National News Raxaul

National News Raxaul सच है तो दिखेगा

23/07/2023

फेसबुक पे कुछ लोग अबाद हो रहे है तो कुछ लोग बर्बाद
फेसबूकिया प्यार में बच्चे हो रहे बर्बाद | फेसबुक का सही कार्य में उपयोग करें

23/07/2023

बाइक चोरो को भेजा गया जेल

23/07/2023

रक्सौल में पानी को लेकर बहुत दिक्कत | पानी के लिए मचा हाहाकार

21/07/2023

चाची और भतीजे के प्रेम प्रसंग को लेकर गांव वाले ने बिजली के पोल में बांध कर बाल काट*ना और पी*टना भरी पड़ गया

20/07/2023

रक्सौल लोहा पट्टी में इंग्लिश मैन नाम से जाने जाने वाले मुखिया जी की दुकान में लूटपाट और मारपीट किया स्टाफ से सीसी कैमरा में फोटो वीडियो क कैद

20/07/2023

रक्सौल के बिच बाजार में खुलेआम नशा कर रहा है यह युवा

18/07/2023

एक हजार में दम नहीं दस हजार से कम नहीं
आशा कार्यकर्ताओं का अनिश्चितकालीन प्रदर्शन शुरू अपनी 9 सूत्री मांगों को लेकर

18/07/2023

रक्सौल में एक अनजान बच्चा भटक रहा है

18/07/2023

ई-रिक्शा बाइक में टक्कर दोनों में झड़प

17/07/2023

पानी से जोग-टोन कर हो रहा स्वास्थ्य बीमारी का उपचार चार शनिवार पीने से दुख खत्म नए अवतार में आए विकास सर
#इंडिया #इंडियन #जोगी #जोग #बिहारपुलिस #आज #आजतक #न्यूज18 #न्यूज24 #भारत #

आईआईटी,नीट एवं आईएमयू उत्तीर्ण छात्रों को किया गया सम्मानित**********रक्सौललायंस क्लब ऑफ रक्सौल, डिस्ट्रिक्ट 322ई ने अंत...
17/07/2023

आईआईटी,नीट एवं आईएमयू उत्तीर्ण छात्रों को किया गया सम्मानित
**********
रक्सौल
लायंस क्लब ऑफ रक्सौल, डिस्ट्रिक्ट 322ई ने अंतर्राष्ट्रीय महत्ता के शहर रक्सौल के आईआईटी,नीट एवं आईएमयू की विभिन्न प्रतियोगी परीक्षाओं में बेहतर परिणाम के साथ उत्तीर्ण मेघावी छात्रों शिवम् कुमार, सन्नी कुमार तथा प्रदीप कुमार को शहर के प्रतिष्ठित स्कूल "एसएभी" में प्रातः वंदना के समय अध्यक्ष लायन शम्भु प्रसाद चौरसिया के संयोजन में प्रशस्ति-पत्र व मोमेंटो देकर किया गया सम्मानित।
वहीं एसएभी के प्राचार्य सह लायंस क्लब सदस्य लायन साइमन रेक्स एवं शिक्षक सह लायन क्वेस्ट चेयरपर्सन लायन नीतीश कुमार ने गौरवान्वित हो कहा कि आज हमारे स्कूल से उच्च शिक्षा प्राप्त कर कई छात्रों ने विभिन्न प्रतियोगी परीक्षाओं में बेहतर परिणाम के साथ सफलता हासिल करते हुए अपने शहर, स्कूल एवं माता-पिता का नाम रोशन किया है।
जिसकी जानकारी देते हुए मिडिया प्रभारी सह जिला स्कूल एडॉप्शन को- चेयरपर्सन लायन बिमल सर्राफ ने बताया कि लायंस क्लब ऑफ रक्सौल सदैव शिक्षा, पर्यावरण, स्वास्थ्य एवं समाजसेवी कार्यों एवं मानवीय कर्तव्यों के निर्वहन में सदैव तत्पर रहता है। प्रतियोगी परीक्षाओं में उत्तीर्ण छात्रों को सचिव लायन पवन किशोर कुशवाहा, कोषाध्यक्ष लायन मोहम्मद निज़ामुद्दीन, उपाध्यक्ष लायन गणेश धनोठिया, लायन राजू कुमार गुप्ता, लायन नारायण रुंगटा, लायन अजय कुमार हिसारिया, लायन बिमल सर्राफ,लायन साइमन रेक्स, लायन नीतीश कुमार तथा अध्यक्ष सह ज्वाइंट जिला जनसंपर्क अधिकारी लायन शम्भु प्रसाद चौरसिया ने प्रशस्ति-पत्र, मोमेंटो व गिफ्ट्स देकर सम्मानित किया। "एस ए भी" स्कूल प्रांगण में आयोजित सम्मान समारोह कार्यक्रम में हजारों बच्चों को संबोधित एवं प्रोत्साहित व हास्य करते हुए अध्यक्ष चौरसिया ने कहा कि "विकल्प बहुत मिलेंगे, मार्ग भटकाने के लिए, एक संकल्प हीं काफी है,अच्छे रिजल्ट लाने के लिए" तलवार की धार से-ना गोलियों की बौछार से, रिजल्ट आने के बाद सबसे ज्यादा डर लगता है, पिताजी के फटकार से।" इस पर सभी बच्चों, शिक्षकों एवं अभिभावकों ने जोरदार तालियों की गड़गड़ाहट से स्वागत करते हुए अभिवादन किया। बारी बारी से सभी लायंस सदस्यों ने अपने अपने अंदाज में बच्चों को संबोधित एवं प्रोत्साहित करते हुए, सभी क्लास रूम में जा-जाकर हजारों छात्र-छात्राओं को चॉकलेट दिया और पढ़ाई के प्रति जागरूक किया कार्यक्रम में उपस्थित सभी अभिभावकों एवं अध्यापकों को सदस्यों द्वारा गुलाब का फुल देकर स्वागत व सम्मानित किया गया। स्कूल प्रबंधक अशोक कुमार सिंह, अरविंद कुमार सिंह, एवं साइमन रेक्स तथा विद्यालय के शिक्षक विक्टर डेका, अभिमन्यु कुमार, मंदीप कुमार,प्रताप कुमार, नीतीश कुमार, कुमारी नेहा शुक्ला आदि ने क्लब सदस्यों की भूरी-भूरी प्रशंसा करते हुए कहा कि लायंस क्लब ऑफ रक्सौल का अपने मानवीय कर्तव्यों के निर्वहन में समाज में एक अनूठी मिसाल है।प्रत्येक व्यक्ति को भी प्रेरणा लेते हुए ऐसे सम्मानजनक कार्यों को करने का प्रयास करना चाहिए, वहीं दूसरी ओर सम्मानित हुए छात्रों एवं अभिभावकों ने भी क्लब सदस्यों की प्रशंसा करते हुए हार्दिक अभिनन्दन किया।

17/07/2023

न्यूज़ का हुआ असर 24 घंटे के अन्दर हुई कार्यवाही आरोपी को भेजा गया जेल | दर दर भटक रही थी महिला

Address

Main Road
Main Road
845305

Alerts

Be the first to know and let us send you an email when National News Raxaul posts news and promotions. Your email address will not be used for any other purpose, and you can unsubscribe at any time.

Contact The Business

Send a message to National News Raxaul:

Share