्र।
-राष्ट्रीय मत्स्य पालक दिवस के अवसर पर कार्यशाला का आयोजन,पांच प्रगतिशील किसानों को किया गया सम्मानित।
अयोध्या।आचार्य नरेंद्र देव कृषि एवं प्रौद्योगिक विश्वविद्यालय के पशु चिकित्सा एवं पशुपालन महाविद्यालय सभागार में राष्ट्रीय मत्स्य पालक दिवस के अवसर पर “अवध क्षेत्रों में सतत जलीय कृषि पद्धतियों को बढ़ावा देने तथा पीएम एमएसवाई एवं पीएम एमकेएसएसवाई” विषय पर जागरूकता कार्यशाला का आयोजन किया गया।कार्यक्रम का शुभारंभ कुलपति कर्नल डा. बिजेंद्र सिंह एवं विशिष्ट अतिथि राष्ट्रीय मत्स्य अनुवांशिक संसाधन ब्यूरो लखनऊ के प्रधान वैज्ञानिक डा. रवींद्र कुमार ने दीप प्रज्वलन कर किया।इस मौके पर कुलपति ने पांच जनपदों से प्रगतिशील किसानों को सम्मानित भी किया गया। कार्यशाला को संबोधित करते हुए कुलपति कर्नल डॉ. बिजेंद्र सिंह ने कहा कि मछली जलीय पर्यावरण पर आश्रित होतीं हैं। जलीय पर्यावरण को संतुलित रखने में मछली की महत्वपूर्ण भूमिका होती है।मछलियों के स्वस्थ्य बीजों का विश्वविद्यालय से क्रय करके संचयन की सलाह दी, मछलियों में लगभग 13 से 22 प्रतिशत प्रोटीन होता है। 01 से 3.5 प्रतिशत खनिज पदार्थ एवं 0.5 से 20 प्रतिशत वसा पायी जाती है।कैल्शियम, पोटेशियम,फास्फोरस,लोहा, सल्फर,मैग्नीशियम,तांबा,जस्ता, मैग्नीज,आयोडीन आदि खनिज पदार्थ मछलियों में उपलब्ध होते हैं।कुलपति ने कहा कि वर्तमान में मत्स्य पालन से दो करोड़ 80 लाख लोगों का जीविकोपार्जन हो रहा है।मछली पालन में महिलाओं की भागीदारी भी बढ़ रही है,जो न केवल उनकी आर्थिक स्थिति में सुधार कर रही है बल्कि उन्हें सशक्त भी बना रही है।विशिष्ट अतिथि राष्ट्रीय मत्स्य अनुवांशिक संसाधन ब्यूरो लखनऊ के प्रधान वैज्ञानिक डा. रवींद्र कुमार ने कहा कि देश की अर्थव्यवस्था में मात्स्यिकी क्षेत्र का योगदान 1.1 प्रतिशत तथा कृषि में मात्स्यिकी का योगदान 6.72 प्रतिशत है।मछली उत्पादन के क्षेत्र में उत्तर प्रदेश बेहतर स्थिति में है तथा वर्ष 2022-23 में कुल मत्स्य उत्पादन 9.15 लाख टन दर्ज किया गया। डा. रवींद्र ने कहा कि मत्स्य पालन से जुड़कर किसान अपनी आय को दोगुणी कर सकते हैं।किसानों को सरकार की विभिन्न योजनाओं का लाभ उठाना चाहिए।कार्यक्रम सफल बनाने में राष्ट्रीय मत्स्य विकास बोर्ड हैदराबाद का वित्तीय सहयोग रहा।अधिष्ठाता
मात्स्यिकी महाविद्यालय डा. सी.पी सिंह के संयोजन में कार्यक्रम आयोजित किया गया। डा. सुमन डे ने अतिथियों के प्रति धन्यवाद ज्ञापित किया एवं संचालन डा आर्या सिंह ने किया। इस मौके पर डॉ. राधाकृष्णन,डॉ दिनेश कुमार,डॉ शशांक सिंह,डॉ ज्योति सरोज, डॉ. सुनील कांत वर्मा तथा डॉ. प्रदीप मौर्य, डॉ सुमित,अजय कुमार यादव, आर्या सिंह सहित पांच जनपद
के किसान मौजूद रहे।यह कार्यक्रम राष्ट्रीय मत्स्य विकास बोर्ड द्वारा वित्त पोषित था।इस अवसर पर एन एफ डी पी के सी एस सी हेल्प डेस्क द्वारा मत्स्य पालकों का पंजीकरण भी कराया गया।

प्री-स्टेट शूटिंग प्रतियोगिता में उत्कृष्ट प्रदर्शन हेतु राजेंद्र गुप्ता को किया गया सम्मानित।अमिताभ श्रीवास्तव।अयोध्या।...
10/07/2025

प्री-स्टेट शूटिंग प्रतियोगिता में उत्कृष्ट प्रदर्शन हेतु राजेंद्र गुप्ता को किया गया सम्मानित।
अमिताभ श्रीवास्तव।
अयोध्या।मथुरा में बीती एक जुलाई से पांच जुलाई तक आयोजित उत्तर प्रदेश प्री-स्टेट शूटिंग प्रतियोगिता में अयोध्या मंडल के खिलाड़ी राजेंद्र गुप्ता ने शानदार प्रदर्शन कर गोल्ड मैडल हासिल किया।इस अवसर पर पुलिस महानिरीक्षक अयोध्या परिक्षेत्र प्रवीण कुमार द्वारा उन्हें सम्मानित किया गया।अपने इस प्रदर्शन से 68 वर्षीय राजेंद्र गुप्ता ने यह सिद्ध कर दिया कि उम्र कभी भी लक्ष्य की राह में बाधा नहीं बन सकती।उन्होंने जिला रायफल क्लब में कठोर परिश्रम और समर्पण से प्रशिक्षण प्राप्त किया और पूरे उत्तर प्रदेश में अयोध्या का नाम गौरव से ऊंचा किया है।पुलिस महानिरीक्षक अयोध्या परिक्षेत्र श्री कुमार ने इस सराहनीय सफलता पर खुशी व्यक्त करते हुए कहा कि जिला रायफल क्लब अयोध्या के खुलने से अब यहाँ के खिलाड़ी राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय स्तर पर अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन कर रहे हैं। कोच शनि कुमार वर्मा की मेहनत और मार्गदर्शन का ही यह परिणाम है कि अयोध्या के खिलाड़ी लगातार उत्कृष्ट प्रदर्शन कर रहे हैं।इस सम्मान समारोह में राष्ट्रीय खिलाड़ी जैनुल खान भी उपस्थित रहे और उन्होंने श्री गुप्ता को शुभकामनाएँ दीं।

नशामुक्त रहें,स्वस्थ भोजन और सकारात्मक जीवनशैली अपनाएं-राज्यपाल।-राज्यपाल ने लखनऊ में पुलिस कर्मियों की 09 से 14 वर्ष आय...
10/07/2025

नशामुक्त रहें,स्वस्थ भोजन और सकारात्मक जीवनशैली अपनाएं-राज्यपाल।
-राज्यपाल ने लखनऊ में पुलिस कर्मियों की 09 से 14 वर्ष आयु वर्ग की पुत्रियों के लिए आयोजित निःशुल्क एचपीवी वैक्सीनेशन कार्यक्रम का किया उद्घाटन।
अमिताभ श्रीवास्तव। लखनऊ।प्रदेश की राज्यपाल आनंदीबेन पटेल ने गुरुवार को लखनऊ में पुलिस कर्मियों की 09 से 14 वर्ष आयु वर्ग की पुत्रियों के लिए आयोजित निःशुल्क एचपीवी वैक्सीनेशन कार्यक्रम का उद्घाटन किया।इस कार्यक्रम का आयोजन राज्यपाल की प्रेरणा से किया गया।इस अवसर पर उन्होंने वैक्सीनेशन के दौरान बालिकाओं से संवाद कर तथा प्रमाण पत्र देकर उनका मनोबल बढ़ाया।उन्होंने बच्चियों को चॉकलेट,नारियल पानी और फल भेंट किए तथा उन्हें संतुलित एवं पोषक आहार लेने के लिए प्रेरित भी किया।अपने उद्बोधन में राज्यपाल ने सबसे पहले कार्यक्रम में उपस्थित पुलिसकर्मियों,अधिकारियों तथा बालिकाओं को बधाई देते हुए कहा कि यह अत्यंत सराहनीय पहल है,जो जनस्वास्थ्य, विशेषकर बालिकाओं के सुरक्षित भविष्य से जुड़ी हुई है।सर्वाइकल कैंसर एक गंभीर रोग है,जिसकी पहचान प्रारंभिक अवस्था में कठिन होती है और यही कारण है कि इससे बचाव के लिए समय रहते जागरूकता फैलाना आवश्यक है।जब किसी माता को यह रोग हो जाता है,तो केवल वह ही नहीं,बल्कि पूरा परिवार, विशेषकर छोटे बच्चे मानसिक, शारीरिक और भावनात्मक कठिनाइयों से गुजरते हैं,इसलिए यह आवश्यक है कि हम समय रहते इस रोग से बचाव के उपायों को अपनाएं और दूसरों को भी इसके प्रति जागरूक करें। एचपीवी वैक्सीनेशन बालिकाओं को गर्भाशय ग्रीवा के कैंसर से बचाने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है।उन्होंने इस पहल के लिए स्वास्थ्य विभाग एवं पुलिस विभाग की सराहना करते हुए कहा कि ऐसे कार्यक्रम न केवल बालिकाओं के स्वास्थ्य की रक्षा करते हैं,बल्कि समाज में कैंसर के प्रति जागरूकता भी बढ़ाते हैं।उन्होंने अन्य विभागों एवं संस्थानों से भी ऐसी पहल करने का आह्वान किया।उन्होंने बताया कि उनके द्वारा उत्तर प्रदेश और गुजरात में जन सहयोग तथा विश्वविद्यालयों के समर्थन से बालिकाओं को एचपीवी वैक्सीन दिलवाने का कार्य वृहद स्तर पर किया गया है।राजभवन में निवासरत सभी बालिकाओं का वैक्सीनेशन पूरा हो चुका है,जिससे उनका भविष्य सुरक्षित हुआ है।उन्होंने चिंता व्यक्त करते हुए कहा कि अक्सर परिवार अनावश्यक खर्चों में पीछे नहीं हटते,लेकिन जब बात बेटियों को वैक्सीन दिलवाने की आती है,तो उदासीनता दिखाई जाती है।उन्होंने प्रेरित करते हुए कहा कि हर अभिभावक को अपनी बेटी की जीवन रक्षा के लिए यह आवश्यक वैक्सीन अवश्य दिलवानी चाहिए।भारत सरकार एवं राज्य सरकार इस दिशा में गंभीर प्रयास कर रही हैं, लेकिन अभिभावकों और समाज को भी सक्रिय भूमिका निभानी होगी।उन्होंने सभी से आह्वान किया कि वे यह संकल्प लें कि अपनी बेटियों को एचपीवी वैक्सीन अवश्य दिलवाएंगे।
उन्होंने बताया कि विश्वविद्यालयों और समाज के सहयोग से अब तक लगभग 50 हजार से अधिक बालिकाओं को एचपीवी वैक्सीन दी जा चुकी है।कई जागरूक नागरिक स्वयं बालिकाओं को गोद लेकर उनका वैक्सीनेशन करवा रहे हैं।इसके लिए सर्वे,जागरूकता अभियान और सामूहिक प्रयासों की आवश्यकता है।राज्यपाल ने कहा कि “हमारी बेटियां स्वस्थ रहें,पढ़ें,आगे बढ़ें,यही हमारा लक्ष्य होना चाहिए।जीवन में आप जो भी करें,अपने बच्चों को ऊँचाई तक पहुंचाने का सपना अवश्य रखें। 21वीं सदी नारी शक्ति की सदी है।बेटियों को आगे बढ़ाने का कार्य कीजिए,सोच सकारात्मक रखिए,बुरा मत सोचिए,बुरा मत करिए।”
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा ‘मन की बात’ में बच्चों में बढ़ते मोटापे और खाने में दस प्रतिषत तेल कम करने के सुझावों का उल्लेख करते हुए राज्यपाल ने कहा कि इन आदतों को अपनाने वालों को स्पष्ट रूप से स्वास्थ्य लाभ मिला है।उन्होंने बताया कि राजभवन परिसर में बच्चों के लिए सुबह शाम खेलकूद हेतु मैदान खोला गया है,जहाँ वे विभिन्न खेल गतिविधियों में भाग लेते हैं। अपने लिए दिन में कम से कम (व्दम भ्वनत व्दसल वित ल्वन) निर्धारित करें,जिसमें योग, व्यायाम या कोई भी शारीरिक गतिविधि शामिल हो।उन्होंने कहा कि राजभवन में अधिकारियों एवं कर्मचारियों के स्वास्थ्य की नियमित जांच के लिए बीएमआई मशीन की व्यवस्था की गई है,जिससे सभी को लाभ मिल रहा है।बीमारी की समय पर पहचान अत्यंत आवश्यक है और इसके लिए सटीक डायग्नोसिस अनिवार्य है।उन्होंने संतुलित और पौष्टिक आहार की महत्ता पर भी बल दिया।स्वस्थ आदतें परिवार से शुरू होती हैं।जब माता-पिता खुद स्वस्थ भोजन करते हैं और व्यायाम करते हैं,तो बच्चे भी उन्हें देखकर प्रेरणा लेते हैं। इसलिए हर परिवार को स्वास्थ्य के प्रति सजग होना चाहिए।
राज्यपाल जी ने होम्योपैथी, आयुर्वेद और आयुष चिकित्सा पद्धतियों के बीच समन्वय की आवश्यकता पर बल देते हुए कहा कि सभी पद्धतियों के चिकित्सकों को आपसी सहयोग और सामंजस्य के साथ कार्य करना चाहिए।उन्होंने कहा कि होम्योपैथी बच्चों के लिए विशेष रूप से लाभकारी है और इसे प्रोत्साहित किया जाना चाहिए। नशा मुक्ति पर बात करते हुए उन्होंने कहा कि नशे की लत बच्चों पर सबसे बुरा प्रभाव डालती है।उन्होंने लोगों को प्रेरित किया कि नशा छोड़कर स्वस्थ भोजन और सकारात्मक जीवनशैली अपनाएं।उन्होंने टीबी उन्मूलन अभियान की चर्चा करते हुए कहा कि यदि हम समय पर पोषण युक्त भोजन करें तो कई बीमारियों से बचा जा सकता है। सरकार के प्रयास तभी सफल होते हैं जब समाज भी अपनी जिम्मेदारी निभाए।उन्होंने महिलाओं को नशा मुक्ति की दिशा में पहल करने के लिए प्रेरित किया।उन्होंने काशी और मिर्जापुर की 2,500 महिलाओं का उदाहरण दिया,जिन्होंने पहले अपने घरों को नशा मुक्त किया, फिर गांवों में जाकर जागरूकता अभियान चलाया।उन्होंने कहा कि हेल्थ कैंपों में भी नशा मुक्ति को प्रमुख विषय बनाया जाना चाहिए।राज्यपाल ने बताया कि राजभवन राजभवन के प्रयासों से कई भिक्षावृत्तियों में लिप्त बच्चों को स्कूलों में दाखिल कराया गया है।इन बच्चों को राजभवन में बैंड प्रशिक्षण दिया गया और उन्होंने 26 जनवरी की परेड में प्रथम स्थान प्राप्त किया, वह भी प्राइवेट स्कूलों के बच्चों के साथ प्रतिस्पर्धा करते हुए। राजभवन में बच्चों के सर्वांगीण विकास हेतु स्केटिंग रिंग,बांसुरी प्रशिक्षण और खेलकूद की सुविधाएं उपलब्ध कराई गई हैं, जिनसे बच्चों में आत्मविश्वास बढ़ा है और वे आगे बढ़ने के लिए प्रेरित हो रहे हैं।कार्यक्रम को संबोधित करते हुए पुलिस महानिदेशक राजीव कृष्ण ने कहा कि यह कार्यक्रम राज्यपाल श्रीमती आनंदीबेन पटेल की प्रेरणा और मार्गदर्शन से आयोजित किया गया है,जो निश्चित ही बालिकाओं को एक नया जीवन प्रदान करेगा।
कार्यक्रम में उपस्थित स्त्री रोग विशेषज्ञ डॉ. वंदना सोलंकी ने सर्वाइकल कैंसर की विस्तार से जानकारी दी।अपने व्याख्यान में उन्होंने कहा कि यदि समय रहते जागरूकता अपनाई जाए और वैक्सीनेशन कराया जाए, तो इस रोग से पूरी तरह बचा जा सकता है।उन्होंने यह भी कहा कि हर बेटी को ’दो टीके जिंदगी के’ अवश्य मिलने चाहिए,ताकि वह स्वस्थ और सुरक्षित भविष्य की ओर बढ़ सके।इस अवसर पर पुलिस आयुक्त अमरेन्द्र के. सेंगर,ज्वाइंट पुलिस कमिश्नर अमित वर्मा,केजीएमयू की टीम, पुलिस विभाग के अधिकारी कर्मचारी,सहभागी संस्था ग्रीन गैस लिमिटेड के अधिकारी कर्मचारी,पत्रकार बन्धु सहित अन्य महानुभाव उपस्थित रहे।

10/07/2025

महिला की मौत पर राजनीति तेज सपा डेलिगेशन पहुंचा जांच में

10/07/2025

रायबरेली के होटलों में नाबालिग बच्चों से कराया जा रहा है काम और मजदूरी मांगने पर की जाती है मारपीट

10/07/2025

भाजपा नेता टिंकू तोमर एक बार फिर चुनावी मैदान में

"एक पेड़ मां के नाम" लगाकर हम मां के प्रति ज्ञापित करते हैं आभार-ॠतु।               -आरटीओ सुश्री ॠतु सिंह के निर्देशन म...
09/07/2025

"एक पेड़ मां के नाम" लगाकर हम मां के प्रति ज्ञापित करते हैं आभार-ॠतु। -आरटीओ सुश्री ॠतु सिंह के निर्देशन में आरटीओ कार्यालय और डीटीटीआई में किया गया वृक्षारोपण,वाहनों को फिट रखकर पर्यावरण बचाने का दिया गया संदेश।
अमिताभ श्रीवास्तव
अयोध्या।"एक पेड़ मां के नाम" वृक्षारोपण अभियान के तहत बुधवार को आरटीओ कार्यालय और डीटीटीआई में वृक्षारोपण कर आरटीओ प्रशासन सुश्री ऋतु सिंह सहित अन्य अधिकारियों और कर्मचारियों ने पर्यावरण रक्षा का संदेश दिया।इस अवसर परिवहन विभाग द्वारा पर अशोक,नीम,आम,अमरूद, सागौन,अर्जुन तथा पिलखन आदि के करीब 1200 पेड़ लगाए गए।एआरटीओ से प्राप्त सूचना के अनुसार अयोध्या मण्डल से सम्बद्ध अयोध्या, बाराबंकी,अम्बेडकरनगर, सुल्तानपुर तथा अमेठी जिले में भी लक्ष्य के अनुसार विभिन्न स्थानों पर कुल 4800 पौधे रोपित किए गए।इस अवसर पर आरटीओ अयोध्या सुश्री सिंह ने आम जनमानस को संदेश दिया कि "एक पेड़ माँ के नाम" लगाकर हम धरती माँ द्वारा प्रदत्त प्राकृतिक संसाधनों के लिए और अपनी माँ के प्रति अपना आभार व्यक्त करते हैं और जिस प्रकार एक माँ अपने बच्चे की देखभाल करती है वैसे ही सभी वृक्षो की हमें भी देखभाल कर पर्यावरण की रक्षा करनी चाहिए जिससे ग्लोबल वार्मिंग,पर्यावरण और जलवायु असंतुलन जैसी चुनौतियां का सामना किया जा सके।उन्होंने बताया कि वाहनों से निकलने वाली कार्बन मोनो आक्साइड,नाइट्रोजन आक्साइड,सल्फर डाई आक्साइड तथा पार्टिकुलेट मैटर आदि पर्यावरण को अशुद्ध करते हैं,इसलिए सदैव अपने वाहनों को फिट रख कर पाल्यूशन अंडर कन्ट्रोल सर्टिफिकेट बनवाना चाहिए।सुश्री सिंह ने बताया कि पंद्रह साल से पुराने सरकारी और व्यावसायिक वाहनों व वैध आयु सीमा पूरी कर चुके वाहनों को भी स्क्रैप कराकर सड़क पर फिट वाहनों से ही चलाना चाहिए और स्वच्छ ईंधन को बढ़ावा देना चाहिए।कार्यक्रम में आरटीओ प्रशासन के अलावा आरआई राजीव कुमार,आरटीओ कार्यालय के कर्मचारी व वेंडर कर्मचारी आदि शामिल रहें।

ग्लोबल वार्मिंग से बचाव हेतु वृक्षारोपण की भूमिका अत्यंत महत्वपूर्ण-जिला जज।      -जनपद न्यायालय परिसर में किया गया वृक्...
09/07/2025

ग्लोबल वार्मिंग से बचाव हेतु वृक्षारोपण की भूमिका अत्यंत महत्वपूर्ण-जिला जज। -जनपद न्यायालय परिसर में किया गया वृक्षारोपण अभियान ‘‘एक पेड़ मां के नाम’’ का भव्य आयोजन। अमिताभ श्रीवास्तव। अयोध्या।माननीय रजिस्ट्रार जनरल,उच्च न्यायालय इलाहाबाद के निर्देश पर तथा जनपद न्यायाधीश/अध्यक्ष, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, रणंजय कुमार वर्मा के दिशा निर्देशन में बुधवार को अपर जनपद न्यायाधीश/प्राधिकरण, सचिव अनिल कुमार वर्मा द्वारा जनपद न्यायालय परिसर में वृक्षारोपण अभियान ‘‘एक पेड़ मां के नाम’’ का भव्य आयोजन किया गया।इस वृक्षारोपण महा अभियान का शुभारंभ जनपद न्यायाधीश श्री वर्मा के करकमलों द्वारा पौध रोपण कर किया गया।उक्त अभियान में जनपद न्यायाधीश श्री वर्मा के साथ स्पेशल जज एस.सी./एस.टी,अपर जिला एवं सत्र न्यायाधीश,अपर जिला एवं सत्र न्यायाधीश/विशेष न्यायाधीश पाक्सो एक्ट-द्वितीय, मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट,सिविल जज(सी.डि.),अपर मुख्य न्यायिक मजिस्टेट-प्रथम,अपर मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट-द्वितीय, अपर मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट- तृतीय,अपर सिविल जज (सी.डि )-चतुर्थ,सिविल जज (सी.डि.) न्यायिक मजिस्ट्रेट- द्वितीय सहित अन्य सम्मानित न्यायिक अधिकारी उपस्थित रहे। वृक्षारोपण महा अभियान में जनपद न्यायाधीश श्री वर्मा ने अपने उद्बोधन में वृक्षारोपण की महत्वपूर्णता को बताते हुए कहा कि आज समूचा विश्व जलवायु परिवर्तन एवं ग्लोबल वार्मिंग की चुनौती का सामना कर रहा है, जिससे बचाव हेतु वृक्षारोपण की भूमिका अत्यन्त महत्वपूर्ण है। ग्लोबल वार्मिंग की चुनौती से निपटने हेतु अधिक से अधिक पौधों को लगाना एक कारगर उपाय है।अपर जनपद न्यायाधीश/प्राधिकरण सचिव श्री वर्मा ने पौधारोपण के उद्देश्य को स्पष्ट करते हुए कहा कि उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा 09 जुलाई यानी आज सम्पूर्ण प्रदेश में वृहद पौधारोपण कराने का संकल्प लिया गया है।सम्पूर्ण प्रदेश में वृक्षारोपण का यह महा अभियान ‘‘एक पेड़ मां के नाम’’ थीम के अन्तर्गत कराया जा रहा है।आज आयोजित वृक्षारोपण के इस महा अभियान द्वारा सम्पूर्ण प्रदेश में 37 करोड़ पौधोें के रोपण का लक्ष्य निर्धारित किया गया है। उन्होंने कहा कि हमारी पृथ्वी एक ऐसी अनोखी ग्रह है जिस पर जीवन संभव है।इसलिये इसे जीने लायक बनाने की जिम्मेदारी हमारी है।श्री वर्मा ने कहा कि सम्पूर्ण मानवता का अस्तित्व प्रकृति पर निर्भर है यदि यह असंतुलित हुई तो मानवता पर संकट के बादल मंडरायेगे,जैसा कि इस समय भारत सहित सम्पूर्ण विश्व पर्यावरणीय प्रदूषणों के कारण संकट में पड़ा हुआ है। पृथ्वी पर वृक्षों की अधिक संख्या होने से वातावरण में आक्सीजन की मात्रा बढ़ेगी जिससे जीव जंतु व सम्पूर्ण मानवता को लाभ होगा।इसीलिए वृक्षारोपण कार्यक्रम को चलाया जाता है। श्री वर्मा द्वारा वृक्षारोपण के महत्व को निम्न पंक्ति के माध्यम से बताया गया कि-
"आओ हम सब पेड़ लगाएं, धरती पर हरियाली लाएं",
"नीर बचायें जीवों को बचायेें, वसुन्धरा को स्वर्ग बनाएं"।

अखंड हरि नाम संकीर्तन के साथ तीन दिवसीय कार्यक्रम शुरू। अमिताभ श्रीवास्तव।     लखनऊ।महर्षि कश्यप वेद विद्यापीठ बाल गोविं...
09/07/2025

अखंड हरि नाम संकीर्तन के साथ तीन दिवसीय कार्यक्रम शुरू। अमिताभ श्रीवास्तव। लखनऊ।महर्षि कश्यप वेद विद्यापीठ बाल गोविंद गुरुकुल का तीन दिवसीय अटल संकल्प बुधवार को विश्व शांति हेतु अखंड हरि नाम संकीर्तन प्रारंभ हो गया।बुधवार की सुबह गुरुकुल से भाव नाम संकीर्तन की यात्रा मुखिया बाबा का गांव निवा से निकली जहां कासिम खेड़ा में लोगों ने इस यात्रा का भव्य स्वागत सत्कार किया।यहां के बाद यात्रा में शामिल लोग वेंकटेश्वर मंदिर बंथरा पहुंचे जहां मंदिर परिसर में मंदिर के लोगों ने यात्रा का बेहद भावपूर्ण तरीके से सम्मान किया।यहां के बाद नाम संकीर्तन यात्रा सफलतापूर्वक वापस गुरुकुल लौट आई।इस तीन दिवसीय नाम संकीर्तन कार्यक्रम की अध्यक्षता श्री मती गोपा विश्वाश माता जी कर रही है जिनके दिशा निर्देशन में नाम संकीर्तन की भव्यता और बढ़ रही है।इस अवसर पर कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रही श्रीमती विश्वास ने कहा कि यह एक अद्भुत और पवित्र आयोजन है जो विश्व शांति के लिए अखंड हरि नाम संकीर्तन के रूप में आयोजित किया गया है।उन्होंने कहा कि महर्षि कश्यप वेद विद्यापीठ बाल गोविंद गुरुकुल के अटल संकल्प को पूरा करने के लिए यह आयोजन एक महत्वपूर्ण कदम है।इसी क्रम में वेदाचार्य अनुपम त्रिपाठी ने बताया कि उनका संकल्प आज सच होता दिख रहा है,जो विश्व शांति के लिए अखंड हरि नाम संकीर्तन के आयोजन के माध्यम से समाज में सकारात्मक परिवर्तन लाने के लिए कार्य कर रहे हैं।उन्होंने इस आयोजन के लिए सभी को हृदय से बधाई और शुभकामनाएं दीं।

कुशीनगर में कुल 178 स्कूलों का होगा विलय,पास के स्कूल में पढ़ेंगे बच्चे..
09/07/2025

कुशीनगर में कुल 178 स्कूलों का होगा विलय,पास के स्कूल में पढ़ेंगे बच्चे..

Address

Maharajganj

Alerts

Be the first to know and let us send you an email when Bharat Kesari News posts news and promotions. Your email address will not be used for any other purpose, and you can unsubscribe at any time.

Contact The Business

Send a message to Bharat Kesari News:

Share