02/07/2025
नमस्कार दोस्तों
....आज में आपको एक ऐसी शक्शियत के बारे में बताने जा रहा हूँ जिनकी जिंदगी अपने आप में एक मिसाल हैं, हसमुख प्रतिभा के धनि हमारे ग्रेट लीडर श्री जी, जिन्होंने कड़ी मेहनत से तक का सफर तय कर लिया है l सर के बारे में आपको बताना चाहूंगा इन्होने #डायरेक्ट_सेल्लिंग में 2004 में ही कदम रख दिया था, किन्तु सही कंपनी और प्रोडक्ट नहीं मिलने की वजह से, ये निराश हो गए और इनका विश्वास डायरेक्ट सेल्लिंग पर से उठने लग गया, कम्पनिया बंद हो गयी समय से पैसा नहीं आया और कही तरह के नुक्सान का सर को सामना करना पड़ा l
इसी बीच सर ने प्रॉपर्टी का काम शुरू किया, वहा से कुछ ठीक नहीं उल्टा 2015 में नोटबंदी के बाद इनकी आर्थिक स्थिति और भी बुरी हो गयी l अब इन्हे समझ नहीं आ रहा था करे तो करे क्या ?
कुछ समय बाद रामवीर सर की मुलाकात सर से होती है, किन्तु इनका भरोसा अब टूट चूका था काफी समझlने के बाद इनको सर की बाते समझ में आयी, और ये सर कै साथ काम करने के लिए तैयार हुए, आज लगभग आठ साल से सर कड़ी मेहनत और लगन से निरंतर काम कर रहे हे, और इनकी मेहनत की वजह से आज कंपनी के सम्मानित रैंक #रॉयल_डायमंड को अचीव कर लिया ।
सर आपको और आपके परिवार को इस महान उपलब्धि के लिए ढेर सारी शुभकामनाये आप यूँ ही दिन दोगुनी और रात चौगुनी तरक्की करे, मेरी यही कामना हैं l
Regard
Mukesh bairagi blue diamond AWPL Team's Mandsour mp
9074352511💐💐🔥🔥🚩🚩