18/09/2025
मास्टर साहब कहते हैं, अपनी बुआ से शादी करा दो:भदोही में बच्चे बोले- पूछते हैं, ससुराल में क्या होता है
भदोही (संत रविदास नगर) : हमारे स्कूल के टीचर क्लास में गंदी बातें करते हैं। हम लोगों से पूछते हैं कि महिलाएं अंदर क्या पहनती हैं? ब्लैक बोर्ड पर लिखकर पूछते हैं- ससुराल में क्या होता है? अपनी बुआ से शादी करा दो। हम लोग इन बातों का विरोध करते हैं हाथों पर डंडे मारते हैं।’
यह आरोप है भदोही के सुरियावा ब्लॉक के पूरे मनोहर गांव के पूर्व माध्यमिक स्कूल में पढ़ने वाले छात्र-छात्राओं का। उन्होंने बताया कि गुरुजी की गंदी बातों से पूरे स्कूल के बच्चे परेशान हैं। कई बार शिकायत की, तो उन्होंने हम लोगों को डंडे से पीटा। अतिरिक्त बेसिक शिक्षा अधिकारी (ABSA) की जांच में भी टीचर के खिलाफ आरोप सही पाए गए हैं।
यह पूर्व माध्यमिक स्कूल पूरे मनोहर गांव में है। पढ़ने वाली एक बच्ची की मां गुंजा देवी ने टीचर सत्य प्रकाश गौतम की शिकायत लेकर पिछले हफ्ते डीएम ऑफिस पहुंचीं। टीचर की गंदी करतूत के बारे में बताकर कार्रवाई की मांग की।
उन्होंने बताया- टीचर सत्य प्रकाश गौतम स्कूल में बच्चों से अश्लील बातें करते हैं। इसको लेकर स्कूल के बच्चे परेशान हैं। सहयोगी अध्यापक भी उनके इस कृत्य से परेशान हैं। खंड शिक्षा अधिकारी ने उन पर एक्शन लेकर 8 बार उनका वेतन रोककर स्पष्टीकरण भी मांगा। लेकिन, टीचर ने खंड शिक्षा अधिकारी को भी डरा-धमकाकर मामले को दबा दिया।