13/04/2025
विराट कोहली ने जड़ा 100वां टी-20 फिफ्टी साथ ही सॉल्ट ने खेली शानदार पारी और RR की तरफ से यशस्वी जयसवाल ने 75 रनों की पारी खेली जिसका रंग फीका पढ़ गया RCB के प्लेयर्स के सामने। कोहली ने ह बनाएं नाबाद 62 रन और आरसीबी को चौथी जीत दिलाई!
अब बात करें स्टेडियम के मैनेजमेंट की TO एक दम घटिया, खेल देखने मे तो आपको मजा आएगा परन्तु वहाँ पर बढ़ा चढ़ाकर मिलने वाली खाने की सामाग्री, आपको परेशान कर देंगी, स्टेडियम मे दुकान के सामने लिखी हुई कीमतों से भी 5 गुना कीमत बसूली जा रही थी, ग्राउंड के अंदर पानी की कोई फैसिलिटी उपलब्ध नहीं थी, पानी की एक बोतल के 100-100 रुपए बसूले जा रहे थे, ऑनलाइन लेने का कोई जुगाड़ नहीं था, अगर ऑनलाइन ले भी रहे थे तो वो अपने कीमत बढ़ा के ऑनलाइन बसूल रहे थे, उम्मीद है ऐसा ही आगे के मैचों मे होगा, फिर वही लूट मार दिखेगी और लोग ग्राउंड मे भूखे प्यासे बैठे रहेंगे!
इसका फुल वीडियो भी अपलोड करूंगा कुछ दिन मे SMS स्टेडियम मे आईपीएल मैचों के बहाने दर्शकों से लूट का धंधा