Electronic Media Club Kaushambi

Electronic Media Club Kaushambi EMC KAUSHAMBI

आज फेसबुक पर योग दिवस की 7 साल पुरानी तस्वीर देखी, जिसमें हमारे अज़ीज़ और जिंदादिल पत्रकार साथी शिवनन्दन भाई मुस्कुराते ...
21/06/2025

आज फेसबुक पर योग दिवस की 7 साल पुरानी तस्वीर देखी, जिसमें हमारे अज़ीज़ और जिंदादिल पत्रकार साथी शिवनन्दन भाई मुस्कुराते हुए नजर आए। वो तस्वीर तो पुरानी थी, लेकिन यादें एकदम ताज़ा हो गईं।
शिवनन्दन भाई बेहतर पत्रकार थे, नेकदिल इंसान, उनकी बातें, उनकी मुस्कान, और हर हाल में साथ निभाने वाला उनका स्वभाव आज भी मन को छू जाता है।
दुआ है कि ईश्वर उनकी आत्मा को शांति दे। आप हमेशा दिलों में ज़िंदा रहेंगे भाई।"

🙏 विनम्र श्रद्धांजलि।

दुआ है रब से कि हर दुआ क़ुबूल हो जाए,आपकी ज़िन्दगी का हर लम्हा ख़ुशगवार हो जाए।कलम की ताक़त यूँ ही बुलंद रहे आपकी,हक़ और...
20/06/2025

दुआ है रब से कि हर दुआ क़ुबूल हो जाए,
आपकी ज़िन्दगी का हर लम्हा ख़ुशगवार हो जाए।
कलम की ताक़त यूँ ही बुलंद रहे आपकी,
हक़ और सच की सदा में आपका नाम मशहूर हो जाए।
इंडिया टीवी के सीनियर जर्नलिस्ट अयमान अहमद साहब को जन्मदिन की दिली मुबारकबाद

न्यूज़ 18 के रिपोर्टर व वरिष्ठ पत्रकार धारा यादव जी को पुत्र रत्न की प्राप्ति पर ढेरों शुभकामनाएं और मुबारकबाद। ईश्वर से...
17/06/2025

न्यूज़ 18 के रिपोर्टर व वरिष्ठ पत्रकार धारा यादव जी को पुत्र रत्न की प्राप्ति पर ढेरों शुभकामनाएं और मुबारकबाद। ईश्वर से प्रार्थना है कि नन्हे मेहमान को दीर्घायु, अच्छा स्वास्थ्य और अनंत खुशियाँ दें।
🎉🌸 🙏

TV9 के वरिष्ठ पत्रकार यासीन भाई को जन्मदिन की दिली मुबारकबाद। ईश्वर आपको लंबी उम्र, स्वस्थ जीवन और सफलता की ऊंचाइयों तक ...
05/06/2025

TV9 के वरिष्ठ पत्रकार यासीन भाई को जन्मदिन की दिली मुबारकबाद। ईश्वर आपको लंबी उम्र, स्वस्थ जीवन और सफलता की ऊंचाइयों तक पहुँचाए। आपकी पत्रकारिता हमेशा यूं ही सच और जनता की आवाज़ बनकर गूंजती रहे। जन्मदिन की ढेरों शुभकामनाएं! 🎉🎂🙏"

30/05/2025
इलेक्ट्रॉनिक मीडिया क्लब दुख की इस घड़ी में वरिष्ठ पत्रकार योगेंद्र सिंह जी के साथ खड़ा है। ईश्वर दिवंगत आत्मा को शांति ...
30/05/2025

इलेक्ट्रॉनिक मीडिया क्लब दुख की इस घड़ी में वरिष्ठ पत्रकार योगेंद्र सिंह जी के साथ खड़ा है। ईश्वर दिवंगत आत्मा को शांति प्रदान करें और परिवार को इस अपार दुख को सहन करने की शक्ति दें।
🙏🕯️

वरिष्ठ पत्रकार व दैनिक भास्कर के प्रतिष्ठित रिपोर्टर श्री पंकज केसरवानी जी को जन्मदिन की हार्दिक शुभकामनाएं। ईश्वर से प्...
26/05/2025

वरिष्ठ पत्रकार व दैनिक भास्कर के प्रतिष्ठित रिपोर्टर श्री पंकज केसरवानी जी को जन्मदिन की हार्दिक शुभकामनाएं। ईश्वर से प्रार्थना है कि वे सदैव स्वस्थ, सुखी और सफल रखे।

वरिष्ठ पत्रकार रामकिशन पटेल जी, कोषाध्यक्ष — इलेक्ट्रॉनिक मीडिया क्लब कौशांबी को जन्मदिन की हार्दिक शुभकामनाएं। ईश्वर आप...
20/05/2025

वरिष्ठ पत्रकार रामकिशन पटेल जी, कोषाध्यक्ष — इलेक्ट्रॉनिक मीडिया क्लब कौशांबी को जन्मदिन की हार्दिक शुभकामनाएं। ईश्वर आपको दीर्घायु, उत्तम स्वास्थ्य और अपार सफलता प्रदान करें। पत्रकारिता जगत में आपका योगदान सदैव प्रेरणास्रोत बना रहे।

ईटीवी के वरिष्ठ पत्रकार व हमारे प्रिय साथी सतेंद्र खरे जी को जन्मदिन की हार्दिक शुभकामनाएं। ईश्वर आपको उत्तम स्वास्थ्य, ...
14/05/2025

ईटीवी के वरिष्ठ पत्रकार व हमारे प्रिय साथी सतेंद्र खरे जी को जन्मदिन की हार्दिक शुभकामनाएं। ईश्वर आपको उत्तम स्वास्थ्य, दीर्घायु और निरंतर सफलता प्रदान करें। आपका जीवन खुशियों और उपलब्धियों से भरा रहे।

आज इलेक्ट्रॉनिक मीडिया क्लब कौशाम्बी कार्यालय मे मासिक बैठक आहूत की गई। जिसमे संगठन के तमाम सदस्य उपस्थित रहे। बैठक की श...
13/05/2025

आज इलेक्ट्रॉनिक मीडिया क्लब कौशाम्बी कार्यालय मे मासिक बैठक आहूत की गई। जिसमे संगठन के तमाम सदस्य उपस्थित रहे। बैठक की शुरुआत अध्यक्ष अली मुक्तेदा ने किया जिसपर संगठन के विस्तार कों लेकर चर्चा की गई। सदस्य अशोक केशरवानी ने अपना सुझाव रखा कि अभियान चलाकर सभी सदस्यों कों जोड़ा जाए एवं दूसरे मासिक बैठक मे कार्यकारिणी का गठन किया जाए। तब तक अध्यक्ष, महामंत्री, कोषाध्यक्ष अपने पद पर बने रहेंगे जिसपर सभी सदस्यों ने सहमति जताई। सभी सदस्यों कि सहमति पर संगठन के प्रमुख संरक्षक डीएस यादव व प्रसिद्ध मिश्रा ने भी अपनी सहमति दी। दूसरी मासिक बैठक के बाद चुनाव कि तारीखों का एलान किया जायेगा। संगठन से जुड़े लोगो पर कुछ शर्त लागू है जों अध्यक्ष अली मुक्तेदा ने सभी सदस्यों कों विस्तार से जानकारी दी।
Ali Mukteda Ds Yadav Prasiddha Mishra Intezar Rizvi Akhilesh Gautam

वरिष्ठ पत्रकार, बडे़ भईया राकेस सोनकर जी को शादी की वर्षगांठ की इलेक्ट्रॉनिक मीडिया क्लब की तरफ से बहुत बहुत शुभकामनाएं💐...
18/02/2025

वरिष्ठ पत्रकार, बडे़ भईया राकेस सोनकर जी को शादी की वर्षगांठ की इलेक्ट्रॉनिक मीडिया क्लब की तरफ से बहुत बहुत शुभकामनाएं💐💐💐

Address

Sirathu Road
Manjhanpur
212207

Opening Hours

Monday 11am - 5pm
Tuesday 11am - 5pm
Wednesday 11am - 5pm
Thursday 11am - 5pm
Friday 11am - 5pm
Saturday 11am - 5pm
Sunday 11am - 5pm

Website

Alerts

Be the first to know and let us send you an email when Electronic Media Club Kaushambi posts news and promotions. Your email address will not be used for any other purpose, and you can unsubscribe at any time.

Share