Vikram Singh Delu

Vikram Singh Delu बिश्नोई समाज से जुडी़ जानकारी पाने के लिए विक्रम सिंह डेलु पेज को लाईक एवं फाँलो अवश्य करें।

श्रद्धेय ब्रह्मलीन  #महंत_राजेंद्रनंद_जी_महाराज को सच्ची श्रद्धांजलि के लिए आप सभी से अपील ...गुरु जी परम को  #गौ_भक्त थ...
30/08/2025

श्रद्धेय ब्रह्मलीन #महंत_राजेंद्रनंद_जी_महाराज को सच्ची श्रद्धांजलि के लिए आप सभी से अपील ...

गुरु जी परम को #गौ_भक्त थे और उन्हीं के प्रयासों से सैकड़ो गौशालाएं चलती थी .....

बस ऑपरेटरों ने किराये के चक्कर में समाज के अलग-अलग गांव से रूट बनाकर #हरिद्वार पहुंचने की व्यवस्था की है .....

समाज को सुझाव है कि बसों में हजारों रु किराया देने की बजाय स्वामी राजेंद्रानंद जी महाराज की #स्मृति में #गौशालाओं को सहयोग करने के लिए कोष स्थापित किया जाए, अधिक से अधिक दान स्थानीय गौशाला में दिया जाए, यही उनको सच्ची #श्रद्धांजलि होगी ।

आशा है सभी लोग इस सुझाव को सकारात्मक रूप में अपनाते हुए इस दिशा में प्रयास करेंगे और स्थानीय गौशाला में सहयोग करेंगे, गांव के मंदिर और गौशालाओं में ब्रह्मलीन संत के नाम पर श्रद्धांजलि सभा, भजन संध्या आयोजित की जाए और दान गौशाला में दिया जाए ।

हरि ओम विष्णु

गांव काजल हेड़ी की आन बान शान बिश्नोई समाज के कोहिनूर श्रीमान देवेन्द्र कुमार जी भादू साहब IPS को SP से SSP रैंक में पदौ...
10/07/2025

गांव काजल हेड़ी की आन बान शान बिश्नोई समाज के कोहिनूर श्रीमान देवेन्द्र कुमार जी भादू साहब IPS को SP से SSP रैंक में पदौन्नत होने पर हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं ।

बिश्नोई समाज की बेटी माया बिश्नोई बनी समाज की प्रथम अंतरराष्ट्रीय महिला तीरंदाजी खिलाड़ी
06/06/2025

बिश्नोई समाज की बेटी माया बिश्नोई बनी समाज की प्रथम अंतरराष्ट्रीय महिला तीरंदाजी खिलाड़ी

बोलो गुरु जंभेश्वर भगवान जी की जय
19/05/2025

बोलो गुरु जंभेश्वर भगवान जी की जय

निवण प्रणाम जी सभी को ❤️🙏🏻
19/05/2025

निवण प्रणाम जी सभी को ❤️🙏🏻

जीव रक्षा दल मंगाली के सदस्य  #संदीप_पुनिया जी,  #घोलू_गोदारा_जी,  #सुग्रीव_पुनिया जी, #विजय_मंडा जी, सुरेश खिचड जी, शेर...
28/03/2025

जीव रक्षा दल मंगाली के सदस्य #संदीप_पुनिया जी, #घोलू_गोदारा_जी, #सुग्रीव_पुनिया जी, #विजय_मंडा जी, सुरेश खिचड जी, शेरशिंह जी आज रात 3 बजे नील गाय को बचाया औरएसा कार्य करके पुन्य के भागी बने और आपका जीवन ऐसे सद्क्रम करके धन्य होता है

सभी वन्यजीव प्रेमियों को बधाईहरियाणा सरकार का धन्यवादहरियाणा सरकार ने नर नील गायों संबंधित मामले में नोटिफिकेशन पर लगाई ...
17/02/2025

सभी वन्यजीव प्रेमियों को बधाई

हरियाणा सरकार का धन्यवाद

हरियाणा सरकार ने नर नील गायों संबंधित मामले में नोटिफिकेशन पर लगाई रोक

नर नीलगायों को मारने की अनुमति का परमिट देने के मामले में आज बिश्नोई समाज का एक प्रतिनिधिमंडल श्री नायब सिंह सैनी माननीय मुख्यमंत्री हरियाणा सरकार से हिसार TTC में मिला।

प्रतिनिधिमंडल में अखिल भारतीय जीव रक्षा बिश्नोई सभा के राष्ट्रीय संयोजक धर्म सिंह खीचड़, सरपंच गांव लीलस, प्रदेश अध्यक्ष विनोद कड़वासरा बड़ोपल, उपाध्यक्ष विनोद खिलेरी मल्लापुर, जिला हिसार प्रधान एडवोकेट चंद्र सारण काजला , जिला फतेहाबाद प्रधान राधेश्याम सरपंच गांव नागपुर, जिला बार एसोसिएशन हिसार के प्रधान एडवोकेट विनय बिश्नोई, जिला बाहर एसोसिएशन हिसार के पूर्व प्रधान एडवोकेट मंदीप बिश्नोई, खंड आदमपुर जीव रक्षा अध्यक्ष कृष्ण राहड़, गांव काजला से सीताराम सहारण मिले।

माननीय मुख्यमंत्री ने प्रतिनिधिमंडल की बातों को ध्यान से सुना और कहा कि मामला सरकार के संज्ञान में है हम जनभावना के अनुरूप ही कार्य करेंगे, अधिकारियों को इस संबंध में उचित कार्रवाई करने के निर्देश दिए गए हैं।
इसके बाद हमने कहा की हम आप को मोमेंटो देना चाहते हे तो उन्होंने हा भर दी उसके बाद हमने मोमेंटो के तोर पर नील गाय की फोटो दी तो हमने कहा की ये बोल नही सकते हम बोल सकते हे बहुत हंसे ओर बोले की मे आप की बात अच्छे से समझ गया
इसके बाद प्रदेश अध्यक्ष श्री विनोद कड़वासरा ने प्रधान मुख्य वन संरक्षक हरियाणा सरकार से बात की तो उन्होंने जानकारी दी कि 07 नवंबर 1996 को उस समय सरकार द्वारा इस तरह का आदेश जारी किया गया था ।
इसके बाद अब सरकार द्वारा नया कोई आदेश जारी नहीं किया गया है, फिर भी जन भावनाओं को मद्देनजर रखते हुए वन्य प्राणी संरक्षण नियम 2024 के नोटिफिकेशन पर रोक लगा दी है, पुनर्विचार किया जाएगा।

हम सभी बिश्नोईजन व वन्यजीव प्रेमी लोग हरियाणा सरकार का इस मामले में तुरंत संज्ञान लेने व गंभीरता से विचार करने पर धन्यवाद प्रकट करते हैं।

जल्द ही माननीय मुख्यमंत्री जी की अध्यक्षता में बैठक आयोजित होगी जिसमें राज्य के कुछ इलाकों में नीलगायों की अधिक संख्या होने के कारण समस्याग्रस्त किसानों को राहत देने के लिए मारने की अनुमति के अलावा अन्य मानवीय समाधानों, मुआवजा देने इत्यादि विकल्पों पर विचार करने हेतु सुझाव दिए जाएंगे ।
धन्यवाद

विनोद कड़वासरा

प्रदेश अध्यक्ष अखिल भारतीय जीव रक्षा बिश्नोई सभा हरियाणा

हरियाणा रतिया लालवास के निवासी श्री राहुल जी बिशनोईसुपुत्र श्री राम जी लाल ढुकिया का भारतीय सेना में लेफ्टिनेंट के पद पर...
17/02/2025

हरियाणा रतिया लालवास के निवासी श्री राहुल जी बिशनोई
सुपुत्र श्री राम जी लाल ढुकिया का भारतीय सेना में लेफ्टिनेंट के पद पर चयन होने पर की और से हार्दिक बधाई🎉🎊 एवं शुभकामनाएं

बिश्नोई समाज की बेटी  #अनुराधाd/o  #मालाराम खिलेरी ,निवासी  #गांवड़ी ,जिला  #जालोर  रेसलिंग (कुश्ती)  में  AIU  द्वारा आ...
12/01/2025

बिश्नोई समाज की बेटी #अनुराधाd/o #मालाराम खिलेरी ,निवासी #गांवड़ी ,जिला #जालोर रेसलिंग (कुश्ती) में AIU द्वारा आयोजित होने वाले ऑल इंडिया नेशनल यूनिवर्सिटी गेम्स (नैशनल चैम्पियनशिप ) में राजस्थान का प्रतिनिधित्व करेगी । प्रतियोगिता जनवरी माह में ही गुरु काशी विश्वविद्यालय भटिंडा, पंजाब में आयोजित होगी। #अनुराधा वर्तमान में BA #तृतीय वर्ष में सरदार पटेल पुलिस विश्वविद्यालय #जोधपुर में अध्ययनरत है।
नेशनल में चयन होने पर राधा को बधाई ,उज्ज्वल भविष्य की शुभ कामना✌️🌹🌹🌹🌹🌹

राष्ट्रीय टीम में  #सुरेन्द्र_बिश्नोई का चयन राजस्थान राज्य पर 14 वीं एथलेटिक्स प्रतियोगिता 2024-25 में डाबङी जोधपुर निव...
06/01/2025

राष्ट्रीय टीम में #सुरेन्द्र_बिश्नोई का चयन राजस्थान राज्य पर 14 वीं एथलेटिक्स प्रतियोगिता 2024-25 में डाबङी जोधपुर निवासी सुरेंद्र बिश्नोई ने 100 मीटर में गोल्ड मेडल 200 मीटर में ब्रान्ज मेडल, लम्बी कूद में गोल्ड मेडल जीता है। बिश्नोई अब तक नौ बार गोल्ड मेडल प्राप्त कर चुके है। बिश्नोई का चयन राष्ट्रीय टीम में हुआ है बहुत बहुत🎉🎊 बधाई हो

मेरा बेटा
27/12/2024

मेरा बेटा

भजनलाल जी के बडे़ बेटे श्री चंद्रमोहन जी के पुत्र Siddharth Bishnoi जी को जन्मदिन की हार्दिक बधाई🎉🎊 और शुभकामनाएंभगवान ज...
25/12/2024

भजनलाल जी के बडे़ बेटे श्री चंद्रमोहन जी के पुत्र Siddharth Bishnoi जी को जन्मदिन की हार्दिक बधाई🎉🎊 और शुभकामनाएं
भगवान जी से आपके उज्जवल भविष्य की कामना करते हैं

Address

Mangali
125001

Telephone

+919467856992

Website

Alerts

Be the first to know and let us send you an email when Vikram Singh Delu posts news and promotions. Your email address will not be used for any other purpose, and you can unsubscribe at any time.

Share