
20/07/2025
हिमाचल के परेल गांव में 13 अगस्त को आयोजित होगा 12वां विशाल भंडारा
श्री मनी महेश सेवा समिति, जाखल मंडी द्वारा किया जा रहा है आयोजन
सेवादारों ने श्रद्धालुओं व सहयोगियों से सेवा में भागीदारी की अपील की
Current news, सटीक खबरे सच के साथ
जाखल (गुरमीत सिंह):
धार्मिक आस्था और सेवा भावना का प्रतीक बन चुका श्री मनी महेश सेवा समिति, जाखल मंडी द्वारा इस वर्ष 13 अगस्त को हिमाचल प्रदेश के चम्बा जिले के परेल गांव में 12वां विशाल भंडारा आयोजित किया जा रहा है। यह भंडारा मनी महेश यात्रा के पावन अवसर पर हर वर्ष आयोजित किया जाता है, जिसमें हजारों की संख्या में श्रद्धालु प्रसाद ग्रहण करते हैं।
___________________
भंडारे की सभी व्यवस्थाएं समिति के समर्पित सेवादारों द्वारा पूरी की जा रही हैं। इनमें प्रमुख रूप से सुरेश मित्तल, ऋषभ जैन, पप्पू जिंदल, रिंकू खनोरी, हरिकेश गर्ग खनोरी, अमित सिंगला, मोनू, दीपक, प्रदीप, मिनटा, बॉबी, रिंकू जरगर एवं पुनीत जैन शामिल हैं।
________________________
समिति ने क्षेत्रवासियों, श्रद्धालुओं और सेवाभावी लोगों से इस भव्य आयोजन में सहयोग देने की अपील की है। समिति ने कहा कि कोई भी सेवा छोटी नहीं होती — चाहे वह आर्थिक दान हो, खाद्य सामग्री का सहयोग, या फिर श्रम सेवा, हर योगदान भंडारे को सफल बनाने में अहम भूमिका निभाता है।
_______________________
सेवा ही सच्चा धर्म है” – इसी मूलमंत्र के साथ समिति पिछले 11 वर्षों से लगातार यह आयोजन करती आ रही है।
_______________________
समिति द्वारा यह भी बताया गया कि भंडारे से संबंधित समस्त तैयारियां अंतिम चरण में हैं और सभी भक्तों को भंडारे में आमंत्रित किया गया है।