
16/08/2025
03 राज्य, प्यार 🖤, धोखा व साज़िशन हत्या को हरिद्वार पुलिस ने 36 घंटे में सुलझाया
💢 गुमशुदगी निकली हत्या, हरिद्वार पुलिस का बड़ा खुलासा
💢 SSP प्रमेन्द्र सिंह डोबाल की अगुवाई में एक और सफल अनावरण
💢 नाबालिग प्रेमिका ने अपने साथियों संग मिलकर प्रेमी को लगाया ठिकाने
💢 गला दबाकर किया कत्ल, फिर लाश को गंगनहर में धकेला
💢 कथित प्रेमिका और उसका एक दोस्त आया पकड़ में, दो फरार की तलाश जारी
💢 पुलिस टीम को वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक हरिद्वार द्वारा 2,500 व आईजी रेंज महोदय द्वारा 10,000 के इनाम की घोषणा की गई।
दिनांक 13.08.2025 को कोतवाली गंगनहर में लल्लू सिंह रावत निवासी चन्द्रपुरी राणा चौक द्वारा अपने 18 वर्षीय बेटे दीपक रावत की गुमशुदगी दर्ज कराई गई।
दीपक 10.08.2025 की रात करीब 8 बजे अपनी स्पलेंडर मोटरसाइकिल लेकर घर से निकला और फिर कभी वापस नहीं लौटा।
फोन लगातार स्विच ऑफ आने से परिवार की चिंता और गहरी होती चली गई।
पुलिस की जांच पड़ताल में धीरे-धीरे सामने आया कि दीपक का प्रेम प्रसंग पड़ोस की 17 वर्षीय किशोरी से चल रहा था।
किशोरी दीपक से शादी करना चाहती थी, लेकिन कम उम्र के कारण परिवार ने साफ इंकार कर दिया। तभी कहानी में प्रवेश हुआ राजा शर्मा उर्फ सुखवेन्दर का, जो मोदीनगर में किशोरी की मौसी का पड़ोसी था और बाद में उसका करीबी दोस्त बन गया।
दीपक और किशोरी के रिश्ते से राजा पहले ही नाराज़ था।
23.07.2025 को उसने दीपक को फोन कर धमकी दी कि वह युवती से दूर रहे। लेकिन दीपक पीछे नहीं हटा। वह युवती से लगातार मिलना चाहता था और उस पर दबाव भी डाल रहा था। यह बात युवती ने राजा को बता दी, और यहीं से हत्या की साजिश ने जन्म लिया।
📌 साजिश का खेल–
10.08.2025 की रात किशोरी ने दीपक को बहाना बनाकर मोदीनगर बुलाया। दीपक अपनी बाइक पर युवती को लेकर पहुंचा।
वहां सुभारती मेडिकल कॉलेज के पास राजा शर्मा अपने दोस्तों मोहसीन और सोनू के साथ स्कूटी पर मिला। किशोरी ने उन्हें “मौसी का पड़ोसी” बता दिया और दीपक को उनके साथ भेज दिया।
आधी रात, करीब 1 बजे छोटा हरिद्वार नहर पटरी पर साजिश पूरी हुई। राजा और उसके साथियों ने मिलकर दीपक का गला दबा दिया और उसकी लाश गंगा नहर में फेंक दी। उसकी बाइक लेकर वे फरार हो गये।
📌 पुलिस की पड़ताल–
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक हरिद्वार के आदेश पर विशेष टीमों का गठन हुआ। गहन पूछताछ और अन्य विश्लेषण ने राज खोलना शुरू किया।
दबाव में आकर किशोरी ने पूरी सच्चाई उगल दी। उसकी निशानदेही पर मोहसीन उम्र 18 वर्ष को 15.08.2025 को हिरासत में लिया गया।
पूछताछ और तलाशी के बाद दीपक की लाश थाना धौलाना क्षेत्र, जनपद हापुड़ से बरामद की गई।
इस प्रकार हरिद्वार पुलिस ने कड़ी मेहनत और लग्न से 36 घंटों के भीतर व तीन राज्यों से जुड़ी इस गुमशुदगी से हत्या में बदली गुत्थी को सुलझाया।
🎯 गिरफ्तार/संरक्षण में लिए गये-
1. विधि विवादित किशोरी, उम्र 17 वर्ष, निवासी मकतूलपुरी रुड़की।
2. मोहसीन पुत्र मोबिन, निवासी सीकरी कलां थाना मोदीनगर, जनपद गाजियाबाद (उ0प्र0) उम्र 18 वर्ष।
Ghaziabad Police Uttarakhand (मेरा उत्तराखंड) UP Police Haridwar Police