सृजन फिर से

सृजन फिर से हर तपिश को मुस्कराकर आलिंगन दीजिए.....🌼🌻
(2)

21/07/2025

सुप्रभात.....🙏💐❤️💐

21/07/2025

कई दिनों तक चूल्हा रोया, चक्की रही उदास
कई दिनों तक कानी कुतिया सोई उनके पास

कई दिनों तक लगी भीत पर छिपकलियों की गश्त
कई दिनों तक चूहों की भी हालत रही शिकस्त

दाने आए घर के अंदर कई दिनों के बाद
धुआँ उठा आँगन से ऊपर कई दिनों के बाद

चमक उठी घर भर की आँखें कई दिनों के बाद
कौए ने खुजलाई पाँखें कई दिनों के बाद

~नागार्जुन

#नागार्जुन

मोहब्बतों में दिखावे की दोस्ती न मिला अगर गले नहीं मिलता तो हाथ भी न मिला घरों पे नाम थे नामों के साथ ओहदे थे बहुत तलाश ...
21/07/2025

मोहब्बतों में दिखावे की दोस्ती न मिला
अगर गले नहीं मिलता तो हाथ भी न मिला

घरों पे नाम थे नामों के साथ ओहदे थे
बहुत तलाश किया कोई आदमी न मिला

तमाम रिश्तों को मैं घर पे छोड़ आया था
फिर उस के बा'द मुझे कोई अजनबी न मिला

ख़ुदा की इतनी बड़ी काएनात में मैं ने
बस एक शख़्स को माँगा मुझे वही न मिला

बहुत अजीब है ये क़ुर्बतों की दूरी भी
वो मेरे साथ रहा और मुझे कभी न मिला

बशीर बद्र

मुस्कराते रहें 💐💐
21/07/2025

मुस्कराते रहें 💐💐

ना AC का शोर, ना बिजली का झंझट… बस ताज़ी हवा, चांद की चांदनी और कहानियों में खोया बचपन ❤️❤️
21/07/2025

ना AC का शोर, ना बिजली का झंझट… बस ताज़ी हवा, चांद की चांदनी और कहानियों में खोया बचपन ❤️❤️

एक शून्य-सा रहता हूँ— दीपक सिसोदियाएक शून्य-सा रहता हूँ,स्वयं से ही कुछ कहता हूँ।अंतिम रूप हुआ विस्मृत,अब निर्गुण-सा रहत...
21/07/2025

एक शून्य-सा रहता हूँ
— दीपक सिसोदिया

एक शून्य-सा रहता हूँ,
स्वयं से ही कुछ कहता हूँ।
अंतिम रूप हुआ विस्मृत,
अब निर्गुण-सा रहता हूँ।

कुछ आभास नहीं होता,
कोई पास नहीं होता।
अपनों का तो साथ मिला,
पर अपना साथ नहीं होता।

श्वासों की धारा बहती,
नित नवीन रचना कहती।
मेरी रचना अधूरी-सी,
अपने ही शब्दों से लड़ती।

टूटा पत्ता डाल ढूंढ़ता,
अपना निश्चित हाल ढूंढ़ता।
क्षणभंगुर अस्तित्व हूँ मैं,
उत्पत्ति और काल ढूंढ़ता।
~ दीपक सिसौदिया

🖤 #कविता #हिंदीकविता #अस्तित्व #हिंदीसाहित्य

भरोसा अब भरोसे की तलाश में भटक रहा है....        #हिंदीसाहित्य  #हिंदीहमारीशान  #हिंदीकामहत्व  #हिन्दीसाहित्य  #हिंदी  #...
21/07/2025

भरोसा
अब भरोसे की तलाश में भटक रहा है....

#हिंदीसाहित्य #हिंदीहमारीशान #हिंदीकामहत्व #हिन्दीसाहित्य #हिंदी #हिन्दी #हिन्द #कविता #सृजन #सृजन_फिर_से

नायब हो तुम.......❤️❤️        #हिंदीसाहित्य  #हिंदीहमारीशान  #हिंदीकामहत्व  #हिन्दीसाहित्य  #हिंदी  #हिन्दी  #हिन्द     ...
21/07/2025

नायब हो तुम.......❤️❤️

#हिंदीसाहित्य #हिंदीहमारीशान #हिंदीकामहत्व #हिन्दीसाहित्य #हिंदी #हिन्दी #हिन्द #कविता #सृजन #सृजन_फिर_से

यों ही गुजरेंगेहमेशा नहीं दिनबेबसी में,खीझ में,घुटन में, ऊबों मेंआएँगी बापस हरियालियां झुलसी हुई दूबों में।        #हिंद...
21/07/2025

यों ही गुजरेंगे
हमेशा नहीं दिन
बेबसी में,खीझ में,
घुटन में, ऊबों में
आएँगी बापस
हरियालियां
झुलसी हुई दूबों में।

#हिंदीसाहित्य #हिंदीहमारीशान #हिंदीकामहत्व #हिन्दीसाहित्य #हिंदी #हिन्दी #हिन्द #कविता #सृजन #सृजन_फिर_से

वह प्रेम जिसका लक्ष्य मिलन हैप्रेम नहीं वासना है ।        #हिंदीसाहित्य  #हिंदीहमारीशान  #हिंदीकामहत्व  #हिन्दीसाहित्य  ...
21/07/2025

वह प्रेम जिसका लक्ष्य मिलन है
प्रेम नहीं वासना है ।

#हिंदीसाहित्य #हिंदीहमारीशान #हिंदीकामहत्व #हिन्दीसाहित्य #हिंदी #हिन्दी #हिन्द #कविता #सृजन #सृजन_फिर_से

संसार में दुर्बल और दरिद्र होना पाप है।        #हिंदीसाहित्य  #हिंदीहमारीशान  #हिंदीकामहत्व  #हिन्दीसाहित्य  #हिंदी  #हि...
21/07/2025

संसार में दुर्बल और दरिद्र होना पाप है।
#हिंदीसाहित्य #हिंदीहमारीशान #हिंदीकामहत्व #हिन्दीसाहित्य #हिंदी #हिन्दी #हिन्द #कविता #सृजन #सृजन_फिर_से

मुस्कराते रहें ❤️💐🙏🥰❤️
21/07/2025

मुस्कराते रहें ❤️💐🙏🥰❤️

Address

Mainpuri

Website

Alerts

Be the first to know and let us send you an email when सृजन फिर से posts news and promotions. Your email address will not be used for any other purpose, and you can unsubscribe at any time.

Share

Category