सुंदरनगर।मंडी

सुंदरनगर।मंडी thanks for watching🙏🙏🙏

31/10/2025

कमरूनाग की अनसुनी कहानी, झील का वो रहस्य जो आज तक कोई पता नहीं कर पाया।।

30/10/2025

रोहड़ू के स्कूल में क्रूरता की पूरी कहानी ।। Part 7

20/10/2025

सुंदरनगर dream to fly वाली बिल्डिंग में लगी आग फायरब्रिगेड मौके पर पहुंच चुकी है।।

19/10/2025

सिरमौर से दुखद खबर 🙏
शिलाई उपमंडल के धारवा पंचायत के गांव कुफुटी में मोबाइल चार्जर से करंट लगने से 49 वर्षीय फकीर चंद जी का आकस्मिक निधन हो गया।
वह परिवार के एकमात्र कमाने वाले सदस्य थे। इस दर्दनाक हादसे से परिवार पर दुखों का पहाड़ टूट पड़ा है।
ईश्वर दिवंगत आत्मा को शांति दे और परिवार को इस असहनीय दुःख को सहने की शक्ति प्रदान करे।
ॐ शांति 🕯️

18/10/2025

🔴 खबर गांव खखरियाना से — तहसील बल्ह, जिला मंडी (हि.प्र.)
सरकार की भूमि पर किए गए अवैध कब्जों को हटाने के लिए राजस्व विभाग ने 17 अक्टूबर 2025 को कार्रवाई की।
कार्रवाई के दौरान मंदिर के रास्ते जो रोके गए थे, उन्हें भी खोला गया।
📹 पूरा वीडियो देखें और सच्चाई जानें...

🇦🇫💔 अफगानिस्तान के तीन क्रिकेटरों की मौत – पाकिस्तान की एयर स्ट्राइक में हुई दर्दनाक घटनाअफगानिस्तान के पक्तिका प्रांत म...
18/10/2025

🇦🇫💔 अफगानिस्तान के तीन क्रिकेटरों की मौत – पाकिस्तान की एयर स्ट्राइक में हुई दर्दनाक घटना
अफगानिस्तान के पक्तिका प्रांत में पाकिस्तान की एयर स्ट्राइक ने पूरे खेल जगत को झकझोर दिया है।
इस हमले में अफगान क्रिकेट टीम के तीन खिलाड़ी — कबीर, सिबगतुल्लाह और हारून — सहित कुल आठ लोगों की मौत हो गई, जबकि सात अन्य घायल हैं।
ये खिलाड़ी एक दोस्ताना मैच खेलने के बाद अपने जिले उरगुन लौटे थे, जब सभा के दौरान हमला हुआ।
अफगान क्रिकेट बोर्ड (ACB) ने इस घटना को “देश के खेल समुदाय के लिए बड़ी क्षति” बताया है और विरोध स्वरूप नवंबर में होने वाली त्रिकोणीय T20 सीरीज (पाकिस्तान, श्रीलंका, अफगानिस्तान) से भाग न लेने की घोषणा की है।
सीजफायर की घोषणा के कुछ घंटे बाद हुआ यह हमला दोनों देशों के बीच बढ़ते तनाव की नई कड़ी बन गया है।
🙏 शहीद खिलाड़ियों को श्रद्धांजलि।

17/10/2025

#कञ्चन_गङ्गा
भयावह दृश्य: उत्तराखंड के बद्रीनाथ के पास कञ्चन गंगा पर कुबेर पर्वत से ग्लेशियर टूटने की घटना सामने आई है।
हालांकि अब तक किसी नुकसान की सूचना नहीं मिली है।
चमोली पुलिस ने अपील की है कि यह एक सामान्य प्राकृतिक प्रक्रिया है, इसलिए अफवाहों पर ध्यान न दें।
किन्तु प्रकृति के इस रूप को देखकर यही कहा जा सकता है —
यह सामान्य नहीं, बल्कि प्रकृति का रौद्र रूप है। 🌨️⚡

17/10/2025

हिमाचल में माननीयों के वेतन- भत्ते बढ़े: मुख्यमंत्री को 3.40 लाख, विधायकों को 2.97 लाख प्रतिमाह.

16/10/2025

🚨 गुजरात से बड़ी खबर!
मुख्यमंत्री भूपेंद्र पटेल को छोड़कर सभी मंत्रियों ने दिया इस्तीफा 🏛️
कल सुबह 11:30 बजे गांधी नगर के महात्मा मंदिर में नई कैबिनेट लेगी शपथ।
समारोह में अमित शाह और जेपी नड्डा भी रहेंगे मौजूद।

15/10/2025

प्रदेश के सभी कर्मचारियों को 3 प्रतिशत DA की घोषणा

🟤 एकलव्य का सच क्या है?जो कहानी हमें बताई गई कि “एकलव्य ने अपना अंगूठा काटकर गुरुदक्षिणा दी” —वो सिर्फ एक लोककथा या बाद ...
14/10/2025

🟤 एकलव्य का सच क्या है?
जो कहानी हमें बताई गई कि “एकलव्य ने अपना अंगूठा काटकर गुरुदक्षिणा दी” —
वो सिर्फ एक लोककथा या बाद में फैलाया गया प्रोपेगेंडा है,
किसी भी शास्त्र या मूल महाभारत में इसका कोई प्रमाण नहीं है।
सच ये है कि एकलव्य कोई सामान्य व्यक्ति नहीं था,
वह निषादराज हिरण्यधनु का पुत्र, यानी एक राजकुमार था —
एक ऐसा योद्धा जिसने अपने दम पर धनुर्विद्या में महारत हासिल की थी।
उसे राजकुमार और शक्तिशाली योद्धा के रूप में दिखाया गया है।
बाद में वह जरासंध का सहयोगी बनता है और कृष्ण द्वारा युद्ध में मारा जाता है।
💬 अब वक्त है कहानी नहीं, सत्य को जानने का।

Address

Sundernagar
Mandi
175002

Alerts

Be the first to know and let us send you an email when सुंदरनगर।मंडी posts news and promotions. Your email address will not be used for any other purpose, and you can unsubscribe at any time.

Contact The Business

Send a message to सुंदरनगर।मंडी:

Share