Current news, सटीक खबरे सच के साथ

  • Home
  • India
  • Mandi
  • Current news, सटीक खबरे सच के साथ

Current news, सटीक खबरे सच के साथ Contact information, map and directions, contact form, opening hours, services, ratings, photos, videos and announcements from Current news, सटीक खबरे सच के साथ, News & Media Website, jakhal Mandi, Mandi.

At current News सटीक खबरें सच के साथ, we are committed to providing the best news coverage and insights into all aspects of the happenings in Haryana Punjab and delhi.
==Note=WE PROVIDE ALL TYPES NEWS
===GURMEET SINGH::::9991266434===

*हैदरवाला स्कूल के विद्यार्थी पंजाबी विषय में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने पर हुए सम्मानित।*Current news, सटीक खबरे सच के साथ ...
09/10/2025

*हैदरवाला स्कूल के विद्यार्थी पंजाबी विषय में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने पर हुए सम्मानित।*
Current news, सटीक खबरे सच के साथ
क्षेत्र के राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय हैदरवाला के लगभग 20 विद्यार्थियों को पंजाबी अध्यापक एवं भाषा प्रचार प्रसार सोसायटी हरियाणा की ओर से गुरुद्वारा साहिब नथवान, रतिया में हुए एक भव्य सम्मान समारोह में बोर्ड परीक्षाओं में पंजाबी विषय में उत्कृष्ट अंक प्राप्त करने पर सम्मानित किया गया। जानकारी के अनुसार, दसवीं और बारहवीं कक्षा के पंजाबी विषय में 90 या उससे अधिक अंक प्राप्त करने वाले विद्यार्थियों को प्रमाण पत्र, ट्रॉफी और पदक प्रदान किए गए। इसी कड़ी में राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय हैदरवाला के लगभग 20 प्रतिभावान विद्यार्थियों को भी सम्मानित किया गया। विद्यालय प्रवक्ता श्रीमती प्रभजोत कौर ने बताया कि यह सम्मान समारोह पंजाबी भाषा के प्रचार-प्रसार के उद्देश्य से प्रत्येक वर्ष आयोजित किया जाता है। पिछले वर्ष यह राज्यस्तरीय कार्यक्रम कुरुक्षेत्र में हुआ था।
इस अवसर पर विद्यालय के प्राचार्य अरुण कम्बोज ने भी विद्यार्थियों को बधाई देते हुए कहा कि ऐसे आयोजनों से बच्चों का मनोबल बढ़ता है और वे आगे भी हर क्षेत्र में उत्कृष्टता प्राप्त करने के लिए प्रेरित होते हैं। उन्होंने समिति का आभार व्यक्त करते हुए सभी विद्यार्थियों को मेहनत और लगन से आगे बढ़ने के लिए शुभकामनाएं दीं। कार्यक्रम के दौरान मंच संचालन की भूमिका निभा रहे अंग्रेजी प्रवक्ता राजेश खुराना ने बताया कि हैदरवाला विद्यालय के विद्यार्थी समय-समय पर विभिन्न क्षेत्रों में विद्यालय का नाम रोशन कर रहे हैं, जो गर्व की बात है।

*त्योहारों की रौनक में पुलिस की ‘सुरक्षित दृष्टि’: एसपी सिद्धांत जैन**— जिलेभर में फ्लैग मार्च कर पुलिस ने बढ़ाया जनता क...
09/10/2025

*त्योहारों की रौनक में पुलिस की ‘सुरक्षित दृष्टि’: एसपी सिद्धांत जैन*

*— जिलेभर में फ्लैग मार्च कर पुलिस ने बढ़ाया जनता का भरोसा*

फतेहाबाद, 09 अक्टूबर। अक्टूबर माह के इस त्योहारी सीजन में जब जिलेभर में उल्लास और उमंग का वातावरण है, वहीं फतेहाबाद पुलिस प्रशासन भी नागरिकों की सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए पूरी तरह सतर्क और सक्रिय है।
*पुलिस अधीक्षक श्री सिद्धांत जैन, आईपीएस* के कुशल दिशा-निर्देशन में जिले के सभी थाना क्षेत्रों में फ्लैग मार्च निकाले गए, जिनका उद्देश्य आमजन में सुरक्षा का भाव पैदा करना और असामाजिक तत्वों में कानून का भय स्थापित करना रहा।
जिलेभर में थाना प्रभारियों के नेतृत्व में पुलिस बल ने प्रमुख बाज़ारों, धार्मिक स्थलों और भीड़भाड़ वाले क्षेत्रों में पैदल एवं मोटरवाहनों के माध्यम से फ्लैग मार्च किया। इस दौरान आम नागरिकों से संवाद स्थापित करते हुए पुलिस ने उन्हें सतर्कता बरतने, किसी भी संदिग्ध गतिविधि की तुरंत सूचना पुलिस को देने तथा कानून-व्यवस्था बनाए रखने में सहयोग की अपील की।
*एसपी श्री सिद्धांत जैन* ने कहा कि “पुलिस प्रशासन नागरिकों की सुरक्षा के लिए हर समय प्रतिबद्ध है। हमारा लक्ष्य है कि हर व्यक्ति अपने त्योहारों को शांति, सौहार्द और सुरक्षित वातावरण में मना सके।”
उन्होंने कहा कि फतेहाबाद पुलिस हर स्तर पर अलर्ट है और किसी भी प्रकार की गड़बड़ी से निपटने के लिए पूरी तरह तैयार है। सभी थाना प्रभारियों को अपने-अपने क्षेत्र में नियमित पेट्रोलिंग, संवेदनशील स्थानों पर विशेष निगरानी और जनता से सतत संवाद बनाए रखने के निर्देश दिए गए हैं।

Rajvir Jawanda के अंतिम दर्शन कर हर आंख हुई नम, CM Mann सहित कई सितारों के छलके आंसूवाहेगुरू
09/10/2025

Rajvir Jawanda के अंतिम दर्शन कर हर आंख हुई नम, CM Mann सहित कई सितारों के छलके आंसू
वाहेगुरू

*एएनसी सेल फतेहाबाद की बड़ी कार्रवाई: 15.022 ग्राम हेरोइन सहित युवक काबू**– आरोपी से तस्करी में प्रयुक्त मोटरसाइकिल भी क...
09/10/2025

*एएनसी सेल फतेहाबाद की बड़ी कार्रवाई: 15.022 ग्राम हेरोइन सहित युवक काबू*

*– आरोपी से तस्करी में प्रयुक्त मोटरसाइकिल भी किया गया जब्त*

फतेहाबाद, 09 अक्टूबर। *पुलिस अधीक्षक श्री सिद्धांत जैन, आईपीएस* के दिशा-निर्देशन में मादक पदार्थों के खिलाफ चलाए जा रहे विशेष अभियान के तहत एएनसी सेल फतेहाबाद को एक बड़ी सफलता हाथ लगी है। पुलिस टीम ने फतेहाबाद-हिसार रोड पर सन स्टार होटल के सामने नाकाबंदी के दौरान एक युवक को 15.022 ग्राम हेरोइन सहित गिरफ्तार किया है।
एएनसी सेल फतेहाबाद के प्रभारी निरीक्षक प्रहलाद सिंह ने जानकारी देते हुए बताया कि एएसआई भूपिंद्र सिंह अपनी टीम के साथ फतेहाबाद क्षेत्र में नशीले पदार्थों की रोकथाम के लिए गश्त एवं चेकिंग कर रहे थे। इसी दौरान जब टीम एनएच-9 स्थित सन स्टार होटल के सामने वाहनों की जांच कर रही थी, तभी एक युवक मोटरसाइकिल पर हिसार की ओर से आता हुआ दिखाई दिया। पुलिस को देखकर वह घबरा गया और पीछे मुड़ने की कोशिश करने लगा, लेकिन सतर्क पुलिसकर्मियों ने तत्परता दिखाते हुए उसे मौके पर ही काबू कर लिया।
पूछताछ में आरोपी की पहचान सुखदेव सिंह उर्फ सुखा पुत्र मक्खन सिंह निवासी गांव पीरांवाली, जिला हिसार के रूप में हुई। शक के आधार पर की गई तलाशी में आरोपी की जेब से 15.022 ग्राम हेरोइन बरामद हुई। इसके साथ ही तस्करी में प्रयुक्त मोटरसाइकिल को भी जब्त कर नियमानुसार सील कर दिया गया।
इस संबंध में थाना सदर फतेहाबाद में एफआईआर संख्या 372, दिनांक 08.10.2025 के तहत एनडीपीएस एक्ट की धारा 21(b), 61 और 85 के अंतर्गत मामला दर्ज किया गया है।
प्रभारी निरीक्षक प्रहलाद सिंह ने बताया कि आरोपी को माननीय न्यायालय में पेश किया जाएगा तथा यह जांच की जा रही है कि वह मादक पदार्थ कहां से लाया और इसे किन-किन लोगों को सप्लाई करता

09/10/2025

*सीआईए फतेहाबाद की बड़ी कार्रवाई : लकड़ी आरा संचालक से 10.10 ग्राम हेरोइन व 7 जिंदा कारतूस बरामद*

*– पुलिस अधीक्षक सिद्धांत जैन, आईपीएस के दिशा निर्देशन में एनडीपीएस व आर्म्स एक्ट के तहत मामला दर्ज*

फतेहाबाद, 09 अक्तूबर। पुलिस अधीक्षक सिद्धांत जैन, आईपीएस के दिशा-निर्देशन में नशे और अवैध हथियारों के खिलाफ चलाए जा रहे विशेष अभियान के तहत सीआईए फतेहाबाद टीम ने बड़ी सफलता हासिल की है। टीम ने एक आरोपी को काबू कर उसके कब्जे से 10.10 ग्राम हेरोइन (चिट्टा) तथा 7 जिंदा कारतूस (.315 बोर) बरामद किए हैं। आरोपी के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट और आर्म्स एक्ट के तहत मामला दर्ज किया गया है। आरोपी को माननीय न्यायालय में पेश किया जाएगा।
सीआईए फतेहाबाद प्रभारी उपनिरीक्षक वेदपाल ने बताया कि एएसआई सुखविंद्र सिंह के नेतृत्व में टीम को मुखबिर से सूचना मिली कि विक्रम पुत्र जय सिंह निवासी काठमंडी, बीघड़ रोड फतेहाबाद जो लकड़ी का आरा चलाता है, नशे की तस्करी में लिप्त है और अपने मकान व आरा पर हेरोइन बेचता है। सूचना की गंभीरता को देखते हुए पुलिस टीम ने एनडीपीएस एक्ट की धारा 42 के तहत रिपोर्ट दर्ज कर उच्च अधिकारियों को सूचित किया और तत्काल कार्रवाई करते हुए मौके पर रेड की।
पुलिस के मौके पर पहुंचते ही एक युवक आरा की ओर भागने लगा, जिसे टीम ने शक के आधार पर काबू किया। पूछताछ में आरोपी ने अपना नाम विक्रम पुत्र जय सिंह निवासी काठमंडी फतेहाबाद बताया। आरोपी की नियमानुसार तलाशी ली गई, जिसमें उसकी पैंट की जेब से पारदर्शी लिफाफे में रखी हेरोइन (10.10 ग्राम) तथा दूसरी जेब से 7 जिंदा कारतूस (.315 बोर) बरामद हुए। बरामद हेरोइन और कारतूस को मौके पर सील कर कब्जे पुलिस में लिया गया।
पूछताछ में आरोपी ने खुलासा किया कि बरामद हेरोइन और कारतूस उसे उसके भाई कर्ण उर्फ लड्डू ने बेचने के लिए दिए थे। इस आधार पर आरोपी विक्रम के खिलाफ थाना शहर फतेहाबाद में मुकदमा नं. 387 दिनांक 08.10.2025, धारा 21B, 27A, 61, 85 एनडीपीएस एक्ट व 25, 54, 59 आर्म्स एक्ट के तहत अभियोग दर्ज किया गया। मामले की नियमानुसार आगे की जांच जारी है।

*नशा मुक्ति टीम की लगातार मुहिम : ढाबी कलां व बीघड़ गांव में ड्रग पीड़ितों की पहचान कर कराई काउंसलिंग**– पुलिस अधीक्षक स...
09/10/2025

*नशा मुक्ति टीम की लगातार मुहिम : ढाबी कलां व बीघड़ गांव में ड्रग पीड़ितों की पहचान कर कराई काउंसलिंग*

*– पुलिस अधीक्षक सिद्धांत जैन, आईपीएस के दिशा निर्देशन में टीम ने किया डोर-टू-डोर सर्वे, नशे के खिलाफ बढ़ाई जनजागरूकता*

फतेहाबाद, 09 अक्तूबर। पुलिस अधीक्षक सिद्धांत जैन, आईपीएस के मार्गदर्शन में फतेहाबाद पुलिस द्वारा जिलेभर में चलाए जा रहे नशा मुक्ति जागरूकता अभियान के अंतर्गत आज नशा मुक्ति टीम ने गांव ढाबी कलां व बीघड़ में लोगों को नशे के दुष्प्रभावों से जागरूक करने के उद्देश्य से विशेष अभियान चलाया।
अभियान के दौरान एसआई सुंदर सिंह के कुशल नेतृत्व में टीम ने सबसे पहले गांव ढाबी कलां में नुक्कड़ सभा का आयोजन किया। इस सभा में पंचायत सदस्यों, आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं, आशा वर्करों, युवा वर्ग और ग्रामीणों ने बढ़-चढ़कर भाग लिया। टीम ने उपस्थित लोगों को बताया कि नशा केवल व्यक्ति का नहीं बल्कि पूरे परिवार और समाज का विनाश करता है।
सभा के बाद नशा मुक्ति टीम ने गांव में डोर-टू-डोर सर्वे कर चार ड्रग पीड़ितों की पहचान की। इन सभी के डोजियर भरे गए तथा काउंसलिंग के बाद उन्हें आयुर्वेदिक और होम्योपैथिक उपचार उपलब्ध करवाया गया, ताकि वे नशे से मुक्त होकर सामान्य जीवन जी सकें।
इसी क्रम में टीम ने गांव बीघड़ का भी दौरा किया, जहां गली-चौराहों पर नुक्कड़ संवाद आयोजित कर आमजन को नशे के खिलाफ जागरूक किया गया। टीम ने युवाओं से अपील की कि वे नशे से दूर रहें और अपने आस-पास यदि कोई नशे की गिरफ्त में है तो उसकी मदद करने में संकोच न करें। गांव बीघड़ में भी टीम ने चार ड्रग पीड़ितों की पहचान कर काउंसलिंग उपरांत उनका उपचार शुरू करवाया।

*इस अवसर पर प्रभारी एसआई सुंदर सिंह ने कहा कि –*
“फतेहाबाद पुलिस का उद्देश्य सिर्फ नशा बेचने वालों को पकड़ना नहीं, बल्कि नशे के शिकार व्यक्तियों को समाज की मुख्यधारा में वापस लाना भी है। हमारी टीमें निरंतर गांव-गांव जाकर ऐसे लोगों की पहचान कर रही हैं और उन्हें इलाज व परामर्श की सुविधा उपलब्ध करा रही हैं।”
उन्होंने आगे कहा कि यह मुहिम तब तक जारी रहेगी जब तक जिले का प्रत्येक गांव नशामुक्त नहीं हो जाता।

*अंत में फतेहाबाद पुलिस ने दोहराया कि –*
“नशा समाज की जड़ें खोखली करता है, और फतेहाबाद पुलिस नशे के खिलाफ जीरो टॉलरेंस की नीति पर दृढ़ता से कार्य कर रही है।”

09/10/2025

*शहर टोहाना पुलिस की बड़ी सफलता : विदेश भेजने के नाम पर 32 लाख रुपये की ठगी करने वाले दंपति गिरफ्तार*

*– पुलिस अधीक्षक सिद्धांत जैन, आईपीएस के दिशा निर्देशन में आर्थिक अपराध पर कसी नकेल, दोनों आरोपियों को न्यायिक हिरासत में भेजा गया*

टोहाना, 09 अक्तूबर। पुलिस अधीक्षक सिद्धांत जैन, आईपीएस के दिशा निर्देशन में आर्थिक अपराधों और ठगी के मामलों के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान के तहत थाना शहर टोहाना पुलिस ने एक बड़ी कार्रवाई करते हुए विदेश भेजने के नाम पर 32 लाख रुपये की ठगी करने वाले पति-पत्नी को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार आरोपियों की पहचान ज्योति (पत्नी) पत्नी हिमांशु कुमार और हिमांशु कुमार पुत्र मुकेश कुमार, निवासी मकान नंबर 1390/13, कृष्णा कॉलोनी, जींद (वर्तमान में राजेश्वर नगर, फेज-1, देहरादून) के रूप में हुई है। दोनों आरोपियों को माननीय न्यायालय में पेश कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है।
इससे पहले भी इसी प्रकरण में दो अन्य आरोपियों को पुलिस पहले ही गिरफ्तार कर चुकी है।
थाना शहर टोहाना प्रभारी निरीक्षक प्रहलाद सिंह ने बताया कि यह मामला नरेंद्र सिंह पुत्र जय भगवान निवासी वार्ड नं. 15, भूना रोड, दुर्गा कॉलोनी, टोहाना की शिकायत पर दर्ज किया गया था। शिकायतकर्ता ने बताया कि उपरोक्त आरोपी दंपति ने उन्हें विदेश (ऑस्ट्रेलिया) में उनके पुत्र को भेजने के नाम पर ठगा।
शिकायत के अनुसार, आरोपी हिमांशु और उसकी पत्नी ज्योति, जो ऑस्ट्रेलिया में रहते हैं, ने अपनी माता कविता रानी और पिता मुकेश कुमार के माध्यम से संपर्क किया और कहा कि वे उनके बेटे को विदेश में सैटल करवा देंगे। इसके बदले में 35 लाख रुपये की मांग की गई। शिकायतकर्ता ने विश्वास में आकर 14 अगस्त 2022 को 10 लाख रुपये नकद और 17 अगस्त 2022 को 12 लाख रुपये आरटीजीएस के माध्यम से आरोपी के खाते में ट्रांसफर किए।
इसके अलावा, लगभग 10 लाख रुपये आरोपी के मोबाइल नंबर पर गूगल पे और फोन पे के माध्यम से भेजे गए। इस प्रकार कुल 30,57,580 रुपये आरोपीयों को दिए गए।
आरोपीयों ने फर्जी दस्तावेज तैयार कर शिकायतकर्ता को फर्जी वीजा और उड़ान टिकट मुहैया कराए। लेकिन जब उड़ान की तारीख आई तो उसे रद्द कर दिया गया और बाद में आरोपीयों ने शिकायतकर्ता से संपर्क करना बंद कर दिया।
शिकायत पर जांच के बाद थाना शहर टोहाना में मुकदमा नंबर 372, दिनांक 02.07.2024, धारा 420, 406, 467, 468, 471, 120-बी भादंसं के तहत मामला दर्ज किया गया था। मामले की आगे की जांच नियमानुसार जारी है।

09/10/2025

*जाखल पुलिस की बड़ी सफलता : नशीली गोलियों के मुख्य सप्लायर को पंजाब से दबोचा*

*– पुलिस अधीक्षक सिद्धांत जैन, आईपीएस के दिशा निर्देशन में जाखल पुलिस की कार्रवाई, नशा तस्करी के नेटवर्क पर बड़ा प्रहार*

जाखल, 09 अक्तूबर। पुलिस अधीक्षक सिद्धांत जैन, आईपीएस के दिशा निर्देशन में नशे के खिलाफ चलाए जा रहे विशेष अभियान के तहत थाना जाखल पुलिस ने एक बड़ी सफलता हासिल करते हुए नशीली गोलियों के मुख्य सप्लायर बलवंत सिंह उर्फ गोरा पुत्र देवेंद्र सिंह निवासी गांव कड़ेल, जिला संगरूर (पंजाब) को काबू किया है। आरोपी को माननीय न्यायालय में पेश किया जाएगा।
इससे पहले इसी प्रकरण में एक अन्य आरोपी को पहले ही गिरफ्तार किया जा चुका है।
थाना जाखल प्रभारी उपनिरीक्षक सुरेश कुमार ने बताया कि यह कार्रवाई थाना जाखल पुलिस द्वारा दर्ज मुकदमा नंबर 111, दिनांक 21.08.2025, धारा 22C/61/85 NDPS Act के अंतर्गत की गई थी। इस मामले में आरोपी महेंद्र सिंह उर्फ निक्का पुत्र मल सिंह निवासी गांव साधनवास को पहले ही नशीली गोलियों की भारी खेप के साथ काबू किया जा चुका था। अब मुख्य सप्लायर बलवंत सिंह उर्फ गोरा को भी पुलिस टीम ने कड़ी मेहनत और तकनीकी निगरानी के बाद पंजाब से गिरफ्तार किया है।
मामले के अनुसार, दिनांक 21 अगस्त 2025 को जाखल पुलिस टीम को गुप्त सूचना मिली थी कि आरोपी महेंद्र सिंह उर्फ निक्का अपने घर के सामने गली में नशीली गोलियां बेच रहा है। सूचना के आधार पर पुलिस टीम ने मौके पर रेड की और आरोपी को 1920 नशीली गोलियों (Alprazolam Tablets 0.5 mg) के साथ काबू किया था।
आरोपी से पूछताछ के दौरान यह खुलासा हुआ कि इन नशीली गोलियों की आपूर्ति बलवंत सिंह उर्फ गोरा, निवासी पंजाब द्वारा की जाती थी, जो लंबे समय से नशा तस्करी के कारोबार में सक्रिय था। इसके बाद पुलिस ने लगातार प्रयास कर मुख्य सप्लायर को पंजाब से काबू किया। मामले की आगे की जांच नियमानुसार जारी है।

09/10/2025

*शहर फतेहाबाद पुलिस की कार्रवाई : गुरुनानक पुरा मोहल्ले में नाजायज शराब बेचते व्यक्ति को काबू किया*

*– पुलिस अधीक्षक सिद्धांत जैन, आईपीएस के दिशा निर्देशन में अवैध शराब बिक्री पर कसी नकेल, आरोपी आदतन अपराधी*

फतेहाबाद, 09 अक्तूबर। पुलिस अधीक्षक सिद्धांत जैन, आईपीएस के दिशा निर्देशन में अवैध शराब बिक्री और नशे के कारोबार के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान के तहत थाना शहर फतेहाबाद पुलिस ने एक व्यक्ति को नाजायज शराब बेचते हुए काबू किया है। आरोपी के कब्जे से 15 बोतल अवैध शराब बरामद की गई है। पुलिस ने उसके खिलाफ आबकारी अधिनियम के तहत मामला दर्ज कर कार्रवाई की और बाद में आरोपी को माननीय न्यायालय के आदेशानुसार जमानत पर रिहा कर दिया गया।
थाना शहर फतेहाबाद प्रभारी निरीक्षक सुरेंद्रा ने बताया कि एएसआई सलेंद्र सिंह के नेतृत्व में पुलिस टीम गश्त व अपराध पड़ताल के लिए जागड़ा वाली गली, गुरुनानक पुरा मोहल्ला, फतेहाबाद में मौजूद थी। इस दौरान टीम को एक मुखबिर से सूचना प्राप्त हुई कि प्यारा सिंह पुत्र हुकम सिंह निवासी गुरुनानक पुरा मोहल्ला अपने घर के सामने गली में अवैध शराब बेच रहा है।
सूचना को विश्वसनीय मानते हुए पुलिस टीम ने तत्परता से कार्रवाई करते हुए मुखबरी वाले स्थान पर छापा मारा। मौके पर एक व्यक्ति को अपने घर के सामने सरेआम शराब बेचते हुए पाया गया, जिसे पुलिस ने काबू किया। पूछताछ में आरोपी ने अपना नाम प्यारा सिंह पुत्र हुकम सिंह निवासी गुरुनानक पुरा मोहल्ला, फतेहाबाद बताया।
आरोपी के पास रखी सफेद रंग की प्लास्टिक की कैनी की जांच करने पर उसमें कुल 15 बोतल अवैध शराब पाई गई। बरामद शराब को मौके पर सील कर कब्जे पुलिस में लिया गया और आरोपी से पूछताछ की गई।
प्रभारी निरीक्षक सुरेंद्रा ने बताया कि आरोपी के खिलाफ मुकदमा नंबर 384, दिनांक 08.10.2025, धारा 61/1/14 आबकारी अधिनियम के तहत थाना शहर फतेहाबाद में अभियोग दर्ज किया गया है। आरोपी से आगे भी पूछताछ की जा रही है ताकि यह पता लगाया जा सके कि वह यह अवैध शराब कहां से लाता था और किसे बेचता था।
आरोपी के आपराधिक रिकॉर्ड के अवलोकन से ज्ञात हुआ कि वह आदतन श्रेणी का अपराधी है, जिस पर पहले से ही 6 मुकदमे आबकारी अधिनियम और भारतीय दंड संहिता (आईपीसी) की धाराओं के तहत थाना शहर फतेहाबाद में दर्ज हैं। इन मामलों का विवरण निम्नलिखित है –

1. प्राथमिकी संख्या 263/2016, धारा 61 आबकारी अधिनियम, थाना शहर फतेहाबाद
2. प्राथमिकी संख्या 51/2016, धारा 61 आबकारी अधिनियम, थाना शहर फतेहाबाद
3. प्राथमिकी संख्या 404/2016, धारा 61 आबकारी अधिनियम, थाना शहर फतेहाबाद
4. प्राथमिकी संख्या 478/2017, धारा 61 आबकारी अधिनियम, थाना शहर फतेहाबाद
5. प्राथमिकी संख्या 531/2017, धारा 61 आबकारी अधिनियम, थाना शहर फतेहाबाद
6. प्राथमिकी संख्या 176/2020, धारा 188 भारतीय दंड संहिता, 61 आबकारी अधिनियम, थाना शहर फतेहाबाद

09/10/2025

*भट्टू कलां पुलिस की बड़ी सफलता : डोडा पोस्त तस्करी के मुख्य सप्लायर को राजस्थान से दबोचा*

*– पुलिस अधीक्षक सिद्धांत जैन, आईपीएस के दिशा निर्देशन में नशा तस्करी नेटवर्क पर बड़ी कार्रवाई, पहले पकड़े गए आरोपी से खुली सप्लाई चैन की कड़ी*

भट्टू कलां, 09 अक्तूबर। पुलिस अधीक्षक सिद्धांत जैन, आईपीएस के दिशा निर्देशन में नशे के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान के तहत थाना भट्टू कलां पुलिस ने एक बड़ी सफलता हासिल करते हुए डोडा पोस्त तस्करी के मुख्य सप्लायर सतनाम सिंह उर्फ संतु पुत्र देवेंद्र सिंह निवासी पीटीडी(बी) अलपीएम, जिला श्रीगंगानगर (राजस्थान) को काबू किया है। आरोपी को माननीय न्यायालय में पेश किया जाएगा।
इससे पहले इसी मामले में एक अन्य आरोपी को पहले ही गिरफ्तार किया जा चुका है।
थाना भट्टू कलां प्रभारी उपनिरीक्षक राधे श्याम ने बताया कि यह कार्रवाई मुकदमा नंबर 185, दिनांक 02.09.2025, धारा 15(बी)/61/85 एनडीपीएस एक्ट के तहत की गई थी। इस मामले की शुरुआत तब हुई जब हरियाणा स्टेट नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो (एचएसएनसीबी) यूनिट सिरसा की टीम ने गांव धीगसरा के समीप चेकिंग के दौरान एक स्कूटी सवार युवक नरेन्द्र कुमार उर्फ नन्दू पुत्र रमेश कुमार निवासी धीगसरा, थाना भट्टू कलां को काबू किया था।
नियमानुसार तलाशी के दौरान आरोपी के पास से 9 किलो 525 ग्राम डोडा पोस्त बरामद किया गया, जिसे वह अपने पीठू बैग में रखकर तस्करी के उद्देश्य से ले जा रहा था। नियमानुसार तलाशी के दौरान आरोपी के पास से डोडा पोस्त, एक मोबाइल फोन (आईफोन 12 प्रो), 55 रुपये नकद और स्कूटी को कब्जे में लिया गया।
पूछताछ के दौरान आरोपी नरेन्द्र कुमार उर्फ नन्दू ने खुलासा किया कि उसे यह नशीला पदार्थ सतनाम सिंह उर्फ संतु निवासी जिला श्रीगंगानगर (राजस्थान) द्वारा सप्लाई किया गया था। इस जानकारी के आधार पर पुलिस ने तकनीकी साक्ष्य और गुप्त सूत्रों के माध्यम से आरोपी सतनाम सिंह की गतिविधियों पर नजर रखी और उसे राजस्थान से काबू किया। मले की आगे की जांच नियमानुसार जारी है।

09/10/2025

*सदर फतेहाबाद पुलिस की कार्रवाई : हमले के दो आरोपी काबू*

*– पुलिस अधीक्षक सिद्धांत जैन, आईपीएस के दिशा निर्देशन में त्वरित कार्रवाई, पारिवारिक विवाद में घायल हुए थे पति-पत्नी*

फतेहाबाद, 09 अक्तूबर। पुलिस अधीक्षक सिद्धांत जैन, आईपीएस के दिशा निर्देशन में थाना सदर फतेहाबाद पुलिस ने पारिवारिक विवाद के दौरान हमला करने के दो आरोपियों — दीपक पुत्र हरि सिंह और विशाल गोदारा पुत्र हरि सिंह, निवासी ढाणी खेत, मोहम्मदपुर रोही — को काबू किया है। आरोपियों को माननीय न्यायालय के आदेशानुसार जमानत पर रिहा किया गया।
थाना प्रभारी निरीक्षक कुलदीप सिंह ने बताया कि यह कार्रवाई मुकदमा नंबर 347, दिनांक 17.09.2025, धारा 115(2), 126(2), 351(3), 324(4), 3(5) भारतीय न्याय संहिता (BNS) के तहत की गई थी। मामला रवि कुमार पुत्र प्यारेलाल निवासी ढाणी काबरेल रोड, सीसवाल की शिकायत पर दर्ज किया गया था।
शिकायतकर्ता के अनुसार, 14 सितंबर को वह अपनी पत्नी कृष्णा के साथ अपने ससुर की तबीयत पूछने मोहम्मदपुर रोही गया था, जहां पारिवारिक विवाद के चलते उसके भांजे दीपक और विशाल ने सड़क पर उनकी गाड़ी रोककर लाठी-डंडों से हमला किया।
हमले में रवि कुमार और उसकी पत्नी दोनों घायल हो गए, जिन्हें सद्भावना अस्पताल फतेहाबाद में भर्ती करवाया गया। पुलिस ने घटना की सूचना पर त्वरित कार्रवाई करते हुए दोनों आरोपियों को काबू किया और नियमानुसार पूछताछ उपरांत जमानत पर रिहा किया गया।
मामले की आगे की जांच जारी है।

*शहर टोहाना पुलिस की बड़ी कार्रवाई : चोरी व धोखाधड़ी प्रकरण में एक और आरोपी काबू**– पुलिस अधीक्षक सिद्धांत जैन, आईपीएस क...
09/10/2025

*शहर टोहाना पुलिस की बड़ी कार्रवाई : चोरी व धोखाधड़ी प्रकरण में एक और आरोपी काबू*

*– पुलिस अधीक्षक सिद्धांत जैन, आईपीएस के दिशा निर्देशन में जांच में तेजी, तीसरा आरोपी भी पुलिस की गिरफ्त में*

टोहाना, 09 अक्तूबर। पुलिस अधीक्षक सिद्धांत जैन, आईपीएस के दिशा निर्देशन में अपराध और आर्थिक धोखाधड़ी के मामलों पर लगातार शिकंजा कसते हुए थाना शहर टोहाना पुलिस ने चोरी व विश्वासघात से जुड़े एक मामले में एक अन्य आरोपी सुनील उर्फ सुखा पुत्र राजेश कुमार निवासी पिचोया खुर्द, जिला चरखी दादरी को काबू किया है। आरोपी को माननीय न्यायालय में पेश किया जाएगा। इससे पहले इसी मामले में दो अन्य आरोपियों को पहले ही गिरफ्तार किया जा चुका है।
थाना शहर टोहाना प्रभारी निरीक्षक प्रहलाद सिंह ने जानकारी देते हुए बताया कि यह मामला व्यापारी पुरषोतम जिन्दल पुत्र डुंगर मल निवासी वार्ड नं. 208/35, नया पड़ाव, जिला रोहतक (हाल निवासी टोहाना) द्वारा दी गई शिकायत पर दर्ज किया गया था। शिकायत में उन्होंने बताया कि वह पुरानी अनाज मंडी, टोहाना में मैसर्स सपना एंटरप्राइजेज नाम से चावल का व्यापार करते हैं।
शिकायत के अनुसार, उनके पास ड्राइवर आनंद पुत्र रमेश कुमार निवासी बिरथी कला, जिला दादरी (हाल निवासी गांव कलानौर, जिला रोहतक) कार्यरत था। दिनांक 08 अक्टूबर 2024 को शिकायतकर्ता को दो व्यापारियों की ओर से लगभग 9,46,500 रुपये की नकद राशि प्राप्त हुई थी, जिसे उन्होंने अपनी दुकान की अलमारी में सुरक्षित रख दिया था। शाम करीब 8 बजे जब वह नीचे चाय पीने गए, तो पीछे से ड्राइवर आनंद ने मौके का फायदा उठाते हुए अलमारी से 9,46,500 रुपये और अन्य नकदी चोरी कर फरार हो गया।
जब शिकायतकर्ता वापस दुकान पर पहुंचे तो उन्होंने अलमारी खुली पाई और सारा नकद पैसा गायब था। कई बार फोन करने के बावजूद ड्राइवर आनंद ने कॉल रिसीव नहीं की और बाद में फोन बंद कर लिया। अगले दिन शिकायतकर्ता ने अपने परिचितों के साथ आनंद के घर कलानौर जाकर जांच की, परंतु वह घर पर मौजूद नहीं मिला।
मामले की गंभीरता को देखते हुए पुलिस ने मुकदमा नंबर 554, दिनांक 11.10.2024, धारा 306 भारतीय न्याय संहिता (BNS) के तहत मामला दर्ज किया था। जांच के दौरान दो आरोपियों को पहले ही काबू कर लिया गया था, जबकि तीसरे आरोपी सुनील उर्फ सुखा को अब गिरफ्तार किया गया है। मामले की आगे की जांच नियमानुसार जारी है।

Address

Jakhal Mandi
Mandi

Telephone

+919991266434

Website

Alerts

Be the first to know and let us send you an email when Current news, सटीक खबरे सच के साथ posts news and promotions. Your email address will not be used for any other purpose, and you can unsubscribe at any time.

Contact The Business

Send a message to Current news, सटीक खबरे सच के साथ:

Share