
04/07/2023
'आदिपुरुष' पर भड़के विंदु दारा सिंह 'मेरे पिता जैसा हनुमान कोई नहीं बन सकता आदिपुरुष में कैरेक्टर्स को जिस तरह से दिखाया गया है, उस पर अब विंदु दारा सिंह का बयान आया है. विंदु ने मेकर्स पर रामायण जैसे विषय को पर्दे पर ढीले तरीके से दिखाने का आरोप लगाया है. विंदु के पिता दारा सिंह ने रामानंद सागर के शो में हनुमान का रोल किया था. विंदु का कहना है कि जैसा किरदार उनके पिता ने निभाया, वैसा कभी कोई नहीं निभा सकता. भविष्य में भी अगर कभी रामायण बनती है तो मेरे पिता जैसा रोल कोई नहीं कर पाएगा.
l