
09/10/2025
*हैदरवाला स्कूल के विद्यार्थी पंजाबी विषय में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने पर हुए सम्मानित।*
Current news, सटीक खबरे सच के साथ
क्षेत्र के राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय हैदरवाला के लगभग 20 विद्यार्थियों को पंजाबी अध्यापक एवं भाषा प्रचार प्रसार सोसायटी हरियाणा की ओर से गुरुद्वारा साहिब नथवान, रतिया में हुए एक भव्य सम्मान समारोह में बोर्ड परीक्षाओं में पंजाबी विषय में उत्कृष्ट अंक प्राप्त करने पर सम्मानित किया गया। जानकारी के अनुसार, दसवीं और बारहवीं कक्षा के पंजाबी विषय में 90 या उससे अधिक अंक प्राप्त करने वाले विद्यार्थियों को प्रमाण पत्र, ट्रॉफी और पदक प्रदान किए गए। इसी कड़ी में राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय हैदरवाला के लगभग 20 प्रतिभावान विद्यार्थियों को भी सम्मानित किया गया। विद्यालय प्रवक्ता श्रीमती प्रभजोत कौर ने बताया कि यह सम्मान समारोह पंजाबी भाषा के प्रचार-प्रसार के उद्देश्य से प्रत्येक वर्ष आयोजित किया जाता है। पिछले वर्ष यह राज्यस्तरीय कार्यक्रम कुरुक्षेत्र में हुआ था।
इस अवसर पर विद्यालय के प्राचार्य अरुण कम्बोज ने भी विद्यार्थियों को बधाई देते हुए कहा कि ऐसे आयोजनों से बच्चों का मनोबल बढ़ता है और वे आगे भी हर क्षेत्र में उत्कृष्टता प्राप्त करने के लिए प्रेरित होते हैं। उन्होंने समिति का आभार व्यक्त करते हुए सभी विद्यार्थियों को मेहनत और लगन से आगे बढ़ने के लिए शुभकामनाएं दीं। कार्यक्रम के दौरान मंच संचालन की भूमिका निभा रहे अंग्रेजी प्रवक्ता राजेश खुराना ने बताया कि हैदरवाला विद्यालय के विद्यार्थी समय-समय पर विभिन्न क्षेत्रों में विद्यालय का नाम रोशन कर रहे हैं, जो गर्व की बात है।