17/02/2025
सभी वन्यजीव प्रेमियों को बधाई
हरियाणा सरकार का धन्यवाद
हरियाणा सरकार ने नर नील गायों संबंधित मामले में नोटिफिकेशन पर लगाई रोक
नर नीलगायों को मारने की अनुमति का परमिट देने के मामले में आज बिश्नोई समाज का एक प्रतिनिधिमंडल श्री नायब सिंह सैनी माननीय मुख्यमंत्री हरियाणा सरकार से हिसार TTC में मिला।
प्रतिनिधिमंडल में अखिल भारतीय जीव रक्षा बिश्नोई सभा के राष्ट्रीय संयोजक धर्म सिंह खीचड़, सरपंच गांव लीलस, प्रदेश अध्यक्ष विनोद कड़वासरा बड़ोपल, उपाध्यक्ष विनोद खिलेरी मल्लापुर, जिला हिसार प्रधान एडवोकेट चंद्र सारण काजला , जिला फतेहाबाद प्रधान राधेश्याम सरपंच गांव नागपुर, जिला बार एसोसिएशन हिसार के प्रधान एडवोकेट विनय बिश्नोई, जिला बाहर एसोसिएशन हिसार के पूर्व प्रधान एडवोकेट मंदीप बिश्नोई, खंड आदमपुर जीव रक्षा अध्यक्ष कृष्ण राहड़, गांव काजला से सीताराम सहारण मिले।
माननीय मुख्यमंत्री ने प्रतिनिधिमंडल की बातों को ध्यान से सुना और कहा कि मामला सरकार के संज्ञान में है हम जनभावना के अनुरूप ही कार्य करेंगे, अधिकारियों को इस संबंध में उचित कार्रवाई करने के निर्देश दिए गए हैं।
इसके बाद हमने कहा की हम आप को मोमेंटो देना चाहते हे तो उन्होंने हा भर दी उसके बाद हमने मोमेंटो के तोर पर नील गाय की फोटो दी तो हमने कहा की ये बोल नही सकते हम बोल सकते हे बहुत हंसे ओर बोले की मे आप की बात अच्छे से समझ गया
इसके बाद प्रदेश अध्यक्ष श्री विनोद कड़वासरा ने प्रधान मुख्य वन संरक्षक हरियाणा सरकार से बात की तो उन्होंने जानकारी दी कि 07 नवंबर 1996 को उस समय सरकार द्वारा इस तरह का आदेश जारी किया गया था ।
इसके बाद अब सरकार द्वारा नया कोई आदेश जारी नहीं किया गया है, फिर भी जन भावनाओं को मद्देनजर रखते हुए वन्य प्राणी संरक्षण नियम 2024 के नोटिफिकेशन पर रोक लगा दी है, पुनर्विचार किया जाएगा।
हम सभी बिश्नोईजन व वन्यजीव प्रेमी लोग हरियाणा सरकार का इस मामले में तुरंत संज्ञान लेने व गंभीरता से विचार करने पर धन्यवाद प्रकट करते हैं।
जल्द ही माननीय मुख्यमंत्री जी की अध्यक्षता में बैठक आयोजित होगी जिसमें राज्य के कुछ इलाकों में नीलगायों की अधिक संख्या होने के कारण समस्याग्रस्त किसानों को राहत देने के लिए मारने की अनुमति के अलावा अन्य मानवीय समाधानों, मुआवजा देने इत्यादि विकल्पों पर विचार करने हेतु सुझाव दिए जाएंगे ।
धन्यवाद
विनोद कड़वासरा
प्रदेश अध्यक्ष अखिल भारतीय जीव रक्षा बिश्नोई सभा हरियाणा