18/05/2020
अन्य राज्यों से आने वाले लोगों की तुरंत दे प्रशासन को सूचना. जाहिदा खान जी ।
ब्लॉक कांग्रेस कमेटी कामां की बैठक कामां विधायक जाहिदा खान के मुख्य अतिथि एवं कामां पंचायत समिति के पूर्व प्रधान जलीस खान के विशिष्ट अतिथि सहित ब्लॉक कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष श्रीचंद गौड़ की अध्यक्षता में कांग्रेस कार्यालय पर संपन्न हुई. जहां कोरोनावायरस संक्रमण से बचाव और सावधानियों को लेकर विधायक जाहिदा खान ने सभी कार्यकर्ताओं से रायशुमारी की गईऔर सभी कार्यकर्ताओं को कोरोना संक्रमण से बचाव के लिए दिशा निर्देश दिए गए।
बैठक को संबोधित करते हुए कामां विधायक जाहिदा खान ने कहा कि कोरोना वायरस संक्रमण को लेकर राज्य के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत और उप मुख्यमंत्री सचिन पायलट बेहद ही गंभीर हैं जिसका परिणाम कामां विधानसभा क्षेत्र में देखने को मिला है जहां जिले का सबसे पहले कोरोना पॉजिटिव व्यक्ति कामां क्षेत्र में पाया गया था। लेकिन उससे पहले ही सभी संसाधन और सुविधाएं कामां क्षेत्र में उपलब्ध करा दी गई थी। जब क्षेत्र में कोरोना संक्रमित व्यक्ति मिला था उस 3 दिन पहले ही हाइड्रोक्लोराइड सोडियम का क्षेत्र में छिड़काव करा दिया गया था। यहां तक कि चिकित्सकों को पीपीई कैट मास्क सैनिटाइजर सभी संसाधन पूर्व में ही उपलब्ध करा दिए गए। जिस वजह से हम सभी लोग एक दूसरे से मिलकर राज्य सरकार द्वारा दिए गए निर्देशों की पालना करते हुए कोरोनावायरस पर जीत हासिल की है। और अब कामां क्षेत्र में लोगों को सावधानी बरतते हुए ही निकलना है साथ ही सबसे बड़ी बात यह है कि हम जब भी बाजार जाएं तो मास्क लगाकर ही अपने घर से निकले और बाजार में सोशल डिस्टेंडिंग की पालना करते हुए ही रहना है।साथ ही अन्य राज्यों से आने वाले लोगों की तुरंत स्थानीय प्रशासन को सूचना देंगे जिससे कि उन व्यक्तियों की तत्परता दिखाते हुए जांच कराई जा सके। इसके लिए प्रत्येक गांव और कस्बों में कार्यकर्ताओं की अलग-अलग टीम भी नियुक्त की गई हैं साथ ही सभी लोगों से अपील भी की गई है कि वह लोग जागरूक और सतर्क रहते हुए प्रशासन के निर्देशों की पालना करें जिससे इस कोरोना वायरस को जड़ से खत्म किया जा सके।
बैठक में शहर अध्यक्ष ओमप्रकाश पुजारी, अशोक अवस्थी, विजेंद्र ठेकेदार, राजेंद्र सरपंच, अली मिस्त्री, अल्पसंख्यक मोर्चा अध्यक्ष कैलाश जैन, मानसिंह गुर्जर, खुर्शीद अहमद जुरहरा, मुस्ताक खान, अजय उपाध्याय, रवि पचौरी, नितिन अवस्थी, धीरज सहित अनेक लोग मौजूद थे।