STATE HP TV

STATE HP TV डिजिटल युग की नई आवाज
(1)

20/09/2025

लडभड़ोल ( मिन्टु शर्मा) इंडिया स्टार वर्ल्ड रिकॉर्ड्स द्वारा आयोजित प्रतिष्ठित ऑनलाइन पुरस्कार समारोह और इंडिया ...

जोगिंदरनगर में स्वच्छ भारत अभियान के तहत निर्माण प्रतियोगिता का सफल आयोजनजोगिंदरनगर, 19 सितम्बर :स्वच्छ भारत अभियान के अ...
19/09/2025

जोगिंदरनगर में स्वच्छ भारत अभियान के तहत निर्माण प्रतियोगिता का सफल आयोजन

जोगिंदरनगर, 19 सितम्बर :
स्वच्छ भारत अभियान के अंतर्गत राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान जोगिंदरनगर में पोस्टर निर्माण प्रतियोगिता का सफल आयोजन किया गया। इस प्रतियोगिता का मुख्य उद्देश्य युवाओं में स्वच्छता के प्रति जागरूकता बढ़ाना और हिमाचल को स्वच्छ एवं स्वस्थ बनाए रखने का संदेश देना था।

प्रतियोगिता के दौरान प्रतिभागियों ने उत्साह और रचनात्मकता का शानदार प्रदर्शन किया। परिणामस्वरूप, प्रथम स्थान कॉस्मेटोलॉजी विभाग की स्नेहा, द्वितीय स्थान पर एमएमवी विभाग के बंस तथा तृतीय स्थान पर कॉस्मेटोलॉजी विभाग की मोनिका ठाकुर रही।

प्राचार्य ई. नवीन कुमारी ने विजेताओं सहित सभी प्रतिभागियों को उनकी मेहनत और उत्साह के लिए बधाई दी और उनके उज्जवल भविष्य की कामना की। इस अवसर पर उन्होंने कहा कि स्वच्छ भारत अभियान केवल एक सरकारी कार्यक्रम नहीं, बल्कि जन आंदोलन है, जिसमें युवाओं की भागीदारी सबसे अहम है।

इस प्रतियोगिता को सफल बनाने में नोडल ऑफिसर स्वच्छ भारत अभियान कल्पना शर्मा तथा ग्रुप इंस्ट्रक्टर वंदना का विशेष सहयोग रहा। उनके मार्गदर्शन एवं समर्पण से कार्यक्रम को सुचारू रूप से संचालित किया जा सका।

19/09/2025

हिमाचल स्कूल समय मे छात्रों व शिक्षकों के मोबाइल इस्तेमाल पर रोक

Congratulations happy birthday शिवानी राणा को state hp tv  की तरफ से जन्मदिन की बहुत-बहुत बधाई व शुभकामनाएं
19/09/2025

Congratulations happy birthday शिवानी राणा को state hp tv की तरफ से जन्मदिन की बहुत-बहुत बधाई व शुभकामनाएं

कंग्रॅजुलेशन हैप्पी बर्थडे नरेंद्र सिंह और पप्पी को स्टेट हिमाचल टीवी की तरफ से जन्मदिन की बहुत-बहुत बधाई व शुभकामनाऐ।
19/09/2025

कंग्रॅजुलेशन हैप्पी बर्थडे नरेंद्र सिंह और पप्पी को स्टेट हिमाचल टीवी की तरफ से जन्मदिन की बहुत-बहुत बधाई व शुभकामनाऐ।

17/09/2025

कोंग्रेस नेता जीवन ठाकुर ने अपने निजी खर्चे से खुलवाई लड़ भड़ोल के सांडा ऊटपुर सड़क –: नरेन्द्र सिंह उर्फ (पप्पी)घटोड

लडभड़ोल सांडा पतन सड़क छोटे वाहनों के  लिए हुआ शुरू। बड़े वाहनों के लिए अभी एसडीओ साहब फिटनेस देंगे।
17/09/2025

लडभड़ोल सांडा पतन सड़क छोटे वाहनों के लिए हुआ शुरू। बड़े वाहनों के लिए अभी एसडीओ साहब फिटनेस देंगे।

17/09/2025

लडभड़ोल सांडा पतन सड़क छोटे बहनों के लिए हुआ शुरू।

जोगिंदरनगर से पंजाब केसरी की पत्रकार एवं प्रैस कल्ब जोगिंद्रनगर की वरिष्ठ उपप्रधान अमिता बंटा को जन्मोत्सव की ढेरों शुभक...
16/09/2025

जोगिंदरनगर से पंजाब केसरी की पत्रकार एवं प्रैस कल्ब जोगिंद्रनगर की वरिष्ठ उपप्रधान अमिता बंटा को जन्मोत्सव की ढेरों शुभकामनाएं...

पूर्व कांग्रेस सचिव जीवन ठाकुर
16/09/2025

पूर्व कांग्रेस सचिव जीवन ठाकुर

जोगिंदर नगर विधायक प्रकाश राणा की तरफ से सैर  उत्सव कि आप सभी क्षेत्र वासियों को हार्दिक शुभकामनाएं।
16/09/2025

जोगिंदर नगर विधायक प्रकाश राणा की तरफ से सैर उत्सव कि आप सभी क्षेत्र वासियों को हार्दिक शुभकामनाएं।

16/09/2025

मंडी के धर्मपुर में तबाही, सब तहस नहस

Address

VILL. TAIN PO OOTPUR TEH. LADBHAROL DISTT. MANDI
Mandi

Alerts

Be the first to know and let us send you an email when STATE HP TV posts news and promotions. Your email address will not be used for any other purpose, and you can unsubscribe at any time.

Share