Sarna Cultural Program

Sarna Cultural Program Cultural programme ��� Personal Blog
personal youtube channel ( Amrita kachhap official)
(1)

जोहार दोस्तों 🙏 एक झूठी कहानी गढ़ी गई कि कोई ब्राह्मण मुख से पैदा हुआ, कोई क्षत्रिय भुजा से, कोई वैश्य जांघ से और शूद्र ...
18/09/2025

जोहार दोस्तों 🙏 एक झूठी कहानी गढ़ी गई कि कोई ब्राह्मण मुख से पैदा हुआ, कोई क्षत्रिय भुजा से, कोई वैश्य जांघ से और शूद्र पैरों से।
असल में ये कहानी इंसान को इंसान से नीचा दिखाने का सबसे बड़ा षड्यंत्र था।

सच ये है कि कोई भी इंसान न मुख से पैदा होता है, न जांघ से, न पैरों से।
सबका जन्म एक ही रास्ते से होता है, माँ की योनि से।

फिर ये धोखा क्यों?
ताकि कुछ लोग हमेशा शासक बने रहें और बाकी भर ज़िन्दगी गुलामी करते रहें।

🔥 इंसान इंसान है, कोई ऊँच-नीच नहीं होना चाहिए।

जोहार दोस्तों 🙏
18/09/2025

जोहार दोस्तों 🙏

जय धर्मेश जोहर 🙏
18/09/2025

जय धर्मेश जोहर 🙏

ये सारे पेड़ भागलपुर में काटे जाएंगे एक पेड़ मां के नाम और करोड़ों पेड़ अडानी अंबानी के नाम, अंधभक्त को अभी भी आंख नहीं ...
17/09/2025

ये सारे पेड़ भागलपुर में काटे जाएंगे एक पेड़ मां के नाम और करोड़ों पेड़ अडानी अंबानी के नाम, अंधभक्त को अभी भी आंख नहीं खुल रहा है कि ये सरकार गरीबों की गला घोट कर अमीरों को बना रही है। फायदा दिला रही है। गरीब किसान युवा स्टूडेंट सब सड़कों पर लाठी खा रहे हैं बस, इस देश का युवा का खून कब खौलेगा ,जब देश को तहस नहस कर दिया जाएगा देश को बेच दिया जाएगा देश को खोखला कर दिया जाएगा देश को हर तरह से कमजोर कर दिया जाएगा, इस देश की युवा सदियों से मुर्दा है मुर्दा ही रहेगा, इस देश का युवा का खून सिर्फ जाति धर्म पर खौलता है। और धर्म और जाति के नाम पर उग्र होने वाले को भगत सिंह ने नामर्द कहा था, अपने हक के लिए आवाज उठाओ अपना देश बचाओ अपना अधिकार बचाओ अपना समाज बचाओ अपना पर्यावरण प्राकृतिक बचाओ अपना संस्कृति बचाओ l

चाचा और चाची ❣️❣️❣️❣️
17/09/2025

चाचा और चाची ❣️❣️❣️❣️

17/09/2025

जय धर्मेश जोहर 🙏 Karam song Making Video.

जिन लड़कियों को लगता है कि उनपर तो सौ लड़के मरते हैं तो उन लड़कियों को बता दूं। कि बहन! वही सौ लड़के हम पर भी मरते हैं। ...
16/09/2025

जिन लड़कियों को लगता है कि उनपर तो सौ लड़के मरते हैं तो उन लड़कियों को बता दूं। कि बहन! वही सौ लड़के हम पर भी मरते हैं। और वही सौ लड़के और भी लड़कियों पे मरते हैं।
कहने का तात्पर्य है कि बाजारों में बिकने वाले, कपड़े या ज्वैलरी के दुकान से हो कर गुजरने वाला हर व्यक्ति खरीददार नहीं होता।
इंसान की फितरत है कि सामने नजर आ रही इंसान हो या दुकान.... नज़र उठा कर एक बार देखता ही है।
यदि दुकान के अंदर प्रवेश कर गया तो भले ही उसे खरीदना न हो लेकिन उसे बड़े प्यार से निहारेगा ही। हो सके तो आईने के सामने या चेंजिंग रूम में जा के एक बार ट्राई भी करेगा।
लेकिन जरूरी नहीं है कि उसे खरीदना ही होता है।
कभी कभी लोग तब भी ऐसे करते हैं जब उनका समय न कट रहा होता है। किन्हीं किन्हीं को हर दुकान में जा के चीजें उलट पलट करके देखने की आदत ही नहीं शौक भी होती है। उन्हें खरीदना नहीं होता है बस, उसे देखना और आजमाना रहता है।
और जहां पर खरीदे बिना ही ट्राई करने का विकल्प हो, तो लोग जरूर ट्राई करना चाहते हैं। उसके बाद कोई बहाना बना के चीजों में कोई खामी गिना के वहां से खिसक लेते हैं।
क्योंकि शौक, पसंद, आकर्षण, चाहत और इश्क़ में बहुत फ़र्क होता है।
Good morning 🙏😊

जोहार दोस्तों 🙏 झारखंड का विकास कल रात में यहीं अटक गया है। सावधान रांची! जब बारिश हो रही हो और ख़ास कर आप पैदल चल रहे ह...
16/09/2025

जोहार दोस्तों 🙏
झारखंड का विकास कल रात में यहीं अटक गया है। सावधान रांची! जब बारिश हो रही हो और ख़ास कर आप पैदल चल रहे हैं तो पानी के बीच से होकर पार होते समय ध्यान से पार करें।
ये तो गाड़ी है इसलिए अटक गया है यहीं पे यदि कोई इंसान होता तो नाली में बह चुका होता। फ्लाईओवर तो बन गया पता नहीं रोड का पानी बाहर जाने का रास्ता कब बनेगा। जब भी बारिश होती है तो जगह जगह पर नदी बन जाती है।🤔😏

🎉 I earned the emerging talent badge this week, recognizing me for creating engaging content that sparks an interest amo...
15/09/2025

🎉 I earned the emerging talent badge this week, recognizing me for creating engaging content that sparks an interest among my fans!

🙄🙄🙄🙄🙄????????????
15/09/2025

🙄🙄🙄🙄🙄????????????

जोहार 🙏 ये कौनसा फूल है??????
14/09/2025

जोहार 🙏 ये कौनसा फूल है??????

Address

Ranchi Road
Mandar

Alerts

Be the first to know and let us send you an email when Sarna Cultural Program posts news and promotions. Your email address will not be used for any other purpose, and you can unsubscribe at any time.

Contact The Business

Send a message to Sarna Cultural Program:

Share