Current news, सटीक खबरे सच के साथ

  • Home
  • Current news, सटीक खबरे सच के साथ

Current news, सटीक खबरे सच के साथ Contact information, map and directions, contact form, opening hours, services, ratings, photos, videos and announcements from Current news, सटीक खबरे सच के साथ, News & Media Website, .
(1)

At current News सटीक खबरें सच के साथ, we are committed to providing the best news coverage and insights into all aspects of the happenings in Haryana Punjab and delhi.
==Note=WE PROVIDE ALL TYPES NEWS
===GURMEET SINGH::::9991266434===

हिमाचल के परेल गांव में 13 अगस्त को आयोजित होगा 12वां विशाल भंडाराश्री मनी महेश सेवा समिति, जाखल मंडी द्वारा किया जा रहा...
20/07/2025

हिमाचल के परेल गांव में 13 अगस्त को आयोजित होगा 12वां विशाल भंडारा

श्री मनी महेश सेवा समिति, जाखल मंडी द्वारा किया जा रहा है आयोजन

सेवादारों ने श्रद्धालुओं व सहयोगियों से सेवा में भागीदारी की अपील की
Current news, सटीक खबरे सच के साथ
जाखल (गुरमीत सिंह):
धार्मिक आस्था और सेवा भावना का प्रतीक बन चुका श्री मनी महेश सेवा समिति, जाखल मंडी द्वारा इस वर्ष 13 अगस्त को हिमाचल प्रदेश के चम्बा जिले के परेल गांव में 12वां विशाल भंडारा आयोजित किया जा रहा है। यह भंडारा मनी महेश यात्रा के पावन अवसर पर हर वर्ष आयोजित किया जाता है, जिसमें हजारों की संख्या में श्रद्धालु प्रसाद ग्रहण करते हैं।
___________________
भंडारे की सभी व्यवस्थाएं समिति के समर्पित सेवादारों द्वारा पूरी की जा रही हैं। इनमें प्रमुख रूप से सुरेश मित्तल, ऋषभ जैन, पप्पू जिंदल, रिंकू खनोरी, हरिकेश गर्ग खनोरी, अमित सिंगला, मोनू, दीपक, प्रदीप, मिनटा, बॉबी, रिंकू जरगर एवं पुनीत जैन शामिल हैं।
________________________
समिति ने क्षेत्रवासियों, श्रद्धालुओं और सेवाभावी लोगों से इस भव्य आयोजन में सहयोग देने की अपील की है। समिति ने कहा कि कोई भी सेवा छोटी नहीं होती — चाहे वह आर्थिक दान हो, खाद्य सामग्री का सहयोग, या फिर श्रम सेवा, हर योगदान भंडारे को सफल बनाने में अहम भूमिका निभाता है।
_______________________
सेवा ही सच्चा धर्म है” – इसी मूलमंत्र के साथ समिति पिछले 11 वर्षों से लगातार यह आयोजन करती आ रही है।
_______________________
समिति द्वारा यह भी बताया गया कि भंडारे से संबंधित समस्त तैयारियां अंतिम चरण में हैं और सभी भक्तों को भंडारे में आमंत्रित किया गया है।

20/07/2025

श्री मनी महेश सेवा समिति जाखल मंडी द्वारा 12 विशाल भंडारा 13 अगस्त को आयोजित किया जाएगा
==स्थान परेल गांव चम्बा (हिमाचल)
==सेवादार रिंकू खनोरी, हरिकेश गर्ग खनोरी, अमित सिंगला, मोनू,दीपक प्रदीप, मिनटा, बॉबी, रिंकू जरगर, पुनीत जैन आदि

====दानियों सहयोगियों सेवा सहयोग हेतु सम्पर्क नंबर
सुरेश मितल=9416343793
ऋषव जैन =9467652305
पप्पू जिंदल=7876776819

20/07/2025

बरेटा_ हरिद्वार यात्रा पर चले नौजवान गंगा जी में स्नान कर भोले का आशीर्वाद लेने

20/07/2025

*फतेहाबाद पुलिस को बड़ी सफलता – हत्या के प्रयास के मुकदमे में उद्घोषित अपराधी गिरफ्तार*
फतेहाबाद, 20 जुलाई। पुलिस अधीक्षक श्री सिद्धांत जैन, आईपीएस के दिशा-निर्देशानुसार जिले में चलाए जा रहे अपराध मुक्त अभियान के तहत दरियापुर चौकी पुलिस को एक बड़ी सफलता प्राप्त हुई है। वर्ष 2023 से हत्या के प्रयास के मामले में उद्घोषित अपराधी चल रहा महिंदर सिंह उर्फ बिंदिया पुत्र सुल्तान सिंह, निवासी खैराती खेड़ा, को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है।
इस संबंध में जानकारी देते हुए दरियापुर चौकी प्रभारी उपनिरीक्षक शीशपाल ने बताया कि आरोपी महिंदर सिंह उर्फ बिंदिया के विरुद्ध थाना सदर फतेहाबाद में मुकदमा संख्या 596/23, धारा 307 भा.दं.सं. (हत्या का प्रयास) के तहत मामला दर्ज था। आरोपी वर्ष 2023 से पुलिस द्वारा उद्घोषित अपराधी (PO) घोषित था और गिरफ्तारी से बचने के लिए लगातार अपना ठिकाना बदलकर छिपता फिर रहा था।
दरियापुर पुलिस टीम ने गुप्त सूचना के आधार पर कार्यवाही करते हुए उसे काबू करने में सफलता प्राप्त की। गिरफ्तार किए गए आरोपी को आज न्यायालय में प्रस्तुत किया गया, जहाँ से उसे न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है।

20/07/2025

कोई ना सुने तो मैंने बता दिए फिर देखिए तेरा काम जल्द होगा ::हरियाणा मुख्यमंत्री नायाब सैनी

20/07/2025

स्वच्छता अभियान फतेहाबाद पुलिस के द्वारा

घग्गर नदी 20 जुलाई शाम==गुलहा हेड1078क्यूसेक == खनौरी 850 == ==चांदपुरा 1300==
20/07/2025

घग्गर नदी 20 जुलाई शाम
==गुलहा हेड1078क्यूसेक
== खनौरी 850 ==
==चांदपुरा 1300==

20/07/2025

मुख्यमंत्री पंजाब भगवंत मान संबोधन विशेष

घग्गर नदी  जलस्तर 20 जुलाई ==गुलहा हेड1540 क्यूसेक ==खनौरी 1200 ==चांदपुरा साइफन 1300
20/07/2025

घग्गर नदी जलस्तर 20 जुलाई
==गुलहा हेड1540 क्यूसेक
==खनौरी 1200
==चांदपुरा साइफन 1300

*भुना पुलिस ने अवैध शराब के आरोपी को दबोचा**कब्जे से 50 बोतल अवैध देशी शराब बरामद*भुना, 20 जुलाई। पुलिस अधीक्षक श्री सिद...
20/07/2025

*भुना पुलिस ने अवैध शराब के आरोपी को दबोचा*
*कब्जे से 50 बोतल अवैध देशी शराब बरामद*
भुना, 20 जुलाई। पुलिस अधीक्षक श्री सिद्धांत जैन, आईपीएस के दिशा-निर्देशों के तहत अपराध और असामाजिक गतिविधियों के विरुद्ध चलाए जा रहे विशेष अभियान के तहत भुना पुलिस को एक महत्वपूर्ण सफलता प्राप्त हुई है। पुलिस टीम ने कार्रवाई करते हुए एक आरोपी को गिरफ्तार कर उसके कब्जे से 50 बोतल अवैध देशी शराब बरामद की है।
थाना भुना के प्रभारी उपनिरीक्षक ओमप्रकाश ने जानकारी देते हुए बताया कि पुलिस टीम गश्त एवं निगरानी ड्यूटी पर थी, इसी दौरान गुप्त सूचना प्राप्त हुई कि अमरजीत उर्फ बच्ची पुत्र रघुवीर सिंह निवासी वार्ड नंबर 4, भुना अपने घर में अवैध रूप से देशी शराब बेचने का कार्य करता है और इस समय उसके पास भारी मात्रा में नाजायज शराब मौजूद है।
सूचना के आधार पर पुलिस टीम ने तत्परता से कार्रवाई करते हुए आरोपी के घर पर दबिश दी, जहां वह मौके पर मौजूद मिला। तलाशी के दौरान उसके कब्जे से 50 बोतल अवैध देशी शराब बरामद की गई।
पुलिस ने आरोपी को मौके से गिरफ्तार कर हरियाणा आबकारी अधिनियम की संबंधित धाराओं के तहत थाना भुना में मामला दर्ज किया। आरोपी को माननीय न्यायालय में पेश किया गया, जहां से उसे जमानत पर रिहा कर दिया गया है। मामले की जांच जारी है।

*एएनसी स्टाफ फतेहाबाद द्वारा हेरोइन तस्कर काबू**6.20 ग्राम हेरोइन बरामद*रतिया, 20 जुलाई। पुलिस अधीक्षक सिद्धांत जैन, आईप...
20/07/2025

*एएनसी स्टाफ फतेहाबाद द्वारा हेरोइन तस्कर काबू*
*6.20 ग्राम हेरोइन बरामद*
रतिया, 20 जुलाई। पुलिस अधीक्षक सिद्धांत जैन, आईपीएस के दिशा-निर्देशों के तहत अपराधियों की धरपकड़ के लिए चलाए जा रहे विशेष अभियान के अंतर्गत एएनसी स्टाफ फतेहाबाद को एक महत्वपूर्ण सफलता मिली है। पुलिस टीम ने रताखेड़ा क्षेत्र से 6.20 ग्राम हेरोइन बरामद करते हुए एक तस्कर को गिरफ्तार किया है।
एएनसी स्टाफ फतेहाबाद के प्रभारी निरीक्षक प्रहलाद ने जानकारी दी कि एएसआई मेजर सिंह के नेतृत्व में पुलिस टीम गश्त पर थी। जब टीम रताखेड़ा स्थित श्मशान घाट के पास पहुंची, तो एक युवक पुलिस वाहन को देखकर संदिग्ध रूप से भागने लगा।
शक के आधार पर पुलिस ने उसे काबू किया। पूछताछ में उसकी पहचान गगू कुमार उर्फ गगन पुत्र भजनलाल निवासी रताखेड़ा के रूप में हुई। नियमानुसार तलाशी लेने पर उसके पास से 6.20 ग्राम हेरोइन बरामद की गई।
आरोपी को मौके पर ही गिरफ्तार कर थाना शहर रतिया में एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज किया गया है। मामले की जांच जारी है तथा आरोपी को आज न्यायालय में पेश किया जाएगा।

*फतेहाबाद पुलिस ने बाइक चोरी के आरोपी को दबोचा**आरोपी के कब्जे से चोरीशुदा बाइक बरामद*फतेहाबाद, 20 जुलाई।  पुलिस अधीक्षक...
20/07/2025

*फतेहाबाद पुलिस ने बाइक चोरी के आरोपी को दबोचा*
*आरोपी के कब्जे से चोरीशुदा बाइक बरामद*
फतेहाबाद, 20 जुलाई। पुलिस अधीक्षक सिद्धांत जैन, आईपीएस के दिशा-निर्देशों के तहत फतेहाबाद पुलिस ने वाहन चोरी के एक मामले में त्वरित कार्रवाई करते हुए एक आरोपी को गिरफ्तार किया है। पकड़े गए आरोपी की पहचान रेशम सिंह पुत्र जसवंत सिंह निवासी बीराबड़ी, जिला फतेहाबाद के रूप में हुई है। आरोपी को न्यायालय में पेश कर जेल भेज दिया गया है।
थाना शहर फतेहाबाद के प्रभारी निरीक्षक सुरेंद्रा ने जानकारी देते हुए बताया कि यह मामला 22 मार्च को सुरेंद्र सिंह पुत्र जीत सिंह निवासी भिरड़ाना की शिकायत पर दर्ज किया गया था। शिकायतकर्ता के अनुसार, उसने अपनी बाइक कोर्ट कॉम्प्लेक्स में वकीलों के चैंबर के पास खड़ी की थी, लेकिन जब वह वापस लौटा, तो बाइक वहां से गायब थी। बाइक को किसी अज्ञात व्यक्ति द्वारा चोरी कर लिया गया था।
मामले की जांच के दौरान पुलिस ने तकनीकी साक्ष्यों और अन्य महत्वपूर्ण सुरागों के आधार पर आरोपी की पहचान कर उसे काबू किया। पूछताछ में आरोपी ने बाइक चोरी की वारदात को स्वीकार किया। उसके कब्जे से चोरीशुदा बाइक भी बरामद कर ली गई है। आरोपी को माननीय न्यायालय में पेश कर आदेशानुसार न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है। मामले में आगे की कानूनी कार्रवाई जारी है।

Address


Telephone

+919991266434

Website

Alerts

Be the first to know and let us send you an email when Current news, सटीक खबरे सच के साथ posts news and promotions. Your email address will not be used for any other purpose, and you can unsubscribe at any time.

Contact The Business

Send a message to Current news, सटीक खबरे सच के साथ:

Shortcuts

  • Address
  • Telephone
  • Alerts
  • Contact The Business
  • Claim ownership or report listing
  • Want your business to be the top-listed Media Company?

Share