
04/08/2024
कलेक्टर ने किया नर्मदा घाटों का निरीक्षण
सुरक्षा के संबंध में आवश्यक निर्देश दिए
........
नर्मदा नदी के बढ़ते जल स्तर को देखते हुए कलेक्टर डॉ. सलोनी सिडाना ने मंडला नगर के विभिन्न घाटों का निरीक्षण करते हुए सुरक्षा संबंधी इंतजामों का जायजा लिया। उन्होंने सभी घाटों में बैरिकेटिंग करने के संबंध में आवश्यक निर्देश दिए। इस दौरान कलेक्टर ने लोगों को नदी के किनारे नहीं जाने के संबंध में भी समझाइए दी। भ्रमण के दौरान अपर कलेक्टर राजेंद्र कुमार सिंह, संयुक्त कलेक्टर अरविंद सिंह, मुख्य नगर पालिका अधिकारी गजानंद नाफड़े सहित संबंधित अधिकारी उपस्थित रहे।