Current news, सटीक खबरे सच के साथ

  • Home
  • India
  • Mandi
  • Current news, सटीक खबरे सच के साथ

Current news, सटीक खबरे सच के साथ Contact information, map and directions, contact form, opening hours, services, ratings, photos, videos and announcements from Current news, सटीक खबरे सच के साथ, News & Media Website, jakhal Mandi, Mandi.

At current News सटीक खबरें सच के साथ, we are committed to providing the best news coverage and insights into all aspects of the happenings in Haryana Punjab and delhi.
==Note=WE PROVIDE ALL TYPES NEWS
===GURMEET SINGH::::9991266434===

श्रद्धा एवं उत्साह से मनाया श्री गुरुनानक देव  प्रकाश उत्सवलायंस क्लब जाखल रॉयल ने बांटे लड्डू जाखलमहान संत, सिख धर्म के...
05/11/2025

श्रद्धा एवं उत्साह से मनाया श्री गुरुनानक देव प्रकाश उत्सव
लायंस क्लब जाखल रॉयल ने बांटे लड्डू
जाखल
महान संत, सिख धर्म के संस्थापक व प्रथम गुरु, श्रद्धेय श्री गुरु नानक देव जी महाराज का पावन प्रकाश पर्व जाखल व आसपास के ग्रामीण क्षेत्र में बड़े ही उत्सव एवं श्रद्धा से मनाया गया।
जाखल चंडीगढ़ रोड स्थित श्री गुरुद्वारा साहिब कलगीधर में श्री गुरु नानक देव जी का प्रकाश उत्सव धूमधाम से मनाया तीन दिन तक चले इस कार्यक्रम में बुधवार को श्री अखंड साहब पाठ का समापन हुआ बाहर से आए रागी जत्थों ने श्री गुरुनानक देव जी जीवनी पर भजन कीर्तन माध्यम से महिमा कर संगतों को निहाल किया। हजारों की संख्या में श्रद्धालुओं ने श्री गुरुनानक देव जी प्रकाश उत्सव पर श्री गुरुग्रंथ साहिब के चरणों में माथा टेका। गुरुद्वारा कमेटी की तरफ से अटूट लंगर भंडारे का आयोजन भी किया गया। इस अवसर पर बलवंत सिंह, बलिहार सिंह, दर्शन सिंह, सुरेंद्र शर्मा, मोहन सिंह, सूखचैन सिंह,हरपाल सिंह चहल सहित काफी संख्या में कमेटी सदस्य एवं श्रद्धालु मौजूद थे।
वहीं श्री गुरुनानक देव जी प्रकाश पर्व पर लायंस क्लब जाखल रॉयल ने परियोजना अधिकारी लायन जसबीर सिंह के नेतृत्व में रेलवे रोड पर लड्डुओं का प्रसाद वितरण किया।इस अवसर क्लब प्रधान सहित सभी सदस्यों ने समूह देश वासियों को इस पर्व की बधाई दी। क्लब प्रधान लायन योगेश खनेजा ने श्री गुरुनानक देव जी ने मानव कल्याण के लिए उस समय की कुरीतियों ओर पाखंड बाजी का विरोध किया तथा सभी को सत्य के मार्ग पर चलने की प्रेरणा दी। इस अवसर पर लायन संजय गर्ग, लायन नरेश सिंगला, लायन रमेश सिंगला,लायन आदित्य बंसल,राजीव गगी भी मौजूद रहे।

जाखल पुलिस ने नशीली गोलियां बेचने के मामले में तीसरा आरोपी दबोचा*जाखल, 05 नवम्बर। *पुलिस अधीक्षक श्री सिद्धांत जैन, आईपी...
05/11/2025

जाखल पुलिस ने नशीली गोलियां बेचने के मामले में तीसरा आरोपी दबोचा*

जाखल, 05 नवम्बर। *पुलिस अधीक्षक श्री सिद्धांत जैन, आईपीएस* द्वारा नशे के कारोबार पर रोकथाम और सख्त कार्रवाई करने के दिशा-निर्देशों के तहत थाना जाखल पुलिस ने एक और सफलता हासिल की है।
थाना जाखल प्रभारी उपनिरीक्षक शुरेश कुमार ने बताया कि दिनांक 21.08.2025 को थाना क्षेत्र में नशीली गोलियों की अवैध बिक्री करने वाले आरोपियों के विरुद्ध अभियोग संख्या 111/2025, धारा NDPS एक्ट के तहत मामला दर्ज किया गया था। इस प्रकरण में पुलिस पहले ही दो आरोपियों को गिरफ्तार कर चुकी है।
इसी मामले में अब पुलिस ने तीसरे आरोपी को भी गिरफ्तार किया है। उसकी पहचान हमेश उर्फ बंटू उर्फ बाबा, पुत्र काका सिंह, निवासी कोदाईल, थाना मुनक, जिला संगरूर (पंजाब) के रूप में हुई है। गिरफ्तार आरोपी को माननीय न्यायालय में पेश कर न्यायिक हिरासत (जेल) में भेजा गया। मामले की जांच जारी है।



05/11/2025

कर्नल डिग्री कॉलेज के छात्र रामसरन सिंह का राष्ट्रीय शूटिंग चैंपियनशिप में चयन

जाखल। कर्नल डिग्री कॉलेज जाखल के बी.ए. द्वितीय वर्ष के विद्यार्थी रामसरन सिंह का चयन राष्ट्रीय ###IV अखिल भारतीय जी. वी. मावलंकर शूटिंग चैंपियनशिप (पिस्टल) 2025 के लिए हुआ है। यह प्रतियोगिता अहमदाबाद (गुजरात) में आयोजित की जाएगी।

इस उपलब्धि पर कॉलेज में खुशी का माहौल है। इस मौके पर चेयरमैन (सेवानिवृत्त कर्नल) श्री ओ.पी. राठी, श्रीमती चंद्रकला राठी, कर्नल ग्रुप ऑफ़ इंस्टीट्यूशन्स के डायरेक्टर श्री नरेश राठी, कॉलेज प्राचार्य डॉ. प्रवीण शर्मा, कॉलेज इंचार्ज यशनदीप जी, खेल प्रशिक्षक गुरप्रीत सिंह तथा बी.ए. द्वितीय वर्ष इंचार्ज वीरेंद्र कुमार ने रामसरन सिंह को बधाई दी और उनके उज्जवल भविष्य की कामना की।

इस अवसर पर स्टाफ सदस्य चमकौर सिंह, नवजोत सिंह, सुखजिंदरपाल सिंह, डॉ. तेगबीर कौर, श्रीमती गुरप्रीत कौर, संदीप कौर सहित अन्य अध्यापक भी उपस्थित रहे। सभी ने रामसरन सिंह के उत्कृष्ट प्रदर्शन की सराहना करते हुए कहा कि यह कॉलेज और क्षेत्र के लिए गर्व की बात है।

*सीआईए फतेहाबाद पुलिस ने कमर्शियल मात्रा में नशीली गोलियां बेचने वाला आरोपी गाड़ी सहित किया गिरफ्तार*फतेहाबाद, 05 नवम्बर...
05/11/2025

*सीआईए फतेहाबाद पुलिस ने कमर्शियल मात्रा में नशीली गोलियां बेचने वाला आरोपी गाड़ी सहित किया गिरफ्तार*

फतेहाबाद, 05 नवम्बर। *पुलिस अधीक्षक श्री सिद्धांत जैन, आईपीएस* के दिशा-निर्देशों के तहत नशे के खिलाफ चलाए जा रहे विशेष अभियान के दौरान सीआईए फतेहाबाद पुलिस ने एक और बड़ी सफलता हासिल की है।
सीआईए प्रभारी उपनिरीक्षक वेदपाल ने जानकारी देते हुए बताया कि पुलिस पार्टी गश्त पर थी, तभी मुखबिर खास से सूचना प्राप्त हुई कि एक व्यक्ति नशीली गोलियों की अवैध बिक्री नेशनल हाईवे माजरा रोड टी-प्वाइंट, फतेहाबाद के पास अपनी गाड़ी में कर रहा है।
सूचना के आधार पर पुलिस टीम ने तत्परता दिखाते हुए मौके पर दबिश दी और आरोपी काका उर्फ काकु पुत्र ओमप्रकाश, निवासी वार्ड नं. 1, शक्ति नगर, फतेहाबाद को गाड़ी सहित काबू किया। आरोपी की अल्टो कार (काला रंग, नंबर HR 22 D 3422) की तलाशी लेने पर NRX Etizolam Tablets IP के कुल 4 पत्ते (40 नशीली गोलियां) बरामद की गईं, जिनका कुल वजन 10.40 ग्राम पाया गया। बरामद मात्रा वाणिज्यिक श्रेणी (Commercial Quantity) में आती है। इस संबंध में थाना शहर फतेहाबाद में अभियोग संख्या 417/2025 धारा NDPS एक्ट के तहत दर्ज कर आरोपी को गिरफ्तार किया गया।
बरामद नशीली गोलियां और गाड़ी को मालखाने में जमा करा दिया गया है। आरोपी को थाना हवालात में बंद किया गया है, जिसे माननीय न्यायालय में पेश किया जाएगा। मामले की आगे की जांच जारी है।

*एएनसी फतेहाबाद पुलिस ने अवैध शराब सहित आरोपी को दबोचा*फतेहाबाद, 05 नवम्बर। *पुलिस अधीक्षक श्री सिद्धांत जैन, आईपीएस* के...
05/11/2025

*एएनसी फतेहाबाद पुलिस ने अवैध शराब सहित आरोपी को दबोचा*

फतेहाबाद, 05 नवम्बर। *पुलिस अधीक्षक श्री सिद्धांत जैन, आईपीएस* के निर्देशानुसार नशे के खिलाफ चलाए जा रहे विशेष अभियान के तहत एएनसी फतेहाबाद पुलिस ने एक महत्वपूर्ण कार्रवाई को अंजाम दिया है। इस कार्रवाई में पुलिस ने आरोपी कर्म सिंह उर्फ कुलदीप पुत्र कृपाल सिंह, निवासी काताखेड़ी को अवैध शराब सहित गिरफ्तार किया है।
एएनसी प्रभारी निरीक्षक प्रहलाद राय ने जानकारी देते हुए बताया कि दिनांक 04 नवम्बर 2025 को पुलिस पार्टी गश्त के दौरान थी। इसी दौरान मुखबिर खास से प्राप्त सूचना के आधार पर गांव काताखेड़ी, जिला फतेहाबाद में दबिश दी गई। मौके पर आरोपी कर्म सिंह उर्फ कुलदीप को अवैध हथकड़ शराब सहित काबू किया गया।
मौके पर की गई नापतोल में कुल 25 बोतल अवैध हथकड़ शराब बरामद की गई। पुलिस ने मौके पर ही एक्साइज एक्ट के तहत मामला दर्ज कर आरोपी को गिरफ्तार किया तथा बरामद शराब को मालखाने में जमा करा दिया। पूछताछ उपरांत आरोपी को पुलिस जमानत पर रिहा कर दिया गया है। मामले की आगे की जांच जारी है।

सिख धर्म के संस्थापक और पहले गुरु गुरु नानक देव जी के प्रकाश पर्व की आप जी और आप जी के परिवार को हार्दिक शुभकामनाएं :: ग...
05/11/2025

सिख धर्म के संस्थापक और पहले गुरु गुरु नानक देव जी के प्रकाश पर्व की आप जी और आप जी के परिवार को हार्दिक शुभकामनाएं :: गुरमीत सिंह पत्रकार 099912 66434

05/11/2025

ऋग्वेदा इंटरनेशनल स्कूल टोहाना में गुरुपर्व कार्यक्रम

*ऑपरेशन जीवन ज्योति’ बना जीवन की नई राह — फतेहाबाद पुलिस ने नशे की अंधेरी दुनिया में जगाई उम्मीद की रौशनी**-एसपी सिद्धां...
05/11/2025

*ऑपरेशन जीवन ज्योति’ बना जीवन की नई राह — फतेहाबाद पुलिस ने नशे की अंधेरी दुनिया में जगाई उम्मीद की रौशनी*

*-एसपी सिद्धांत जैन, आईपीएस के नेतृत्व में चल रहा अभियान बना प्रेरणा का केंद्र, एसआई सुन्दर की टीम ने नशे के दलदल से निकाल एक युवक को दिलाई नई जिंदगी और रोजगार का सहारा*

फतेहाबाद, 05 अक्टूबर। जिले में नशे के खिलाफ चल रहा पुलिस का अभियान *“ऑपरेशन जीवन ज्योति”* अब एक आंदोलन का रूप ले चुका है। पुलिस अधीक्षक श्री सिद्धांत जैन, आईपीएस के कुशल नेतृत्व और दूरदर्शी दिशा-निर्देशन में चल रहा यह अभियान नशे की अंधेरी गलियों में भटक रहे युवाओं के जीवन में नई रौशनी लेकर आया है।
इस मुहिम के तहत पुलिस की नशा मुक्ति टीम ने समाज सेवा और मानवता की मिसाल पेश करते हुए अब तक सैकड़ों युवाओं को नशे की चपेट से बाहर निकालकर नई राह दिखाई है। टीम के अथक परिश्रम, संवेदनशील दृष्टिकोण और मानवीय प्रयासों ने यह साबित कर दिया है कि अगर नीयत सच्ची हो और प्रयास निरंतर, तो बदलाव निश्चित है।
“ऑपरेशन जीवन ज्योति” के तहत नशा मुक्ति टीम न केवल युवाओं का चिकित्सकीय उपचार और काउंसलिंग कर रही है, बल्कि उन्हें रोजगार के अवसर उपलब्ध कराकर आत्मनिर्भर भी बना रही है। यही वजह है कि आज सैकड़ों युवा अपने जीवन की नई शुरुआत कर चुके हैं और समाज में सकारात्मक उदाहरण बन रहे हैं।
इसी क्रम में एसआई सुन्दर के नेतृत्व में एक दिल को छू लेने वाला मामला सामने आया। रतिया क्षेत्र का एक युवक, जो वर्षों से नशे की गिरफ्त में था, जिंदगी और मौत के बीच झूल रहा था। लगातार इंजेक्शन लगाने से उसके शरीर में पस भरे गहरे जख्म हो गए थे। परिवार ने भी उससे मुंह मोड़ लिया था। ऐसे में एसआई सुन्दर और उनकी टीम ने इंसानियत की मिसाल पेश करते हुए उस युवक को न केवल उपचार करवाया, बल्कि उसकी दिन-रात देखभाल कर इलाज करवाया। टीम ने उसके जख्मों की सफाई की, दवाइयों से पट्टियां बदलीं और उसका पूरा उपचार कराया। धीरे-धीरे जब वह स्वस्थ हुआ तो टीम ने उसका मनोबल बढ़ाया और जीवन में नई शुरुआत का हौसला दिया।
उपचार के बाद पुलिस ने उस युवक को समाज की मुख्य धारा से जोड़ने के लिए रोजगार का भी सहारा दिलाया। आज वही युवक पूरी तरह नशामुक्त होकर सामान्य जीवन व्यतीत कर रहा है और दूसरों को नशे से दूर रहने की प्रेरणा दे रहा है।
यह उदाहरण इस बात का प्रमाण है कि हर पुलिसकर्मी सिर्फ वर्दी नहीं, बल्कि संवेदनशीलता और सेवा की पहचान भी है। फतेहाबाद पुलिस आज न केवल अपराधों से लड़ रही है, बल्कि समाज के पुनर्निर्माण में भी महत्वपूर्ण भूमिका निभा रही है।
इस अवसर पर पुलिस अधीक्षक श्री सिद्धांत जैन, आईपीएस ने कहा कि “नशा मुक्ति केवल एक अभियान नहीं, बल्कि यह मानवता के पुनर्जीवन की प्रक्रिया है। हमारा लक्ष्य हर उस व्यक्ति को जीवन की मुख्य धारा में वापस लाना है, जो नशे के कारण खुद से और समाज से दूर हो गया है।”
श्री जैन ने नशा मुक्ति टीम के कार्यों की भूरि-भूरि प्रशंसा करते हुए कहा कि यह टीम समाज में उम्मीद की किरण जगा रही है। “ऑपरेशन जीवन ज्योति” के माध्यम से अब तक सैकड़ों परिवारों में खुशियां लौट आई हैं और अनेक युवाओं ने फिर से अपने सपनों को जीना शुरू कर दिया है। फतेहाबाद पुलिस का यह प्रयास न केवल प्रशासनिक सफलता है, बल्कि यह एक मानवीय आंदोलन बनकर समाज में नई चेतना का संचार कर रहा है।

05/11/2025

Rigveda international School tohana Guru पर्व

05/11/2025

Rigveda international School tohana Guru पर्व program

05/11/2025

ऋग्वेदा इंटरनेशनल स्कूल टोहाना

05/11/2025

ऋग्वेदा इंटरनेशनल स्कूल

Address

Jakhal Mandi
Mandi

Telephone

+919991266434

Website

Alerts

Be the first to know and let us send you an email when Current news, सटीक खबरे सच के साथ posts news and promotions. Your email address will not be used for any other purpose, and you can unsubscribe at any time.

Contact The Business

Send a message to Current news, सटीक खबरे सच के साथ:

Share