aas24news.in

aas24news.in Contact information, map and directions, contact form, opening hours, services, ratings, photos, videos and announcements from aas24news.in, News & Media Website, Mandi.

aas24news.in is a news website portal
https://aas24news.in/
YouTube link 👇
https://www.youtube.com/
Founder/CMD👇
https://www.youtube.com/.official
👉Contact advertisement 9459200288
[email protected]

30/06/2025
30/06/2025

आर्थिक एवं सांख्यिकी विभाग द्वारा आज यहां 19वां सांख्यिकी दिवस मनाया गया। यह आयोजन भारत की आधुनिक सांख्यिकीय प्रण....

30/06/2025

मुख्यमंत्री ठाकुर सुखविंद्र सिंह सुक्खू ने आज कांगड़ा ज़िला के नगरोटा-बगवां विधानसभा क्षेत्र के लिए 36 करोड़ रुपये ला...

30/06/2025

राज्य ऊन संघ ने मुख्यमंत्री का गर्मजोशी से स्वागत किया हिमाचल प्रदेश राज्य ऊन संघ के अध्यक्ष मनोज कुमार ने आज हजार...

30/06/2025

उत्कृष्ट सांस्कृतिक प्रस्तुतियों के लिए विवेकाधीन कोष से 2 लाख रुपये देने की घोषणा की राज्यपाल शिव प्रताप शुक्ल न....

30/06/2025

जलोड़ी जोत में सुरंग निर्माण को 1452 करोड़ रूपये मंजूर ब्रोनी नाला में 135 करोड़ से बनेगा पुल रक्षा मंत्री से भुभू जोत सुरं...

30/06/2025

मुख्यमंत्री ने लोकतन्त्र की रक्षा के लिए एंटी डिफेक्शन लॉ पर बल दिया पहाड़ी राज्यों के लिए अलग नीति की रखी मांग कॉम.....

30/06/2025

राजस्व, बागवानी, जनजातीय विकास एवं जनशिकायत निवारण मंत्री जगत सिंह नेगी की अध्यक्षता में आज यहां समीक्षा बैठक आयो....

30/06/2025

राजस्व, बागवानी, जनजातीय विकास एवं जनशिकायत निवारण मंत्री जगत सिंह नेगी की अध्यक्षता में आज यहां मानसून को लेकर सम...

प्रेस विज्ञप्ति : 102              30 जून 2025देश के विकास में डाटा एकत्रीकरण की बहुत बड़ी भूमिका : अभिषेक गर्गराष्ट्रीय ...
30/06/2025

प्रेस विज्ञप्ति : 102 30 जून 2025

देश के विकास में डाटा एकत्रीकरण की बहुत बड़ी भूमिका : अभिषेक गर्ग
राष्ट्रीय सांख्यिकी दिवस के उपलक्ष्य पर एडीसी ने की डाटा के सही एकत्रीकरण और विश्लेषण की अपील

हमीरपुर 30 जून। राष्ट्रीय सांख्यिकी दिवस के उपलक्ष्य पर जिला सांख्यिकीय अधिकारी कार्यालय ने यहां हमीर भवन में एक कार्यक्रम आयोजित किया, जिसमें एडीसी अभिषेक गर्ग ने मुख्य अतिथि के रूप में भाग लिया।
इस अवसर पर सभी अधिकारियों और कर्मचारियों को शुभकामनाएं देते हुए एडीसी ने कहा कि भारत में आधुनिक सांख्यिकी के जनक प्रशांत चंद्र महालनोबिस के जन्म दिवस 29 जून को राष्ट्रीय सांख्यिकी दिवस के रूप में मनाया जाता है। वर्ष 2007 में यह दिवस मनाने का निर्णय लिया गया था। इस वर्ष का राष्ट्रीय सांख्यिकी दिवस ‘राष्ट्रीय सैंपल सर्वे के 75 वर्ष’ थीम के साथ मनाया जा रहा है।
उन्होंने कहा कि किसी भी देश के चहुमुखी विकास के लिए नीतियां एवं योजनाएं तैयार करने और उन योजनाओं का प्रभावी क्रियान्वयन सुनिश्चित करने के लिए सांख्यिकी की बहुत बड़ी भूमिका होती है। किसी भी तरह के आंकड़ों के सही एकत्रीकरण एवं विश्लेषण से ही हम देश और समाज की आवश्यकताओं के अनुसार योजना तैयार कर सकते हैं तथा उन्हें धरातल पर क्रियान्वित कर सकते हैं। इसलिए, आंकड़ों के एकत्रीकरण में शुद्धता, प्रमाणिकता और सटीकता का विशेष ध्यान रखा जाना चाहिए।
एडीसी ने सभी अधिकारियों से कहा कि वे अपने-अपने कार्य क्षेत्रों में विभिन्न योजनाओं का लाभ पात्र लोगों तक पहुंचाने के साथ-साथ आंकड़ों का सही एकत्रीकरण एवं विश्लेषण करके इन योजनाओं के बारे में फीडबैक भी दें। इस अवसर पर उन्होंने सेवानिवृत्त जिला सांख्यिकीय अधिकारियों राम सिंह परमार, पीसी शर्मा, त्रिलोक चंद और सुनील कुमार को विशेष रूप से सम्मानित किया।
इससे पहले, जिला सांख्यिकीय अधिकारी अशोक कुमार ने मुख्य अतिथि, सभी अधिकारियों और सेवानिवृत्त जिला सांख्यिकीय अधिकारियों एवं अन्य कर्मचारियों का स्वागत किया तथा भारत में आधुनिक सांख्यिकी के जनक प्रशांत चंद्र महालनोबिस के योगदान के बारे में विस्तृत जानकारी दी। अशोक कुमार ने कहा कि आर्थिकी एवं सांख्यिकी विभाग समय-समय पर कई महत्वपूर्ण आर्थिक और सामाजिक सर्वेक्षणों को सफलतापूर्वक अंजाम देता है, जिनके आधार पर सरकारी नीतियां और योजनाएं तैयार की जाती हैं। कार्यक्रम में जिला सूचना विज्ञान अधिकारी अनुराग गुप्ता, जिला रोजगार अधिकारी सुरेंद्र शर्मा और अन्य विभागों के अधिकारी भी उपस्थित थे।

*कृषि मंत्री ने वनतुंगली में 1.14 करोड़ से बनने वाले सामुदायिक केंद्र का किया शिलान्यास**कहा...नगरोटा सुरियाँ का समग्र वि...
30/06/2025

*कृषि मंत्री ने वनतुंगली में 1.14 करोड़ से बनने वाले सामुदायिक केंद्र का किया शिलान्यास*

*कहा...नगरोटा सुरियाँ का समग्र विकास कांग्रेस सरकार की देन*

नगरोटा सुरियाँ,30 जून। कृषि एवं पशुपालन मंत्री प्रो. चंद्र कुमार ने आज ज्वाली विधानसभा के नगरोटा सुरियाँ क्षेत्र की वनतुंगली पंचायत में 1.14 करोड़ रुपये की लागत से बनने वाले सामुदायिक केंद्र का शिलान्यास किया। इस मॉडर्न सामुदायिक भवन में पंचायत घर,कॉमन सर्विस सेंटर और कम्युनिटी हॉल की व्यवस्था होगी। उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार पंचायती राज संस्थाओं को सशक्त बनाने के लिए निरंतर कार्य कर रही है।
कृषि मंत्री ने कहा कि वनतुंगली एक नई पंचायत है, जिसका अभी तक अपना पंचायत कार्यालय नहीं था। मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू की सोच है कि हर पंचायत का अपना कार्यालय हो ताकि लोगों को सुविधाएं उनके गांव में ही मिल सकें। उन्होंने कहा कि इस सामुदायिक केंद्र में एक आधुनिक कम्युनिटी हॉल भी बनाया जाएगा, जहां गरीब परिवार अपने बच्चों की शादियां एवं अन्य सामाजिक कार्यक्रम आसानी से कर सकें।
प्रो. चंद्र कुमार ने नगरोटा सुरियाँ क्षेत्र में चल रहे विकास कार्यों पर चर्चा करते हुए कहा कि नगरोटा सुरियाँ क्षेत्र का समग्र विकास कांग्रेस सरकारों के कार्यकाल में ही हुआ है। नगरोटा सुरियाँ और कोटला को नगर पंचायत का दर्जा दिया गया, जबकि ज्वाली नगर पंचायत को नगर परिषद बनाया गया।उन्होंने बताया कि नगरोटा सूरियां क्षेत्र में 37.54 करोड़ रुपये की लागत से मल निकासी योजना स्वीकृत की गई है, जिसका कार्य शीघ्र आरंभ होगा। घाड़ जरोट के साथ लगते गांवों के लिए 29.65 करोड़ रुपये की लागत से उठाऊ पेयजल योजना बनाई गई है, जिसका कार्य लगभग पूर्णता की ओर है।
उन्होंने बताया कि क्षेत्र में सड़कों के चौड़ीकरण और सुधारीकरण पर करोड़ों रुपये खर्च किए जा रहे हैं ताकि आवागमन सुविधाजनक हो सके। इसके अतिरिक्त गज खड्ड पर 87 करोड़ रुपये की लागत से एक महत्वपूर्ण पुल का निर्माण किया जाएगा, जिसके लिए टेंडर अवार्ड किया जा चुका है और बरसात के बाद कार्य प्रारंभ हो जाएगा। इस पुल के बनने से नगरोटा सुरियाँ क्षेत्र में विकास का नया अध्याय शुरू होगा।
उन्होंने कहा कि वनतुंगली पंचायत को जाइका परियोजना में शामिल किया गया है, जिससे यहां के लोगों को आजीविका के नए साधन मिलेंगे। पर्यटन की दृष्टि से भी नगरोटा सुरियाँ क्षेत्र को विकसित किया जाएगा ताकि स्थानीय लोगों को रोजगार के अवसर प्राप्त हों।
उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार का उद्देश्य अंतिम पंक्ति में खड़े व्यक्ति तक विकास की रोशनी पहुंचाना है।
इस अवसर पर उन्होंने लोगों की समस्याओं को भी सुना तथा इनके निवारण के लिए संबंधित अधिकारियों को उचित दिशा निर्देश दिए।
इस मौके पर बिजली बोर्ड के अधिशासी अभियंता विशाल पत्रवाल,डीएसपी वीरी सिंह,ग्रामीण विकास एवं पंचायती राज के एसडीओ अमन रिहालिया, तहसीलदार ज्ञान चंद, कांग्रेस प्रवक्ता संसार सिंह संसारी,ओबीसी संगठन के पूर्व उपाध्यक्ष अश्वनी चौधरी,पंचायती राज प्रकोष्ठ के अध्यक्ष मनमोहन सिंह,पूर्व जिला महिला कांग्रेस अध्यक्ष सुषमा चौधरी,वनतुंगली पंचायत प्रधान सुरेश कुमार,उपप्रधान रामस्वरूप,कांग्रेस नेता रामपाल धीमान,विवेक ठाकुर,सतीश मेहरा तथा स्थानीय लोग उपस्थित रहे।

जिला हमीरपुर की सब्जी मंडियों में फल-सब्जियों के थोक भाव30 जून 2025
30/06/2025

जिला हमीरपुर की सब्जी मंडियों में फल-सब्जियों के थोक भाव
30 जून 2025

Address

Mandi

Alerts

Be the first to know and let us send you an email when aas24news.in posts news and promotions. Your email address will not be used for any other purpose, and you can unsubscribe at any time.

Contact The Business

Send a message to aas24news.in:

Share