
01/08/2025
#आँख (Eye)
■ मानव आंख की कार्निया शार्क मछली कि आंख से मिलता जुलता है इसी वजह से सर्जरी के समय सार्क मछली की कार्निया से बदला जा सकता है
■ मनुष्य और कुत्ते की आंखों को ही दूसरे की आंखों से बदला जा सकता है
■ बच्चे जन्म के समय रंगों की पहचान करने में सक्षम नहीं होते हैं वह सिर्फ ब्लैक एंड वाइट ही देख सकते हैं
■ हमारी आंखें 500 अलग-अलग सेट्स ( छाया ) में अंतर को बता सकती है
■ हमारी आंखों में 10 करोड़ 70 लाख सेल होते हैं जो प्रकाश के प्रति बहुत ही संवेदनशील होते हैं
■ हर 12 में से एक पुरुष रंगों को ना पहचानने का विकार होता है
■ भूरे रंग की आंखें वास्तव में नीचे से नीले रंग की होती है
■ भूरे रंग की आंखों को मशीन से नीला भी किया जा सकता हैं
■ ऐसे रंग भी होते हैं जिनको देखना मानव आंख के लिए असंभव है
■ दुनिया में सबसे आम आंखों का रंग भूरा है
■ आपकी आंखों का आकार जन्म से ही एक समानता है जबकि नाक और कान बढ़ते रहते हैं
■ नींद के बाद शरीर के अंगों को सक्रिय होने में थोड़ा समय लगता है पर आंख 24/7 हमेशा सक्रिय रहता है
■ आंख का आकार 1 इंच होता है और भार 8 ग्राम होता है
■ औसतन जिंदगी में हमारी आंखें 2 करोड़ 40 लाख अलग-अलग तस्वीरें देख चुकी होती हैं पुरुषों के मुकाबले औरतों की पलके दोगुनी बार फड़कती है हमारी आइब्रो का काम आंख में पसीना पहुंचने से रोकना है
■ पेपर की तुलना में कंप्यूटर की स्क्रीन पर इंसान 25% कम धीमी गति से पढ़ता है नीली आंखें वाले लोग ज्यादा नशा सह सकते हैं
■ जिस व्यक्ति को दूर की वस्तुएं साफ नहीं दिखती उनमें निकट दृष्टि दोष होता है जिस व्यक्ति को पास की वस्तु साफ नहीं दिखती उनमें दूर दृष्टि दोष होता है
■ हम असल में 3 रंग ही देख पाते हैं नीला हरा लाल हमारा आधा से ज्यादा दिमाग आंख को संभालने में लगा रहता हैbआंखों को कंट्रोल करने वाले मसल्स शरीर में सबसे ज्यादा एक्टिव होते हैं
■ हमारी आंख में जबरदस्त मेडिकल पावर होती है इसमें धूल मिट्टी छानने की क्षमता होती है हमारी आंखें केवल दो Cells के कारण देख पाती है Red Cells और Cone Cells
■ हमारी आंखें 576 मेगापिक्सल की है इसे एक जगह फोकस करने में सिर्फ 2 मिली सेकेंड का समय लगता है हमारी आंखों का कलर मेलालिन पर निर्भर करता है
■ कुछ लोगों की दोनों आंखें अलग-अलग रंग की होती है इसे Hererochromia कहते हैं नवजात शिशु सिर्फ 15 इंच तक की दूरी ही ठीक से देख पाता है
■ आंख शरीर का दूसरा सबसे जटिल अंग है पूरी आंख में सिर्फ कार्निया ऐसा टिशू है जिसमें खून नहीं होता आंखें लगभग 1 मिनट में 17 बार 1 दिन में 14280 बार 1 वर्ष में 52 लाख बार झपकती है
■ आंखें अंधेरे और रोशनी में खुद को एडजस्ट कर लेती है बच्चा जब तक 4 से 13 हफ्ते का नहीं हो जाता तब तक वह सब रोने का आवाज करता है आंसू नहीं गिरते हर 5 महीने में हमारी पलकें नयी हो जाती है
■ बाज की नजरें हमसे 4 से 5 गुना तेज होती है हमारे दिमाग के बाद आँखे ही हमारे शारीर का सबसे महत्वपूर्ण अंग होता है
■ अपने पुरे जिंदिगी में हम जो भी कुछ सीखते है, पढ़ते है उसमें सवसे ज्यादा भूमिका आँखों का ही होता है 40 की उमर के बाद आंखों के ऊपर एक परद पर जाती है जिस वज़ह से लोगों को चश्मा लेनी की जरुरत पर जाती है
■ कॉर्निया ऑक्सीजन हमेशा आंखों के बाहर से लेती है हमारी आंखें 20 लाख अलग-अलग पार्ट्स (parts) से बना हुआ है आप कभी अपने आंखें खुली रखकर छिक नहीं सकते अगर आपने ज़बरदस्ती ऐसा करने की कोशिश की तो ऐसा हो सकता है कि आपकी आंखों की मोतियां उछल कर नीचे गिर जाये
■ नीले आंखो वाले लोगों को रात में औरों के मुकाबले काफी साफ दिखाई देता है आपकी आंखों की रेटिना पर प्रकाश की किरणे गिरती है तो वो उल्टा गिरती है, यानि की आपकी आंखें हमेशा उल्टा ही देखता है फिर आपका दिमाग उस प्रकाश से इमेज बनाता है और उसे सीधा कर के आपको दिखाता है क्योंकि असल में देखने का काम तो दिमाग ही करता है
■ आंखें ही शरीर का एकमात्र ऐसा अंग है जहां पर लगी मामूली चोंट 48 घंटे के अंदर ही अपने आप ठीक हो जाती है जब भी आपको कोई शौक लगता है जैसे डर, खुशी, दुख तब आपकी आंखें 45% तक बढ़ जाती है
■ एक इंसान एक दिन में लगभग 11,500 बार पलकें झपकाता (eye blinking) है, जिस वजह से वह इंसान जागने के दौरान 30 मिनट तक अंधेरे में रहता है अगर मौसम साफ हो तो हमारी आंखें 48 किलोमीटर दूर एक जलते दिए की रौशनी को भी देख सकती है
■ हमारे एक फिंगरप्रिंट (fingerprint) में 40 अलग अलग विशेषताओं होती हैं, लेकिन एक आईरिस (Iris) में 256 अलग अलग विशेषताऐं हैं जो इंसान जन्म से अंधे होते हैं वह कभी सपने नहीं देख सकते। क्योंकि उनकी आंखें कभी प्रकाश को उनके दिमाग तक पहुंचाने का काम ही नहीं किया वो सिर्फ सपने में सुन सकते है और चीज़ों को महसूस कर सकते हैं
■ ऐसा माना जाता है कम रौशनी में पढाई करने से आँखे ख़राब हो जाती है लेकिन यह सच नही है, बल्कि कम रौशनी में पढाई करने से आँखे बोहुत जल्दी थक जाता है प्रत्येक व्यक्ति की एक आँख उसके दूसरे आँख की तुलना में थोड़ा अधिक मजबूत होता है
■ सामान्य इंसानो के आंखों की दृष्टि 20/20 तक होनी चाहिए
■ धूमपान करने से रात में देखने की शक्ति कम हो जाती है हम अपने पलके झपकाने में सिर्फ 100 से 150 मिलीसेकंड का ही समय लगता है
■ उल्लू (owl) अपने आँखों के मोतियां नही घुमा सकती इसलिए वो अपने पूरे गर्दन को ही घुमा देती है
■ डॉल्फ़िन अपनी एक आँख खुली रख कर सोते हैं
■ इंसान और कुत्ते एकमात्र ऐसी प्रजातियां है जो किसी भी आंखों को देखकर उसका हाव्-भाव का पता लगा लेती है
■ सांपों के आँखों में कोई पलक नहीं होती है
■ मधुमक्खियों के 5 आँखें होती हैं