Sanatani Sher

Sanatani Sher kadwa sach bayan kar Raha hu

'आदिपुरुष' पर भड़के विंदु दारा सिंह 'मेरे पिता जैसा हनुमान कोई नहीं बन सकता आदिपुरुष में कैरेक्टर्स को जिस तरह से दिखाया...
04/07/2023

'आदिपुरुष' पर भड़के विंदु दारा सिंह 'मेरे पिता जैसा हनुमान कोई नहीं बन सकता आदिपुरुष में कैरेक्टर्स को जिस तरह से दिखाया गया है, उस पर अब विंदु दारा सिंह का बयान आया है. विंदु ने मेकर्स पर रामायण जैसे विषय को पर्दे पर ढीले तरीके से दिखाने का आरोप लगाया है. विंदु के पिता दारा सिंह ने रामानंद सागर के शो में हनुमान का रोल किया था. विंदु का कहना है कि जैसा किरदार उनके पिता ने निभाया, वैसा कभी कोई नहीं निभा सकता. भविष्य में भी अगर कभी रामायण बनती है तो मेरे पिता जैसा रोल कोई नहीं कर पाएगा.

l

महज 3 साल और 11 महीने की उम्र में अनघ चित्तौड़ा ने विश्व रिकॉर्ड बना लिया है. नन्हे से अनघ को अपनी इस उपलब्धि पर चारों ओ...
04/07/2023

महज 3 साल और 11 महीने की उम्र में अनघ चित्तौड़ा ने विश्व रिकॉर्ड बना लिया है. नन्हे से अनघ को अपनी इस उपलब्धि पर चारों ओर से प्रशंसा मिल रही है. अनघ चित्तौड़ा ने करोड़ की संख्या तक के नंबर को पढ़कर उसमें बड़े और छोटे का अंतर बता दिया. यह बच्चा इंदौर का रहने वाला है. अनघ चित्तौड़ा को अंकों का बड़े और छोटे का ज्ञान है. वहीं, वह रामचरितमानस की चैपाइयों और संस्कृत के श्लोकों का वाचन करते हैं. इसी के चलते वर्ल्डवाइड बुक ऑफ रिकॉर्ड में अनघ का नाम दर्ज हुआ है.

04/07/2023

Address

Mahim

Website

Alerts

Be the first to know and let us send you an email when Sanatani Sher posts news and promotions. Your email address will not be used for any other purpose, and you can unsubscribe at any time.

Share