News 36 India

News 36 India राजनीति से लेकर, मनोरंजन, बॉलीवुड, व्यापार और खेल की बड़ी खबरों और नवीनतम समाचारों को शामिल करता है। न्यूज़ 36 इंडिया | RNI DELBIL/2009/30010

2018 बैच के आईएएस अधिकारी डॉ. शुभंकर महापात्र  संभालेंगे सुंदरगढ़ की कमानसुंदरगढ़ को मिला नया कलेक्टर, डॉ. शुभंकर महापात...
23/07/2025

2018 बैच के आईएएस अधिकारी डॉ. शुभंकर महापात्र संभालेंगे सुंदरगढ़ की कमान

सुंदरगढ़ को मिला नया कलेक्टर, डॉ. शुभंकर महापात्र को सौंपी गई जिम्मेदारी
सुंदरगढ़: भारतीय प्रशासनिक सेवा के 2018 बैच के अधिकारी डॉ. शुभंकर महापात्र, आईएएस, को सुंदरगढ़ जिले का नया कलेक्टर एवं जिला मजिस्ट्रेट नियुक्त किया गया है। वे वर्तमान में नबरंगपुर जिले में कलेक्टर के पद पर कार्यरत हैं।
राज्य सरकार ने यह नियुक्ति भारतीय नागरिक सुरक्षा संहिता, 2023 की धारा 14(1) के अंतर्गत की है। इस नियुक्ति को लेकर जिले में नई ऊर्जा और विकास को लेकर उम्मीदें बढ़ गई हैं।



#डॉशुभंकरमहापात्र

21/07/2025

प्लांटसाइट थाना क्षेत्र में मोटरसाइकिल चोरी और लोहे के अवैध परिवहन गिरोह का पर्दाफाश, 9 मामले उजागर, 7 आरोपी गिरफ्तार





ब्राह्मणीतरंग में चोरी की वारदात, दो युवक गिरफ्तार – बाइक और मोबाइल बरामदसुंदरगढ़, 20 जुलाई 2025:ब्राह्मणीतरंग थाना क्षे...
20/07/2025

ब्राह्मणीतरंग में चोरी की वारदात, दो युवक गिरफ्तार – बाइक और मोबाइल बरामद

सुंदरगढ़, 20 जुलाई 2025:
ब्राह्मणीतरंग थाना क्षेत्र के गोइभंगा गांव में एक चोरी की घटना ने स्थानीय लोगों को हिला कर रख दिया। यह वारदात 19 जुलाई की रात लगभग 2:30 बजे की है, जब गांव निवासी अशोक कुजूर के घर में तीन अज्ञात चोरों ने घुसकर चोरी की वारदात को अंजाम दिया।

घटना की शिकायत उसी रात करीब 9 बजे ब्राह्मणीतरंग थाने में अशोक कुजूर (उम्र 56 वर्ष), पुत्र अटुआ कुजूर ने दर्ज कराई। उन्होंने अपनी लिखित रिपोर्ट में बताया कि जब परिवार के सभी सदस्य सो रहे थे, तब तीन अज्ञात अपराधी उनके घर में ज़बरदस्ती घुस आए और घर के अंदर रखे दो मोबाइल फोन (सैमसंग A16 और सैमसंग F15), एक मोबाइल चार्जर और ₹3000 नकद चुरा लिए। नकदी एक मोबाइल के पीछे रखी गई थी।

चोरी की आहट सुनते ही घर के अन्य सदस्य जाग गए और शोर मचाया। इस पर अपराधी वहां से भाग निकले। पीड़ित और उसके परिवार वालों ने उनका पीछा करने की कोशिश की, लेकिन वे भागने में सफल रहे। हालांकि, वे घटनास्थल पर एक R15 मोटरसाइकिल (पंजीकरण संख्या OD-16-H-1650) छोड़ गए, जिससे उनकी पहचान संभव हो सकी।

पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए जांच शुरू की और जल्द ही दो आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया। गिरफ्तार किए गए आरोपियों की पहचान इस प्रकार है:

1. देबा मुंडा उर्फ देब (19 वर्ष), पुत्र प्रभुजमा मुंडा, निवासी – रूपटोला, थाना – आरएन पल्ली, जिला – सुंदरगढ़

2. बाबी मुंडा उर्फ बांदिया (19 वर्ष), पुत्र अमुस मुंडा, निवासी – रूपटोला, थाना – आरएन पल्ली, जिला – सुंदरगढ़

पुलिस द्वारा की गई पूछताछ और जांच के बाद चोरी किए गए मोबाइल फोन और मोटरसाइकिल को ज़ब्त कर लिया गया है। बरामद किए गए सामान में शामिल हैं:

एक R15 बाइक (OD-16-H-1650)

एक सैमसंग A16 मोबाइल, IMEI नंबर: 352456887819124 / 354076817819123

एक सैमसंग F15 मोबाइल, IMEI नंबर: 35472954968240 / 357880624968248 (बिना सिम के)

फिलहाल, मामले से जुड़ी अन्य जानकारियों की पुलिस द्वारा सत्यापन प्रक्रिया जारी है। तीसरे आरोपी की तलाश भी तेज़ कर दी गई है और उम्मीद है कि उसे भी जल्द गिरफ़्तार कर लिया जाएगा।

पुलिस ने मामला संख्या 308/2025 के तहत धारा 331(4)/305(a)/3(5) BNS में मामला दर्ज कर लिया है। घटना को लेकर गांव में दहशत का माहौल बना हुआ है, लेकिन पुलिस की तत्परता से लोगों ने राहत की सांस ली है।



नई दिल्ली में मोदी-योगी भेंट, विकास योजनाओं पर चर्चाआज नई दिल्ली में उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जी ने प्...
19/07/2025

नई दिल्ली में मोदी-योगी भेंट, विकास योजनाओं पर चर्चा

आज नई दिल्ली में उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जी ने प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी से मुलाकात की। भेंट के दौरान राज्य के विकास, बुनियादी ढांचे और जनकल्याणकारी योजनाओं पर चर्चा हुई। प्रधानमंत्री जी द्वारा दिए गए समय और मार्गदर्शन के लिए मुख्यमंत्री ने कृतज्ञता व्यक्त की।





बंगाल, बदलाव चाहता है।  बंगाल, विकास चाहता है। पीएम मोदी ने पश्चिम बंगाल के दुर्गापुर में उत्साही समर्थकों से भरी विशाल ...
18/07/2025

बंगाल, बदलाव चाहता है। बंगाल, विकास चाहता है।

पीएम मोदी ने पश्चिम बंगाल के दुर्गापुर में उत्साही समर्थकों से भरी विशाल जनसभा को संबोधित किया.
आज पश्चिम बंगाल के दुर्गापुर में पीएम मोदी के जीवंत रोड शो की झलकियाँ।






18/07/2025

राउरकेला में झपटमार गिरोह का भंडाफोड़, दो गिरफ्तार




17/07/2025

स्वच्छ सर्वेक्षण-2024: राउरकेला ने हासिल किया विश्व स्तर पर 15वां स्थान, ओडिशा में चौथे स्थान पर




17/07/2025

"सौम्या श्री" का आत्म हत्या के विरोध,बिसरा चौक पर ओड़िशा बंद के दौरान तनाव







16/07/2025

मुख्यमंत्री व शिक्षा मंत्री की इस्तीफा दे," सौम्या श्री"
घटना को लेकर कांग्रेस पार्टी का विरोध प्रदर्शन

16/07/2025
14/07/2025

टी सी ई में बरसात में सड़क बनी तालाब, आवागमन बाधित
जनप्रतिनिधियों की चुप्पी पर उठे सवाल
(राउरकेला) टी सी ई क्षेत्र के ऑन रोलड स्कूल जाने वाले मुख्य मार्ग पर भारी बारिश के कारण जलभराव की गंभीर समस्या उत्पन्न हो गई है। रविवार से लगातार हो रही बारिश के चलते सड़क पूरी तरह से पानी में डूब चुकी है।

इस जलभराव से न सिर्फ स्कूल जाने वाले बच्चों को दिक्कत हो रही है, बल्कि स्थानीय नागरिकों का दैनिक आवागमन भी प्रभावित हुआ है। माता-पिता बच्चों को कंधे पर उठाकर या रिक्शा के जरिए जोखिम लेकर स्कूल भेजने को मजबूर हैं।

स्थानीय लोगों का कहना है कि हर साल बारिश में यही समस्या होती है, परंतु प्रशासन की ओर से अब तक स्थायी समाधान नहीं किया गया है। कई लोगों ने सोशल मीडिया पर वीडियो पोस्ट कर अधिकारियों का ध्यान आकर्षित करने की कोशिश की है।

#बारिश

Address

Marg

Telephone

+919868152253

Website

Alerts

Be the first to know and let us send you an email when News 36 India posts news and promotions. Your email address will not be used for any other purpose, and you can unsubscribe at any time.

Contact The Business

Send a message to News 36 India:

Share