सुंदरनगर।मंडी

सुंदरनगर।मंडी thanks for watching🙏🙏🙏

08/08/2025

#हणोगी टनल के अंदर पानी में तैरती हुई गाड़ियां 😢
खौफनाक दृश्य — रैश नाला फ्लाईओवर के नीचे
📅 आज: 08-08-2025
🕔 समय: शाम 5:00 बजे का
🙏 Jai Bholenath ji raksha karo
🙏 जय माता हणोगी
⚠️ फ्लैश फ्लड की वजह से हालात चिंताजनक हैं।

❗कृपया सावधान रहें, सुरक्षित रहें। यदि यात्रा अत्यंत आवश्यक न हो तो #ना_करें 🛑
🚧 #सावधानी_ही_सुरक्षा_है — आपकी सुरक्षा हमारे लिए सर्वोपरि है ❤️🛣️
📢 #सूचना_जनहित_में_जारी 🙏🚩
👉 पोस्ट को ज्यादा से ज्यादा शेयर करें ताकि अन्य लोग भी सतर्क रह सकें।



06/08/2025

उत्तराखंड में आई तबाही की वजह जान कर हो जाओगे आप भी हैरान।।

6 अगस्त 2025"हिमाचल प्रदेश समेत उत्तर भारत के पहाड़ी इलाकों में भारी बारिश का अलर्ट! अगले 3 घंटे बेहद संवेदनशील — बादल फ...
06/08/2025

6 अगस्त 2025
"हिमाचल प्रदेश समेत उत्तर भारत के पहाड़ी इलाकों में भारी बारिश का अलर्ट! अगले 3 घंटे बेहद संवेदनशील — बादल फटने, लैंडस्लाइड और नदियों के उफान का खतरा बढ़ा। सतर्क रहें, सुरक्षित रहें।"

30 सेकंड में मौत बनकर आया सैलाब, ऊंची ऊंची इमारतें भी जमींदोज, धराली की त्रासदी रौंगटे खड़े कर देगी।।
05/08/2025

30 सेकंड में मौत बनकर आया सैलाब, ऊंची ऊंची इमारतें भी जमींदोज, धराली की त्रासदी रौंगटे खड़े कर देगी।।

05/08/2025

🌀 उत्तरकाशी के धर्माली में बादल फटने से भीषण तबाही — 5 अगस्त 2025
आज दोपहर गंगोत्री घाटी के धर्माली (हरशिल के पास) में बादल फटने से भारी तबाही मच गई। कहीर गाड़ में आए तेज फ्लैश फ्लड ने धर्माली बाजार, घरों, होटलों और पशुओं को बहा दिया। पूरा गांव का एक हिस्सा मलबे में तब्दील हो गया है।

100-150 लोगों के मलबे में दबे होने की आशंका है और कई लोग लापता हैं। घटना स्थल से कुछ हताहतों की खबरें भी सामने आ रही हैं।

सेना (हरशिल से), उत्तराखंड पुलिस और SDRF की टीमें भटवाड़ी से मौके पर भेजी गई हैं और राहत-बचाव कार्य जारी है। स्थानीय प्रशासन स्थिति पर नजर बनाए हुए है।

हम सभी प्रभावितों की सुरक्षा और सलामती के लिए प्रार्थना करते हैं। 🙏

#उत्तराखंड #उत्तरकाशी #धर्माली #गंगोत्री #बादलफटा

05/08/2025

बारिश बहुत भयानक रूप ले चुकी है
अपने घरों में सुरक्षित रहिए।।
🙏🙏

मंडी: 300 मीटर गहरी खाई में जा गिरी कार 3 लोगों की मौके पर मौत 2 गंभीर रूप से घायल।।
04/08/2025

मंडी: 300 मीटर गहरी खाई में जा गिरी कार 3 लोगों की मौके पर मौत 2 गंभीर रूप से घायल।।

03/08/2025

⚠️ हिमाचल में चोरी की वारदातें बढ़ती जा रही हैं! ⚠️
➡️ मंडी जिला के नेरचौक के राणा मार्केट में पिछली रात चोरों ने चार दुकानों के ताले तोड़ दिए।
➡️ दुकान मालिकों को सुबह पता चला तो इलाके में हड़कंप मच गया।
➡️ पुलिस मौके पर पहुंची है और जांच जारी है, लेकिन आए दिन हो रही इन घटनाओं से व्यापारी और आम जनता में डर का माहौल है।

🔴 हिमाचल में चोरी की बढ़ती घटनाओं पर प्रशासन को सख्त कदम उठाने की जरूरत है।

👉 वीडियो को ज्यादा से ज्यादा शेयर करें, ताकि यह खबर हर जगह पहुंचे और प्रशासन पर सख्त कदम उठाने का दबाव बने।
धन्यवाद। 🙏

🇮🇳 भारत झुकेगा नहीं! 🇷🇺🛢️अमेरिका और पश्चिमी दबाव के बावजूद भारत रूस से सस्ता कच्चा तेल खरीदना जारी रखेगा।अब डॉलर की जगह ...
03/08/2025

🇮🇳 भारत झुकेगा नहीं! 🇷🇺🛢️
अमेरिका और पश्चिमी दबाव के बावजूद भारत रूस से सस्ता कच्चा तेल खरीदना जारी रखेगा।
अब डॉलर की जगह दिरहम और युआन में डील हो रही हैं, ताकि भुगतान में आने वाली दिक्कतों से निपटा जा सके।
देशहित पहले! ऊर्जा सुरक्षा से कोई समझौता नहीं!
"झुकेगा नहीं साला!" ✊

03/08/2025

कल कुमारसैन के पास जाबली के समीप एक JCB मशीन सड़क को खोलते समय हादसे का शिकार हुई थी पहाड़ी से अचानक चट्टाने आ गई थी। इस हादसे में सुंदरनगर, गुरुकोठा के चालक दिनेश कुमार की मौत की खबर बहुत दुखद है। भगवान् इनकी आत्मा को शान्ति दे🙏🙏🙏
#मंडीन्यूज #सुंदरनगर।मंडी #हिमाचलप्रदेश

03/08/2025

सुंदरनगर।मंडी को अब आप watsaap पर भी join कर सकते है ।
कृपया support करे।।🙏🙏🙏

Address

Sundernagar
Mandi
175002

Alerts

Be the first to know and let us send you an email when सुंदरनगर।मंडी posts news and promotions. Your email address will not be used for any other purpose, and you can unsubscribe at any time.

Contact The Business

Send a message to सुंदरनगर।मंडी:

Share