Eduplanet career point etawah road sirsaganj

Eduplanet career point etawah road sirsaganj Contact information, map and directions, contact form, opening hours, services, ratings, photos, videos and announcements from Eduplanet career point etawah road sirsaganj, Digital creator, Mainpuri.

 #आँख (Eye)■ मानव आंख की कार्निया शार्क मछली कि आंख से मिलता जुलता है इसी वजह से सर्जरी के समय सार्क मछली की कार्निया से...
01/08/2025

#आँख (Eye)
■ मानव आंख की कार्निया शार्क मछली कि आंख से मिलता जुलता है इसी वजह से सर्जरी के समय सार्क मछली की कार्निया से बदला जा सकता है
■ मनुष्य और कुत्ते की आंखों को ही दूसरे की आंखों से बदला जा सकता है
■ बच्चे जन्म के समय रंगों की पहचान करने में सक्षम नहीं होते हैं वह सिर्फ ब्लैक एंड वाइट ही देख सकते हैं
■ हमारी आंखें 500 अलग-अलग सेट्स ( छाया ) में अंतर को बता सकती है
■ हमारी आंखों में 10 करोड़ 70 लाख सेल होते हैं जो प्रकाश के प्रति बहुत ही संवेदनशील होते हैं
■ हर 12 में से एक पुरुष रंगों को ना पहचानने का विकार होता है
■ भूरे रंग की आंखें वास्तव में नीचे से नीले रंग की होती है
■ भूरे रंग की आंखों को मशीन से नीला भी किया जा सकता हैं
■ ऐसे रंग भी होते हैं जिनको देखना मानव आंख के लिए असंभव है
■ दुनिया में सबसे आम आंखों का रंग भूरा है
■ आपकी आंखों का आकार जन्म से ही एक समानता है जबकि नाक और कान बढ़ते रहते हैं
■ नींद के बाद शरीर के अंगों को सक्रिय होने में थोड़ा समय लगता है पर आंख 24/7 हमेशा सक्रिय रहता है
■ आंख का आकार 1 इंच होता है और भार 8 ग्राम होता है
■ औसतन जिंदगी में हमारी आंखें 2 करोड़ 40 लाख अलग-अलग तस्वीरें देख चुकी होती हैं पुरुषों के मुकाबले औरतों की पलके दोगुनी बार फड़कती है हमारी आइब्रो का काम आंख में पसीना पहुंचने से रोकना है
■ पेपर की तुलना में कंप्यूटर की स्क्रीन पर इंसान 25% कम धीमी गति से पढ़ता है नीली आंखें वाले लोग ज्यादा नशा सह सकते हैं
■ जिस व्यक्ति को दूर की वस्तुएं साफ नहीं दिखती उनमें निकट दृष्टि दोष होता है जिस व्यक्ति को पास की वस्तु साफ नहीं दिखती उनमें दूर दृष्टि दोष होता है
■ हम असल में 3 रंग ही देख पाते हैं नीला हरा लाल हमारा आधा से ज्यादा दिमाग आंख को संभालने में लगा रहता हैbआंखों को कंट्रोल करने वाले मसल्स शरीर में सबसे ज्यादा एक्टिव होते हैं
■ हमारी आंख में जबरदस्त मेडिकल पावर होती है इसमें धूल मिट्टी छानने की क्षमता होती है हमारी आंखें केवल दो Cells के कारण देख पाती है Red Cells और Cone Cells
■ हमारी आंखें 576 मेगापिक्सल की है इसे एक जगह फोकस करने में सिर्फ 2 मिली सेकेंड का समय लगता है हमारी आंखों का कलर मेलालिन पर निर्भर करता है
■ कुछ लोगों की दोनों आंखें अलग-अलग रंग की होती है इसे Hererochromia कहते हैं नवजात शिशु सिर्फ 15 इंच तक की दूरी ही ठीक से देख पाता है
■ आंख शरीर का दूसरा सबसे जटिल अंग है पूरी आंख में सिर्फ कार्निया ऐसा टिशू है जिसमें खून नहीं होता आंखें लगभग 1 मिनट में 17 बार 1 दिन में 14280 बार 1 वर्ष में 52 लाख बार झपकती है
■ आंखें अंधेरे और रोशनी में खुद को एडजस्ट कर लेती है बच्चा जब तक 4 से 13 हफ्ते का नहीं हो जाता तब तक वह सब रोने का आवाज करता है आंसू नहीं गिरते हर 5 महीने में हमारी पलकें नयी हो जाती है
■ बाज की नजरें हमसे 4 से 5 गुना तेज होती है हमारे दिमाग के बाद आँखे ही हमारे शारीर का सबसे महत्वपूर्ण अंग होता है
■ अपने पुरे जिंदिगी में हम जो भी कुछ सीखते है, पढ़ते है उसमें सवसे ज्यादा भूमिका आँखों का ही होता है 40 की उमर के बाद आंखों के ऊपर एक परद पर जाती है जिस वज़ह से लोगों को चश्मा लेनी की जरुरत पर जाती है
■ कॉर्निया ऑक्सीजन हमेशा आंखों के बाहर से लेती है हमारी आंखें 20 लाख अलग-अलग पार्ट्स (parts) से बना हुआ है आप कभी अपने आंखें खुली रखकर छिक नहीं सकते अगर आपने ज़बरदस्ती ऐसा करने की कोशिश की तो ऐसा हो सकता है कि आपकी आंखों की मोतियां उछल कर नीचे गिर जाये
■ नीले आंखो वाले लोगों को रात में औरों के मुकाबले काफी साफ दिखाई देता है आपकी आंखों की रेटिना पर प्रकाश की किरणे गिरती है तो वो उल्टा गिरती है, यानि की आपकी आंखें हमेशा उल्टा ही देखता है फिर आपका दिमाग उस प्रकाश से इमेज बनाता है और उसे सीधा कर के आपको दिखाता है क्योंकि असल में देखने का काम तो दिमाग ही करता है
■ आंखें ही शरीर का एकमात्र ऐसा अंग है जहां पर लगी मामूली चोंट 48 घंटे के अंदर ही अपने आप ठीक हो जाती है जब भी आपको कोई शौक लगता है जैसे डर, खुशी, दुख तब आपकी आंखें 45% तक बढ़ जाती है
■ एक इंसान एक दिन में लगभग 11,500 बार पलकें झपकाता (eye blinking) है, जिस वजह से वह इंसान जागने के दौरान 30 मिनट तक अंधेरे में रहता है अगर मौसम साफ हो तो हमारी आंखें 48 किलोमीटर दूर एक जलते दिए की रौशनी को भी देख सकती है
■ हमारे एक फिंगरप्रिंट (fingerprint) में 40 अलग अलग विशेषताओं होती हैं, लेकिन एक आईरिस (Iris) में 256 अलग अलग विशेषताऐं हैं जो इंसान जन्म से अंधे होते हैं वह कभी सपने नहीं देख सकते। क्योंकि उनकी आंखें कभी प्रकाश को उनके दिमाग तक पहुंचाने का काम ही नहीं किया वो सिर्फ सपने में सुन सकते है और चीज़ों को महसूस कर सकते हैं
■ ऐसा माना जाता है कम रौशनी में पढाई करने से आँखे ख़राब हो जाती है लेकिन यह सच नही है, बल्कि कम रौशनी में पढाई करने से आँखे बोहुत जल्दी थक जाता है प्रत्येक व्यक्ति की एक आँख उसके दूसरे आँख की तुलना में थोड़ा अधिक मजबूत होता है
■ सामान्य इंसानो के आंखों की दृष्टि 20/20 तक होनी चाहिए
■ धूमपान करने से रात में देखने की शक्ति कम हो जाती है हम अपने पलके झपकाने में सिर्फ 100 से 150 मिलीसेकंड का ही समय लगता है
■ उल्लू (owl) अपने आँखों के मोतियां नही घुमा सकती इसलिए वो अपने पूरे गर्दन को ही घुमा देती है
■ डॉल्फ़िन अपनी एक आँख खुली रख कर सोते हैं
■ इंसान और कुत्ते एकमात्र ऐसी प्रजातियां है जो किसी भी आंखों को देखकर उसका हाव्-भाव का पता लगा लेती है
■ सांपों के आँखों में कोई पलक नहीं होती है
■ मधुमक्खियों के 5 आँखें होती हैं

 #हेनले पासपोर्ट इंडेक्स 2025 ■ हेनले पासपोर्ट इंडेक्स 2025 के अनुसार, यात्रा पहुँच के मामले में भारतीय पासपोर्ट अब दुनि...
28/07/2025

#हेनले पासपोर्ट इंडेक्स 2025
■ हेनले पासपोर्ट इंडेक्स 2025 के अनुसार, यात्रा पहुँच के मामले में भारतीय पासपोर्ट अब दुनिया में 77वें स्थान पर है, जो 2024 में 85वें स्थान पर था।
■ जुलाई 2025 तक, भारत के पास दुनिया भर के 59 गंतव्यों के लिए वीज़ा-मुक्त या आगमन पर वीज़ा की सुविधा है।
■ सिंगापुर हेनले पासपोर्ट इंडेक्स 2025 में शीर्ष पर है, जिसने 193 गंतव्यों के लिए वीज़ा-मुक्त प्रवेश प्रदान किया है।
■ जापान और कोरिया 190 देशों में वीज़ा-मुक्त यात्रा की सुविधा प्रदान करते हुए दूसरे स्थान पर बने हुए हैं।
■ सात यूरोपीय पासपोर्ट तीसरे स्थान पर हैं: डेनमार्क, फ़िनलैंड, फ़्रांस, जर्मनी, आयरलैंड, इटली और स्पेन, जिनकी 189 देशों तक पहुँच है।
■ ऑस्ट्रिया, बेल्जियम, लक्ज़मबर्ग, नीदरलैंड, नॉर्वे, पुर्तगाल और स्वीडन संयुक्त रूप से चौथे स्थान पर हैं।
■ न्यूज़ीलैंड, ग्रीस और स्विट्ज़रलैंड के साथ संयुक्त रूप से पाँचवें स्थान पर है।

 #मेरी पंचायत ऐप को मिला सांस्कृतिक विविधता के लिए WSIS 2025 चैंपियन पुरस्कार ■ केंद्रीय पंचायती राज मंत्रालय के 'मेरी प...
28/07/2025

#मेरी पंचायत ऐप को मिला सांस्कृतिक विविधता के लिए WSIS 2025 चैंपियन पुरस्कार
■ केंद्रीय पंचायती राज मंत्रालय के 'मेरी पंचायत ऐप' ने संयुक्त राष्ट्र विश्व सूचना शिखर सम्मेलन (WSIS) 2025 में पुरस्कार जीता है।
■ इस पुरस्कार की घोषणा 7 से 11 जुलाई 2025 तक जिनेवा, स्विट्जरलैंड में आयोजित WSIS+20 फोरम उच्च-स्तरीय कार्यक्रम 2025 में की गई।
■ यह पुरस्कार 21 जुलाई 2025 को नई दिल्ली में आयोजित एक समारोह में केंद्रीय पंचायती राज मंत्री राजीव रंजन सिंह उर्फ ललन सिंह को औपचारिक रूप से प्रदान किया गया।
■ “मेरी पंचायत” ऐप केंद्रीय पंचायती राज मंत्रालय द्वारा केंद्रीय इलेक्ट्रॉनिक्स और सूचना प्रौद्योगिकी मंत्रालय के अंतर्गत राष्ट्रीय सूचना विज्ञान केंद्र के सहयोग से विकसित एक प्रमुख मोबाइल-गवर्नेंस प्लेटफ़ॉर्म है।
■ यह ऐप 2.65 ग्राम पंचायतों को जोड़कर डिजिटल माध्यमों से नागरिक-केंद्रित शासन को बढ़ावा देता है, जिससे 25 लाख से अधिक निर्वाचित प्रतिनिधियों और लगभग 95 करोड़ ग्रामीण निवासियों को सशक्त बनाया जाता है।

 #अंतर्राष्ट्रीय चीता दिवस■ वर्ष 2010 से प्रतिवर्ष 4 दिसंबर को अंतर्राष्ट्रीय चीता दिवस के रूप में मनाया जाता है। यह दिन...
12/12/2024

#अंतर्राष्ट्रीय चीता दिवस
■ वर्ष 2010 से प्रतिवर्ष 4 दिसंबर को अंतर्राष्ट्रीय चीता दिवस के रूप में मनाया जाता है। यह दिन चीता की विलुप्ति को रोकने तथा इसके संरक्षण को बढ़ावा देने हेतु वैश्विक प्रयासों को महत्त्व देने को समर्पित है।
■ अमेरिका की प्राणी विज्ञानी डॉ. लॉरी मार्कर (जो वर्ष 1991 में चीता संरक्षण निधि की संस्थापक थीं) ने इस दिन को खय्याम नामक चीते (जिसे उन्होंने पाला था) के सम्मान में नामित किया।
चीता:
■ चीता (एसिनोनिक्स जुबेटस ) फेलिडे फैमिली का हिस्सा है और सबसे पुरानी बड़ी बिल्ली प्रजातियों में से एक है, जिनका इतिहास 5 मिलियन वर्ष पूर्व के मायोसीन युग (भू-वैज्ञानिक काल 23.03 से 5.333 मिलियन वर्ष पूर्व ) से संबंधित है।
■ ये विश्व में सबसे तीव्रता से गमन करने वाले स्थलीय स्तनधारी (जो अफ्रीका और एशिया के कुछ हिस्सों में पाए जाते हैं) हैं।
■ ये अफ्रीका में अपने ऐतिहासिक क्षेत्र के 75% से अधिक भाग से लुप्त हो चुके हैं तथा पिछले दो दशकों में इनकी संख्या में 30% से भी अधिक की गिरावट आई है।
■ विश्व स्तर पर नामीबिया में सबसे अधिक चीता हैं।
■ चीता स्थानांतरण परियोजना के तहत वर्ष 2022 और 2023 में नामीबिया तथा दक्षिण अफ्रीका से चीतों को भारत लाया गया।

 #मानवाधिकार दिवस■ प्रतिवर्ष 10 दिसंबर को मनाया जाने वाला मानवाधिकार दिवस, न्याय के आधार के रूप में मानवाधिकारों के महत्...
12/12/2024

#मानवाधिकार दिवस
■ प्रतिवर्ष 10 दिसंबर को मनाया जाने वाला मानवाधिकार दिवस, न्याय के आधार के रूप में मानवाधिकारों के महत्त्व पर प्रकाश डालता है।
#वर्ष 2024 की थीम:
■ "हमारे अधिकार, हमारा भविष्य, हमारा वर्तमान (Our Rights, Our Future, our present)" से एक शांतिपूर्ण एवं धारणीय भविष्य को आकार देने में मानवाधिकारों की प्रासंगिकता पर प्रकाश पड़ता है।
#ऐतिहासिक महत्त्व
■ मानवाधिकार दिवस की शुरुआत वर्ष 1950 में मानवाधिकारों की सार्वभौमिक घोषणा (UDHR) के उपलक्ष्य में की गई थी, जिसे 10 दिसंबर, 1948 को संयुक्त राष्ट्र द्वारा अपनाया गया था।
■ वर्ष 2006 में स्थापित संयुक्त राष्ट्र मानवाधिकार परिषद अपने 47 सदस्य देशों (भारत सहित) के माध्यम से वैश्विक मानवाधिकार संरक्षण को बढ़ावा देने पर केंद्रित है।
■ इस परिषद का सचिवालय मानवाधिकार उच्चायुक्त कार्यालय (OHCHR) है जो जिनेवा, स्विट्ज़रलैंड में स्थित है।
■ यह दिन हेट स्पीच, फेक न्यूज़ और मानवाधिकारों के हनन का मुकाबला करने के क्रम में सामूहिक कार्रवाई का आह्वान करने के साथ समानता को बढ़ावा देने एवं भेदभाव को समाप्त करने पर केंद्रित है।
#मानवाधिकार और भारत
■ भारतीय संविधान में मूल अधिकारों (भाग III) तथा राज्य की नीति के निर्देशक सिद्धांतों (भाग IV) के माध्यम से मानवाधिकारों को सुनिश्चित किया गया है।
■ प्रस्तावना में शामिल न्याय, स्वतंत्रता, समानता तथा बंधुत्व जैसे शब्दों से UDHR की भावना प्रतिबिंबित होती है।
■ राष्ट्रीय मानवाधिकार आयोग (NHRC) का गठन वर्ष 1993 में मानवाधिकार संरक्षण अधिनियम (PHRA) के तहत हुआ था। यह भारत में मानवाधिकारों की देखरेख हेतु उत्तरदायी है।

 -मोड़ सुरंग■ श्रीनगर-सोनमर्ग राजमार्ग पर स्थित रणनीतिक बुनियादी ढाँचा परियोजना Z-मोड़ सुरंग में  #आतंकवादी हमले में सात...
26/10/2024

-मोड़ सुरंग
■ श्रीनगर-सोनमर्ग राजमार्ग पर स्थित रणनीतिक बुनियादी ढाँचा परियोजना Z-मोड़ सुरंग में #आतंकवादी हमले में सात लोगों की मृत्यु हो गई।
■ जम्मू-कश्मीर में किसी प्रमुख बुनियादी ढाँचा परियोजना पर यह पहला आतंकवादी हमला है।
■ यह 6.4 किलोमीटर लंबी सुरंग है, जिसका उद्देश्य श्रीनगर-लेह राजमार्ग पर स्थित प्रसिद्ध पर्यटन स्थल सोनमर्ग को सभी मौसम में संपर्क प्रदान करना है ।
■ मूल रूप से इसकी योजना वर्ष 2012 में सीमा सड़क संगठन (Border Roads Organisation- BRO) द्वारा बनाई गई थी।
■ बाद में राष्ट्रीय राजमार्ग एवं अवसंरचना विकास निगम लिमिटेड (National Highways & Infrastructure Development Corporation Limited- NHIDCL) द्वारा एक निजी कंपनी को पुनः निविदा दी गई।
#सामरिक महत्त्व
■ सुरंग का निर्माण ऐसे क्षेत्र में किया जा रहा है जहाँ हिमस्खलन की आशंका रहती है, जिससे शीतकाल में अधिकांश समय सोनमर्ग तक जाने वाली सड़क पर आवागमन असंभव हो जाता है।
■ यह बड़ी ज़ोजिला सुरंग परियोजना का एक महत्त्वपूर्ण हिस्सा है और लद्दाख तक सभी मौसम में संपर्क के लिये आवश्यक है, जिससे सैन्य कर्मियों को लद्दाख के सीमावर्ती क्षेत्रों तक त्वरित पहुँच की सुविधा मिलती है।
■ यह संपर्क पाकिस्तान सीमा के पास तैनात भारतीय रक्षा बलों और पूर्वी लद्दाख में चीनी सेना के खिलाफ तैनाती के लिये महत्त्वपूर्ण है

 #अंतर्राष्ट्रीय हिम तेंदुआ दिवस 2024■ अंतर्राष्ट्रीय हिम तेंदुआ दिवस प्रत्येक वर्ष 23 अक्तूबर, 2024 को मनाया जाता है।■ ...
25/10/2024

#अंतर्राष्ट्रीय हिम तेंदुआ दिवस 2024
■ अंतर्राष्ट्रीय हिम तेंदुआ दिवस प्रत्येक वर्ष 23 अक्तूबर, 2024 को मनाया जाता है।
■ इसकी स्थापना वर्ष 2013 में किर्गिज़स्तान में बिश्केक घोषणा को अपनाने के बाद हुई, जिसमें हिम तेंदुआ आबादी वाले 12 देशों ने उनके संरक्षण प्रयासों में सहयोग करने पर सहमति व्यक्त की थी।
#हिम तेंदुओं की मेजबानी करने वाले देश
■ अफगानिस्तान, भूटान, चीन, भारत , कज़ाखस्तान, किर्गिस्तान, मंगोलिया, नेपाल, पाकिस्तान, रूस, ताज़िकिस्तान और उज़्बेकिस्तान।
■ हिम तेंदुए (Panthera uncia) मध्यम आकार की बिल्लियाँ मानी जाती हैं, जो अपनी मायावी प्रकृति और कठोर, उच्च तुंगता वाले वातावरण में विकसित होने की क्षमता के लिये जानी जाती हैं।
■ ये मध्य और दक्षिण एशिया के पहाड़ों के स्थानिक हैं तथा आमतौर पर हिमालय सहित अन्य पर्वत श्रृंखलाओं में 9,800 और 17,000 फीट की ऊ ऊँचाई पर पाए जाते हैं।
अनुमानतः वन क्षेत्रों में इनकी आबादी 3,500 से 7,000 के बीच है।
■ इनकी मायावी प्रकृति और परिवेश में घुल-मिल जाने की क्षमता के कारण इन्हें "पहाड़ों का भूत" (ghosts of the mountains) कहा जाता है।
■ इनकी त्वचा पर मोटे, भूरे-सफेद फर/रोएँ होते हैं जो बर्फ तथा चट्टानों में इन्हें छद्म आवरण प्रदान करते हैं।
■ हिम तेंदुए दहाड़ते नहीं हैं। वे गुर्राहट, फुफकार, म्यायूँ और एक अनोखी आवाज़ जिसे "चफ़" कहते हैं, के ज़रिये संवाद करते हैं।
■ यह जानवर सुबह और शाम के समय सबसे अधिक सक्रिय रहता है।
■ बिल्लियों की अधिकांश प्रजातियों की तरह, हिम तेंदुए भी एकांतवासी होते हैं।
■ ये आमतौर पर जनवरी और मार्च के बीच प्रजनन करते हैं, यह वह समय होता है जब नर तथा मादा दोनों अपने क्षेत्रों को चिह्नित करते हैं तथा अपने यात्रा मार्गों के प्रमुख स्थानों पर खरोंच, मल, मूत्र और सुगंध जैसे संकेत छोड़ते हैं।
#पारिस्थितिक महत्त्व
■ ये शीर्ष शिकारियों और संकेतक प्रजातियों के रूप में कार्य करते हैं, क्योंकि उनकी उपस्थिति उनके उच्च तुंगता वाले पारिस्थितिक तंत्र के स्वास्थ्य को दर्शाती है।
■ उनके शिकार से गिद्धों और भेड़ियों जैसे मृतोपजीवी जीवों को भोजन मिलता है, जिससे अन्य प्रजातियों को पोषण मिलता है।
#भारत में हिम तेंदुओं की आबादी
■ भारत में हिम तेंदुए की आबादी का आकलन (SPAI) कार्यक्रम के अनुसार, भारत में हिम तेंदुओं की आबादी 718 है।
#विभिन्न राज्यों में अनुमानित जनसंख्या इस प्रकार है
■ लद्दाख (477),
■ उत्तराखंड (124)
■ हिमाचल प्रदेश (51)
■ अरुणाचल प्रदेश (36)
■ सिक्किम (21)
■ जम्मू और कश्मीर (9)
■ भारत सरकार ने हिम तेंदुए को उच्च हिमालयी क्षेत्रों के लिये एक प्रमुख प्रजाति (Flagship Species) के रूप में चिह्नित किया है।
■ लद्दाख स्थित हेमिस राष्ट्रीय उद्यान को विश्व की हिम तेंदुओं की राजधानी (Snow Leopard capital) कहा जाता है।

 #वर्ष 2026 के राष्ट्रमंडल खेल■ वर्ष 2026 में ग्लासगो में होने वाले राष्ट्रमंडल खेलों (CWG) से  #छह खेलों को हटा दिया गय...
25/10/2024

#वर्ष 2026 के राष्ट्रमंडल खेल
■ वर्ष 2026 में ग्लासगो में होने वाले राष्ट्रमंडल खेलों (CWG) से #छह खेलों को हटा दिया गया है।
■ यह वर्ष 2022 के राष्ट्रमंडल खेलों के उन 12 खेलों में शामिल है जिनमें भारत ने पदक जीते थे।
● बैडमिंटन
● क्रिकेट
● हॉकी
● स्क्वैश
● टेबल टेनिस
● कुश्ती
■ भारत ने ग्लासगो खेलों से इन प्रमुख खेलों को बाहर रखे जाने का कड़ा विरोध किया है क्योंकि ये भारत के शीर्ष प्रदर्शन वाले खेल हैं।
■ राष्ट्रमंडल खेलों का 23वाँ संस्करण 23 जुलाई से 2 अगस्त 2026 तक स्कॉटलैंड में आयोजित किया जाएगा, जो वर्ष 2014 के खेलों के 12 साल बाद इस शहर में इनके आयोजन की वापसी का प्रतीक होंगे।
#हॉकी
■ हॉकी वर्ष 1998 से राष्ट्रमंडल खेलों का हिस्सा है, जिसमें भारत ने राष्ट्रमंडल खेलों के इतिहास में दूसरी सर्वश्रेष्ठ टीम के रूप में स्थान प्राप्त किया था और इसने छह पदक हासिल किये थे: पुरुष और महिला टीमों के लिये एक स्वर्ण, चार रजत तथा एक कांस्य।
■ वर्ष 2022 में बर्मिंघम में भारतीय पुरुष टीम दूसरे स्थान पर रही, जबकि महिला टीम ने कांस्य पदक हासिल किया।
#कुश्ती
■ भारत ने कुश्ती में ऐतिहासिक रूप से उत्कृष्ट प्रदर्शन किया है तथा इसमें अब तक 114 पदक जीते हैं जिनमें 49 स्वर्ण, 39 रजत और 26 कांस्य पदक शामिल हैं।
■ बर्मिंघम राष्ट्रमंडल खेलों में भारत ने कुश्ती में छह स्वर्ण सहित 12 पदक जीते।
#बैडमिंटन
■ भारत ने बर्मिंघम खेलों में बैडमिंटन में छह पदक जीते, जिनमें तीन स्वर्ण पदक शामिल हैं
#टेबल टेनिस
■ वर्ष 2002 में राष्ट्रमंडल खेलों में शामिल टेबल टेनिस खेल के प्रत्येक संस्करण में भारत ने कुल 20 पदक जीते हैं।
#स्क्वैश और क्रिकेट
■ इन्हें वर्ष 1998 में कुआलालंपुर (मलेशिया) में आयोजित राष्ट्रमंडल खेलों में शामिल किया गया।
#खेलों को हटाए जाने का कारण
■ सीमित बजट के कारण वर्ष 2026 के राष्ट्रमंडल खेलों से कुछ खेलों को बाहर रखा गया है।
■ विक्टोरिया (ऑस्ट्रेलिया) ने उच्च लागत के कारण मेजबान देश से अपना नाम वापस ले लिया है तथा ग्लासगो (जो अब कम बजट में मेजबानी कर रहा है) ने खेलों को 4 श्रेणियों तक सीमित करने का फैसला किया है।
#राष्ट्रमंडल खेल
■ यह राष्ट्रमंडल देशों के एथलीटों द्वारा आयोजित होने वाला एक चतुर्भुजीय अंतर्राष्ट्रीय बहु-खेल आयोजन है।
■ इसका प्रबंधन राष्ट्रमंडल खेल महासंघ (CGF) द्वारा किया जाता है।
■ यह राष्ट्रमंडल खेलों और राष्ट्रमंडल युवा खेलों के निर्देशन एवं नियंत्रण के लिए ज़िम्मेदार संगठन है।
■ यह एक ऐसा संगठन है जिसका मुख्यालय और निगमन ब्रिटेन में है लेकिन यह 72 सदस्य देशों एवं क्षेत्रों में कार्य करता है।
■ प्रथम राष्ट्रमंडल खेल अगस्त 1930 में हैमिल्टन, ओंटारियो, कनाडा में आयोजित हुए थे।
#राष्ट्रमंडल
■ राष्ट्रमंडल 56 देशों का एक समूह है, जिसमें अधिकांश पूर्व ब्रिटिश उपनिवेश शामिल हैं।
■ इसकी स्थापना वर्ष 1949 में लंदन घोषणापत्र द्वारा की गई थी।
■ राष्ट्रमंडल के सदस्य मुख्य रूप से अफ्रीका, अमेरिका, एशिया और प्रशांत क्षेत्र (जिनमें से कई उभरती अर्थव्यवस्थाएँ हैं) से हैं लेकिन इस समूह के तीन यूरोपीय सदस्य साइप्रस, माल्टा और यूके हैं।
■ राष्ट्रमंडल में शामिल विकसित राष्ट्र ऑस्ट्रेलिया, कनाडा और न्यूज़ीलैंड हैं।

🔆भारत पर USCIRF की रिपोर्ट■ यूएससीआईआरएफ ने भारत में धार्मिक स्वतंत्रता की बिगड़ती स्थिति की आलोचना करते हुए एक रिपोर्ट ...
21/10/2024

🔆भारत पर USCIRF की रिपोर्ट
■ यूएससीआईआरएफ ने भारत में धार्मिक स्वतंत्रता की बिगड़ती स्थिति की आलोचना करते हुए एक रिपोर्ट जारी की।
✅ रिपोर्ट ने भारत सरकार और USCIRF ( United States Commission on International Religious Freedom) के बीच बहस को नया आयाम दे दिया है।

#रिपोर्ट के मुख्य निष्कर्ष
✅ धार्मिक उत्पीड़न.
✅ घृणास्पद भाषण और गलत सूचना।
✅ धार्मिक स्वतंत्रता पर प्रतिबंध।
✅ भारत को सी.पी.सी. के रूप में नामित करना।

#भारत सरकार की प्रतिक्रिया
✅ भारत सरकार ने रिपोर्ट को दृढ़ता से खारिज कर दिया।
✅ इसे "पक्षपाती" और "एजेंडा-चालित" कहा गया।
✅ यूएससीआईआरएफ पर तथ्यों को गलत तरीके से प्रस्तुत करने और एक प्रेरित कथा को फैलाने का आरोप लगाया गया।

#रिपोर्ट को लेकर विवाद
✅ रिपोर्ट का समय.
✅ यूएससीआईआरएफ का अधिदेश।
✅ रिपोर्ट की विश्वसनीयता.

✅ यूएससीआईआरएफ की रिपोर्ट ने गरमागरम बहस छेड़ दी है।
✅ रिपोर्ट की विश्वसनीयता और निष्पक्षता पर सवाल उठाए गए हैं।
भारत सरकार की प्रतिक्रिया की भी आलोचना की गई है।

#संभावित UPSC प्रारंभिक परीक्षा प्रश्न
प्रश्न-धार्मिक स्वतंत्रता पर संयुक्त राज्य आयोग (USCIRF) का अधिदेश क्या है?
A- संयुक्त राज्य अमेरिका में धार्मिक स्वतंत्रता को बढ़ावा देना
B- संयुक्त राज्य अमेरिका के अलावा अन्य देशों में धार्मिक स्वतंत्रता की निगरानी करना
C- धार्मिक अल्पसंख्यकों को वित्तीय सहायता प्रदान करना
D- अंतर-धार्मिक संवाद को बढ़ावा देना

 #जस्टिस संजीव खन्ना(CJI)■ जस्टिस संजीव खन्ना सुप्रीम कोर्ट के 51वें चीफ जस्टिस होंगे। ■ CJI डीवाई चंद्रचूड़ ने सरकार से...
18/10/2024

#जस्टिस संजीव खन्ना(CJI)
■ जस्टिस संजीव खन्ना सुप्रीम कोर्ट के 51वें चीफ जस्टिस होंगे।
■ CJI डीवाई चंद्रचूड़ ने सरकार से उनके नाम की सिफारिश की है।
■ दरअसल, CJI चंद्रचूड़ 10 नवंबर 2024 को रिटायर हो जाएंगे।
■ परंपरा है कि मौजूदा CJI अपने उत्तराधिकारी के नाम की सिफारिश तभी करते हैं, जब उन्हें कानून मंत्रालय से ऐसा करने का आग्रह किया जाता है।
■ CJI चंद्रचूड़ के बाद वरिष्ठता सूची में जस्टिस संजीव खन्ना का नाम है। इसलिए जस्टिस खन्ना का नाम आगे बढ़ाया है। हालांकि, उनका कार्यकाल सिर्फ 6 महीने का होगा।
■ 64 साल के जस्टिस खन्ना 13 मई 2025 को रिटायर होंगे।
■ सुप्रीम कोर्ट जज के तौर पर जस्टिस खन्ना ने 65 फैसले लिखे हैं। इस दौरान वे करीब 275 बेंचों का हिस्सा रहे हैं।
■ दिल्ली हाईकोर्ट में 14 साल तक जज रहे जस्टिस संजीव खन्ना का जन्म 14 मई 1960 को हुआ था।
■ उन्होंने दिल्ली यूनिवर्सिटी के कैंपस लॉ सेंटर से कानून की पढ़ाई की।
■ ग्रेजुएशन के बाद, उन्होंने 1983 में दिल्ली बार काउंसिल में एक वकील के रूप में रजिस्ट्रेशन कराया।
■ सुप्रीम कोर्ट जज बनाए जाने से पहले वे दिल्ली हाईकोर्ट में 14 साल तक जज रहे।
#विवादास्पद पदोन्नत
■ उन्हें 2019 में सुप्रीम कोर्ट में पदोन्नत किया गया था।
■ सुप्रीम कोर्ट जज बनने पर भी हुआ था #विवाद 32 जजों की अनदेखी करके जस्टिस खन्ना को सुप्रीम कोर्ट जज बनाने पर जमकर विवाद हुआ था।
■ 10 जनवरी 2019 को कॉलेजियम ने उनकी जगह जस्टिस माहेश्वरी और वरिष्ठता #में 33वें स्थान पर जस्टिस खन्ना को प्रमोट करने का फैसला किया।
■ इसके बाद सिफारिश पर राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने दस्तखत कर दिए थे।
■ वरीयता को अनदेखा करते हुए CJI बनाने के दो मामले, दोनों इंदिरा सरकार के अप्रैल 1973 में सुप्रीम कोर्ट के तीन सीनियर जजों को दरकिनार करते हुए एएन रे को CJI बनाया गया था।
■ 1977 में जब जस्टिस रे रिटायर हुए तो जस्टिस एचआर खन्ना सबसे सीनियर थे। लेकिन, उनकी जगह जस्टिस एमएच बेग को चुना गया।
■ इमरजेंसी के दौरान जस्टिस खन्ना ने इंदिरा सरकार के खिलाफ फैसले सुनाए थे, जस्टिस संजीव खन्ना उन्हीं के भतीजे हैं।
■ जस्टिस संजीव खन्ना के पिता जस्टिस देवराज खन्ना भी दिल्ली हाईकोर्ट के जज थे।
■ उनके चाचा जस्टिस हंसराज खन्ना भी सुप्रीम कोर्ट जज रहे।
■ यह दुर्लभ संयोग था कि जस्टिस संजीव खन्ना ने सुप्रीम कोर्ट के जज के तौर पर अपना पहला दिन उसी कोर्ट रूम से शुरू किया, जहां से उनके चाचा, दिवंगत जस्टिस एचआर. खन्ना रिटायर हुए थे।
का 100% वैरिफिकेशन
■ एसोसिएशन फॉर डेमोक्रेटिक रिफॉर्म्स बनाम भारतीय चुनाव आयोग (2024) में जस्टिस खन्ना की बेंच ने इलेक्ट्रॉनिक वोटिंग मशीनों पर डाले गए वोटों के 100% VVPAT सत्यापन की मांग करने वाली ADR की याचिका को खारिज कर दिया था।
■ फैसले में जस्टिस खन्ना ने लिखा कि वे स्वतंत्र और निष्पक्ष चुनाव सुनिश्चित करने के लिए आयोग के सभी सुरक्षा उपायों को रिकॉर्ड में रखना चाहते हैं।
#इलेक्टोरल बॉन्ड स्कीम
■ 2024 में पांच जजों की बेंच ने इलेक्टोरल बॉन्ड स्कीम को असंवैधानिक घोषित कर दिया।
■ जस्टिस खन्ना ने सहमति जताते हुए लिखा कि अगर बैंकिंग चैनल के जरिए दान दिया जाता है, तो दानकर्ताओं की निजता का अधिकार नहीं होता।
■ उनकी पहचान उस व्यक्ति और बैंक के अधिकारियों को असममित रूप से पता होती है, जहां से बॉन्ड खरीदा जाता है।
#अनुच्छेद 370​ निरस्त करना
■ 2023 में जस्टिस खन्ना ने पांच जजों की बेंच के फैसले में सहमति व्यक्त की, जिसने अनुच्छेद 370 को निरस्त करने की वैधता को बरकरार रखा।
■ उन्होंने पाया कि भारत के संविधान का अनुच्छेद 370 संघवाद की विशेषता थी, न कि संप्रभुता का संकेत। इसका निरस्तीकरण संघीय ढांचे को नकारता नहीं है।
#सुप्रीम कोर्ट को तलाक देने का अधिकार
■ 2023 में शिल्पा शैलेश बनाम वरुण श्रीनिवासन मामले में जस्टिस खन्ना ने बहुमत की राय लिखी, जिसमें कहा गया कि संविधान के अनुच्छेद 142 के तहत सुप्रीम कोर्ट को सीधे तलाक देने का अधिकार है।
■ उन्होंने तर्क दिया कि सुप्रीम कोर्ट पूर्ण न्याय देने के लिए विवाह के अपूरणीय विघटन के आधार पर तलाक दे सकता है।

 #लोकनायक जयप्रकाश नारायण की जयंती■ जयप्रकाश नारायण का जन्म 11 अक्तूबर, 1902 को सिताबदियारा, बिहार में हुआ था।■ वह एक भा...
17/10/2024

#लोकनायक जयप्रकाश नारायण की जयंती
■ जयप्रकाश नारायण का जन्म 11 अक्तूबर, 1902 को सिताबदियारा, बिहार में हुआ था।
■ वह एक भारतीय स्वतंत्रता कार्यकर्त्ता, समाज सुधारक व राजनेता थे।
#विचारधारा
■ संयुक्त राज्य अमेरिका में अध्ययन के बाद मार्क्सवादी विचारों से प्रभावित थे।
■ भारत में ब्रिटिश शासन का कड़ा विरोध किया तथा समाजवादी सिद्धांतों के माध्यम से स्वतंत्रता पर ज़ोर दी।
■ उनका उद्देश्य सर्वोदय के आदर्शों के अनुरूप सामाजिक परिवर्तन लाना था, जो कि सभी के लिये प्रगति पर ज़ोर देने वाला गांधीवादी दर्शन है।
#प्रमुख कार्य
■ वर्ष 1929 में भारतीय राष्ट्रीय कॉन्ग्रेस में शामिल हुए और सविनय अवज्ञा आंदोलन तथा भारत छोड़ो आंदोलन में भाग लिया।
■ कॉन्ग्रेस सोशलिस्ट पार्टी की सह-स्थापना की तथा कॉन्ग्रेस पार्टी के भीतर वामपंथी दृष्टिकोण का समर्थन किया।
■ भूदान ग्रामदान (आचार्य विनोबा भावे द्वारा शुरू किया गया) आंदोलन को बढ़ावा दिया, इस आंदोलन के तहत उनकी मांग भूमिहीनों को भूमि पुनर्वितरण की थी।
■ वर्ष 1959 में उन्होंने चार स्तरीय शासन प्रणाली के साथ एक विकेंद्रीकृत राजनीतिक संरचना का प्रस्ताव रखा।
■ उन्होंने आपातकाल (1975 से 1977) के विरुद्ध सम्पूर्ण क्रांति आंदोलन का नेतृत्व किया और भ्रष्टाचार तथा अधिनायकवाद के मुखर आलोचक बन गए।
■ 8 अक्तूबर, 1979 को उनकी मृत्यु हो गई और उन्हें वर्ष 1999 में मरणोपरांत भारत रत्न से सम्मानित किया गया।

 #डॉ. एपीजे अब्दुल कलाम ■ हाल ही में राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने भारत के पूर्व राष्ट्रपति डॉ. एपीजे अब्दुल कलाम को उनकी...
17/10/2024

#डॉ. एपीजे अब्दुल कलाम
■ हाल ही में राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने भारत के पूर्व राष्ट्रपति डॉ. एपीजे अब्दुल कलाम को उनकी जयंती पर पुष्पांजलि अर्पित की।
■ डॉ. ए. पी. जे. अब्दुल कलाम का जन्म 15 अक्तूबर, 1931 को तमिलनाडु के रामेश्वरम में हुआ था।
■ उन्होंने कई सफल मिसाइलों के निर्माण के लिये कार्यक्रमों की योजना बनाई, जिससे उन्हें "भारत का मिसाइल मैन" कहा जाता है।
■ उन्होंने वर्ष 2002 में भारत के 11वें राष्ट्रपति के रूप में शपथ ली और वर्ष 2007 में पूरा कार्यकाल पूरा किया।
#पुरस्कार
■ पद्म भूषण (1981)
■ पद्म विभूषण (1990)
■ सर्वोच्च नागरिक पुरस्कार भारत रत्न (1997)
■ वह भारत और विदेशों से 48 विश्वविद्यालयों एवं संस्थानों से मानद डॉक्टरेट प्राप्त करने के अद्वितीय सम्मान के साथ भारत के सबसे प्रतिष्ठित वैज्ञानिकों में से एक हैं।
#साहित्यिक रचनाएँ
■ "विंग्स ऑफ फायर",
■ "इंडिया 2020 - ए विजन फॉर द न्यू मिलेनियम",
■ "माई जर्नी" और "इग्नाइटेड माइंड्स - अनलीशिंग द पावर इन इंडिया",
■ "इंडोमेबल स्पिरिट",
योगदान:
#फाइबरग्लास प्रौद्योगिकी में अग्रणी
■ वे फाइबरग्लास प्रौद्योगिकी में अग्रणी थे और इसरो में इस प्रयास को शुरू करने के लिये उन्होंने एक युवा टीम का नेतृत्त्व किया था ।
■ उपग्रह प्रक्षेपण यान (SLV-3): परियोजना निदेशक के रूप में, उन्होंने भारत के पहले स्वदेशी उपग्रह प्रक्षेपण यान (SLV-3) को विकसित करने में महत्त्वपूर्ण भूमिका निभाई , जिसने जुलाई 1980 में रोहिणी उपग्रह को सफलतापूर्वक कक्षा में प्रक्षेपित किया, जिससे भारत विश्व के अंतरिक्ष क्लब में शामिल हुआ।
■ स्वदेशी निर्देशित मिसाइल: वह एकीकृत निर्देशित मिसाइल विकास कार्यक्रम (IGMDP) के मुख्य कार्यकारी थे।
■ उन्होंने परमाणु ऊर्जा विभाग के सहयोग से सामरिक मिसाइलों के शस्त्रीकरण और पोखरण-II परमाणु परीक्षण नेतृत्त्व किया।
■ ए.पी.जे. अब्दुल कलाम ने देश का पहला परमाणु परीक्षण,स्माइलिंग बुद्ध का नेतृत्त्व किया और बाद में प्रोजेक्ट डेविल और प्रोजेक्ट वैलियंट का निर्देशन किया - जो सफल एस.एल.वी. प्रोग्राम की की तकनीक से बैलिस्टिक मिसाइल विकसित करने में सफलता मिली।
■ टेक्नोलॉजी विजन 2020: वर्ष 1998 में उन्होंने ‘टेक्नोलॉजी विज़न-2020’ नामक एक देशव्यापी योजना को सामने रखा, जिसे उन्होंने 20 वर्षों में भारत को ‘अल्प-विकसित’ से विकसित समाज में बदलने के लिये एक रोडमैप के रूप में पेश किया।
■ चिकित्सा एवं स्वास्थ्य देखभाल: एपीजे अब्दुल कलाम ने हृदय रोग विशेषज्ञ बी. सोमा राजू के सहयोग से कोरोनरी हृदय रोग के लिये 'कलाम-राजू-स्टेंट' विकसित किया, जिससे स्वास्थ्य सेवा सभी के लिये सुलभ हो पाई।

Address

Mainpuri

Website

Alerts

Be the first to know and let us send you an email when Eduplanet career point etawah road sirsaganj posts news and promotions. Your email address will not be used for any other purpose, and you can unsubscribe at any time.

Contact The Business

Send a message to Eduplanet career point etawah road sirsaganj:

Share