05/11/2025
श्रद्धा एवं उत्साह से मनाया श्री गुरुनानक देव प्रकाश उत्सव
लायंस क्लब जाखल रॉयल ने बांटे लड्डू
जाखल
महान संत, सिख धर्म के संस्थापक व प्रथम गुरु, श्रद्धेय श्री गुरु नानक देव जी महाराज का पावन प्रकाश पर्व जाखल व आसपास के ग्रामीण क्षेत्र में बड़े ही उत्सव एवं श्रद्धा से मनाया गया।
जाखल चंडीगढ़ रोड स्थित श्री गुरुद्वारा साहिब कलगीधर में श्री गुरु नानक देव जी का प्रकाश उत्सव धूमधाम से मनाया तीन दिन तक चले इस कार्यक्रम में बुधवार को श्री अखंड साहब पाठ का समापन हुआ बाहर से आए रागी जत्थों ने श्री गुरुनानक देव जी जीवनी पर भजन कीर्तन माध्यम से महिमा कर संगतों को निहाल किया। हजारों की संख्या में श्रद्धालुओं ने श्री गुरुनानक देव जी प्रकाश उत्सव पर श्री गुरुग्रंथ साहिब के चरणों में माथा टेका। गुरुद्वारा कमेटी की तरफ से अटूट लंगर भंडारे का आयोजन भी किया गया। इस अवसर पर बलवंत सिंह, बलिहार सिंह, दर्शन सिंह, सुरेंद्र शर्मा, मोहन सिंह, सूखचैन सिंह,हरपाल सिंह चहल सहित काफी संख्या में कमेटी सदस्य एवं श्रद्धालु मौजूद थे।
वहीं श्री गुरुनानक देव जी प्रकाश पर्व पर लायंस क्लब जाखल रॉयल ने परियोजना अधिकारी लायन जसबीर सिंह के नेतृत्व में रेलवे रोड पर लड्डुओं का प्रसाद वितरण किया।इस अवसर क्लब प्रधान सहित सभी सदस्यों ने समूह देश वासियों को इस पर्व की बधाई दी। क्लब प्रधान लायन योगेश खनेजा ने श्री गुरुनानक देव जी ने मानव कल्याण के लिए उस समय की कुरीतियों ओर पाखंड बाजी का विरोध किया तथा सभी को सत्य के मार्ग पर चलने की प्रेरणा दी। इस अवसर पर लायन संजय गर्ग, लायन नरेश सिंगला, लायन रमेश सिंगला,लायन आदित्य बंसल,राजीव गगी भी मौजूद रहे।