
18/09/2025
जोहार दोस्तों 🙏 एक झूठी कहानी गढ़ी गई कि कोई ब्राह्मण मुख से पैदा हुआ, कोई क्षत्रिय भुजा से, कोई वैश्य जांघ से और शूद्र पैरों से।
असल में ये कहानी इंसान को इंसान से नीचा दिखाने का सबसे बड़ा षड्यंत्र था।
सच ये है कि कोई भी इंसान न मुख से पैदा होता है, न जांघ से, न पैरों से।
सबका जन्म एक ही रास्ते से होता है, माँ की योनि से।
फिर ये धोखा क्यों?
ताकि कुछ लोग हमेशा शासक बने रहें और बाकी भर ज़िन्दगी गुलामी करते रहें।
🔥 इंसान इंसान है, कोई ऊँच-नीच नहीं होना चाहिए।