18/01/2024
मैंनपुरी
राजस्व कर्मियों पर अनैतिक धन लेने का आरोप
कन्या जूनियर हाई स्कूल जागीर की जमीन पर पेयजल टंकी के निर्माण का लगा आरोप
जल जीवन मिशन योजना के अंतर्गत पेयजल टंकी का निर्माण
गाटा संख्या 1711 में तहसीलदार व NCC लि0 के मध्य ग्राम प्रधान की उपस्थिति में 22/ 6/ 2021 को अधिग्रहण संबंधी प्रस्ताव हुआ था पारित
गाटा संख्या 1711 में पर्याप्त भूमि उपलब्ध होने के बावजूद गांव के सामाजिक तत्वों व तहसील स्तर के प्रशासनिक अधिकारियों की साठ गांठ से निर्माणाधीन पेयजल टंकी स्थानांतरित कर गाटा संख्या 1270 में बनवाना चाहते हैं।
जबकि गाटा संख्या 1270 कन्या जूनियर हाई स्कूल जागीर के नाम भू अभिलेखो में दर्ज है
तहसील भोगाव के एलाऊ का मामला