24pss news बुन्देली

24pss news बुन्देली महोबा जिले और उत्तर प्रदेश और अन्य प्रदेश, जिले की न्यूज सबसे पहले देखने के लिए हमे follow करे और हमारे यूट्यूब चैनल को subscribe जरूर करें।

संतशिरोमणि, शिक्षाप्रसार के ध्वजवाहक, त्याग की साक्षात मूर्ति, निस्वार्थ एवं निश्छल देश सेवा के प्रति समर्पित अद्वितीय व...
13/09/2025

संतशिरोमणि, शिक्षाप्रसार के ध्वजवाहक, त्याग की साक्षात मूर्ति, निस्वार्थ एवं निश्छल देश सेवा के प्रति समर्पित अद्वितीय व्यक्तित्व स्वामी ब्रह्मानंद जी को उनकी पुण्यतिथि पर कोटि-कोटि नमन।🙏🏼🙏🏼🙏🏼🙏🏼

 #महोबा रिबई  के तीन दिवसीय जल विहार उत्सव के तीसरे दिन आयोजित दंगल में नामी गिरामी पहलवानों ने अपनी कुश्ती के दाव पेंच ...
09/09/2025

#महोबा रिबई के तीन दिवसीय जल विहार उत्सव के तीसरे दिन आयोजित दंगल में नामी गिरामी पहलवानों ने अपनी कुश्ती के दाव पेंच दिखाए.

प्रमोद पहलवान रिबई ने रोशन पहलवान बनारस को धूल चटाई. जिले के तहसील चरखारी के ग्राम रिबई में चल रहे तीन दिवसीय जल विहार उत्सव के तीसरे दिन विशाल दंगल का आयोजन किया. जिसमें चौदह कुश्ती हुई. जिसमें सबसे बड़ी कुश्ती प्रमोद पहलवान रिबई और रोशन पहलवान बनारस के बीच हुई. जो बराबरी पर छूटी. दंगल में राजू मासगांव और राम सिंह छतरपुर, जल्लाद राजस्थान और रोशन बनारस, जिसमें रोशन विजई रहा. बबलू खरेला और राघवेन्द्र दयालपुरा के बीच हुई. भूरा मासगांव और वीरपाल रिबई के बीच हुई कुश्ती में वीरपाल विजई रहा. रोहित लखनऊ और आकाश दिल्ली एवं युवराज गहरौली और रोहित बांगरमऊ तथा विवेक फतेहपुर और नजाकत अली बांदा और जितेन्द्र बेलापुर जितेन्द्र मासगांव के बीच कुश्ती बराबरी पर रही. दंगल में निर्णयक मण्डल में सुखनंदन नगायच, वीर सिंह चौहान, ग्राम प्रधान श्रीपत पाल शामिल रहे. रेफरी की भूमिका में पहलवान ब्रजराज यादव और प्रमोद रहे. इस मौके पर प्रधान प्रतिनिधि रविन्द्र पाल, नरेन्द्र नगायच, रामनरायण बाजपेई, भूपेन्द्र सिंह, करण यादव सहित

(जिला ब्यूरो चीफ) प्रवीण सक्सेना
( वन्दे भारत न्यूज )

05/09/2025

500 रुपए की शर्त लगाकर यमुना में कूदा जुनैद डूबकर हुई मौत में गोताखोर कर रहे तलाश बागपत कोतवाली क्षेत्र के निवाडा पुल की घटना 

महोबा - भगवान श्री विश्वकर्मा पूजा के अवसर पर विश्वकर्मा आर्मी ने बैठक का आयोजन किया बैठक में 17 सितम्बर को भव्य शोभायात...
26/08/2025

महोबा - भगवान श्री विश्वकर्मा पूजा के अवसर पर विश्वकर्मा आर्मी ने बैठक का आयोजन किया बैठक में 17 सितम्बर को भव्य शोभायात्रा की तैयारियो पर विचार विमर्श किया गया कार्यकर्ताओ को कार्यक्रम की जिम्मेदारियां सोपी गई

हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी महोबा शहर में 17 सितम्बर विश्वकर्मा पूजा के अवसर पर विश्वकर्मा आर्मी के द्वारा शहर में भगवान विश्वकर्मा जी की भव्य शोभायात्रा निकालने को लेकर बैठक का आयोजन किया गया बैठक भगवान विश्वकर्मा जी मंदिर महोबा में की गई बैठक की अध्यक्षता प्रदेश महामंत्री विश्वकर्मा आर्मी व आयोजक कृष्णा विश्वकर्मा ने भगवान की प्रतिमा पर पुष्प अर्पित कर की बैठक का संचालन जिलाध्यक्ष केशव विश्वकर्मा ने किया बैठक में 17 सितंबर दिन बुधवार को भव्य शोभायात्रा निकालने पर विचार विमर्श किया शोभायात्रा माँ चँदिका देवी मंदिर से प्रारम्भ होकर विश्वकर्मा मंदिर में समाप्त की जाएगी शोभायात्रा में जिले भर के विश्वकर्मा समाज के लोग शामिल होगे बैठक के दौरान विश्वकर्मा आर्मी के पदाधिकारियों ने मंदिर प्रांगण में साफ सफाई की, विश्वकर्मा आर्मी के कार्यकर्ताओ को अलग अलग जिम्मेदारियां सोपी गई बैठक में प्रदेश महामंत्री कृष्णा विश्वकर्मा, जिलाध्यक्ष केशव विश्वकर्मा, जिला उपाध्यक्ष वासुदेव विश्वकर्मा,आशीष विश्वकर्मा,ललित विश्वकर्मा, पुरुषोत्तम विश्वकर्मा,उमाशंकर विश्वकर्मा,धर्मेंद्र विश्वकर्मा, विवेक विश्वकर्मा,वीपी,अंकित विश्वकर्मा सहित विश्वकर्मा आर्मी के कार्यकर्त्ता मौजूद रहे

02/08/2025

मैथिली ठाकुर आ रही है महोबा में 13 अगस्त को कजली मेला में ।।
आपका स्वागत है वीर भूमि महोबा में ।।
💐💐🎉🎉💐💐💐💐🎉🎉

01/08/2025

13 अगस्त को मैथिली ठाकुर आ रही है अपने शहर महोबा में।।
#महोबा

01/08/2025

सच बोलने का शौक है...
तो अकेले चलने की ताकत रखो...।

20/07/2025

बुलंदशहर के कस्बा खुर्जा क्षेत्र में स्थित मुंडाखेड़ा के प्राथमिक विद्यालय में चल रही क्लास में सुकून से बालों में चंपी कर रही मैडम साथ ही स्पीकर बजा कर सुन रही क्लासिकल सोंग वायरल हुए वीडियो पर आप भी दें अपनी राय।
#बुलंदशहर

20/07/2025

मौत से बच के आए दादा जी ।
पूरी बताई आफ बीती ।
भारी बारिश से गिरे कच्चे घर ।
सिजाहारी में कच्चा घर गिरने मां बेटे की मौत ।।
कौन है इसका जिम्मेदार??

18/07/2025

16/07/2025

पर गाली देने वाली महक पारी और उनके साथी को पेश किया गया कार्यालय बहजोई।।

30/06/2025

भागवत कथा कहने का अधिकार सबको है। इटावा कथावाचक कांड पर बोले धीरेन्द्र कृष्ण शास्त्री।
❤️🥰🚩😍

Address

Mahoba
210427

Website

Alerts

Be the first to know and let us send you an email when 24pss news बुन्देली posts news and promotions. Your email address will not be used for any other purpose, and you can unsubscribe at any time.

Share