दिनेश यदुवंशी बसपा

दिनेश यदुवंशी बसपा ꧁༒☬𝕯𝖎𝖓𝖊𝖘𝖍 ☬༒꧂
बसपा आईटी सेल
सर्वजन हिताय सर्वजन सुखाय
बहुजन के हित ?

23/09/2025
बसपा सरकार में आदरणीय बहन मायावती जी द्वारा किए गए अति महत्वपूर्ण विकास कार्य।नोएडा मैट्रो। #बसपा_लाओ_प्रदेश_बचाओ
21/09/2025

बसपा सरकार में आदरणीय बहन मायावती जी द्वारा किए गए अति महत्वपूर्ण विकास कार्य।
नोएडा मैट्रो।
#बसपा_लाओ_प्रदेश_बचाओ

20/09/2025

बाबा कह रहे नाती से लखनऊ चलो हाथी से
9 अक्टूबर चलो लखनऊ
चलो लखनऊ
@

लखनऊ में बहन जी द्वारा बनाया गया 311 हैकड़ जमीन में बसपा के संस्थापक मान्यवर श्री काशीराम जी का स्मारक पार्क 9 अक्टूबर ख...
20/09/2025

लखनऊ में बहन जी द्वारा बनाया गया 311 हैकड़ जमीन में बसपा के संस्थापक मान्यवर श्री काशीराम जी का स्मारक पार्क 9 अक्टूबर खचाखच भर जाएगा!!
चलो लखनऊ चलो लखनऊ चलो लखनऊ

बिहार मे मचा बसपा का हल्ला विपक्षी पार्टियां परेशान
20/09/2025

बिहार मे मचा बसपा का हल्ला विपक्षी पार्टियां परेशान

बिहार प्रदेश के प्रमुख अखबारों में छपी बसपा संयोजक श्री आकाश आनंद जी की जनसभाओ एवं रैलियों की खबरें। बिहार में आकाश आनंद...
20/09/2025

बिहार प्रदेश के प्रमुख अखबारों में छपी बसपा संयोजक श्री आकाश आनंद जी की जनसभाओ एवं रैलियों की खबरें। बिहार में आकाश आनंद जी की रैलियों ने अलग ही माहौल बना दिया है बसपा इस बार बिहार में अपना बेहतरीन प्रदर्शन करने जा रही है।
#सर्वजन_हिताय_जागरूक_यात्रा

ये उत्तर प्रदेश की कानून व्यवस्था है जिनका काम कानून को लागू करना है वहीं खुलेआम उसकी धज्जियाँ उड़ा रहे है?
19/09/2025

ये उत्तर प्रदेश की कानून व्यवस्था है जिनका काम कानून को लागू करना है वहीं खुलेआम उसकी धज्जियाँ उड़ा रहे है?

बहुजन समाज पार्टी की सर्वजन हिताय जागरूक यात्रा आज मोतिहारी के  #कल्याणपुर विधानसभा पहुँची। यहां हजारों की भीड़ ने साफ़ ...
19/09/2025

बहुजन समाज पार्टी की सर्वजन हिताय जागरूक यात्रा आज मोतिहारी के #कल्याणपुर विधानसभा पहुँची। यहां हजारों की भीड़ ने साफ़ कर दिया है कि बिहार में पार्टी का जनाधार तेज़ी से बढ़ रहा है। लोगों का #जोश और उत्साह यह #संकेत देता है कि बसपा अब प्रदेश की राजनीति में मजबूत #दावेदार बन चुकी है।

कार्यक्रम के मुख्य अतिथि राष्ट्रीय संयोजक माननीय आकाश आनंद जी का #जोरदार स्वागत किया गया। आकाश आनंद जी को सुनने और देखने के लिए दूर-दूर से लोग #बड़ी_संख्या में पहुंचे। भीड़ का यह उमड़ता सैलाब इस बात का प्रमाण है कि पार्टी की #नीतियों और सर्वजन हिताय #संदेश को जनता अपना रही है।

लगातार मिल रहे इस #अपार_जनसमर्थन से साफ है कि आने वाले चुनाव में बहुजन समाज पार्टी बिहार की राजनीति में नई शक्ति बनकर उभर रही है और समाज के ्ग को साथ लेकर आगे बढ़ने का संकल्प मज़बूती से रख रही है।

े_बयार_चल_रहलबा_बिहार_में
#सर्वजन_हिताय_जागरूक_यात्रा

 #सामाजिक, सांस्कृतिक और  #राजनीतिक आंदोलनों के महानायक, मानवतावाद और शुद्ध आंदोलन के  #प्रेरणास्रोत, ‘सच्ची रामायण’ के ...
17/09/2025

#सामाजिक, सांस्कृतिक और #राजनीतिक आंदोलनों के महानायक, मानवतावाद और शुद्ध आंदोलन के #प्रेरणास्रोत, ‘सच्ची रामायण’ के युगद्रष्टा लेखक पेरियार ई. वी. रामास्वामी नायकर के #जन्मदिवस पर कोटि-कोटि नमन। समाज में #समानता, #शिक्षा और जागरूकता के उनके विचार आज भी #प्रेरणा प्रदान करते हैं।

29/06/2024

Address

Mathura

Website

Alerts

Be the first to know and let us send you an email when दिनेश यदुवंशी बसपा posts news and promotions. Your email address will not be used for any other purpose, and you can unsubscribe at any time.

Share