ग्रामीण खबरें

ग्रामीण खबरें न्यूज़ 24 घंटे सेवा उपलब्ध है किसी भी टाइम आप मैसेज कर सकते हैं हमारे दिए गए व्हाट्सएप नंबर पर
(1)

03 राज्य, प्यार 🖤, धोखा व साज़िशन हत्या को हरिद्वार पुलिस ने 36 घंटे में सुलझाया💢 गुमशुदगी निकली हत्या, हरिद्वार पुलिस क...
16/08/2025

03 राज्य, प्यार 🖤, धोखा व साज़िशन हत्या को हरिद्वार पुलिस ने 36 घंटे में सुलझाया

💢 गुमशुदगी निकली हत्या, हरिद्वार पुलिस का बड़ा खुलासा

💢 SSP प्रमेन्द्र सिंह डोबाल की अगुवाई में एक और सफल अनावरण

💢 नाबालिग प्रेमिका ने अपने साथियों संग मिलकर प्रेमी को लगाया ठिकाने

💢 गला दबाकर किया कत्ल, फिर लाश को गंगनहर में धकेला

💢 कथित प्रेमिका और उसका एक दोस्त आया पकड़ में, दो फरार की तलाश जारी

💢 पुलिस टीम को वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक हरिद्वार द्वारा 2,500 व आईजी रेंज महोदय द्वारा 10,000 के इनाम की घोषणा की गई।

दिनांक 13.08.2025 को कोतवाली गंगनहर में लल्लू सिंह रावत निवासी चन्द्रपुरी राणा चौक द्वारा अपने 18 वर्षीय बेटे दीपक रावत की गुमशुदगी दर्ज कराई गई।

दीपक 10.08.2025 की रात करीब 8 बजे अपनी स्पलेंडर मोटरसाइकिल लेकर घर से निकला और फिर कभी वापस नहीं लौटा।

फोन लगातार स्विच ऑफ आने से परिवार की चिंता और गहरी होती चली गई।

पुलिस की जांच पड़ताल में धीरे-धीरे सामने आया कि दीपक का प्रेम प्रसंग पड़ोस की 17 वर्षीय किशोरी से चल रहा था।

किशोरी दीपक से शादी करना चाहती थी, लेकिन कम उम्र के कारण परिवार ने साफ इंकार कर दिया। तभी कहानी में प्रवेश हुआ राजा शर्मा उर्फ सुखवेन्दर का, जो मोदीनगर में किशोरी की मौसी का पड़ोसी था और बाद में उसका करीबी दोस्त बन गया।

दीपक और किशोरी के रिश्ते से राजा पहले ही नाराज़ था।

23.07.2025 को उसने दीपक को फोन कर धमकी दी कि वह युवती से दूर रहे। लेकिन दीपक पीछे नहीं हटा। वह युवती से लगातार मिलना चाहता था और उस पर दबाव भी डाल रहा था। यह बात युवती ने राजा को बता दी, और यहीं से हत्या की साजिश ने जन्म लिया।

📌 साजिश का खेल–
10.08.2025 की रात किशोरी ने दीपक को बहाना बनाकर मोदीनगर बुलाया। दीपक अपनी बाइक पर युवती को लेकर पहुंचा।

वहां सुभारती मेडिकल कॉलेज के पास राजा शर्मा अपने दोस्तों मोहसीन और सोनू के साथ स्कूटी पर मिला। किशोरी ने उन्हें “मौसी का पड़ोसी” बता दिया और दीपक को उनके साथ भेज दिया।

आधी रात, करीब 1 बजे छोटा हरिद्वार नहर पटरी पर साजिश पूरी हुई। राजा और उसके साथियों ने मिलकर दीपक का गला दबा दिया और उसकी लाश गंगा नहर में फेंक दी। उसकी बाइक लेकर वे फरार हो गये।

📌 पुलिस की पड़ताल–
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक हरिद्वार के आदेश पर विशेष टीमों का गठन हुआ। गहन पूछताछ और अन्य विश्लेषण ने राज खोलना शुरू किया।

दबाव में आकर किशोरी ने पूरी सच्चाई उगल दी। उसकी निशानदेही पर मोहसीन उम्र 18 वर्ष को 15.08.2025 को हिरासत में लिया गया।

पूछताछ और तलाशी के बाद दीपक की लाश थाना धौलाना क्षेत्र, जनपद हापुड़ से बरामद की गई।

इस प्रकार हरिद्वार पुलिस ने कड़ी मेहनत और लग्न से 36 घंटों के भीतर व तीन राज्यों से जुड़ी इस गुमशुदगी से हत्या में बदली गुत्थी को सुलझाया।

🎯 गिरफ्तार/संरक्षण में लिए गये-
1. विधि विवादित किशोरी, उम्र 17 वर्ष, निवासी मकतूलपुरी रुड़की।
2. मोहसीन पुत्र मोबिन, निवासी सीकरी कलां थाना मोदीनगर, जनपद गाजियाबाद (उ0प्र0) उम्र 18 वर्ष।

Ghaziabad Police Uttarakhand (मेरा उत्तराखंड) UP Police Haridwar Police

16/08/2025

#हिंदुत्व की बात करने वाली #सरकार होते हुए भी $उत्तराखंड में #मंदिरों की हालत
पिछले #दो-तीन सालों से #सोशल मीडिया के माध्यम से इस #मंदिर की हालत सुधारने की #कोशिश की गई पर कोई #जवाब नहीं आया

जभी इस मंदिर की बात आती है जब भी बजट खत्म होता हो जाता है कमल की बात है
ग्रामीण खबरें Pushkar Singh Dhami Rajendra singh Trivendra Singh Rawat Mamta Rakesh MLA Mohit Gujjar Roorkee Hub

 #कंवर_सिह_जी द्वारा बच्चो की शिक्षा एव बेहतर भविष्य के लिए दान_कि_गई_2_बीघा_जमीन शिक्षा के लिए एक बहुत बड़ा सहयोग है नि...
16/08/2025

#कंवर_सिह_जी द्वारा बच्चो की शिक्षा एव बेहतर भविष्य के लिए दान_कि_गई_2_बीघा_जमीन शिक्षा के लिए एक बहुत बड़ा सहयोग है निश्चित तोर पर आपका यह कदम क्षेत्र के बच्चो के लिए मील का पत्थर साबित होगा ।

आपके इस नेक काम के लिए आपका कोटि कोटि धन्यवाद साधुवाद !

16/08/2025

बरसती बारिश में माननीय राष्ट्रपति जी और तीनों सेनाध्यक्ष —

रौंगटे खड़े कर देने वाला दृश्य! ✨🔥
कोई और VIP होता तो न जाने कितने छाते ☔️ दौड़ पड़ते।

16/08/2025

“तिरंगे का बहिष्कार करो, हर हिंदू के घर पर भगवा ध्वज होना चाहिए”🚨

अब आप लोग ही कुछ बोलिए, मैं बोलूँगा तो विवाद हो जाएगा 🙄

“बर्ड फ्लू अलर्ट, मुर्ग़ा/मुर्गी 🐓, पक्षियों और अंडे 🥚🐣 की आवाजाही पर 01 सप्ताह तक सख्त रोक”🚫 उल्लंघन पर होगी सख्त कार्र...
15/08/2025

“बर्ड फ्लू अलर्ट, मुर्ग़ा/मुर्गी 🐓, पक्षियों और अंडे 🥚🐣 की आवाजाही पर 01 सप्ताह तक सख्त रोक”

🚫 उल्लंघन पर होगी सख्त कार्रवाई

हाल ही में उत्तर प्रदेश के बिलासपुर में बर्ड फ्लू के मामले प्रकाश में आया है जिससे पूरा उत्तराखंड अलर्ट पर है।

आप भी सावधानी बरतें।

Uttarakhand Police Uttarakhand Traffic Police -Traffic Directorate Uttarakhand DIPR fans Udham Singh Nagar Police Uttarakhand Haridwar Police Haridwar Traffic Police District Magistrate Haridwar

15/08/2025

ये वही महिला है जिसकी वीडियो पर अफवाह उड़ाई जा रही है कि “शार्क ने उसे खा लिया”

हकीकत ये है कि ऐसा कुछ नहीं हुआ।
ये आज की ताज़ा वीडियो है जिसमें साफ दिख रहा है कि महिला पहले की तरह ही शो कर रही है और बिल्कुल सुरक्षित है।।

।। खेल हमारी सकारात्मक सोच की जननी है _वीरेंद्र जाती।।।। अनस, अंकुश, तरुण ने बाजी मारी।। रुड़की। हरिद्वार। ग्राम बिजौली ...
15/08/2025

।। खेल हमारी सकारात्मक सोच की जननी है _वीरेंद्र जाती।।
।। अनस, अंकुश, तरुण ने बाजी मारी।।
रुड़की। हरिद्वार। ग्राम बिजौली ड्रीमओलंपिक स्पोर्ट्स अकैडमी के प्रांगण में 79 व स्वतंत्रता दिवस जोरदार ढंग से मनाया गया इस अवसर पर खेलकूद प्रतियोगिता का भी आयोजन हुआ।
इस अवसर पर झबरेड़ा विधानसभा विधायक वीरेंद्र जाती ने मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित होकर प्रतिभावान खिलाड़ियों का मनोबल बढ़ाया इस अवसर पर उन्होंने कहा खेल हमारी सकारात्मक सोच की जननी है खेलों के द्वारा ही हम अपनी नकारात्मक सोच को बढ़ाने में सक्षम हो सकते हैं अतः हमारे युवाओं को अपने जीवन में खेल संस्कृति जागृत करनी चाहिए।
इस अवसर पर उस्मान मलिक, बाबू प्रधान, समाजसेवी सहजाद राणा, अब्दुल रहमान, वरिष्ठ प्रशिक्षक हीरा सिंह पुंडीर मंच पर उपस्थित होकर मंच की शोभा बढ़ाई।
खेलकूद प्रतियोगिता में 400 मीटर दौड़ में अनस में प्रथम स्थान रियान ने दूसरा स्थान कुमार ने तीसरा स्थान प्राप्त किया, 60 मीटर बालक दौड़ में यश गिरी ने प्रथम स्थान, आयुष ने दूसरा स्थान एवं तीसरा स्थान अवहम ने प्राप्त किया।
शॉट पुट मेअंकुश ने प्रथम, अरव ने दूसरा स्थान एवं वेदांत ने तीसरा स्थान प्राप्त किया।
1600 मीटर रेस में तरुण ने प्रथम, अंशुमान ने दूसरा स्थान एवं अंकुश ने तीसरा स्थान प्राप्त किया।
प्रतियोगिता में मुख्य अतिथि ने मेडल बात कर विजेताओं को आशीर्वाद दिया।
अंत में ड्रीम ओलंपिक स्पोर्ट्स अकैडमी के निदेशक गुलशन अली ने रविकांत आर्य, आलोक द्विवेदी,सुरेश चंद्र, जितेंद्र एवं सत्येंद्र आदि, सहयोगियों प्रतिभागीयो एवं मुख्य अतिथि का आभार प्रकट किया in

बड़े भाई लोकेश पवार  जी को जन्मदिन की हार्दिक शुभकामनाएं महाकाल का आशीर्वाद हमेशा बना रहे
15/08/2025

बड़े भाई लोकेश पवार जी को जन्मदिन की हार्दिक शुभकामनाएं महाकाल का आशीर्वाद हमेशा बना रहे

आप सभी देश एवं प्रदेशवासियों को 79वें स्वतंत्रता दिवस की हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं! 🇮🇳माँ भारती की स्वतंत्रता के महायज...
15/08/2025

आप सभी देश एवं प्रदेशवासियों को 79वें स्वतंत्रता दिवस की हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं! 🇮🇳

माँ भारती की स्वतंत्रता के महायज्ञ में अपने प्राणों की आहुति देने वाले सभी अमर वीरों व हुतात्माओं को शत-शत नमन। 🙏

आइए, इस पावन अवसर पर हम सब एक भारत – श्रेष्ठ भारत, विकसित और आत्मनिर्भर भारत के निर्माण का संकल्प लें,
और अपने बलिदानियों के सपनों को साकार करें।

वंदे मातरम्! जय हिंद!

15/08/2025

Address

Manakpur

Alerts

Be the first to know and let us send you an email when ग्रामीण खबरें posts news and promotions. Your email address will not be used for any other purpose, and you can unsubscribe at any time.

Contact The Business

Send a message to ग्रामीण खबरें:

Share

Category